Airtel Sim Me Free Internet Kaise Chalaye 2020
भाई लोग स्वागत है आप सब का एक बार फिर हमारे HaxiTrick Blog पर टीम वापस आ गई है, Android पर Airtel Free 4G Net लेकर, आज हम बात करेगे Airtel Me Free Internet Kaise Chalaye के बारे में, मैं आपको बता दूं की यह Trick मेरे द्वारा Check किया गया है। मुझे लगता है आपने कई बार एयरटेल मे फ्री इंटरनेट चलाने की कोशिश की है, लेकिन यह आपके काम नहीं आयी, और आप सोच रहे होगें कि ऐसा कुछ नही होता यह सब फेक है परन्तु हम आज आपके इस भ्रम को तोड़ देगे और आपको Free Net कैसे चलाना है वो भी बतायेगे।
यदि आपको यह लेख समझ मे ना आये तो आप यह पोस्ट विडियो के तौर पर भी देख सकते है जो कि इस लेख के अन्त मे दी गयी हैं खैर मैने इसे अच्छी तरह समझाने के लिये इसमे कुछ स्क्रिन शोट भी डाले है जिस से आपको समझने मे आसानी हो।

Airtel Free Net kaise paye कुछ जरूरी बातें
चलिए बात करें Android के लिए Airtel Free Internet ke काम करने के तरिके पर आप बिना किसी शुल्क के 100Mb दैनिक उपयोग कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है Airtel 4G का Free इस्तेमाल करने के लिए आसान चरणों का पालन करना है। यह Trick भारत के कुछ राज्यों में काम कर रहा है, और कुछ राज्यों में काम नहीं करता। तो यह पूरी तरह से है आपके राज्य पर निर्भर करता है मैंने भी इस Trick का परीक्षण किया है मेरे राज्य पर जो दिल्ली है।
यह काम कर रहा है अब तक नोएडा एवं उत्तर प्रदेश में Working है। और सभी राज्यों के लिये मैने फ्री होस्ट नीचे दिये है यदि आप अपने डिवाइस पर Airtel 4G Trick का उपयोग करना चाहते हैं, तो फिर आपको आसान चरणों का पालन करना होगा जो में समझा दूंगा Android डिवाइस में यह Trick पूरी तरह से Free है उपयोग करने के लिए; आपको कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. Android के लिए Airtel Free 4G Internet Trick के अपने फायदे/नुकसान हैं इस Trick कि कुछ विशेष सुविधाओं है, जो मैंने समझाया है।
Airtel Free Internet Trick Ke Fayade
- 100Mb दैनिक सीमा तो आप Free Internet का आनंद ले सकते हैं आपके डिवाइस पर दैनिक 100MB Free डेटा पैक,
- कोई डाटा पैक की आवश्यकता नहीं है,
- आप इस Trick का उपयोग कर सकते हैं जब आपका बैलेन्स ₹0 हो किसी भी डाटा पैक के बिना सीधे बैलेंस।
- अन्य Tricks जैसी समस्याएं जैसे अपने आप डिस्कनेक्ट नहीं होगा तथा जल्दी से कनेक्ट भी हो जायेगा।
- अधिकांश राज्यों में कार्य करेगा।
- अन्य Tricks, यूडीपी जैसे कोई सिम रुकावट मुद्दे नहीं।
- आप 100Mb अधिकतम उपयोग कर सकते हैं सिम ब्लॉकिंग समस्या से बचने के लिए।
यह भी पढे:Airtel Free 4g Data For 30 days
यह भी पढे:कैसे अपने वॉट्सएप अकाउंट को करे सिक्योर
यह भी पढे: यह एक एप्लीकेशन जो Replace कर देगा आपके फोन से 32 एप्लीकेशन
एयरटेल में फ्री इंटरनेट चलाने के लिए जरूरी चीजें
अभी आपका Android फोन और नि: शुल्क 4G का आनंद लें आपके Airtel सिम कार्ड में डेटा 0 बैलेंस के साथ Airtel इस Trick का उपयोग करने के लिए आपको जिन चीजों कि जरुरत है, जो आपको चाहिए वे निम्नलिखित है:
- Airtel 2G/4G/4G Sim Card
- एन्ड्रोएड फोन
- Free Internet कि Application (डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये Link पर जाये)
- और थोड़ा सा दिमाग
यदि आपकी Sim Block हो जाये तो आप यहाँ जाकर अपनी सिम Unblock कर ले।
ध्यान दे: Sim Block होने का मतलब Free Internet का ना चलना है।
Airtel Me Free Internet Kaise Chalaye - Settings
1) सबसे पहले Phone की Settings मे जाये वहाँ Network Setting को Open करे फिर Access Point Names पर Click करे और वहाँ पर 1 नया APN create करे:
- Name:- HaxiTrick
- Apn:- 4Gfun.com
- Proxy:- 185.26.180.41
- Port:- 80
- और इसे Save कर दे।
Free Internet Application को डाउनलोड व Install कर ले तथा उसमे चित्र के आनुसार Setting कर ले।

3) इसके बाद Setting को Save कर ले,
4) Mobile Data को On कर ले।
बधाई हो आप अब Free Internet से Connected है। अगर कोई भी दिक्कत आती है तो हमें जरुर बताये हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेगें।
Airtel Sim Me Free Net - UC Handler Trick
अब मैं आपको एक और तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से एयरटेल में फ्री इंटरनेट चला सकते हैं. इसके लिए भी आपको एक एप्प डाउनलोड करना होगा, तो आइए आपको बताते हैं.
1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से इस एप्प को डाउनलोड तथा इनस्टॉल कर लें.
2. इसके बाद आपको पहले की तरह ही इंटरनेट सेटिंग्स Change करनी है.
- इंटरनेट की सेटिंग करने के लिए आप सबसे पहले Phone की Settings>> Network Setting >> Access Point Names पर जाए और वहाँ पर एक New APN create करे:
- Name:- HaxiTrick
- Apn:- 4Gfun.com
- Proxy:- UC6.UCWEB.COM
- Port:- 80
सेटिंग को Save करने के बाद इसे Select कर लें.
3. अब आपको डाउनलोड किए गए एप्प यानि UC Browser में भी कुछ सेटिंग्स करनी हैं आइए आपको बताते हैं.
- UC Browser handler एप्प को Open करें. और पहले की तरह ही निम्नलिखित सेटिंग को ध्यानपूर्वक सेट कर लें.
- Proxy Type: HTTP
- proxy server: https://www.airtel.in
- अब सभी सेटिंग को Save कर लें.
- बस हो गया अब आप लुफ्त उठाए एयरटेल सिम में फ्री इंटरनेट का और कमेंट करके बताए आपको यह पोस्ट कैसी लगी.
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ आपको Airtel Me Free Internet Kaise Chalaye 2020 Trick In Hindi की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अभी के लिये अलविदा फिर वापस आऊगा कुछ अच्छी पोस्ट के साथ तब तक हमसे जुडे रहे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भुले ताकि आप हमसे जुडे रह सके सोशल मिडिया के सबसे बडे प्लेटफॉर्म पर।