Best Auto Blogging Plugins For Wordpress
नमस्कार दोस्तो! कैसे हैआप सब आशा करता हूँ आप सब अच्छे होगें तो आज हम बात करने वाले है Best Auto Blogging Plugins For Wordpress के बारे में, भाईयों उम्मीद करता हूँ आप हमारी पिछली पोस्ट Auto Blogging Kya Hai पढ़ चुके होगें तथा Auto Blogging कि Basic जानकारी प्राप्त कर चुके होगें यदि आपने अब तक वह पोस्ट नही पढी हैं तो अभी यह पोस्ट पढकर Auto Blogging की Basic जानकारी प्राप्त कर ले, मोटी मोटी बातें मे यहाँ आपको Shortcut मे समझा देता हूँ।
Auto Blog: Auto Blogging का मतलब है Rss Feed का इस्तेमाल करते हुए किसी अन्य ब्लोग से अपने ब्लोग पर Contant (पोस्ट) को Import करके Publish करना, Auto Blogging कहलाता हैं।
Auto Blog Plugin: Auto Blogging Plugin, Auto Blog Handle करने के काम आता हैं यहाँ से आप आसानी से अपने ब्लोग को Handle कर सकते है तथा इसके लिये आपको किसी भी प्रकार कि Coding करने कि कोई आवश्यकता नही पडेगी यह Plugin केवल एक बार के Setup मे आपके ब्लोग को Handle करेगी।
Note:- यहाँ मैं केवल Best Auto Blogging Plugins For Wordpress के बारे मे बात करुगा।

तो हम आज बात करेंगे कि वे कौन सी 7 सबसे Best Auto Blogging Plugins For Wordpress है। यहाँ मैने सभी Plugins के बारे मे अच्छे से समझाने कि कोशिश कि हैं, तथा साथ ही साथ इनके Downloading Link भी दिये हैं जिससे आपको ये सभी Plugins Download करने मे आसानी हो और यदि आपको कोई भी बात समझ मे ना आये तो आप Comment करके जरुर पूछ ले।
Best Auto blogging Plugins For Wordpress
आज मैं आपको 7 Best Auto Blogging Plugins For Wordpress के बारे मे बताने वाला हूँ जो Auto Blogging करने के नजरिए से Best Plugins है। आगे मैं आपको इन Plugins का इस्तेमाल करके WordPress से Auto Blogging Setup करने के बारे मे बताऊगा। अभी मैने अपने ब्लोग पर केवल Blogger.com से Auto Blogging करने का तरीका बताया है। और Wordpress से Auto Blogging करने का सबसे पहला Step है, Plugins Install करना। तो आप इन Plugins मे से कोई भी Plugin install कर सकते है। तो आईए जानते है के बारे मे।
WP Robot Autoblog Plugin
यह एक शानदार Autoblog Wordpress plugin हैं, जो कि आपको एक High Quality Contant वाली एक वेबसाइट बनाने मे मदद करेगा वो भी कुछ ही मिनटों मे, यह लगभग सभी WordPress Themes को Support करता हैं इसलिये आप इसकी मदद से एक सुन्दर दिखने वाला ब्लोग बडी आसानी से बना पाएगे, तथा अधिकतम Traffic को अपनी साइट पर Engage करा पायेगे। इतना ही नही यह आपको और भी कई सुविधाएं प्रदान करती है यहाँ से आप अपने मनपसद Niche या Topic पर पोस्ट कर पायेगे। इसकी सबसे ख़ास बात यह हैं कि यहां से आप अपने Affiliate links, Bing, Amazone तथा ऐसी ही Affiliate Sources से Automatically post करने जैसी सुविधाएं देती हैं।
WP RSS AGGREGATOR
WP Rss Aggregator एक बहुत popular, Easy to use, Comprehensive और Effective Rss feed aggregator Wordpress plugin हैं, जो कि बहुत सारे Feed Sources से पोस्ट दिखाने मे सक्षम है, जो कि आपकी साइट को सदैव Fresh और नये Contant से भरपूर रखेगा। यह किसी News Site के लिए इस्तेमाल मे लाया जा सकता है जहाँ अलग-अलग साइटों से Data लेकर अपने ब्लोग पर दिखाया जाए। यहाँ आपको दूसरी साइटों से डाटा मिल जायेगा आपकी साइट के लिए। यह आपको कई तरह से आपकी वेबसाइट को Customize करने के लिए सहायक सिद्ध होगा
FEED WORDPRESS
Feed Wordpress, Wordpress के लिए एक और Effective और User Friendly Rss aggregator है जो आपको एक जबरदस्त Auto blog बनाने मे मदद करेगा। इसके 70k ,से अधिक डाउनलोड खुद मे एक बेहतरीन plugin होने का सबूत देता हैं ।
यह भी पढे:कैसे चलाये फ्री इन्टरनेट ज़िन्दगी भर
यह भी पढे:कैसे अपने वॉट्सएप अकाउंट को करे सिक्योर
यह भी पढे:फेसबुक के बारे मे अजीबोगरीब बातें
यह भी पढे:ये है वो 10 Apps जिनका साइज बहुत ही कम है।
Rss Post Importer:
जैसा कि इसके नाम से ही इसका अर्थ समझ आ रहा हैं, यह दूसरे Blog कि पोस्ट आपके ब्लोग पर Import करने का काम करता हैं यह काफी भरोसेमंद Plugin हैं, जो आपकी आवश्यकता अनुसार आपके ब्लोग पर पोस्ट Publish करने का काम करता है चाहे वह hourly, Daily, या Weekly Basis पर ही क्यू ना हो। यह बडी ही आसानी से एक या एक से अधिक Rss Feed का इस्तेमाल करते हुए आपके ब्लोग को हमेशा Active रखने मे मदद करेगा यदि आपका Blog News Related है तो यह Plugin आपके ब्लोग को आसानी से Handle कर लेगा। यह Plugin पूरी तरह से एक आदर्श Plugin हैं परन्तु इसका इस्तेमाल करने से पहले आप Original Post Writer से इसकी अनुमति आवश्य ले ले और Original Post के बारे मे एक Disclaimer आवश्य डाले ताकि आप Copyright Issues से बचे रह सके।
YOUTUBOMATIC
यदि आप एक YouTuber हैं तो यह Plugin आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाला है क्योंकि इस Plugin से आपका बहुत सा समय बचेगा। यह Plugin अपने आप आपकी सभी Youtube Post विडियो को Wordpress पर तथा सभी Wordpress Post को YouTube पर Import करने कि सुविधा प्रदान करता है। यहाँ से आप कई तरह से अपनी विडियो को Search कर सकते हैं। यह आपको Comments Import करने कि भी सुविधा देता हैं, यदि आप अपनी Videos को वायरल करना चाहते है तो यह आपके लिये Best है। इसके कई Features इसके Install किए जाने पर आपको खुद समझ आ जाएंगे।
AUTOBLOG
Auto blog एक और best Auto Blogging plugin हैं जो आपको fresh और High Quality content को import कराने मे मदद करता है। इसके कुछ खास add-ons Blogging को और भी ज्यादा Modern और User Friendly बनाते हैं, जोकि इस Plugin कि खासियत है। Post Importing के संबध मे बात करें तो यह Plugin आपको बहुत से Control Provide कराती हैं यहाँ आप Word, Phrase, expression, और tag filter का इस्तेमाल करके Post Import कर सकते हैं ।
WP eMatico:
यह एक आसानी से इस्तेमाल मे लाए जाने वाले Plugins मे से एक है जो कि Rss/Atom Feed के जरिये आपकी मनचाही पोस्ट को Automatically आपके blog पर Publish करने मे मदद करता हैं। असल मे यह आपको एक खूबसूरत Interface प्रदान करता है तथा इसकी सेटिंग कुछ इस प्रकार कि गई है कि यहाँ आप सभी Categories का अपने हिसाब से Theme Customization कर सकते है।
अन्तिम शब्द
यह सभी Plugins सबसे Best Auto blog Wordpress Plugins हैं, जो आपकी जरुरत के हिसाब Best हो आप उसका इस्तेमाल करें मैने इनके कुछ Example भी दिए हैं कि यह Plugins कहाँ-कहा इस्तेमाल मे लिये जा सकते हैं इन सभी Plugins का इस्तेमाल करते समय अपनी पोस्ट मे थोड़ा सा बदलाव अवश्य कर ले ताकि आपकी साइट पर कोई भी Copyright Issues उत्पन्न ना हो तथा आपको किसी भी प्रकार कि परेशानी का सामना ना करना पडे। तो यह थी हमारी आज कि Best Auto Blogging Plugins For Wordpress कि जानकारी वाली पोस्ट यदि आपके मन मे इस पोस्ट से जुडे कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो हमें Comment करके जरूर बताए।