Jio Phone Face lock App Download - जियो फोन में फेस लॉक कैसे लगाएं
जिओ फोन फेस लॉक एप्प फ्री डाउनलोड: हेल्लो फ्रेंड्स, आज हम आपको जिओ फोन के लिए एक Face Lock Apk App Download के बारे में बताने जा रहे है जो कि आपके जिओ फोन में फेस लोक लगाने में मदद करने वाला है।
जी हां दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं जियो फोन भारत का पहला सबसे सस्ता फीचर फोन है जो कि 4G Volte सपोर्ट के साथ आता है, जोकि मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी द्वारा लांच किया गया है.
![]() |
Jio Phone Face Lock App Apk Free Download |
तो आज हम यहां आपको जियो फोन में फेस लॉक कैसे लगाए? Jio Phone Face Lock App APK Download फीचर के सच के बारे में बताने जा रहे है, ऐसा कहा जा रहा है कि रिलायंस जिओ द्वारा लांच किया गया है।
क्या सच में सभी जिओ फोन यूजर्स (नए पुराने जिओ फोन यूजर्स) को अपने फोन को और भी ज्यादा Secure करने के लिए अपने फोन में केवल जिओ फोन फेस लॉक एप डाउनलोड करना होगा, चलिए जानते है.
Jio Phone Me Face Screen Lock App Kaise Download Kare Steps:
- Step-1: सबसे पहले आप अपने जियो के फोन में इन्टरनेट ब्राउज़र को Open करें, जैसे Jio Browser.
- Step-2: अब यहां जिओ फोन फेस लॉक एप को Download करें.
- Step-3: यहां जो सबसे पहली Face Lock Screen एप्लीकेशन है उसे इंस्टॉल करें.
- Step-4: Jio Phone Face lock App Download करने के बाद इसे इंस्टॉल करें और जियो फेस लॉक अप्प को ओपन करें और टर्म्स एंड कंडीशन को रीड करके Agree करें.
- Step-5: इसके बाद अपने फोन नंबर को ओटीपी द्वारा वेरीफाई करें.
- Step-6: सभी स्टेप्स कंप्लीट होने के बाद आप अपने फोन में Face Lock ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोन को अनलॉक करने में कर पाएंगे.
![]() |
Jio Phone Face Lock Screen Apk App Free Download Online |
यह भी पढ़े: जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | Play Store Download for Jio Phone
यह भी पढ़े: Whatsapp Status Video Kaise Aur Kaha Se Download Kare
जिओ फोन फेस लॉक एप का सच क्या है - What Is the Reality of Jio Phone Facelock App
अगर आप यह सोच रहें हैं कि Jio Phone Face Lock App APK आपकी जिओ फोन को फेस आईडी द्वारा और भी ज्यादा सिक्योर बनाने वाली एप्लीकेशन है, और जिओ फोन फेस लॉक एप फीचर की मदद से यूजर अपने जिओ फोन कैमरा के फेस सेंसर का इस्तेमाल करते हुए अपने फोन को स्मार्ट फोन की तरह अनलॉक कर पाएंगे. तो ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं.
यह भी पढ़े: व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर कैसे ऑन करे, Step By Step तरीका हिंदी में
आपको बहुत से लोगों ने यह भी बताया होगा कि एक बार जिओ फेस लॉक एप डाउनलोड करने के बाद जिओ फोन यूजर अपने फोन को अपने फेस आईडी की मदद से अनलॉक कर पाएंगे इसका मतलब यह है कि अब कोई भी जिओ फोन यूजर अपने जिओ फोन फीचर फोन में फेस आईडी लॉक फीचर को इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हैं.
यह भी पढ़े: Jio Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
Jio Phone Me Face Lock Feature Kab Aayega:
दोस्तों अगर बात करें Jio Phone Face Lock App APK के बारे में तो मैं आपको बता दूं कि यह पूरी खबर और सभी स्टेप्स सौ परसेंट Fake हैं क्योंकि जिओ फोन के लिए अभी तक कोई भी फेसलॉक ऐप अवेलेबल नहीं है.
यह भी पढ़े: जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें/चलाए?
जिओ के इस 1500 रुपए वाले फोन में शायद ही कोई फेस लॉक एप देखने को मिल सकता है.
क्योंकि इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि किसी भी फोन के लिए फेस रिकॉग्निशन करने में सक्षम नहीं है, अगर इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया जाता है तो इससे आपको ही नुकसान होने वाला है.
यह भी पढ़े: Jio Group Talk App - एक साथ 10 लोगो से बात करे
आपको जो Jio Phone Face Lock App APK के बारे में बताया जा रहा है तो मैं आपको बता दूं कि "APK" Android Smartphone के ऐप्स का एक्सटेंशन है, और ये एक्सटेंशन केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करते हैं जबकि, जियो फोन में KAIOS का इस्तेमाल किया गया है जिसमें APK एक्सटेंशन का चल पाना नामुमकिन है.
यह भी पढ़े: जियो फोन में टिक टोक कैसे चलाए - पूरी जानकारी
अन्तिम शब्द
तो दोस्तो अब तो आप Jio Phone Face Lock App Apk Free Download के सच के बारे में समझ ही गए होंगे, और अब आप इस बेवजह फैलाई जा रही अफवाह से भी वाकिफ़ हो गए होंगे.
दोस्तों मैं आपको एक बात और बता दू की अगर आपके जियो फोन के लिए Reliance Jio द्वारा कोई भी एप्प लांच किया जाता है, तो वह App आपको Jio App Store में Download करने के लिए मिल जाता है.
तो दोस्तों आशा करता हूं आपको हमारी आज की यह पोस्ट JioPhone Fes Lock Kaise Lagaye अच्छी लगी होगी, अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें.