Bhai Behan Ke Liye Raksha Bandhan Ka Gana Hindi Mai
Bhai Behan Ke Liye Raksha Bandhan Ka Gana Hindi Mai: दोस्तों इस साल 15 अगस्त 2019 को रक्षाबंधन का पावन त्यौहार मनाया जाएगा, दोस्तों यह त्यौहार भाई बहन और राखी के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध है, वहीं इस त्यौहार की हिंदू त्योहारों में खासा मान्यताएं भी है, तथा यह देवी देवताओं के समय से ही मनाया जाने वाला त्यौहार है,
और इसके बारे में कई कथाएं भी प्रचलित है अगर आप रक्षाबंधन के बारे में पूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी रक्षा बंधन को लेकर यह पोस्ट पढ़ सकते हैं यहां मैंने रक्षाबंधन के बारे में काफी विस्तार से बताया और उससे जुड़ी जानकारियां भी आपके साथ साझा की हैं.
→ रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है - राखी का महत्व
तो दोस्तों आज हम आपको रक्षा बंधन सोंग्स के बारे में बताने वाले हैं यह सभी सोंग्स हिंदी है और यह गाने बॉलीवुड गानों से लिए गए हैं, दोस्तों अगर आप रक्षाबंधन मनाते हैं तो आप रक्षाबंधन मनाते समय अपने Phone या Smart TV में YouTube से यह सभी गाने Play कर सकते है यहाँ आप इन्हें Download करके भी चला सकते हैं.
![]() |
15 Best Raksha Bandhan Ke Gane Hindi Mai Download |
आइए अब आपको इन 15 Best Raksha Bandhan Ke Gane Ki List Hindi Mai बताते है.
15 Best Raksha Bandhan Ke Gane Hindi Mai - List
Song | Movie Name | Singer |
---|---|---|
भैया मेरे राखी के बंधन | छोटी बहन | लता मंगेशकर |
फूलों का तारों का | हरे रामा हरे कृष्ण | किशोर कुमार |
मेरे भैया मेरे चंदा | काजल | आशा भोसले |
बहना ने भाई की कलाई से | रेशम की डोरी | सुमन कल्याणपुर |
राखी धागों का त्यौहार | राखी | मोहम्मद रफी |
यह राखी बंधन है ऐसा | बे-ईमान | लता मंगेशकर, मुकेश |
हम बहनों के लिए | अनजान | लता मंगेशकर |
इसे समझो ना रेशम का तार | तिरंगा | साधना सरगम |
प्यारा भैया मेरा | क्या कहना | कुमार सानू, अलका याग्निक |
ना मांगे हीरा मोती | माँ बेटी | अनुराधा पौडवाल |
अब के बरस भेजो भैया | बंदिनी | आशा भोसले |
रंग बिरंगी राखी लेकर | अनपढ़ | लता मंगेशकर |
बहना हो बहना | अदालत | मुकेश |
भैया मेरे मत रोना | गहरी चोट | उषा खन्ना, उषा मंगेशकर |
ओ मेरी लाडली प्यारी बहना | आतिश | हेमलता, मोहम्मद रफ़ी |
1. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
दोस्तों भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना यह गाना आपको अपनी अलग ही दुनिया में ले जाता हैं यह गीत भाई बहन के लिए एक ऐसी सौगात है जहां बहन अपने भाई को राखी बनते हुए राखी के बंधन का वचन निभाने को कहती हैं.
यह गाना फिल्म छोटी बहन से लिया गया है जो कि 1959 में लता मंगेशकर की मेलोडियस वॉइस में गाया गया था.
2. फूलों का तारों का (Best Raksha Bandhan Song Hindi Me)
दोस्तों फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है यह सॉन्ग किशोर कुमार द्वारा हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म में गाया गया था, जो 1971 में रिलीज हुई थी. इस गाने में भाई अपनी बहन की तारीफ करते हुए बहुत ही प्यारे शब्द कहता है.
आपने यह गीत इस से पहले भी कई बार सुना होगा.
3. मेरे भैया मेरे चंदा
यह गाना एक बहन द्वारा अपने खोए हुए भाई के लिए गाया गया है, जो कि काजल फिल्म का Song है, जिसे 1975 में रिलीज किया गया था और यह गाना आपको जरूर अच्छा लगेगा.
4. बहना ने भाई की कलाई से
दोस्तों यह गाना रेशम की डोरी फिल्म का है जिसे साल 1971 में रिलीज किया गया था और यह गाना रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए बहनों के लिए एक क्लासिक डांस नंबर भी बना था.
5. राखी धागों का त्यौहार - Raksha Bandhan Ka Gana Hindi Mai
दोस्तों यह प्यारा गीत मोहम्मद रफी ने एक बॉलीवुड फिल्म राखी के लिए गाया था जो कि 1962 में रिलीज हुई थी, जाहिर सी बात है यह एक बहुत पुरानी Black & White फिल्म का गाना है.
6. यह राखी बंधन है ऐसा
दोस्तों इस गाने के गीतकार से आप काफी ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं क्योकि इस गाने के बोल ही कुछ इस तरह के है, यह गाना फिल्म बे-ईमान का है जिसे 1972 में रिलीज किया गया था.
7. हम बहनों के लिए (Raksha Bandhan Ka Gana Hindi Me)
दोस्तों यह राखी के लिए एक परफेक्ट Song है इस गाने को लता मंगेशकर ने सन 1969 में अंजान फिल्म के लिए गाया था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
8. इसे समझो ना रेशम का तार
दोस्तों अपने तिरंगा मूवी तो जरूर देखी होगी और इसे समझो ना रेशम का तार यह गाना भी आपने जरूर सुना होगा, जी हां दोस्तों यह गाना तिरंगा फिल्म का ही है.
9. प्यारा भैया मेरा - Raksha Bandhan Ka Geet Hindi Me
यह Song बॉलीवुड की क्या कहना फिल्म में था जिसे साल 2000 में रिलीज किया गया था और यह गाना प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया है, जो के अपना प्यार अपने भाई के लिए प्रदर्शित कर रही हैं.
10. ना मांगे हीरा मोती
यह गाना एक बहन अपने भाई को डेडीकेट करते हुए कहती है कि वह हीरा मोती नहीं मांगते, तथा यह गीत महेंद्र और अनुराधा पौडवाल द्वारा मां बेटी फिल्म में गाया गया था, जो कि साल 1987 में रिलीज हुई थी
11. अब के बरस भेजो भैया
यह Song आशा भोसले द्वारा गाया गया एक Melodious गाना है जो साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म बंदिनी का है, यह एक Classic Song है.
12. रंग बिरंगी राखी लेकर (Rakhi Hindi Gana)
दोस्तों यह सॉन्ग रंग बिरंगी राखी लेकर लता मंगेशकर द्वारा अनपढ़ फिल्म में गाया गया था, जिसे 1962 में रिलीज किया गया था जो कि एक दम प्योर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म का गाना है.
13. बहना हो बहना [Best RakshaBandhan Song Hindi]
दोस्तों यह Gana Bollywood Film अदालत का है जिसे 1976 में Release किया गया था और यह गाना मुकेश जी द्वारा उनकी मधुर आवाज़ में गाया तथा अमिताभ बच्चन जी पर फिल्माया गया था.
14. भैया मेरे मत रोना
वैसे तो यह इमोशनल सॉन्ग है और इस गाने के बोल काफी गहरे है, इस गाने को गहरी चोट फिल्म में रखा गया था जिसे सन 1983 में रिलीज किया गया था.
15. ओ मेरी लाडली प्यारी बहना
यह गाना आतिश मूवी का है जिसे साल 1979 को रिलीज किया गया था जो कि काफी इमोशनल टच देता है, तथा यह गाना जीतेंद्र और निरूपा रॉय पर फ़िल्माया गया था.
यह भी पढ़े:
→ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?
→ 26 जनवरी को पहला गणतंत्र दिवस क्यों और कैसे मनाया गया
→ Paisa Kamane Wala App 2019 {100% Working}→ Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019
→ Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
दोस्तों की यह थे वह 15 सदाबहार गाने जो रक्षाबंधन के लिए बिल्कुल सटीक हैं. तथा यह भाई बहन के लिए बेस्ट गाने है.
अन्तिम शब्द - Raksha Bandhan Ke Gaane Hindi Mai
Friends यह थी हमारी आज की पोस्ट जहाँ मैंने आपको 15 Best Raksha Bandhan Ke Gaane Hindi Mai बताए अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
दोस्तों आपको इन 15 Best Raksha Bandhan Ke Gaane Hindi Mai से कौन से Songs अच्छे लगे? और
अगर आपकी नजर में भी कोई हिंदी सॉन्ग है?
तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं!