Android Phone Me Video Call Record Karne Wala Apps
वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप स्काइप इमो फेसबुक मैसेंजर या फिर गूगल डुओ आदि ऐसे वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन से वीडियो कॉल करते हैं और आप उसे अपने फोन में रिकॉर्ड करना चाहते हैं। तो आज मैं आपको Whatsapp, Skype, Imo, Facebook Messenger, Telegram, Google Duo, Hangouts और दूसरी Video Calling Android Applications पर Video Call Record Kaise Kare इसके बारे में बताने जा रहा हूँ.
आज मैं आपको Video Call Record Karne Ka एक ऐसा App बताने वाला हूं और ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन पर किसी भी वीडियो कॉलिंग को उसकी ऑडियो के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं, दोस्तों वैसे तो वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कोई भी ऐप उपलब्ध नहीं है।
लेकिन जब हमने बहुत कोशिश की और वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका निकाला तो हमें एक ऐप भी मिला जो वीडियो कॉलिंग यानी कि VOIP कॉल्स को रिकॉर्ड करने में सक्षम है तो आइए आपको बताते हैं कि VOIP Call या फिर वीडियो कॉल रिकॉर्डर क्या होता है।
![]() |
Best Video Call Record Karne Wala App Free Download |
Video Call Record Karne Wala App Kya Hai
दोस्तों जिस तरह से आपके फोन में वॉइस कॉल या फिर नॉर्मल कॉल आसानी से किसी भी ऐप की मदद से या आपके फोन में दिए गए इनबिल्ट फीचर की मदद से आसानी से रिकॉर्ड हो जाती है और आप उसे बाद में सुन सकते हैं, वैसे ही VOIP कॉल्स यानी कि वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकोल पर की जाने वाली वीडियो कॉल्स को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.
आइए अब आपको वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप या फिर यह कह लीजिए की वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें उसका तरीका आपको बताते हैं।
WhatsApp वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप
Cube Call Recorder ACR: दोस्तों क्यूब कॉल रिकॉर्डर एसीआर के बारे में, मैं पहले ही अपनी पोस्ट 5 बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला एप्स में बता चुका हूं और दोस्तों क्यूब कॉल रिकॉर्डर एक ऐसा कॉल रिकॉर्डिंग एप है जहां से आप ना केवल नॉर्मल कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, बल्कि यहां से आप बहुत सी VOIP सर्विसेज जैसे कि व्हाट्सएप, स्काइप, वाइबर, फेसबुक, हैंगआउट, लाइन, टेलीग्राम, इमो, और बहुत सी वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन से कि जाने वाले वीडियो कॉलिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए जानते हैं कि वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के Steps क्या है।
- Step.1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और Cube Call Recorder Application को डाउनलोड करें और अपने फोन में इंस्टॉल करें।
- Step.2: इंस्टॉल करने के बाद इससे ओपन करें और Next पर क्लिक करें।
- Step.3: यहां आपको सभी Permissions को Allow करना है इसके लिए यहां Grant Permissions पर क्लिक कर दे।
- Step.4: अब आपको Enable Popup Overlay पर क्लिक करना है और सेटिंग में जाकर इसे On कर देना है।
- Step.5: अब आपको यहां Add Cube to Auto Start और इसे Enable करना है।
- Step.6: इसके बाद आप अपने फ़ोन की Setting में जाए और Accessibility के Option में से Cube ACR App Connector को Enable करें.
![]() |
Cube Call Recorder ACR Kaise Use Kare |
![]() |
Disable Power Optimization & Enable APP From Accessibility |
यह एप्लीकेशन कुछ Smartphones को Support नहीं करता अगर आपके Phone में यह सपोर्ट नहीं कर रहा तो आप Video Call Record करने के लिए नीचे दिया गया तरीका Apply कर सकते है.
यह भी पढ़े:
→ Paisa Kamane Wala App 2019 {100% Working}
→ English Ko Hindi Me Translate Karne Wala Apps Download
→ Whatsapp Status Video Kaise Aur Kaha Se Download Kare
→ Mobile Screen Ko Pc Me Kaise Dekhe - Screen Casting
→ Video Ko Audio MP3 Banane Wala Apps Free Download
→ 5 Best Photo Banane Wala Apps 2019 Download
→ Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019
→ 5 Best Selfie Ring Light For TikTok & YouTube
Android Phone Me WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
- Step.1: सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी Screen Recorder App को डाउनलोड करें।
- Step.2: यहां आपको इसकी सेटिंग के Audio आप्शन को Mic या Microphone पर Set करना है।
- Step.3: Settings करने के बाद जब भी आप व्हाट्सएप, स्काइप या फिर फेसबुक मैसेंजर से वीडियो कॉलिंग करते हैं या फिर रिसीव करते हैं तो इस स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाले ऑप्शन को क्लिक करके अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन कर दो।
- Step.4: अब आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू हो जाएगा जिसके जरिए आप व्हाट्सएप पर आसानी से फोन वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करके उसे बाद में देख सकते हैं।
- Step.5: यह जानकारी केवल एजुकेशनल परपस से शेयर की जा रही है कृपया इसका गलत इस्तेमाल ना करें।
अंतिम शब्द - Video Call Record Kaise Kare
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि व्हाट्सएप स्काइप या फिर किसी भी वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन से वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करते हैं। और आपको यह Video Call Record Karne Wala Apps कैसे लगा और क्या यह एप्लीकेशन आपके फोन में Work कर रही है? हमें कमेंट करके जरूर बताए.