जियो मोबाइल में गेम कैसे चलाएं या डाउनलोड करें | Download Games in Jio Phone for Free
जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले: अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है तो आप जरूर एक Jio Phone उपभोक्ता है और आपके पास जिओ का कीपैड वाला मोबाइल फोन है, जिसमें आप एंड्राइड की जैसी अच्छी-अच्छी गेम्स खेलना चाहते है। PubG के मार्किट में आ जाने के बाद से तो इस तरह की गेम को हर कोई खेलना पसंद करता है इसलिए आज हम आपको जियो एप्प स्टोर से गेम कैसें डाउनलोड करते है? इसके बारें में बताने जा रहे है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Jio Phone अब तक का सबसे सस्ता और सबसे किफायती फीचर फोन है, जोकि 4जी VoLTE Network को सपोर्ट करता है, और इसमें पहले ही बहुत से Features दिए गए हैं, जैसे: आप JioPhone में व्हाट्सएप, फेसबुक जिओ गेम एप्प और यूट्यूब आदि को Install करके चला सकते हैं।
जियो के इस 1500 रुपए वाले Keypad फोन में आप Games भी खेल सकते है, और Jio Phone में दिया गया KaiOs कई Games को भी Support भी करता है, और आप कुछ गेम्स को ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी खेल सकते है।
अगर आपको भी जियो फोन में गेम डाउनलोड करना है तो आइए दोस्तों अब हम आपको Download Games in Jio Keypad Mobile Phone for Free या फिर जियो फोन में पब्जी गेम कैसे खेले इसके बारे में बताते है।
![]() |
Jio Phone Me Games Kaise Download Kare Chalaye |
Also Read: जियो फोन से पैसे कैसे कमाए | Make Money Online
ऐसें करें जियो एप्प से जियो फ़ोन में गेम्स डाउनलोड - Download Games With Jio Games App
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं जियो के मोबाइल फोन में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो बहुत से गेम को सपोर्ट करता है, अगर आप इससे पहले पुराने बटन वाले फीचर फोन चला रहे थे, तो उसमें भी आपको बहुत सी Java कि गेम मिलती थी, लेकिन जियो फोन में जियो गेम्स ऐप्प पर आपको KaiOS सपोर्टेड Games मिल जाती है, जिन्हें अपने Jio Phone में इनस्टॉल करके खेल सकते हैं।
Jio Games Download Free in Jio Phone Steps:-
- Step-1: सबसे पहले आप अपने जिओ फोन में Menu ओपन करें।
- Step-2: Up-Down वाले बटन की मदद से नीचे की तरफ जाएं और वहां आपको Jio Games का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- Step-3: यहां आपको बहुत से Games मिल जाएंगे, अपनी मनपसंद Game को सर्च करें।
- Step-4: जिस भी Game को आप डाउनलोड करना या खेलना चाहते हैं उसे अपने फोन इंस्टॉल करके फ्री में खेल सकते हैं।
- Step-5: Jio Games Apps में आपको Category Wise Games Download करने के लिए उपलब्ध है।
Also Read: जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? | App Store
जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले | Play Games Online
दोस्तों अगर आप Jio Phone में Cricket, Ludo, Puzzle, Zombies, Subway Surfers, Temple Run, Candy Crush, Super Mario और PubG जैसी Games खेलना चाहते हैं, तो आप यह गेम्स ऑनलाइन खेल सकते है, ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट मौजूद है, जिसकी मदद से आप टेम्पल रन, सबवे सफर, मारियो और पब्जी जैसी गेम्स आसानी से खेल सकते हैं।
यह सभी Games एंड्रॉयड और iPhone जैसी हाई कंफीग्रेशन डिवाइस के लिए बनाई गयी है। यह आपके Jio Phone में Install तो नहीं होगी लेकिन अगर आप जिओ मोबाइल में खेलना चाहते हैं तो आप इसके लिए निम्नलिखित Steps फॉलो कर सकते हैं।
- Step.1: सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के जिओ ब्राउजर को Open करें,
- Step.2: अब Play Games Online पर जाए।
- Step.3: यहां आपके सामने Gamezop की वेबसाइट ओपन होगी, जहाँ आपको बहुत सारी गेम्स दिखाई देगी।
- Step.4: यहाँ किसी भी गेम पर क्लिक करके गेम को चलायें या फिर अपनी मनपसंद गेम Game खेलने के लिए Game Search करें
- Step.5: अब Game चलाने के लिए Play Now पर क्लिक करे.
- Step.6: आपको यहाँ बहुत सी एंड्राइड गेम्स मिल जाएंगी, यहाँ से आप Racing, Subway Surfers, Temple Run, Super Mario जैसी Games खेल सकते हैं.
- Step.7: यहाँ गेम्स खेलने के लिए आप अपने जियो फोन की 5 नंबर बटन या Up-Down और Left-Right बटन से आसानी से गेम खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
जियो फोन में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें और खेले
पब्जी की बातें आज हर कोई कर रहा है और करें भी क्यों ना, यह Game है ही ऐसा, दोस्तों अगर आप भी जियो फोन में पब्जी गेम डाउनलोड करना चाहते है तो यह गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा करता है। परंतु जियो के बटन वाले फोन में ना ही गूगल प्ले स्टोर है और ना ही इतनी ताकत की PubG को जिओ के 1500 वाले मोबाइल में Install किया जा सकें। आइए अब आपको इसके बारें में विस्तार से समझाते है:
PubG एक Battle Royale Game है जिसका Size लगभग 1.64GB हैं और इसका Lite Version करीबन 500MB का हैं। जिसे किसी भी फोन में चलाने के लिए 3-4GB Ram और 2GB Memory Free होनी चाहिए और फोन का Android वर्शन 5.1.1 से Above होनी चाहिए।
जियो के मोबाइल में इनमें से कोई भी खूबी नहीं है और ना ही पब्जी के Developers ने Jiophone के लिए इसका कोई New Game लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: पब्जी गेम की फुल फॉर्म क्या है - PUBG Meaning In Hindi
अन्तिम शब्द - Jio Phone Games Support
Jio Phone कुछ ख़ास गेम एप्प को सपोर्ट करता है परन्तु एंड्राइड या जावा गेम्स को तो Jio Phone बिलकुल भी Support नहीं करता, इसलिए आप अपने जियो फोन में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें यह बिल्कुल भी सर्च ना करें। और जिओ गेम एप्प डाउनलोड करने के बाद उसमें मौजूद गेम्स को ही चलाएं।
दोस्तों जियो मोबाइल में गेम कैसे डाउनलोड करें या चलाएं की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और अगर आपको Download Free Games With Jio Games App in Jio Phone की यह Trick अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरुर शेयर करें, ताकि वह भी अपने जियो फोन में गेम कैसें चलाएं या जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले यह भी जान सके।