Kundali/KumKum Bhagya Serial Dekhna Hai Kaise Dekhe Online 24 January 2020
Kumkum/Kundali Bhagya Serial 24 January 2020: टीवी की दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक कुमकुम भाग्य हमेशा इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरता है। इसमें रोज कोई ना कोई ट्विस्ट आ ही जाता है, जिससे यह Serial हमेशा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। वही इस सीरियल के मुख्य किरदार में प्रज्ञा, अभी तथा उनका परिवार है नाटक में अभी का किरदार एक रॉकस्टार सिंगर का है।लेकिन अगर आप इस धारावाहिक को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके और ऐप्प बताने जा रहें हैं जिससे आप आसानी से अपने फोन में ही कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य के New/नए और पुराने एपीसोड ऑनलाइन देख सकते हैं वह भी 2020 में।
आइए अब आपको कुमकुम भाग्य Online देखना है तो कैसे देखें ऑनलाइन Apps बताते हैं।
![]() |
KumKum Bhagya Serial Dekhna Hai Kaise Dekhe Online 2020 |
Kumkum/Kundali Bhagya Serial Dekhna Hai Aaj Ka Naya Episode 24 January 2020
अगर आप कुमकुम भाग्य सीरियल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Zee5 ऐप को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन डाउनलोड करना होगा। आइए अब आपको कुमकुम भाग्य सीरियल के एपिसोड कैसे देखे इसके स्टेप्स और कुमकुम भाग्य सीरियल देखने वाले ऐप के बारे में भी बताते हैं।- सबसे पहले आप अपने एंडॉयड फोन में Zee5 एप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अपने फोन नम्बर या ईमेल आइडी से Login या साइन अप करें।
- यहाँ आप कुमकुम भाग्य लिखकर सर्च करें।
- आप यहाँ से कोई भी नया या पुराना एपीसोड आसानी से देख सकते है।
TV SHOWS AVAILABLE ON ZEE5 ऐप्प:
- कुमकुम भाग्य
- कुंडली भाग्य
- जमाई 2.0
- गुड्डन-तुमसे ना हो पाएगा
- तुझसे है राब्ता
- ये तेरी गलियाँ
- इश्क सुभान अल्लाह
- भाभी जी घर पर है
- दिल्ली डार्लिंग्स
- राजा बेटा
- हमारी बहू सिल्क
- मनमोहिनी
- अघोरी
- जोधा अकबर
- परमावतार श्री कृष्ण
- हैवान
- डांस इंडिया डांस
आज 24 जनवरी 2020 का लाइव कुमकुम भाग्य सीरियल कैसें देखें
दोस्तों अगर आप कुमकुम भाग्य या कुंडली भाग्य सीरियल का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर लाइव टीवी की मदद से आसानी से कुमकुम भाग्य का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं इसके लिए आप जियोटीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और जैसा की आप जानते हैं की कुमकुम भाग्य Zee TV पर आता है। तो आइए कुमकुम भाग्य का लाइव प्रसारण कैसे देखें इसके बारे में भी बताते हैं।- सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जियो टीवी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अब यहां जिओ नंबर से साइन अप या फिर जियो आईडी से साइन इन करें।
- यहां आप Zee TV लिखकर सर्च करें।
- ध्यान रखिए आप कुमकुम भाग्य के समय पर ही यानि शाम 9 बजे लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
- अगर आप बिग मैजिक गंगा या फिर भोजपुरी में कुमकुम भाग्य देखना चाहता है तो आप उन चैन्ल्स पर भी इसे देख सकते हैं।
अन्तिम शब्द | KumKum Bhagya Serial Dekhna Hai Kaise Dekhe Online
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि अगर कुमकुम भाग्य सीरियल ऑनलाइन देखना है तो कैसे देखें। और जिओ टीवी की मदद से कुंडली भाग्य नाटक कैसे देखें तथा नए पुराने एपिसोड कैसे देख सकते हैं तथा मैंने आपको कुमकुम भाग्य देखने वाला ऐप भी बताया है जहां से हम कुमकुम भाग्य या कुंडली भाग्य का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।तो अगर आपको कुमकुम भाग्य/कुंडली भाग्य ऑनलाइन कैसे देखें वीडियो के बारे में यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और फिर से पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर करें इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और और वह भी इस सीरियल अपने फोन पर ऑनलाइन देख सकें.