प्रो कबड्डी 2024 टाइम टेबल, टीम स्क्वाड और विजेता (लाइव देखें)

02 दिसम्बर 2023 से शुरू हुए वीवो प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का फाइनल 01 मार्च 2024 को पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया जिसे पुणेरी पलटन ने जीता और पहली बार चैम्पियन बनने में कामयाब हुई।

Vivo Pro Kabaddi 2024 Final Fixture: समय सारिणी, टीमें, प्लेयर्स लिस्ट, ऑक्शन और Winners (Live Match)

शनिवार, 02 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ वीवो प्रो कबड्डी लीग 2023-24 यानि PKL 10 का फाइनल मैच 01 मार्च 2024 को पुनेरी पलटन Vs हरियाणा स्टीलर्स हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में हुआ जिसे पुणेरी पलटन ने जीता। इस तरह साल 2024 में खिताब जीतने के बाद पुनेरी पलटन प्रो कबड्डी सीजन 10 की चैंपियन है। आपको बता दें कि कबड्डी के इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेती है और 130 से अधिक मैच खेले जाते है।

आइये अब वीवो प्रो कबड्डी लीग 2024 स्टार्ट डेट? टाइम टेबल (समय सारणी) (आज का मैच), अंक तालिका, खिलाड़ी, कप्तान तथा Venue (स्थान) [Pro Kabaddi League Season 10 Schedule, Team, Venue, Match Points Table] और इसका लाइव मैच कैसें देखें इसके बारें मे जानते है।

Pro Kabaddi League Schedule, Time Table, Teams, Winner
Pro Kabaddi League 2024 Schedule, Time Table, Teams, Winner
प्रो कबड्डी लीग ओवरव्यू
Official Logo
प्रो कबड्डी लीग 2023-24 Logo
स्टार्ट डेट02 दिसम्बर 2023
फाइनल01 मार्च 2024
विजेतापुनेरी पलटन (पहला खिताब)
मेज़बान देशभारत (India)
ऑक्शन9-10 अक्टूबर 2023
प्रारूपडबल राउंड-रॉबिन और प्लेऑफ़
मालिक (आयोजक)माशल स्पोर्ट्स
स्थापित2014
प्रतिभागियों की टीम12
कुल मैच खेले132
सर्वाधिक रेड पॉइंटप्रदीप नरवाल (1690)
सर्वाधिक टैकल पॉइंटफ़ज़ल अत्राचली (458)
आधिकारिक वेबसाइटprokabaddi.com

प्रो कबड्डी की शुरुआत: सबसे लोकप्रिय कबड्डी लीगों में से एक प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी, मशाल स्पोर्ट्स इस लीग की आयोजक है, जिसने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के तत्वावधान और मंजूरी के तहत, पीकेएल को भारत में सबसे सफल खेल लीगों में से एक बना दिया है। इसके अब तक इसके 9 सफल सीजन आयोजित किए जा चुके हैं।

 

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 कब शुरू होगा? (Vivo Pro Kabaddi Start Date)

Pro Kabaddi League का दसवां सीजन 02 दिसंबर 2023 से शुरू गया है, जिसका फाइनल मैच 01 मार्च 2024 को पुणेरी पलटन बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच होना निर्धारित किया गया है। इसे दर्शकों की मौजूदगी में भारत के 12 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला के स्टेडियमों में खेला जाएगा। हर स्टेडियम में 11 मैच होंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें 12 टीमें शामिल थी।


पीकेएल 10 कहाँ होगा? वेन्यू और स्टेडियम
राज्यशहरमैच की तारीखेंस्टेडियम
गुजरातअहमदाबाद2-7 दिसंबर 2023ईकेए एरिना, ट्रांसस्टेडिया
कर्नाटकबेंगलुरु8-13 दिसंबर 2023श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम
महाराष्ट्रपुणे15-20 दिसंबर 2023बैडमिंटन हॉल बालेवाडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
तमिलनाडुचेन्नई22-27 दिसंबर 2023एसडीएटी बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम
उत्तर प्रदेशनोएडा29 दिसंबर 2023 – 3 जनवरी 2024नोएडा इंडोर स्टेडियम
महाराष्ट्रमुंबई5-10 जनवरी 2024डोम, एनएससीआई, एसवीपी स्टेडिय
राजस्थानजयपुर12-17 जनवरी 2024सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम
तेलंगानाहैदराबाद19-24 जनवरी 2024गच्छिबोवली इंडोर स्टेडियम
बिहारपटना26-31 जनवरी 2024पटलिपुत्रा इंडोर स्टेडियम
दिल्लीदिल्ली2-7 फरवरी 2024त्यागराज इंडोर स्टेडियम
पश्चिम बंगालकोलकाता9-14 फरवरी 2024नेताजी इंडोर स्टेडियम
हरियाणापंचकुला16-21 फरवरी 2024ताउ देवीलाल इंडोर स्टेडियम

 

फॉर्मेट: प्रो-कबड्डी लीग सीजन 10 को कारवां शैली में खेला जा रहा है, जिसमें भारत के 12 राज्यों की 12 टीमें अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए खिताबी जंग के लिए फाइनल में प्रवेश करती है। PKL के इस टूर्नामेंट में कुल 132 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम एक ही प्रतिद्वंदी के खिलाफ़ दो मैच खेलेगी। और अंत में 2 एलेमिनेटर, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मुकाबला होगा। लीग लिए नीलामी का आयोजन 9-10 अक्टूबर 2023 को मुंबई में किया गया था।

 

वीवो प्रो कबड्डी 2023-24 टाइम टेबल (Schedule)

मशाल स्पोर्ट्स द्वारा विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का पूरा टाइम-टेबल (समय सारिणी) घोषित किया जा चूका है, जिसके अनुसार सभी मैच रात 8:00 बजे से शुरू हो गए जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन दूसरा मुकाबला रात 9:00 बजे से शुरू होगा। Fixture के अनुसार PKL 2023-24 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच शनिवार, 02 दिसम्बर 2023 को था।

वीवो प्रो कबड्डी सीजन 10 मैच टाइम-टेबल (सम्भावित)
दिनांकसमयमुकाबला करने वाली टीमेंस्थान
02 दिसंबर 2023रात 8 बजेगुजरात जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटंसअहमदाबाद
रात 9 बजेयू मुंबा बनाम यूपी योद्धाअहमदाबाद
03 दिसंबर 2023रात 8 बजेतमिल थलाइवाज बनाम दबंग दिल्ली के.सी.अहमदाबाद
रात 9 बजेगुजरात जायंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्सअहमदाबाद
04 दिसंबर 2023रात 8 बजेपुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सअहमदाबाद
रात 9 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्सअहमदाबाद
05 दिसम्बर 2023रात 8 बजेगुजरात जायंट्स बनाम यू मुंबाअहमदाबाद
06 दिसंबर 2023रात 8 बजेतेलुगु टाइटंस बनाम पटना पाइरेट्सअहमदाबाद
रात 9 बजेयूपी योद्धा बनाम हरियाणा स्टीलर्सअहमदाबाद
07 दिसंबर 2023रात 8 बजेबंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सअहमदाबाद
रात 9 बजेगुजरात जायंट्स बनाम पटना पाइरेट्सअहमदाबाद
08 दिसंबर 2023रात 8 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.बेंगलुरु
रात 9 बजेपुनेरी पलटन बनाम यू मुंबाबेंगलुरु
09 दिसंबर 2023रात 8 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम हरियाणा स्टीलर्सबेंगलुरु
रात 9 बजेयूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटंसबेंगलुरु
10 दिसंबर 2023रात 8 बजेबंगाल वॉरियर्स बनाम तमिल थलाइवाजबेंगलुरु
रात 9 बजेदबंग दिल्ली के.सी. बनाम हरियाणा स्टीलर्सबेंगलुरु
11 दिसंबर 2023रात 8 बजेजयपुर पिंक पैंथर्स बनाम गुजरात जायंट्सबेंगलुरु
रात 9 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धाबेंगलुरु
12 दिसंबर 2023रात 8 बजेबंगाल वॉरियर्स बनाम पटना पाइरेट्सबेंगलुरु
13 दिसंबर 2023रात 8 बजेतमिल थलाइवाज बनाम तेलुगु टाइटंसबेंगलुरु
रात 9 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सबेंगलुरु
15 दिसंबर 2023रात 8 बजेपुनेरी पलटन बनाम हरियाणा स्टीलर्सपुणे
रात 9 बजेयू मुंबा बनाम पटना पाइरेट्सपुणे
16 दिसंबर 2023रात 8 बजेPuneri Paltan VS Bengal Warriorsपुणे
रात 9 बजेतेलुगु टाइटंस बनाम दबंग दिल्ली के.सी.पुणे
17 दिसंबर 2023रात 8 बजेपटना पाइरेट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सपुणे
रात 9 बजेयू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाजपुणे
18 दिसंबर 2023रात 8 बजेबंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धापुणे
रात 9 बजेपुनेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली के.सी.पुणे
19 दिसंबर 2023रात 8 बजेहरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्सपुणे
20 दिसंबर 2023रात 8 बजेजयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धापुणे
रात 9 बजेपुनेरी पलटन बनाम बेंगलुरु बुल्सपुणे
22 दिसंबर 2023रात 8 बजेतमिल थलाइवाज बनाम पटना पाइरेट्सचेन्नई
रात 9 बजेहरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगु टाइटंसचेन्नई
23 दिसंबर 2023रात 8 बजेतमिल थलाइवाज VS जयपुर पिंक पैंथर्सचेन्नई
रात 9 बजेगुजरात जायंट्स बनाम यूपी योद्धाचेन्नई
24 दिसंबर 2023रात 8 बजेयू मुंबा बनाम बंगाल वॉरियर्सचेन्नई
रात 9 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंसचेन्नई
25 दिसंबर 2023रात 8 बजेबंगाल वॉरियर्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.चेन्नई
रात 9 बजेतमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्सचेन्नई
26 दिसंबर 2023रात 8 बजेपुनेरी पलटन बनाम पटना पाइरेट्सचेन्नई
27 दिसंबर 2023रात 8 बजेजयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.चेन्नई
रात 9 बजेतमिल थलाइवाज VS गुजरात जायंट्सचेन्नई
29 दिसंबर 2023रात 8 बजेपटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्सनोएडा
रात 9 बजेयूपी योद्धा बनाम बेंगलुरु बुल्सनोएडा
30 दिसंबर 2023रात 8 बजेतेलुगु टाइटंस बनाम यू मुंबानोएडा
रात 9 बजेयूपी योद्धा बनाम दबंग दिल्ली के.सी.नोएडा
31 दिसंबर 2023रात 8 बजेगुजरात जायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्सनोएडा
रात 9 बजेतमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्सनोएडा

 

PKL Season 10 January 2024 Schedule
दिनांकमैच संख्यामुकाबला करने वाली टीमेंस्थान
01 जनवरी 2024मैच 51तेलुगु टाइटंस बनाम पुनेरी पलटननोएडा
मैच 52यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्सनोएडा
02 जनवरी 2024मैच 53गुजरात जायंट्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.नोएडा
03 जनवरी 2024मैच 54हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सनोएडा
मैच 55यूपी योद्धा बनाम पुनेरी पलटननोएडा
05 जनवरी 2024मैच 56पटना पाइरेट्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.मुंबई
मैच 57यू मुंबा बनाम बेंगलुरु बुल्समुंबई
06 जनवरी 2024मैच 58यू मुंबा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्समुंबई
मैच 59तेलुगु टाइटंस बनाम गुजरात जायंट्समुंबई
07 जनवरी 2024मैच 60पुनेरी पलटन बनाम तमिल थलाइवाजमुंबई
मैच 61बंगाल वॉरियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्समुंबई
08 जनवरी 2024मैच 62बेंगलुरु बुल्स बनाम पटना पाइरेट्समुंबई
मैच 63यू मुंबा बनाम दबंग दिल्ली के.सी.मुंबई
09 जनवरी 2024मैच 64तेलुगु टाइटंस बनाम बंगाल वॉरियर्समुंबई
10 जनवरी 2024मैच 65यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाजमुंबई
मैच 66यू मुंबा बनाम हरियाणा स्टीलर्समुंबई
12 जनवरी 2024मैच 67जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटंसजयपुर
मैच 68पुनेरी पलटन बनाम गुजरात जायंट्सजयपुर
13 जनवरी 2024मैच 69जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुनेरी पलटनजयपुर
मैच 70यूपी योद्धा बनाम बंगाल योद्धाजयपुर
14 जनवरी 2024मैच 71हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाजजयपुर
मैच 72दबंग दिल्ली के.सी. बनाम पटना पाइरेट्सजयपुर
15 जनवरी 2024मैच 73बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्सजयपुर
मैच 74जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुंबाजयपुर
16 जनवरी 2024मैच 75पटना पाइरेट्स VS तमिल थलाइवाजजयपुर
17 जनवरी 2024मैच 76दबंग दिल्ली के.सी. बनाम गुजरात दिग्गजजयपुर
मैच 77जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्सजयपुर
19 जनवरी 2024मैच 78पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धाहैदराबाद
मैच 79तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्सहैदराबाद
20 जनवरी 2024मैच 80दबंग दिल्ली के.सी. बनाम यू मुंबाहैदराबाद
मैच 81तेलुगु टाइटंस बनाम यूपी योद्धाहैदराबाद
21 जनवरी 2024मैच 82गुजरात जायंट्स बनाम पुनेरी पलटनहैदराबाद
मैच 83बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाजहैदराबाद
22 जनवरी 2024मैच 84जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बंगाल वॉरियर्सहैदराबाद
मैच 85तेलुगु टाइटंस बनाम हरियाणा स्टीलर्सहैदराबाद
23 जनवरी 2024मैच 86यू मुंबा बनाम पुणेरी पलटनहैदराबाद
24 जनवरी 2024मैच 87हरियाणा स्टीलर्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.हैदराबाद
मैच 88तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवाजहैदराबाद
26 जनवरी 2024मैच 89पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्सपटना
मैच 90यू मुंबा बनाम गुजरात जाइंट्सपटना
27 जनवरी 2024मैच 91पटना पाइरेट्स बनाम पुनेरी पलटनपटना
मैच 92दबंग दिल्ली के.सी. बनाम यू.पी. योद्धापटना
28 जनवरी 2024मैच 93तमिल थलाइवाज बनाम यू मुंबापटना
मैच 94जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरु बुल्सपटना
29 जनवरी 2024मैच 95हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगाल वॉरियर्सपटना
मैच 96पटना पाइरेट्स बनाम गुजरात जायंट्सपटना
30 जनवरी 2024मैच 97पुनेरी पल्टन बनाम तेलुगु टाइटंसपटना
31 जनवरी 2024मैच 98जयपुर पिंक पैंथर्स VS तमिल थलाइवाजपटना
मैच 99पटना पाइरेट्स बनाम बेंगलुरु बुल्सपटना

 

पीकेएल सीजन 10 समय सारिणी (फरवरी 2024)
दिनांकमैच संख्यामुकाबला करने वाली टीमेंस्थान
02 फरवरी 2024मैच 100दबंग दिल्ली के.सी. बनाम बंगाल वारियर्सदिल्ली
मैच 101गुजरात जायंट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्सदिल्ली
03 फरवरी 2024मैच 102यूपी योद्धा बनाम यू मुंबादिल्ली
मैच 103दबंग दिल्ली के.सी. बनाम तेलुगु टाइटंसदिल्ली
04 फरवरी 2024मैच 104गुजरात जायंट्स VS तमिल थलाइवाजदिल्ली
मैच 105बेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुंबादिल्ली
05 फरवरी 2024मैच 106जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्सदिल्ली
मैच 107दबंग दिल्ली के.सी. बनाम पुणेरी पलटनदिल्ली
06 फरवरी 2024मैच 108तमिल थलाइवाज बनाम यूपी योद्धादिल्ली
07 फरवरी 2024मैच 109बेंगलुरु बुल्स बनाम पुनेरी पलटनदिल्ली
मैच 110दबंग दिल्ली के.सी. बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सदिल्ली
09 फरवरी 2024मैच 111बंगाल वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्सकोलकाता
मैच 112हरियाणा स्टीलर्स बनाम यूपी योद्धाकोलकाता
10 फ़रवरी 2024मैच 113पटना पाइरेट्स बनाम यू मुंबाकोलकाता
मैच 114बंगाल वॉरियर्स बनाम तेलुगु टाइटंसकोलकाता
11 फ़रवरी 2024मैच 115तमिल थलाइवाज बनाम पुनेरी पलटनकोलकाता
मैच 116बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात जायंट्सकोलकाता
12 फ़रवरी 2024मैच 117यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सकोलकाता
मैच 118बंगाल वॉरियर्स बनाम यू मुंबाकोलकाता
13 फ़रवरी 2024मैच 119पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगु टाइटंसकोलकाता
14 फ़रवरी 2024मैच 120दबंग दिल्ली के.सी. बनाम तमिल थलाइवाजकोलकाता
मैच 121Bengal Warriors VS Puneri Paltanकोलकाता
16 फ़रवरी 2024मैच 122हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्सपंचकुला
मैच 123तेलुगु टाइटंस बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सपंचकुला
17 फ़रवरी 2024मैच 124हरियाणा स्टीलर्स बनाम यू मुंबापंचकुला
मैच 125यूपी योद्धा बनाम गुजरात दिग्गजपंचकुला
18 फ़रवरी 2024मैच 126तमिल थलाइवाज बनाम बंगाल वॉरियर्सपंचकुला
मैच 127दबंग दिल्ली के.सी. बनाम बेंगलुरु बुल्सपंचकुला
19 फ़रवरी 2024मैच 128गुजरात जायंट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सपंचकुला
मैच 129हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटनपंचकुला
20 फ़रवरी 2024मैच 130यू मुंबा बनाम तेलुगु टाइटंसपंचकुला
21 फ़रवरी 2024मैच 131पुणेरी पलटन बनाम यूपी योद्धापंचकुला
मैच 132हरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरु बुल्सपंचकुला

 

प्रो कबड्डी लीग 2023-2024 फाइनल मैच कब है? (प्लेऑफ़ शेड्यूल)

प्रो कबड्डी लीग की टॉप 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तथा पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधा सेमीफाइनल 1 में प्रवेश कर जाती है और दूसरे नंबर की टीम को सेमीफाइनल 2 में स्थान मिलता।

अंक तालिका में तीसरे और छठे नंबर की टीम एलिमिनेटर 1 में एक-दूसरे के आमने सामने होंती है, तो वही चौथे और पांचवे नंबर की टीमें एलिमिनेटर 2 में भिड़ती दिखाई देती है।

एलिमिनेटर 1 में क्वालीफाई करने वाली टीम सेमीफाइनल 1 में खेलेती तो वही एलिमिनेटर 2 जीतने वाली टीम सेमीफाइनल 2 में मुकाबले के लिए उतरती है। सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 में जीतने वाली टीमों को फाइनल या खिताबी मुकाबले में खेलने को मिलता है, और यहाँ जीतने वाली टीम PKL की चैंपियन बन जाती है।

आयोजकों द्वारा पीकेएल 2023-24 के Play Off यानि Semifinal और Final का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है, जिसके अनुसार 26 फरवरी को रात 8:00 बजे पहला एलिमिनेटर और रात 9:00 बजे दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। 28 फरवरी को पहला सेमीफाइनल रात 8:00 बजे और 9:00 बजे दूसरा सेमी फाइनल मैच होगा। 1 मार्च को रात 8:00 बजे प्रो कबड्डी का अंतिम और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्ले ऑफ़ के सभी मैच हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।

PKL 2023-24 Semifinal/Final Fixture (Expected)
सेमी फ़ाइनल | फाइनलतारीख (समय)मैच
एलिमिनेटर 126-फरवरी-24
(रात 8:00 बजे)
दबंग दिल्ली Vs पटना पाइरेट्स
एलिमिनेटर 226-फरवरी-24
(रात 9:00 बजे)
हरियाणा स्टीलर्स Vs गुजरात जायंट्स
सेमीफाइनल 128-फरवरी-24
(रात 8:00 बजे)
पुनेरी पलटन Vs पटना पाइरेट्स
सेमीफाइनल 228-फरवरी-24
(रात 9:00 बजे)
जयपुर पिंक पैंथर्स Vs हरियाणा स्टीलर्स
फाइनल01-मार्च-24
(रात 8:00 बजे)
पुनेरी पलटन Vs हरियाणा स्टीलर्स

 

Vivo Pro Kabaddi League Season 10 Teams List (With Captain)

प्रो कबड्डी लीग के पहले सीज़न (2014) में, आठ टीमें पटना पाइरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुम्बा, तेलुगु टाइटन्स, बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पल्टन और दबंग दिल्ली केसी थीं।

5वें सीजन में, इसमें चार नई टीमों – तमिल थलाइवास, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को जोड़ा गया।

पीकेएल सीजन 10 में शामिल सभी टीमें और उनके कप्तान
क्र. सं.टीमकप्तानस्थानस्टेडियम
1.बंगाल वॉरियर्समनिंदर सिंहकोलकातानेताजी इनडोअर स्टेडियम
2.बेंगलुरू बुल्ससौरभ नंदलबेंगलुरू
नागपुर
कान्तीरवा इनडोर स्टेडियम
मनकापुर इनडोर स्टेडियम
3.दबंग दिल्लीनवीन कुमारदिल्लीत्यागराज स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स
4.गुजरात जायंट्सफज़ल अत्राचलीअहमदाबादईकेए एरिना
5.हरियाणा स्टीलर्सजयदीप दहिया और मोहित नंदलसोनीपतमोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स
6.जयपुर पिंक पैंथर्ससुनील कुमारजयपुरसवाई मानसिंह स्टेडियम
7.पटना पाइरेट्सनीरज कुमारपटना
रांची
पाटलीपुत्र स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स

हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम

8.पुनेरी पलटनअसलम इनामदारपुणेश्री शिवछत्रपती स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स
9.तेलुगु टाइटन्सपवन सहरावतहैदराबाद
वैज़ाग
गाछीबौलि स्टेडियम
राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम
10.तमिल थलाइवाजसागर राठीचेन्नईजवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
11.यू मुम्बासुरिंदर सिंहमुम्बईनेशनल स्पोर्टस् क्लब ऑफ़ इण्डिया
12.यूपी योद्धाप्रदीप नरवाललखनऊबाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम

 

प्रो कबड्डी टीमों के खिलाड़ियों की सूची? (PKL All Team Players List)


1. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi Squad)

रेडर्स: नवीन कुमार (कप्तान), आशु मलिक, नवीन कुमार, आशीष नरवाल, सुरज पंवार, मनजीत, मीतु, मनु
डिफेंडर्स: विजय, विशाल भारद्वाज, सुनील, नितिन चंदेल, बालासाहेब शहाजी जाधव, फेलिक्स ली, युवराज पंडेया, मोहित, विक्रांत, आशीष, हिम्मत अंतिल, योगेश
ऑल-राउंडर: आकाश प्रशर

 

2. यूपी योद्धा (UP Yoddha Squad)

रेडर्स: प्रदीप नरवाल (कप्तान), सुरेंद्र गिल, गुलवीर सिंह, महिपाल, शिवम चौधरी, अनिल कुमार, गगन गोवडा HR
डिफेंडर्स: नितेश कुमार, आशु सिंह, सुमित, किरण लक्ष्मण मागर, हरेंद्र कुमार, हितेश
ऑल-राउंडर्स: नितिन पंवार, गुरदीप, विजय मलिक, हेल्विक सिमुयु वंजाला और सैमुअल वंजाला वाफुला

 

3. पटना पाइरेट्स (Patna Pirates Squad)

रेडर्स: सचिन, अनुज कुमार, रणजीत वेंकटरामना नाइक, राकेश नरवाल, कुणाल मेहता, सुधाकर एम, मंजीत, संदीप कुमार और जेंग-वेई चेन
डिफेंडर्स: नीरज कुमार (कप्तान), त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, मनीष, महेंद्र चौधरी, कृष्णन, अबिनंद सुभाष, संजय, दीपक कुमार
ऑल-राउंडर्स: अंकित, रोहित, डेनियल ओमोंडी ओढियांबो और साजिन चंद्रशेखर

 

4. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers Squad)

रेडर्स: विनय, के. प्रपंजन, चंद्रन रंजीत, सिद्धार्थ सिरीश देसाई, घनश्याम रोका मगर, हसन बलबूल, शिवम अनिल पटारे, विशाल एस. टेट, जया सूर्या एनएस
डिफेंडर्स: हर्ष, मोहित नंदल (कप्तान), राहुल सेठपाल, मोनू, सनी, जयदीप दहिया (कप्तान), मोहित, नवीन, हरदीप, हिमांशु चौधरी और रवींद्र चौहान
ऑल-राउंडर: आशीष

 

5. बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls Squad)

रेडर्स: विकाश कंडोला, भारत, नीरज नरवाल, अभिषेक सिंह, मोनू, सुशील, बंटी, अक्षित, पियोत्र पामुलक
डिफेंडर्स: सौरभ नंदल (कप्तान), सुरजीत सिंह, अमन, यश हुडा, विशाल, पार्तिक, सुंदर, अरुलनंथाबाबु, अंकित, रक्षित, रोहित कुमार, पोन्पर्थिबन सुब्रमणियन, आदित्य शंकर पॉवार और मोहम्मद लिटन अली
ऑल-राउंडर्स: सचिन नरवाल और रण सिंह

 

6. यू मुम्बा (U Mumba Squad)

रेडर्स: गुमान सिंह, जय भगवान, प्रणव विनय राणे, रुपेश, सौरव पार्थ, सचिन, शिवम, हेदरअली एकरमी, रोहित यादव, कुणाल और अलिरेज़ा मिर्जाईयान
डिफेंडर्स: सुरिंदर सिंह (कप्तान), गिरीश मरुति एर्नाक, रिंकु, शिवांश ठाकुर, महेंद्र सिंह, बिट्टू, सोमबीर, मुकिलान शन्मुगम और गोकुलकन्नन एम.
ऑल-राउंडर्स: विश्वनाथ वी. और अमीर मोहम्मद ज़फरदानेश

 

7. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors Squad)

रेडर्स: मनिंदर सिंह (कप्तान),नितिन कुमार, आर गुहान, श्रीकांत जाधव, सुयोग बबन गायकर, असलम साजा मोहम्मद थांबी, प्रशांत कुमार, अक्षय जयवंत बोडके, महारुद्र गर्जे, विश्वास एस और चाई-मिंग चांग
डिफेंडर्स: शुभम शिंदे, अक्षय कुमार, वैभव भाऊसाहेब गर्जे, दीपक अर्जुन शिंदे, आदित्या एस. शिंदे, श्रेयस उंबरदंड,
ऑल-राउंडर्स: नितिन रावल, भोईर अक्षय भारत।

 

8. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Squad)

रेडर्स: सोनू, प्रतीक दहिया, राकेश, मोर जी बी, नितिन, जगदीप
डिफेंडर्स: फज़ल अत्राचल्ली (कप्तान), सौरव गुलिया, मनुज, नितेश, सोमबीर, रवि कुमार, दीपक राजेंद्र सिंह
ऑल-राउंडर्स: रोहित गुलिया, बालाजी डी, रोहन सिंह, अरकम शेख, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श, जितेंद्र यादव और विकास जगलान

 

9. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers Squad)

रेडर्स: अर्जुन देशवाल, नवनीत, देवंक, राहुल चौधरी, अजीथ कुमार, आमीर होसेन मोहम्मदमलेकी, भवानी राजपूत, शशांक बी, अभिमन्यु रघुवंशी, अभिजीत मलिक
डिफेंडर्स: सुनील कुमार (कप्तान), अंकुश, साहुल कुमार, अभिषेक के.एस, सुमित, आशीष, रेज़ा मीरबघेरी, लेविश
ऑल-राउंडर: आशीष

 

10. तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas Squad)

रेडर्स: अजिंक्य अशोक पवार, हिमांशु, नितिन सिंह, नरेंदर, हिमांशु सिंह, सेल्वामानि के, विशाल चहल, जतिन, मसानमुथु लक्षणानन, सतीश कन्नन
डिफेंडर्स: नितेश कुमार, सागर राठी (कप्तान), हिमांशु, साहिल, एम अभिषेक, मोहित, आशीष, अमीरहोसेन बस्तामी, रोनक, मोहम्मदरेजा कबूदराहंगी
ऑल-राउंडर: रितिक

 

11. पुनेरी पलटन (Puneri Paltan Squad)

रेडर्स: पंकज मोहिते, मोहित गोयत, आदित्य तुषार शिंदे, आकाश संतोष शिंदे, नितिन
डिफेंडर्स: अबिनेश नदराजन, ईश्वर, हरदीप, गौरव खत्री, संकेत सावंत, बादल तकदीर सिंह, वैभव बालासाहेब कांबले, दादासो शिवाजी पुजारी, तुषार दत्ताराय अधावडे, वाहिद रेजाइमेहर
ऑल-राउंडर्स: मोहम्मदरेजा चियानेह, अहमद इनामदार, असलम इनामदार (कप्तान)

 

12. तेलुगु टाइटन्स (Telugu Titans Squad)

रेडर्स: पवन सहरावत (कप्तान), रजनीश, विनय, ओमकार नारायण पाटिल, प्रफुल सुदाम झवरे, रोबिन चौधरी
डिफेंडर्स: पर्वेश भैंसवाल, मोहित, नितिन, अजित पवार, अंकित, गौरव दहिया, मोहित, मिलाद जब्बारी
ऑल-राउंडर्स: शंकर भीमराज गड़ाई, संजीवी एस, ओमकार आर. मोरे, हामिद मिर्जाई नादर

 

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 ऑक्शन डेट/नीलामी (PKL Season 10 Auction Date)

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए Auction (नीलामी) 9-10 अक्टूबर 2023 को मुंबई में हुई, जिसमें दिग्गज रेडर पवन कुमार सेहरावत सबसे महंगे बिके, उन्हें तेलुगु टाइटन्स ने 2.605 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। पिछली साल Pro Kabaddi League (PKL Season 9) के ऑक्शन में भी पवन कुमार सेहरावत के लिए तमिल थलाइवाज द्वारा 2.26 करोड़ रुपये की सबसे महंगी बोली लगाई गयी थी।

आपको बता दें की पीकेएल 8 में रेडर प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने सबसे महंगी 1.65 करोड़ों रुपए की बोली लगाकर खरीदा था, तो वही सिद्धार्थ देसाई सीजन 7 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें तेलुगु टाइटन्स ने 1.45 करोड़ में खरीदा था।

PKL 2023 ऑक्शन को TV पर Star Sports चैनल पर और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को Disney+ Hotstar एप्प पर देखा जा सकता था।


PKL 2023 में नीलाम हुए पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
खिलाड़ीकीमत (₹)टीम
पवन कुमार सहरावत2.605 करोडतेलुगु टाइटन्स
मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह2.35 करोड़पुणेरी पलटन
मनिंदर सिंह2.12 करोड़बंगाल वारियर (FBM)
फज़ल अतराचली1.60 करोड़गुजरात जॉइंट्स
सिद्धार्थ सिरीश देसाई1 करोड़हरियाणा स्टीलर्स
आशू मालिक96.25 लाख़दबंग दिल्ली

 

वीवो प्रो कबड्डी 2024 ऑनलाइन लाइव मैच कैसे देखें?

वीवो प्रो कबड्डी 2024 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है।

मोबाइल में पीकेएल 2023 देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar का Subscription लेना होगा।

Pro Kabbadi League 2024
Pro Kabbadi League 2024

इसके आलावा टीवी पर मुकाबले का मज़ा लेने के लिए TV Channels है:

  • हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi
  • इंग्लिश के लिए – स्टार स्पोर्ट्स 2
  • मराठी के लिए- स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी
  • बंग्ला के लिए – स्टार स्पोर्ट्स 1 बंग्ला

 

प्रो कबड्डी लीग के सभी विजेताओं की लिस्ट (PKL All Season Winners from 2014 to 2024)

सर्वाधिक 3 बार खिताब जीतकर पटना पाइरेट्स कबड्डी टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, तो वहीं जयपुर 2 बार और दिल्ली, मुंबई, बंगाल, बंगलौर की टीमें एक-एक बार PKL का टाइटल जीत चुकी है।

PKL विनर्स लिस्ट
सीजनसालविजेता टीमरनर-अप टीम
सीजन 12014जयपुर पिंक पैंथर्सयू मुम्बा
सीजन 22015यू मुम्बाबेंगलुरू बुल्स
सीजन 32016 (जनवरी)पटना पाइरेट्सयू मुम्बा
सीजन 42016 (जून)पटना पाइरेट्सजयपुर पिंक पैंथर्स
सीजन 52017पटना पाइरेट्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
सीजन 62018बेंगलुरु बुल्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
सीजन 72019बंगाल वारियर्सदबंग दिल्ली
सीजन 82021-22दबंग दिल्ली केसीपटना पाइरेट्स
सीजन 92022जयपुर पिंक पैंथर्सपुनेरी पलटन
सीजन 102023-24पुनेरी पलटनहरियाणा स्टीलर्स

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी लीग विनर 2024 (प्राइज मनी)

 

विवो प्रो कबड्डी लीग का पिछला सीजन किसने जीता था?

पिछले साल 07 अक्टूबर 2022 से शुरू हुए प्रो कबड्डी के 9वें सीजन के सभी लीग और नॉकआउट स्टेज के मैच सम्पन्न होने के बाद PKL 9 के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर ने पुनेरी पलटन के खिलाफ़ 4 अंको के करीबी अंतर से जीत दर्ज करते हुए पीकेएल 2022 का ख़िताब अपने नाम कर लिया और दूसरी बार चैम्पियन बनी। यह मैच 17 दिसम्बर 2022 को मुंबई के डोम, NSCI SVP स्टेडियम में खेला गया था।

 

Pro Kabaddi League की शुरूआत कब और कैसे हुई?

मशाल स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग की आयोजक कंपनी है जिसे स्टार इंडिया का समर्थन प्राप्त है इसकी स्थापना 1994 में आनंद महिंद्रा और चारू शर्मा द्वारा की गई थी। जिसका उद्देश्य भारतीय दर्शकों के बीच कबड्डी की उपलब्धता को बढ़ाना था।
हालंकि 2014 में व्यापक शोध और मार्केट रिसर्च के बाद 20 मई को खिलाड़ियों की नीलामी के साथ प्रो कबड्डी लीग को लांच किया गया।

 

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *