जियो फोन में फाइल मैनेजर कैसे डाउनलोड करें | Step By Step

जियो फोन में फाइल मैनेजर कैसे डाउनलोड करें | Jio Phone File Manager App Download

JioPhone File Manager Download: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है जिओ फोन एक फीचर फोन है जिसे रिलायंस जिओ द्वारा भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत मात्र 1500 रुपए है. दोस्तों अगर आप अपने जियो फोन में फाइल मैनेजर को ढूंढ रहे हैं या आपको नहीं पता कि आपके Jio Phone में File Manager कहां है.

तो आज के इस लेख में हम आपको जियोफ़ोन में फाइल मैनेजर डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने जियो फोन में फाइल एक्सप्लोरर Install कर पाएंगे और अपने फोन में Files को मेमोरी कार्ड या फोन में कॉपी और डिलीट कर पाएंगे.

Jio Phone File Manager Download Kaise Kare Hindi
Jio Phone File Manager Download Kaise Kare Hindi

अगर आप नहीं जानते कि फाइल मैनेजर क्या होता है तो हम आपको बता दें कि फाइल मैनेजर आपके फोन का एक ऐसा ऐप होता है, जिसमें आपके फोन के सभी फोल्डर और फाइल्स आदि दिखाई देती है जहां से आप इन्हें कॉपी, डिलीट आदि कर सकते हैं. आइए अब आपको Jio Phone Me File Manager Kaise Download Kare इसके बारे में बताते है.

जियो फोन में फाइल मैनेजर कैसे डाउनलोड करें | Steps

  1. Step 1. सबसे पहले आप अपने जियोफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करें और जिओ स्टोर को ओपन करें
  2. Step 2. Jio App Store ओपन करने के बाद यहां सर्च बार में File Manager लिखकर सर्च करें
  3. Step 3. अब आप नीचे सर्च रिजल्ट में आए किसी भी फाइल मैनेजर एप को अपने जियो फोन में इंस्टॉल कर लें
  4. Step 4. आपके फोन में फाइल मैनेजर एप इंस्टॉल होने के बाद आप आसानी से अपने जियो फोन में फाइल मैनेजर का इस्तेमाल कर पाएंगे.

????जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें/चलाए? 2019

????जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? | App Store

????Jio Phone में Omni SD App कैसे Download करें – पूरी जानकारी

????Top 5 Best Bhagne Wala Game

????Jio Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika

????Jio Phone Free Face Lock App Download – Full Detail

अंतिम शब्द | Summary

दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आप अपने जिओ फोन में फाइल मैनेजर कैसे यूज कर सकते हैं या फिर आपके Jio Phone में फाइल मैनेजर कहां पर है. अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दूसरे जियो फोन यूज़र के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके.