Vivo v17 Launch Date Price India 2019: जानें कब, और कितने में लॉन्च होगा वीवो वी17 स्मार्टफोन
Vivo V17 Launch Date Price in India Hindi: दूसरे देशों के मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका वीवो v17 स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में भी लॉन्च के लिए तैयार है रिपोर्ट की मानें तो विवो वी 17 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दिसंबर के दूसरे सप्ताह मैं लांच किया जा सकता है इससे पहले विवो अपना भी 17 प्रो और विवो वी17 नियो लॉन्च कर चुकी है.![]() |
Vivo v17 Launch Date Price Feature India In Hindi |
वीवो v17 की कीमत | Vivo V17 Price In India
विवो v17 भारत में लगभग ₹25,800 की कीमत में लांच किया जा सकता है क्योंकि यह स्मार्टफोन रसिया मार्केट में पहले ही 8GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट में ₹22,990 की कीमत में उपलब्ध है, साथ ही रशियन मार्केट में इसके दो कलर क्लाउडरी ब्लू और ब्लू फोग भी उपलब्ध है.आइए अब आपको वीवो वी १७ के फीचर्स और Specifications के बारे में आपको बताते है.
विवो वी17 के बेसिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन | Vivo V17 Feature in Hindi
- डिस्प्ले: फोन में आपको 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड फुल व्यू डिस्पले मिलेगी जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 * 2340 होने वाला है.
- रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन में लेटेस्ट फन टच OS 9.2 मिलेगा जो एंड्राइड 9 Pie पर आधारित है.
- प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर दिए जाने की पूरी संभावना है जो कि फोन की परफॉर्मेंस में चार चांद लगाने वाला है.
- रियर कैमरा: फोन की खासियत ही स्क्वायर क्वार्ड रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ड़ेप्थ सेंसर दिया गया है।
- फ्रंट कैमरा: वीवो वी17 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी: फोन में जान फूंकने का काम इसकी 4500 एमएएच की बैटरी करेगी।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के बात करें तो फोन में ब्लूटूथ 5.2 डबल 4G, डुएल बैंड वाईफाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एनएफसी का सपोर्ट भी दिया जाता है।
- सिक्योरिटी: Security की बात करें तो फोन में आपको ट्रेंडिंग इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
अंतिम शब्द
वीवो वी17 फोन भारतीय बाजार में अगर कम कीमत में लांच होता है तो यह स्क्वायर शेप क्वार्ड रियर कैमरा वाला सबसे धांसू स्मार्टफ़ोन होने वाला है.दोस्तों अब तो आपको पता चल ही गया है कि वीवो का यह फोन (Vivo v17) भारतीय बाजार में कब लांच होगा. इसकी कीमत (Rate) कितनी है और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्या है, तो दोस्तों अगर यह स्मार्टफोन पच्चीस हजार के लगभग की कीमत में लॉन्च होता है तो क्या आप इसे खरीदना पसंद करेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Keywords: "Vivo V17"," Vivo V17 india launch date"," Vivo V17 price"," Vivo V17 features"," Vivo V17 specifications"," Vivo V17 price list"," Vivo V17 variants details"," Vivo V17 launch date","Vivo V17 camera"," Vivo V17 display"," Vivo"
---------यह भी पढ़े:----------
वीवो V17 दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक भारत में हो सकता है, लॉन्च इसकी खासियत है स्क्वायर शेप क्वार्ड रियर कैमरा
Reviewed by HaxiTrick
on
Wednesday, November 27, 2019
Rating: 5

Vivo v17 Launch Date Price Feature Hindi India Specifications, Kab Launch Hoga, Kitne Ka Hai, Camera, Ram, विवो V17 दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक भारत में हो सकता है, लॉन्च इसकी खासियत है स्क्वायर क्वार्ड रियर कैमरा