Whale Meme Creator App: फेसबुक ने मीम्स के दीवानों के लिए लॉन्च किया अपना ऑफिसियल एप्प
Whale Meme Creator App By Facebook: दोस्तों फेसबुक ने अपनी और Meme की बढ़ती लोकप्रियता को भी देखते हुए, अपना एक मेमे क्रिएटर एप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Whale - Meme Creator रखा गया है, यह ऐप आसानी से Meme Generate करने का काम करता है.यहां आप फॉण्ट और इमोजी का इस्तेमाल करके आसानी से फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया के लिए Meme क्रिएट कर सकते हैं, यह एक बेस्ट मीम क्रिएट करने वाला ऐप हो सकता है, हालांकि अभी यह ऐप केवल कैनेडा में ही टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया गया है,
![]() |
Whale Meme Creator App By Facebook Free Download Information Hindi |
मीम्स का मतलब क्या होता है | What is Meme Meaning in Hindi
इंटरनेट मीम (Meme) जिसे आम भाषा में मेमे, मीम्स, मेम जैसे नामों से जाना जाता है, यह गतिविधि, कांसेप्ट एक केचफ्रेज या फिर मीडिया का एक हिस्सा होता है जो इंटरनेट के माध्यम से व्यक्ति से व्यक्ति तक मिमिक्री या हास्य उद्देश्यों के रूप में फैलाया या फ़ैल जाता है, इंटरनेट मैम आमतौर पर एक फोटो GIF या फिर वीडियो के रूप में मौजूद है.गहराई से मेमे के बारे में बात करें तो Meme ग्रीक भाषा का एक शब्द 'mimeme' का संक्षिप्त रूप है जिसका अर्थ या मतलब "कुछ नकल" होता है.
आजकल सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, Instagram और व्हाट्सएप्प आदि पर Memes का चलन जोरों पर है, लोग सुबह उठते ही सबसे पहले फेसबुक पर Meme ही खोजते है. और यह काफी कम समय में ही वायरल भी हो जाता है.
यह भी पढ़ें:Facebook Amazing & Intresting Facts - Hindi me
फेसबुक Meme जनरेटर एप्प Whale के फीचर्स | Download
फेसबुक मीम जनरेटर एप Whale की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे फॉण्ट, फिल्टर, स्पेशल इफेक्ट और फोटो एडिटिंग टूल्स मिल जाते हैं. यहां आप आसानी से अपनी गैलरी की फोटो को अपने साइज के अनुसार कट कर सकते हैं और Meme बनाकर इसे फेसबुक के साथ-साथ दूसरे सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम ट्विटर आदि पर भी शेयर कर सकते हैं, साथ ही आप बनाए गए मीम्स को अपने फोन की गैलरी में भी सेव कर सकते हैं. इस ऐप में Meme बनाना काफी आसान है.![]() |
Whale Meme Creator App By Facebook Features Hindi Free Download |
फेसबुक Meme क्रिएटर एप क्या है:
फेसबुक Meme क्रिएटर या जनरेटर एप Whale को अमेरिका के न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंट कंपनी (NPE) ने बनाया है, फेसबुक के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप को NPE की टीम ने बनाया है इसके जरिए यूजर्स काफी रोचक मीम्स बना सकते हैं.
अगर NPE की बात करें तो फेसबुक द्वारा NPE टीम का गठन इसी साल जून महीने में किया गया था, फेसबुक की इस नई टीम के गठन करने का मकसद यूजर्स को इसी तरह के नए-नए और आकर्षित ऐप देना है, और NPE टीम इस पर खरी उतरी है.
इस टीम ने फेसबुक के लिए बहुत से ऐप बनाकर तैयार किए हैं, हम आपको बता दें एनपीई की टीम हमेशा यूजर्स के लिए नया अनुभव लाने के प्रयास में नए प्रोजेक्ट पर काम करती रहती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फेसबुक मेम जनरेटर ऐप का नाम वेल है और अभी यह भारत में लॉन्च नहीं किया गया है केवल कनाडा में इसकी टेस्टिंग चल रही है और टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.अगर आपको फेसबुक मीम क्रिएटर, एडिटर या जनरेटर ऐप के बारे में यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और Whale Meme Creator App By Facebook पर अपने विचार हमें कमेंट करके बताएं.