Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare in Hindi 2019 Step By Step Guide
Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare in Hindi 2019: दोस्तो आज के दौर में व्हाट्सअप्प सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप्प है, और भारत में तो इसकी मां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है और whatsapp भी अपने यूजर्स को खुश करने और बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार मैंने फीचर्स लांच कर रहा है.जैसे पिछले ही दिनों हाल ही में whatsapp ने अपना एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है जिससे आप अपने Whatsapp पर फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी लॉक लगा सकते हैं, साथी साथ कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार या को किसी और को ऐसा फोटो या मैसेज सेंड कर देते हैं जिससे वह आपको ब्लॉक कर देता है
![]() |
Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare in Hindi 2019 Steps |
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके मदद से आप किसी भी ब्लॉक किए हुए व्यक्ति को मैसेज भेज पाएंगे जिसने आपको ब्लॉक कर दिया था और आप उसकी गलतफहमी को दूर करके उसे मना भी सकते हैं, आइए अब आपको Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare, Whatsapp Par Kisi Contact Number Ko Block Kaise Kare और Whatsapp Par Kisi Block Number Ko Unblock Kaise Kare in Hindi 2019 Steps के बारे में जानकारी (Information) लेने की कोशिश करते है.
Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare in Hindi 2019 Steps:
- Step.1: सबसे पहले आप अपने और ब्लॉक किए गए व्यक्ति के कॉमन फ्रेंड या रिलेटिव को ढूंढें जो आपका भी जानता हो और उस ब्लॉक किए गए व्यक्ति को भी जानता हो.
- Step.2: अब अपने उस व्यक्ति या रिश्तेदार (कोमन यूजर) को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहें, जो आपको और ब्लॉक किए हुए यूजर को जानता है वह कॉमन यूजर जो आपका दोस्त या रिश्तेदार है वह आपको और उस Block किए हुए व्यक्ति को भी उस ग्रुप में ऐड करेगा जिसने आपको ब्लॉक किया था.
- Step.3: अब आपको यह सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन हम आपको बता दें कि अब आपका ग्रुप बनाने वाला कॉमन दोस्त आपके ग्रुप को छोड़ देगा जिसमें आप और ब्लॉक किया हुआ व्यक्ति ही रह जाएंगे.
- Step.4: यहां आप मैसेज भेज कर उन्हें (Block किए हुए Person को) आसानी से मना सकते हैं, जिन्होंने आपको ब्लॉक किया था क्योंकि इस ग्रुप में केवल आप और वह ब्लॉक किया हुआ व्यक्ति (जो आपका दोस्त या रिश्तेदार है) वही होगा.
Whatsapp Par Kisi Contact Number Ko Block Kaise Kare in Hindi 2019 Steps:
- Step.1: सबसे पहले आप व्हाट्सअप्प को ओपन करें और उस कांटेक्ट पर क्लिक करे जिसे आप Block करना चाहते है.
- Step.2: यहाँ आप कालिंग बटन के बगल में बने 3 बिंदुओं पर क्लिक करें.
- Step.3: 3 Dots पर क्लिक करने के बाद आए Options में से More के आप्शन पर क्लिक करें.
- Step.4: More के आप्शन में ही आपको Block का विकल्प मिल जाएगा.
- Step.5: Block पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह की वार्निंग का Dialog Box ओपन होगा, यहाँ Block पर क्लिक कर दें.
- Step.6: BLOCK पर क्लिक करते ही प्रोसेसिंग होने के बाद वह Whatsapp Number Block List में चला जाएगा.
![]() |
Whatsapp Contact Option Click On 3 Dots |


यह भी पढ़ें: व्हाट्सअप्प पिगासस स्पाईवेयर अटैक: क्या है, कैसे काम करता है, और इससे बचने की जानकारी
Whatsapp Par Kisi Block Number Ko Unblock Kaise Kare in Hindi 2019 Steps:
- Step.1: सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप्प ओपन करें और 3 dots पर क्लिक कर whatsapp setting में जाए.
- Step.2: व्हाट्सएप्प सेटिंग में जाकर Account के आप्शन पर Click करें.
- Step.3: यहाँ सबसे पहले वाले Privacy के Option को चुने.
- Step.4: प्राइवेसी में ही आपको Blocked Contacts का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- Step.5: अब यहाँ आपके सामने Blocked users की लिस्ट दिखाई देगी.
- Step.5: इस Block Users की लिस्ट में से आप जिसे भी अनब्लॉक करना चाहते है उस नाम या नंबर पर क्लिक करके Unblock कर सकते है.




यह भी पढ़ें: WhatsApp Status को Facebook Stories पर कैसें शेयर करें, जानें
Whatsapp पर किसी ने आपको Block कर दिया है यह कैसे पता करे
- आपके द्वारा Send किया हुआ मैसेज आपकी तरफ से सेंड होगा लेकिन जिसने आपको Block किया है उस तक नहीं पहुँच सकेगा, इसलिए आपको केवल sent वाला 1 टिक मार्क दिखाई देगा.
- आपको उसका लास्ट सीन नहीं देखेगा.
- ना ही आपको उसकी प्रोफाइल पिक दिखाई देगी.
- और ना ही स्टेटस दिखाई देगा
- इतना ही नहीं आप उन्हें Whatsapp पर Video call और Voice कॉल्स भी नहीं कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Whatsapp Hidden Last Seen Tracker For Android & PC
अंतिम शब्द
तो दोस्तों को यह थी हमारी आज की पोस्ट जहां आप किसी ब्लॉक के हुए व्यक्ति को भी आसानी से मैसेज करके उसे मना सकते हैं, और दोस्तों यह काफी कारगर है और लोगों को काफी पसंद भी आती है.तो अगर आपको Whatsapp Pe Khud Ko Unblock Kaise Kare, Whatsapp Par Kisi Contact Number Ko Block Kaise Kare और Whatsapp Par Kisi Block Number Ko Unblock Kaise Kare in Hindi 2019 Steps की यह जानकारी (Information) अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें और आपको अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.