केक बनाने वाली गेम फ्री डाउनलोड | Cake Making Games Free Download
Real 3D Candy Chocolate Barbie Wedding and Birthday Cake Banane Wala Game Free Download: दोस्तो अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो बच्चे उसमें बच्चों की ही गेम डाउनलोड करते हैं और बच्चों को ज्यादातर ऐसी ही गेम पसंद आती है जिसमें वह अपनी क्रिएटिविटी को ऐड कर सके और इससे उनका ही फायदा होता है क्योंकि अभी से ही उनके दिमाग का सही विकास होना शुरू हो जाता है, और वह अपनी क्रिएटिविटी को एप्स के जरिए दिखा पाते हैं.
![]() |
Cake Banane Wala Games Free Download 3D Maker App |
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेस्ट केक बनाने वाला गेम बताने वाले हैं जिनकी मदद से बच्चे अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार अपना मनपसंद केक बना सकते हैं यह गेम काफी अच्छी हैं और इन्हें बच्चों को जरूर खेलना चाहिए.
दोस्तों यह सभी केक बनाने वाली एप्लीकेशन गेम्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर ही मिल जाएगी इसलिए आपको इसे ज्यादा ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैं इसका लिंक आपको Apps के साथ ही दे दूंगा, जहां से आप आसानी से इन सभी केक बनाने वाली गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने बच्चों को इनमें से किसी भी Cake Banane Wala Games के साथ उन्हें उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
5 Best Cake Making Games Free Download:
दोस्तों वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से Cake Banane Wali Games उपलब्ध है लेकिन हम आपके लिए यहां 10 Best Cake Making Games एप्लीकेशन लेकर आए हैं. जिनसे आपके बच्चों को और आपको इन्हें खेलने में काफी अच्छा लगेगा और अपनी क्रिएटिविटी को आप काफी अच्छी तरह दिखा पाएंगे.
इन सभी गेम्स में आपको 3D केक मेकर एप और कई स्टोरीलाइन वाली केक गेम तथा वेडिंग केक, बर्थडे केक, केक शॉप और रोज वेडिंग केक जैसी Games मिलेंगे, इसमें आपको वेडिंग डॉल केक मेकर, कुकिंग ब्राइडल केक के साथ-साथ बेकिंग केक वाली गेम भी मिल जाएंगे जिन्हें आप खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं
यह भी पढ़े: 5 Best Endless Running Games For Android - Download
1. Cake Maker Shop - Cooking Game
![]() |
Cake Banane Wale Game Maker For Cupcake Android Install |
साथ ही आपका इंटरफेस काफी आसान है जिसकी मदद से आप आसानी से इस गेम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस ऐप में बहुत सारे Candy, Fruit, Cream, मोमबत्तियां और कई सजावटी सामान भी हैं.
इस गेम में आपको दो मंजिला केक बनाने के लिए ड्रेसिंग के साथ-साथ गए अलग-अलग केक के आकार भी दिए गए हैं.
ऐप में आप को स्लाइड puzzle वाली गेम भी मिल जाती है जिसमें आपके केक के Puzzle गेम को खेल कर भी अच्छा टाइम पास कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: Android Phone Me WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
2. Real Cake Maker 3D - Bake, Design & Decorate
![]() |
Barbie Cake Maker Games Free Download Banane Wala App |
इस गेम में 3D इंद्रधनुष जन्मदिन केक से लेकर स्टॉबरी कपकेक तक बहुत से ऑप्शंस और वैराइटीज है.
इस केक बनाने वाले अप्प में आप, Wedding Cake और अपने केक पर अपनी तस्वीर को भी रख सकते हैं.
केक के टॉप पर आप Kitty, Puppy या कोई Barbie Doll भी लगा सकते हैं.
इस गेम में कई केक प्रतियोगिताएं भी होती हैं, आप इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर ज्यादा से ज्यादा वोट पाने पर प्रथम पुरस्कार जीत सकते हैं.
आप अपने द्वारा बनाए गए केक को तस्वीरों के रूप में भी सेव कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: पब्जी गेम की फुल फॉर्म क्या है - PUBG Meaning In Hindi
3. Wedding Doll Cake Maker! Cooking Bridal Cakes
![]() |
Wedding Cake Maker Games For Android apk Free Download |
4. 🍰💛Sweet Cake Shop - Cooking & Bakery
![]() |
Birthday Candy Cake Banane Ki Game Free Download |
यह एक बेस्ट केक बनाने की गेम और बेचने वाला गेम भी है यहां आपको अलग-अलग तरह की सामग्री का इस्तेमाल करके केक बनाना है और उन्हें बाद में Bake भी करना है जिससे आपके ग्राहकों को वह पसंद आए और आपके केक बिके तथा का बिजनेस भी बढ़े और कमाई हो.
यह भी पढ़े: 🔥 सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम फ्री डाउनलोड 2020 💰
5. Cake Shop Cafe Pastries & Waffles cooking Game
![]() |
Chocolate Cake Maker Games Free Download For Android Apk |
केक बनाने की स्पीड को बढ़ाने के लिए गेम में कई तरह के अपग्रेड्स भी दिए गए हैं.
इन फूड ट्रक पर आपको बहुत से कस्टमर को हैंडल करना होगा.
इस ऐप में दिए गए Power Up का उपयोग करके आपको गेम का और अच्छा अनुभव मिल सकेगा तथा गेम प्ले में उत्साह बढ़ेगा.
डेली चैलेंज से आप यहां कई तरह के पुरस्कार जीत सकते हैं.
Real Cake Banane Wala Game Download For Pc+Jio Phone Online:
दोस्तों अगर आपके पास जियो फोन है और आप अपने जियो फोन में केक बनाने वाली गेम खेलना चाह रहे हैं तो आप https://www.yiv.com/s/Cake-games पर विजिट कर सकते हैं यहां आपको बहुत सारी केक बनाने वाली गेम्स मिल जाएंगे जहां से आप अपनी मनपसंद केक बनाने वाली गेम खेल पाएंगे.यह भी पढ़े: जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें/चलाए? 2020
![]() |
Cake Maker Games Online Download For Pc and Jio Phone |
अंतिम शब्द
तो दोस्तों अब तो आप केक बनाने वाला गेम्स, (Real 3D Candy Chocolate Barbie Birthday and Wedding Cake Making Game Free Download) के बारे में जान ही गए हैं.आपको इन सभी Cake Banane Wali Game Download में से कौन सी गेम पसंद आई हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपने कोई अच्छी क्रिएटिविटी के साथ केक बनाई है तो उसकी फोटो भी हमें कमेंट में जरूर शेयर करें. और अगर आपको Cake Banane Ki Games पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी ऐसी अच्छी-अच्छी Cake Banane Ka Games का लुफ्त उठा सकें.