How to Enable Whatsapp Dark Mode in Hindi | व्हाट्सऐप में डार्क थीम कैसे इनेबल करें
Enable Whatsapp Dark Mode in Hindi: फेसबुक, युटुब, इंस्टाग्राम और ज्यादातर सभी ऐप्स में नाइट मॉड यानि के लिए डार्क थीम का फीचर दिया जा चुका है, और अब व्हाट्सएप ने भी बीटा यूजर के बाद सभी व्हाट्सएप यूजर्स को डार्क मॉड (Whatsapp Dark Mode) फीचर देने का फैसला किया है, अब व्हाट्सएप के सभी एंड्राइड और आईओएस यूजर व्हाट्सएप पर नाइट मोड के फीचर को इनेबल कर सकेंगे।
![]() |
What is Whatsapp Night Dark Mode in Hindi Enable Black Theme |
व्हाट्सएप के 2.20.64 Version में व्हाट्सएप डार्क मोड का फीचर दिया जा चुका है, अगर आपने अब तक अपने व्हाट्सएप को अपडेट नहीं किया है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से Update कर ले, और व्हाट्सएप पर डार्क मॉड फीचर को ऑन कर ले।

अगर आप व्हाट्सएप में डार्क मॉड इनेबल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Whatsapp डार्क मॉड को इनेबल कर सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp Dark Mode Kya Hai, Whatsapp Me Dark Mode Enable/On Kaise Kare यानि How to Enable Whatsapp Dark Mode in Hindi और व्हाट्सएप डार्क मॉड के फायदे बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
यह भी पढ़े: व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर कैसे ऑन करे, Step By Step तरीका हिंदी में
व्हाट्सएप डार्क क्या है जानिए फायदे | Whatsapp Dark Mode in Hindi
Dark Mode व्हाट्सएप का नया फीचर है, जिसे आप नाइट मॉड भी कह सकते हैं, इसमें व्हाट्सएप पूरी तरह से काले रंग में बदल जाता है, और आपके Whatsapp पर Black Theme Apply हो जाती है, आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप डार्क मोड का उदाहरण देख सकते हैं जिसमें व्हाट्सएप Chat का स्क्रीनशॉट दिया गया है।
![]() |
Whatsapp Dark Mode Chat Screen Image |
व्हाट्सएप में डार्क मोड On करने से आपकी आंखों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता और साथ ही साथ आपके फोन की बैटरी भी बचती है।
यह भी पढ़े: व्हाट्सअप्प पिगासस स्पाईवेयर अटैक: क्या है, कैसे काम करता है, और इससे बचने की जानकारी
Whatsapp Me Dark Mode Enable/On Kaise Kare
दोस्तों Whatsapp में Dark Mode को Enable/On करना काफी आसान है, अगर आप व्हाट्सऐप में डार्क थीम को इनेबल करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गये Steps को ध्यान से फॉलो करें:
- सबसे पहले आप Whatsapp को Latest Version यानि 2.20.64 में अपडेट करें,
- अब आप Whatsapp ओपन करे, और ऊपर की तरफ सीधे हाथ पर कोने में दिए गए 3 बिंदुओं पर क्लिक करे,
- और यहाँ Setting पर क्लिक करे,
- Chats वाले आप्शन पर क्लिक करके इसे Open करे,
- यहाँ Theme के आप्शन पर जाए,
- अब थीम में से Dark Mode को Select करे, और Ok पर Click करें,
- बधाई हो, आपने सफलतापूर्वक अपने व्हाट्सएप पर Dark Mode को Enable/On कर लिया है, अब आपका Whatsapp का पूरा इंटरफ़ेस Night Mode में बदल जायेगा।
- अगर आप Whatsapp से Black Theme को Disable/Off करना चाहते है तो आप फिर से Whatsapp Settings >> Chats >> Theme >> में जाए और यहाँ Light Theme को Select करे।

![]() |
Whatsapp Chats Setting Option In Android |
![]() |
Whatsapp Messenger Dark Theme Feature in Hindi |
![]() |
Whatsapp Messenger Dark Theme Option |
यह भी पढ़े: Whatsapp Hidden Last Seen Tracker For Android & PC
अगर आपके फ़ोन में Android 10 Version है तो आपके Smartphone में दिए गए Dark Theme के Option को System Setting में से On (चालू) करने पर आपके Whatsapp पर Automatically Dark Mode Enable हो जाएगा, इसके लिए आपको Whatsapp में जाकर Night Mode को इनेबल करने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
अंतिम शब्द | Whatsapp Dark Theme Enable
फ्रेंड्स अब तो आप समझ ही गए होंगे की Whatsapp पर Dark/Night Mode कैसे Enable करते है, और Whatsapp पर Black Theme Kaise Apply करते है, साथ ही आपको व्हाट्सअप्प डार्क मोड क्या है (What is Whatsapp Dark Mode in Hindi) और व्हाट्सऐप डार्क थीम के फायदे भी आपको बताए,अगर आपको Whatsapp Me Dark Mode Kaise Enable Kare की यह जानकारी (Information) अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें।