Free Bethe Kya Kare: घर में टाइम पास कैसे करें - समय का सदुपयोग
Ghar Baithe Kya Karu: Friends! आज देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली हुई है और ज्यादातर देश इस समय लॉकडाउन या कर्फ्यू की मार झेल रहे है और COVID-19 से लड़ने के लिए यह जरूरी भी है।
ऐसे में अगर आप भी घर में बैठे-बैठे बौर हो रहे है और सोच रहे है कि खाली समय में क्या करें तो हम आज हम आपको घर पर टाइम पास कैसे करें और कुछ Best Time Pass करने के तरीके बताने जा रहे है।

इन दिनों हर कोई अपने घर में कैद है और अब भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है ऐसे में घर के अन्दर समय बिताना काफी बड़ा चैलेंज बनता दिखाई दे रहा है।
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा की फ्री बैठे क्या करे या मोबाइल में टाइम पास कैसे करे तो हम आपकी इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करते है जिससे आप अपने घर से बाहर ना जाए।
Time Pass Kaise Kare | खाली समय में क्या करे
1. मोबाइल में वीडियो गेम खेले:

आज हर कोई मोबाइल का दीवाना है ऐसे में अगर आप घर में बोर हो रहे हैं तो PubG जैसी गेम खेल सकते हैं यह गेम ऑनलाइन होती हैं जिसके कारण आप इन्हें घर बैठे अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं, चाहे आपका दोस्त कहीं भी रहता हो आप इंटरनेट की मदद से आपस में गेम खेल सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर आपको कोई और गेम पसंद है तो अब वह भी खेल सकते हैं इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मनपसंद गेम सर्च कर सकते हैं, चाहे वो रेसिंग गेम हो, लूडो हो या फिर कोई एक्शन Game आपको सभी तरह की गेम इंटरनेट पर मिल जाएंगे आप हमारी तरफ से बनाई गई लिस्ट भी यहां से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 Best Android Games For Time Pass
2. नई भाषा लिखना और बोलना सीखें:
दोस्तों अगर आप घर में खाली बैठे हैं तो आपको कोई नई भाषा सीखनी चाहिए, जिससे आपके अंदर एक नई स्किल आएगी और आप का टाइम भी अच्छा पास हो जाएगा।
दोस्तों आज के समय में एक भाषा से कुछ नहीं होता ऐसे में अगर आप अपने आप को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप फ्रेंच या फिर अपनी मनपसंद भाषा सीख सकते हैं वह भाषा कोई भी हो सकती है बंगाली, मराठी, उड़िया, इंग्लिश, हिंदी या फिर किसी और देश की भाषा।
यह भी पढ़ें 👉 English Ko Hindi Me Translate Karne Wala Apps Download
3. किताबे पढ़ें या ऑडियो बुक सुने:

दोस्तों अगर आप घर में खुद को बोर होता हुआ महसूस कर रहे हैं तो आपको किताबें पढ़नी चाहिए या आप किसी महान इंसान की कहानियां भी पढ़ सकते हैं जिससे आपको जीवन में प्रेरणा मिलेंगी और यह किताबें आपको मोटिवेट भी करेंगी।
अगर आप किताब पढ़ने के शौकीन नहीं है या आप किताब पढ़ना नहीं चाहते तो इसके लिए आप ऑडियोबुक सुन सकते हैं या फिर यूट्यूब पर बहुत से ऑडियो बुक उपलब्ध है आप मशहूर बुक की Summary भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 E-Book Sell करके पैसे कैसे कमाए - E-Book Selling business
4. घर पर कसरत (वर्कआउट) करें:

दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि लॉकडाउन के बाद सभी जिम बंद कर दिए गए हैं ऐसे में अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो आप घर में ही कसरत यानी कि होम वर्कआउट का सहारा ले सकते हैं।
आप सुबह शाम के रूटीन में योगा या कसरत को जोड़ सकते हैं जिससे आपके दिन भर के कुछ घंटे भी निकल जाएंगे और आप फिट भी रहेंगे।
इस दौरान आप घर में रहते हुए अपने शरीर का भी ख्याल रख पाएंगे और आपको रात को नींद भी अच्छी आएगी।
अगर आप घर पर एक्सरसाइज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से होम वर्कआउट के ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर गूगल के यूट्यूब ऐप में जाकर वहां से होम वर्कआउट की वीडियोस भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्प फ्री डाउनलोड 2020
6. मेडिटेशन कर सकते है:

दोस्तों आप अपने दिनचर्या में से थोड़ा समय निकालकर मेडिटेशन करने पर ध्यान दें और मेडिटेशन करते समय सब कुछ छोड़ कर या भूल कर केवल अपनी सांसो पर ध्यान दें इससे आप अपने आप से मिल पाएंगे। जिससे आपका दिमाग भी फ्रेश होगा और आप नए विचार और नए Ideas को तलाश कर पाएंगे और आपका स्ट्रेस भी कम होगा जो आपकी टेंशन को कम करेगा और आप जीवन में सफल हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉 Lockdown Meaning in Hindi: लॉक डाउन का क्या मतलब है?
7. घर में अधूरे काम पूरे कर सकते है:
दोस्तों अगर आप अपने घर के कुछ जरूरी कामों को अब तक टालते आए हैं तो आप घर के जरूरी काम इस समय निपटा सकते हैं चाहे वह घर की साफ सफाई हो या फिर घर को पेंट या रंग रोगन आदि करना।
दोस्तों अगर आपके घर में रंग रोगन का पर्याप्त सामान पड़ा है तो आप घर को सजाने या फिर रिपेयर करने में अपना समय निकाल सकते हैं यह आपके घर को और सुंदर बनाएगा और आपका टाइम भी अच्छे से कट जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 Internet Se Online Paise Kaise Kamaye - बेस्ट तरीके
8. दोस्तों और रिश्तेदारों से करें फ़ोन पर बात:

दोस्तों अगर आप अब तक काम में व्यस्त रहते थे और उनसे बाते नहीं कर पाते थे तो आप अपने पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन मिला कर उनका हालचाल ले सकते हैं और फ्री टाइम में उनसे लंबी बातें भी कर सकते हैं।
आप चाहे तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी अपने दोस्तों से वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ सकते हैं और उनकी गतिविधियों को जान सकते हैं तथा उनके साथ वीडियो कालिंग के जरिए भी जुड़ सकते हैं तथा उन्हें लाइव भी देख सकते हैं।
अगर आप कुछ बेस्ट वीडियो कॉलिंग एप्स की तलाश में है तो आप नीचे दिए गए हैं ऐप्स को ट्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 वीडियो कॉलिंग करने वाला एप्स फ्री डाउनलोड | Video Calling Apps 2020
9. मूवी या डाक्यूमेंट्री देखें:

दोस्तों आजकल मूवी और डाक्यूमेंट्री देखने का जमाना है ऐसे में अगर आपने बहुत लंबे समय से फिल्में नहीं देखी है तो आप फिल्में देख सकते हैं और अगर आप अपने जीवन में प्रेरणा भरना चाहते हैं तो आपके लिए डॉक्युमेंट्रीज बेस्ट रहेंगी।
इस दौरान आप इंटरनेट पर उपलब्ध वेब सीरीज, डॉक्युमेंट्रीज के साथ साथ मूवीस को भी देख सकते हैं जिससे आपको कुछ नया सीखने और जानने को मिलेगा साथ ही आप अपने जीवन में विचारों का प्रचार प्रसार कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें 👉 नई मूवी देखने वाला अप्प्स | 7 Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2020
10. खुद की डायरी लिखें:

दोस्तों अब तक आपके जीवन में कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी होंगी और आपको अपनी जिंदगी काफी इंटरेस्टिंग लगती होगी परंतु अब तक आपके पास उसे कहीं संजोने का समय नहीं मिला होगा, लेकिन आज का समय आपके लिए बेस्ट है आप अपनी डायरी लिख सकते हैं जिसमें आप अपने द्वारा किए गए कार्यों और महत्वपूर्ण घटनाओं को लिख सकते हैं।
लिखना एक बहुत ही अच्छी आदत होती है ऐसे में अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आप अपने अपने बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं और अपने जिंदगी में किए गए कार्यों और गलतियों से सीख ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 Blog, Blogger, Blogging Kya Hai - Free Blog Kaise Banaye
11. नयी डिश बनाना सीखें:
दोस्तों अगर आप घर में बोर हो रहे हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए ऐसे में आप कोई नई डिश बनाकर ट्राई कर सकते हैं जिससे ना केवल आपको नया स्वाद मिलेगा बल्कि इसके साथ ही आप कुछ नया बनाना भी सीख जाएंगे।
अगर आप कोई नई Recipe बनाना सीखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर उपलब्ध कई वीडियो से आप कई बेहतरीन तरह का खाना बनाना सीख सकते हैं और जो चीजें अभी मार्केट में नहीं मिल पा रही है उन्हें आप घर पर ही बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 खाना बनाने वाली गेम फ्री डाउनलोड | Food Cooking Games Free Download
12. कोई नई स्किल सीखे

दोस्तों अगर अब घर बैठे हैं तो घर बैठे बैठे आपको कोई नया कोर्स या फिर Skill सीखनी चाहिए चाहे वह गिटार बजाना या फिर कोई अन्य वाद्य यंत्र बजाना, आप सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि का काम भी घर पर सीख सकते हैं।
या आप चाहे तो ब्यूटी पार्लर, टैटू या फिर गाना गाना आदि जैसी चीजें सीख सकते हैं जिससे आपके समय का सदुपयोग भी होगा और आप अपना समय अच्छे से पास कर पाएंगे और आपके द्वारा सीखी गई नयी स्किल हमेशा आपके काम ही आने वाली है।
यह भी पढ़ें 👉 Free Digital Marketing Online Course Kya Hai Kaise Kare
13. गाने सुने

अगर आप घर पर बोर हो रहे हैं तो आप गाने सुन सकते हैं हो सके तो आप अलग तरह के गाने सुनने का प्रयास करें जिससे आपको दूसरे संगीत के बारे में भी नॉलेज मिल सके।
या आप चाहें तो बाहर के देशों के गानों को और पुराने एवं नए गानों के रीमिक्स भी सुन सकते हैं जो आपको तरोताजा कर देंगे, साथ ही आप चाहे तो वीडियो सोंग्स भी देख सकते हैं जिससे आपका अच्छा खासा टाइम पास हो जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 यहाँ से सुने कुछ बेस्ट Special Songs
14. सोशल मीडिया पर करें टाइमपास

दोस्तों इंटरनेट पर कई शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्स जैसे टिक टोक, Likee, Helo तथा Vmate आदि उपलब्ध है जहां आप अपने कौशल को दिखा सकते हैं या फिर आपको यहां एंटरटेनमेंट और टाइम पास करने के लिए बहुत सी वीडियो मिल जाएंगी आप चाहे तो यहां खुद की वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 यहाँ देखें कुछ ख़ास टिक टोक ट्रिक्स
15. लोगों को कुछ सिखाएं

दोस्तों अगर आपके पास कोई अच्छी स्किल है तो आप यूट्यूब पर या फिर दूसरे वीडियो क्रिएटिंग प्लेटफार्म पर अपनी Knowledge को वीडियो के रूप में शेयर कर सकते हैं।
इससे आपकी स्किल्स तो Brushup होंगी और साथ ही कई दूसरे लोग भी आपकी वीडियो से कुछ नया सीख पाएंगे और इंटरनेट पर आपकी एक अच्छी और अलग पहचान बनेगी यह समय का सदुपयोग करने का सबसे अच्छा समय है इसे आप एक अपॉर्चुनिटी की तरह भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 खाली समय में Try करें यह शानदार apps
अन्तिम शब्द
दोस्तों Quarantine के समय आप ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से घर पर खाली समय में टाइम पास कर सकते हैं, और ऐसा करके आप अपने कीमती समय का सदुपयोग भी कर पाएंगे, तथा आपकी खाली समय में क्या काम करें की परेशानी भी हल हो जाएगी।
कोरोना वायरस से देश और अपने आप को बचाने के लिए आपको अपने अपने घरों में ही रहने की ज़रूरत है और अगर आपको हमारा Free Baithe Time Pass Kaise Kare का यह Article पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्सऐप पर भी जरूर शेयर करे ताकि वे भी इसके बारे में जान सकें।