Facebook Tunes App For Android: फेसबुक का नया चैटिंग ऐप Tuned हुआ लॉन्च, Couples Chatting के आएगा काम
Facebook Tunes App For Android 2020: फेसबुक ने अब तक कई ऐसे एप्प लॉन्च किए है जिनका मुकाबला शायद ही कोई कर पाए, चाहे बात हो Facebook Messenger की, Whatsapp की या Instagram की हर कोई फेसबुक का दीवाना है और इसके करोड़ों एक्टिव यूजर्स भी हैं। हाल ही में फेसबुक ने अपना एक Memes Maker App भी Launch किया था और अब फेसबुक ने एक नया चैटिंग ऐप Tuned लॉन्च कर दिया है।
आपको बता दें की यह ऐप नॉर्मल चैटिंग ऐप नहीं बल्कि कपल्स के लिए Develop किया गया एक ख़ास Chatting App है। इस Facebook Tuned Android App की मदद से Relationship में रहने वाले अपने पार्टनर से Personal Chat कर सकेंगे यानि यह Private Space की तरह ही काम करेगा और साथ ही वे आपस में फोटो और म्यूजिक आदि भी शेयर कर सकेंगे।
![]() |
Facebook Tuned App Download For Android and iPhone in India |
आइए अब आपको फेसबुक कपल चैटिंग अप्प ट्यून्ड क्या है?, Facebook Couple Chatting App Tuned Download For Android and iPhone in India के बारे में बताते है।
क्या है फेसबुक का Tuned ऐप? जानिए फीचर्स:
एक रिपोर्ट की माने तो Tuned App फेसबुक द्वारा लॉन्च किया गया एक ऐसा Chatting अप्प है जो ख़ास तौर से रिलेशनशिप में रहने वाले युगलों (Couples) के लिए एक प्राइवेट स्पेस की तरह है।
इस मोबाइल सॉफ्टवेर के जरिए आप किसी स्पेशल मूमेंट का वीडियो, फोटो या म्यूजिक, लव नोट्स, वाइस नोट और साथ ही स्टिकर्स, Gifs के जरिए अपने दिल की बातें भी शेयर कर सकते हैं। यहाँ भी आपको फेसबुक और दुसरे Messaging apps की तरह ही स्टिकर्स और Emojis भी मिलते हैं।
यह एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री है यहाँ आप अपने फेसबुक अकाउंट से इसे Join कर सकते है हालांकि इस पर ई-मेल के जरिए भी आप इंडिपेंडट प्रोफाइल क्रिएट कर सकते है। और इस ऐप में Spotify अकाउंट को कनेक्ट करने की भी सुविधा दी गयी है, जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का कोई गाना या पूरी Playlist भी Share कर सकते है।
यह भी पढ़ें 👉 Facebook Par VIP Account Kaise Banaye Trick In Hindi
![]() |
Facebook Launched New Couple Chatting App Tuned For Android and iPhone |
इस ऐप को फेसबुक द्वारा गठित न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम (NPE) ने ही Develop किया है, आपको बता दें की इसी Team ने पिछले साल नवम्बर 2019 में Whale Meme Creator App और इस साल फरवरी 2020 में एक फोटो और विडियो शेयरिंग ऐप Hobbi लॉन्च किया था।
फेसबुक द्वारा न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम को पिछले साल जून 2019 को इसी तरह के ग्राहक-केंद्रित एक्सपेरिमेंटल ऐप तैयार किया था।
यह भी पढ़ें 👉 ☑️ Instagram, Twitter, Facebook Par Blue Tick Verification Kaise Lagaye 2020
Download Facebook Tuned App For Android and iPhone in India
Tuned App को फिलहाल iOS (iPhone) Platform के लिए और अभी यह केवल अमेरिका और कनाडा के ऐपल ऐप स्टोर पर ही उपलब्ध है। ट्यून्ड एप्लीकेशन अभी Android उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए यह Google Play Store पर भी आपको देखने को नहीं मिलेगा।
और India में यह कब तक लॉन्च होगा इसकी अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें 👉 Facebook Par Like Badhane Wala Moblie App Download
अन्तिम शब्द | Facebook Tuned App Privacy
आपको फेसबुक का यह डेटिंग अप्प या रिलेशनशिप को अच्छा बनाने वाला ऐप Couple Chatting Software Tuned कैसा लग रहा है और क्या यह सही में कपल्स के लिए फायदेमंद होगा, और Private Space की जिम्मेदारी को Fulfill कर पाएगा? क्योंकि अब से पहले फेसबुक पर कई बार डाटा चोरी का इल्जाम लग चूका है। और इस ऐप के चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड भी नहीं होंगे।
खैर आपको Facebook Tuned App Download For Android and iPhone in India की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें।