जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? (Paytm Download)

पेटीएम एक डिजिटल वॉलेट और पेमेंट एप है, इसकी मदद से आप UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर या रिसीव करने के साथ ही रिचार्ज, बिल भुगतान व अन्य पेमेंट्स भी कर सकते हैं।

Paytm Download Jio Phone: पेटीएम अकाउंट बनाए और चलाएं?

पेटीएम भारत में काफी लोकप्रिय पेमेंट एप है, यहां आप यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हैं इसके साथ ही यह आपको रिचार्ज, बिल भुगतान और अन्य ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है। अपने लुभावने कैशबैक ऑफर के कारण काफी भी लोकप्रिय है।

पेटीएम खासतौर से एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर ही काम करता है, लेकिन आप जियो फोन पर वेब लॉग इन की मदद से Paytm अकाउंट चला सकते हैं, यहां हम आपको जिओ फोन में पेटीएम डाउनलोड करने और पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? इसके बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज और दूसरे काम भी कर सकेंगे।

Jio Phone Me Paytm Account Kaise Banaye
Jio Phone Me Paytm Account Kaise Banaye

 

जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए?

जिओ फोन में पेटीएम चलाने के लिए इसके Web Version यानी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा, हालांकि पेटीएम अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको एक बार इसके मोबाइल एप्लिकेशन की आवश्यकता पड़ेगी।

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर पेटीएम एप डाउनलोड करें।

  • एप्प खोलें और अब यहाँ साइन अप के Option पर क्लिक करें,
  • Jio Phone Me Paytm id Kaise Banate Hai

  • Sign Up पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और एक मजबूत पासवर्ड चुने,
  • paytm app download for jio phone

  • अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी है तो आप वह भी डाले, और Proceed पर Click करें,
  • आपके दिए गए नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, इस ओटीपी दर्ज करें एवं Confirm पर क्लिक करें,
  • jio phone me paytm kaise chalaye download Kare

  • अगर आप पेटीएम में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना चाहते तो यहां पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉब कार्ड में से कोई भी डॉक्यूमेंट नंबर डालकर अपनी मिनी केवाईसी को कंप्लीट करें।
  • paytm account kaise banaye

  • अब आपका Paytm Account इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो गया है, आप यहां भुगतान करना शुरू कर सकते हैं।

 

जियो फोन में पेटीएम कैसे चलाएं?

एक बार पेटीएम अकाउंट बन जाने के बाद अब इसे अपने जियोफोन में वेब लॉग इन कर बड़ी ही आसानी से चला सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने फोन के वेब ब्राउज़र को ओपन करें।
  • Jio Phone में Paytm.com की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहाँ अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर साइन इन करें
  • सफलतापूर्वक साइन इन हो जाने पर आप पेटीएम की वॉलेट सर्विसेज व इसकी सभी उपलब्ध सुविधाओं जैसे बिल पेमेंट, रिचार्ज, एलआईसी पेमेंट, मनी ट्रांसफर और यूपीआई ट्रांसफर सर्विसेज आदि का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

 

जियो फोन में पेटीएम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

पेटीएम एप अभी केवल एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइसेस के लिए ही उपलब्ध हैं, इसीलिए आप अभी इसे अपने Jio के कीपैड Phone में Download नहीं कर सकते। अपने कीपैड फ़ोन यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने JioPay नाम का ऐप दिया है, जिसका इस्तेमाल आप अपने सभी ऑनलाइन पेमेंट जैसे मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज व शॉपिंग आदि के लिए भुगतान करने हेतु कर सकते हैं।

  • JioPay वॉलेट की मदद से आप घर बैठे ही अपना रिचार्ज, बिल भुगतान और ऐसे ही जरूरी पेमेंट आदि कर सकते हैं।
  • आपको अपने पास Cash रखने की जरूरत नहीं पड़ती, यहाँ सीधा बैंक अकाउंट से ही पेमेंट कर दी जाती है।
  • यहां आप अपने बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं वह भी निशुल्क या ना के बराबर चार्जर्स में।
  • यहां आपको बिल पेमेंट व दूसरी तरह की पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिलता है।

 

अन्तिम शब्द

Paytm एक डिजिटल Wallet (बटुआ) और डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है, और इसकी मदद से आप डिजिटल भुगतान कर सकते हैं तथा सीधे अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट से दुकानों पर भुगतान, बिल पेमेंट और रिचार्ज आदि कर सकते है।

अगर आपको जियो फोन में पेटीएम ऐप कैसे डाउनलोड करें या चलाएं कि यह जानकारी अच्छी लगी तो Paytm App Download For Jio Phone को अपने दोस्तों और दूसरे जियो फोन चलाने वालों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए की जानकारी मिल सके और वह भी अपना पेटीएम अकाउंट क्रिएट कर सके।