माय जिओ ऐप से जियो का रिचार्ज कैसे करें - Jio Ka Recharge Kaise Check Kare
जिओ फोन मे रिचार्ज कैसे करे: दोस्तों Lockdown के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया हैं, ऐसे में टाइम पास करने के लिए मोबाइल ही एकमात्र जरिया बचा है। और ऐसे में अगर आपके Jio Phone का Recharge ख़त्म हो गया है तो आप जिओ फोन में My Jio App कि मदद से आसानी से Recharge कर सकते है।
अगर आप घर बैठे अपना फोन रिचार्ज करना चाहते हैं तो आज हम आपको घर बैठे My Jio App Se Jio Phone Mein Recharge Kaise Kare के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी मदद से आप घर बैठे ही जियो का रिचार्ज अपने मोबाइल से कर सकते हैं और यह काफी आसान भी है।
![]() |
Jio Phone Mein Recharge Kaise Kare |
हालांकि Lockdown के चलते जिओ द्वारा कई यूजर्स को Free डाटा या रिचार्ज भी दिया जा रहा है जिसे आप अपने जिओ ऐप में जाकर My Plans के ऑप्शन में Check कर सकते हैं। (Jio Ka Recharge Kaise Check Kare) अगर आपको कोई Free Recharge नहीं मिला है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके में आसानी से अपने स्मार्टफोन या जियो फोन में जिओ ऐप से जिओ का रिचार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जियो में कॉलर ट्यून कैसें सेट करें | Set Jio Tune For Free
My Jio App Se Jio Phone Mein Recharge Kaise Kare - Steps
- Jio में रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप अपने Jio Phone में माय जिओ ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- माइजियो ऐप जियो फोन में Jio App Store से डाउनलोड किया जा सकता है, तो वहीँ एंड्राइड फोन में यह अपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
- My Jio App डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें और अपने जिओ नंबर से इस पर ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन कर ले।
- जियो का Recharge करने के लिए माई जियो ऐप में रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- तथा यहां से आप जो भी प्लान रिचार्ज करना चाहते हैं उसे चुने और Buy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन ओपन हो जाएगा यहां आप एटीएम/डेबिट कार्ड से, नेट बैंकिंग से, क्रेडिट कार्ड से या फिर दूसरे Wallet जैसे पेटीएम, Phonepe, Google Pay, जियो मनी आदि की मदद से रिचार्ज कर सकते हैं।
- ATM/Debit Card से रिचार्ज करने के लिए ATM/Debit Card ऑप्शन को चुने और एटीएम कार्ड की मांगी जाने वाली डिटेल्स भरें और Submit पर क्लिक कर दे।
- आपके जियो फोन का रिचार्ज पूरा हो जाएगा जिसे आप My Jio App पर चेक कर सकते है।
![]() |
Jio Phone Me My Jio App Se Recharge Kaise Kare |
![]() |
jio phone me free recharge kaise kare |
![]() |
How to Recharge Jio Number With Atm card in Hindi |
आइए अब आपको Jio Phone से Dusare Phone में Recharge कैसे करे के बारे में बताते है।
यह भी पढ़ें: जियो फोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए | Paytm App Download For Jio Phone
जियो फोन से दूसरे फोन में रिचार्ज कैसे करें
![]() |
My Jio App Se Dusre Jio Number Par Recharge Kaise Kare |
Jio Phone से किसी दोस्त या घर के किसी दूसरे जियो नंबर का रिचार्ज करने के लिए आपको माय जिओ ऐप ओपन करने के बाद यहां दी गई तीन लाइन पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको कोई अन्य नंबर रिचार्ज करें का Option मिल जाएगा जहां से आप किसी भी दूसरे जियो नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ये है Jio, एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया के नए रिचार्ज Plans की List
Jio Ka Recharge Kaise Check Kare
अपने जियो नंबर का Recharge Check करने के लिए आप My Jio App को Open करें। यहाँ 3 Lines पर क्लिक करें, और My Plans के Option को Select करें। यहाँ आपको आपके सभी प्लान्स कि जानकारी मिल जाएगी, जिसमें आपका अंतिम Recharge भी दिखाई देगा।
![]() |
Jio Ka Recharge Kaise Check Kare |
इतना ही नहीं आपका Recharge Successful हो जाने के बाद आपको जियो कि तरफ से इसका मैसेज भी आ जाएगा, जिसमें इसकी सभी डिटेल्स दी गयी होंगी, जहाँ से आप अपना Recharge Check कर सकते है।
यह भी पढ़ें: Jio Sim Ka Number Balance & Validity Kaise Check Kare
My Jio App से ऑनलाइन रिचार्ज क्यों करें? क्या है फायदे
दोस्तों ऑनलाइन रिचार्ज करना काफी आसान होता है लोग यूं ही ऑनलाइन रिचार्ज करते समय घबराते हैं, हालांकि ऑनलाइन सुरक्षित रहने की आवश्यकता है लेकिन यहां पर आप जियो एप से Recharge करते हैं तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होती। ऐसे में आप अलग-अलग वॉलेट या फिर अपने डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड से घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं इसके कई फायदे भी होते हैं जो निम्नलिखित है।
फायदे:
- यहां से रिचार्ज करने पर आपको काफी अच्छा खासा कैशबैक मिलता है।
- साथ ही आपको जिओ की तरफ से Vouchers भी दिए जाते हैं जिन्हें आप रिचार्ज करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
- रिचार्ज करना काफी आसन और सिक्योर है।
- रिचार्ज करने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको Cash या खुल्ले पैसों की झंझट नहीं होती।
Jio Phone Me Number Blacklist Me Kaise Dale - Block Kare
अन्तिम शब्द
दोस्तों अब आपको माय जिओ एप से जिओ फोन का रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में समझ ही गए हैं। और अब आपने Jio Ka Recharge Kaise Check Kare और जियो फोन से दूसरे फोन में रिचार्ज कैसे करें के बारें में भी जान लिया है।
अगर आपको My Jio App Se Jio Phone Free Recharge Kaise Kare कि यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने Friends और Family members के साथ whatsapp और Facebook पर भी जरूर शेयर करें।