लूडो से पैसा कमाने वाला गेम 2024 (फ्री में पेटीएम कैश जीतो)

अगर आप भी लूडो गेम खेल कर अपना टाइम पास करते है, तो अब से आप ऑनलाइन लूडो खेल कर पैसा भी कमा सकते हैं। यहाँ ऐसे ही 10 बेस्ट पैसा कमाने वाला लूडो ऐप के बारे में बताया गया है।

Top 10 Paisa Kamane Wala Ludo Apps Download (Earn Real Money)

Play Ludo Earn Paytm Cash: Ludo बचपन से ही सभी लोगों की पसंदीदा गेम रही है लेकिन अब जमाना बदल गया है, अब लोग कार्डबोर्ड पर नहीं बल्कि ऑनलाइन मोबाइल पर लूडो खेलना पसंद करते हैं। साथ इसे अब केवल टाइम पास के लिए ही नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए भी खेला जाने लगा है। आइए आपको 10 बेस्ट लूडो से पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024 के बारे में बताते है।

यदि आप भी अब तक लूडो गेम खेल कर टाइम पास कर रहे थे, तो अब आप इसे खेल कर पेटीएम कैश कमा सकते हैं। यहाँ कुछ ऐसे ही बेस्ट लूडो गेम पैसे कमाने वाला पेटीएम में या रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Ludo) की लिस्ट दी गयी है। तो आज से बस लूडो खेलो पैसा जीतो!

Ludo Se Paisa Kamane Wala Game 2024
Ludo Se Paisa Kamane Wala Game 2024

 

 

10 बेस्ट लूडो खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप्स 2024

ऑनलाइन लूडो खेल कर पैसा कमाने के लिए WinZo, Ludo Supreme, Zupee, Frolic और Speed Leedo आदि सबसे अच्छा लूडो से पैसे कमाने वाला गेम्स हैं, जो आपको रियल मनी और Paytm Cash जीतने का मौका देते है। यहाँ कई टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते है जिनमें हिस्सा लेकर आप हजारों रुपए या पेटीएम कैश जीत सकते है।

10 बेस्ट पैसे कमाने वाला लूडो एप लिस्ट 2024
क्र. सं.लूडो गेम पैसा वालाजोइनिंग बोनसपेमेंट का तरीका
1.WinZo50 रुपएPayTm, Bank Transfer, UPI
2.Speed Leedo50 रुपएGoogle Pay, Paytm, Bank Transfer, BHIM UPI
3.Zupee10 रुपएBank Transfer, UPI
4.Frolic₹10 बोनसBank Transfer, UPI
5.Ludo Unibit100 सिक्केबैंक या UPI
6.Ludo Culture₹12000 बोनसBank Transfer और UPI
7.Ludo Supreme10 रुपएBank Transfer, UPI
8.MPL50 रुपएUPI, Paytm Wallet, Bank Transfer
9.PlayerzPot50 रुपएPayTm, UPI etc.
10.Skill Clash10 रुपएAmazon Pay, Bank Transfer, UPI, Recharge

आइए अब घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन बेस्ट लूडो किंग गेमिंग ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

1. WinZo – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम

WinZo एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ आप लूडो एक्सप्रेस की मदद से लूडो खेलकर पैसा कमा सकते हैं। WinZo ऐप अब आपकी पसंदीदा 10 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली और भोजपुरी आदि में उपलब्ध है।

Winzo Ludo Game
Winzo Ludo Game

विंजो App पर फ्री फायर, रमी, पोकर, फेंटेसी स्पोर्ट्स, कैरम, फ्रूट फाइटर और पूल आदि जैसे 70 से अधिक गेम्स मौजूद हैं।


WinZo App Features:
  • पेटीएम, बैंक ट्रांसफर और यूपीआई एप्स के जरिए पैसा ले।
  • पहले डिपॉजिट पर 100% कैशबैक पाए।
  • नीचे दिए गए लिंक से साइन अप करने पर 50 से ₹550 तक बोनस कैश पाएं।

विन्जो पर लूडो खेल कर पैसे कैसे कमाए?

  • सबसे पहले विंजो एप डाउनलोड और इंस्टॉल कर अपनी आईडी बनाएं।
  • यहां लूडो एक्सप्रेस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब बूट राशि चुने और टूर्नामेंट में शामिल हो जाएं।
  • अच्छे गेम का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें और विनिंग राशि को सीधे पेटीएम, यूपीआई या बैंक में ट्रांसफर करें।


अब आप ऑनलाइन गेम्स खेलकर घर बैठे पैसे कमा सकते है, यहाँ देखें: 15 बेस्ट पैसे कमाने वाला गेम की लिस्ट?

 

2. Speed Leedo By Rush

यदि आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कोई बेस्ट लूडो गेम पैसे कमाने वाला पेटीएम में ढूंढ रहे हैं तो आप स्पीड लूडो को ट्राई कर सकते हैं। जो पॉपुलर मैसेजिंग एप Hike के स्वामित्व वाली कंपनी हाइक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डेवेलोप की गयी है। Hike अब Rush App के नाम से गेमिंग इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है।

Speed Leedo By Rush
Speed Leedo By Rush

यहां आप बिना पैसा लगाए टूर्नामेंट खेलकर कमाई कर सकते हैं, यानी कि यहां आपको खेलने के लिए कोई भी अमाउंट डिपाजिट नहीं करना होता बस खेलते जाएं और जीतकर अपना पैसा विथड्रा कर ले।


Speed Ludo App Features:

  • बिना कोई पैसा लगाए खेलें और रूपये कमाएं।
  • ये 100% लीगल और सिक्योर होने का दावा करते हैं।
  • यहां Paytm जैसा वॉलेट मिलता है और मिनिमम विड्रा ₹2 है।
  • आप तुरंत अपने पैसे को PhonePe, Google Pay, BHIM UPI आदि की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
  • यहां आपको 24 घंटे सपोर्ट उपलब्ध है।

 

3. Zupee (लूडो गेम पैसे कमाने वाला पेटीएम में)

Zupee एक बहुत ही बेहतरीन और बेहद लोकप्रिय लूडो से असली पैसा कमाने वाला गेमिंग एप है। आपने हाल ही में सलमान खान, कपिल शर्मा और हरभजन सिंह जैसे बड़े सेलिब्रिटीज को टीवी पर इसका विज्ञापन करते जरूर देखा होगा। ज़ुपी पर साइन अप करने पर ₹10 का जॉइनिंग बोनस मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप यहां फ्री गेम खेलने के लिए कर सकते हैं।

Zupee - लूडो गेम पैसे कमाने वाला पेटीएम में

लूडो खेल कर पैसे कमाने वाला गेमिंग एप Zupee पर लूडो, कैरम, सांप सीढ़ी जैसे आपके पसंदीदा गेम्स मौजूद है, आप अपनी स्किल के अनुसार इनमें से कोई भी खेल चुन सकते हैं। इसका इंटरफेस काफी सिंपल और आसान है। यहां आप ऑनलाइन सिंगल और मल्टीप्लेयर गेम्स खेल सकते हैं।



ज़ुपी पर उपलब्ध स्किल बेस्ड गेम्स:
  • लूडो सुप्रीम
  • लूडो निंजा
  • लूडो टर्बो
  • सांप सीढ़ी (Snakes & Ladders Plus)
  • ट्रंप कार्ड मानिया
  • लूडो सुप्रीम लीग
  • जूपी क्रिकेट X तंबोला
  • ज़ुपी क्रिकेट कार्ड

Zupee का दावा है कि इसके 2 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स पूरे हो चुके हैं, और लोग यहां से रोज 10 करोड़ से ज्यादा जीत कर जाते हैं। Zupee पर आप अपने दोस्तों को रेफर या इनवाइट करके भी कमाई कर सकते हैं। Refer Code 5566AHO9KL का इस्तेमाल करें और पाएं 10 रूपये का बोनस कैश।


 

4. Frolic (लूडो, कैरम, सांप सीढ़ी)

फ्रॉलिक एक पैसा कमाने वाला गेमिंग एप्लीकेशन है, जहां एक्शन, एडवेंचर, स्पोर्ट्स, पजल और आर्केड कैटेगरी की 45 से ज्यादा गेम्स उपलब्ध है। इसमें लूडो बॉस, कैरम बॉस तथा सांप सीढ़ी 2 जैसी गेम्स भी शामिल है। कम पॉपुलर प्लेटफार्म होने के कारण यहां जीतने के चांसेस काफी ज्यादा है।


Frolic - Ludo Boss & Saanp Seedi

Frolic पर गेम खेलने के साथ ही आप गेम के दौरान अपने साथ खेलने वाले प्लेयर के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं। यहां तक कि आप इन गेम्स को ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। यहाँ से जीती गयी राशि को आप Google Pay, पेटीएम, यूपीआई, फोनपे और बैंक ट्रांसफर के जरिए Cash करा सकते हैं।


 

5. Ludo Unibit

लूडो यूनिबिट भारत का पहला रिप्ले फीचर के साथ लूडो लाइव स्ट्रीमिंग गेम ऐप होने का दावा करता है, यहां 100% असली खिलाड़ियों के साथ खेल कर आप जीते हुए पैसे बैंक या यूपीआई के जरिए कैश कर सकते हैं।

Ludo Unibit - Paise Kamane Wala Ludo Game

यह 100% कानूनी और सुरक्षित होने का दावा करता है, इसके अलावा 24/7 ग्राहक सहायता भी उपलब्ध है, जिसमें आपको 60 सेकंड के अंदर उत्तर मिल जाता है।


Ludo Unibit Features:
  • 0% कमीशन पीरियड के दौरान लूडो खेल कर पैसे कमाए क्योंकि यहां हर दिन शाम 6:00 से 9:00 बजे तक किसी भी तरह का प्लेटफार्म कमीशन नहीं लिया जाता है।

  • आप जीती गई राशि को तत्काल अपने बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर या पेटीएम, फोनपे गूगल पे अथवा यूपीआई के जरिए पा सकते हैं।


  • टेक्निकल इश्यू के कारण यदि मैच बीच में ही रुक जाता है तो आपका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाता है।

  • अपनी गेमिंग को सुधारने के लिए आप इसके लाइव और रीप्ले फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

6. Ludo Culture (Formaly Gamezy Ludo)

बेंगलुरु की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्सक्राफ्ट द्वारा निर्मित Gamezy Ludo या Ludo Culture गेम काफी बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के साथ आती है। यह क्लासिक लूडो और मिशन जैसी गेमिंग शैली में खेलने का अंदाज खिलाडियों को आकर्षित करता है।

Ludo Culture - Ludo Game Paise Wala

गेमजी वैसे तो एक सुपर फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है, लेकिन आप यहां लूडो बैटल्स में हिस्सा लेकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। RNG सर्टिफाइड और कंप्लीट डाटा और आइडेंटिटी प्राइवेसी के साथ आने वाले इस ऐप में वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी और बेस्ट इन कैटेगरी ऑफर और रिवॉर्ड की सुविधा उपलब्ध हैं।

यहां 16 लाख की कीमत वाले मंथली फ्री रोल तथा ₹75 हज़ार तक फ्री टूर्नामेंट सुपरोल रविवार प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है।

GAMEZY पर पहली बार साइन अप करने वाले प्लेयर्स को वेलकम रिकॉर्ड के तौर पर 12000 का बोनस मिलता है, इसके अलावा आप अपने हर दोस्तों को रेफर करके 12516 रुपए तक कमा सकते हैं।


 

7. Ludo Supreme (By Zupee Gold)

लूडो सुप्रीम एक तेजी से आगे बढ़ता हुआ रियल मनी अर्निंग लूडो ऐप है, यहां अलग-अलग फॉर्मेट (एक विजेता और मल्टीप्ल विजेता) के लूडो गेम खेलो पैसा जीतो टूर्नामेंट उपलब्ध है।

Supreme Ludo Gold App
Supreme Ludo App By Zupee Gold

वन वर्सेज वन: इसमें दो प्लेयर खेलते हैं और जीतने वाले को पुरस्कार राशि दी जाती है।

एक, दो और तीन विनर वाला टूर्नामेंट: इसमें 4 प्लेयर खेलते हैं और अलग-अलग फॉर्मेट में जीतने वाले खिलाड़ियों को पद के हिसाब से पुरस्कार राशि दी जाती है।


  • 1 विनर फॉर्मेट वाले tournament में 4 प्लेयर खेलते हैं लेकिन एक को ही विजेता राशि मिलती है।
  • 2 विनर फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में 4 प्लेयर खेलते हैं जिनमें से 2 शीर्ष खिलाडियों को इनाम मिलता है।
  • 3 विनर फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में 4 खिलाड़ी खेलते हैं और 3 को ईनामी राशि मिलती है।

Supreme Ludo Multiple Winner
Supreme Ludo Multiple Winner

Supreme Ludo Feature

  • यहां 24/7 टूर्नामेंट चलते रहते हैं जिसमें फ्री और 1 रूपये से लेकर बड़े Tournament भी होते है।
  • इनका 10 मिनट फॉर्मेट कॉफी यूनिक और एक्साइटिंग है, इसमें 10 मिनट में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले को विजेता घोषित कर दिया जाता है।
  • यह RNG सर्टिफाइड डाइस (पासे) के साथ आता है।
  • यह लीगल और सिक्योर है तथा कस्टमर सपोर्ट काफी बढ़िया है।
  • आप अपनी विनिंग राशि को पेटीएम, UPI व अन्य माध्यमों से ले सकते हैं।
  • एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • इसके अलावा यह रिस्पांसिबल गेमिंग और फेयरप्ले को भी काफी प्रोत्साहित करते हैं।

नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर साइन अप करते समय Invite Code 95XXX4CPIW लगाने पर ₹10 का बोनस मिलता है जिसे आप गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

अब आप घर बैठे इन ऐप्स की मदद से रूपये कमा सकते है, यहाँ देखें बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप्स की सूची

 

8. MPL (Mobile Premier League)

MPL पर उपलब्ध लीडो गेम लूडो खेलो कैश जीतो नारे के साथ तेजी से बढ़ता एक लूडो से पैसा कमाने वाला गेम है जिस पर आप ऑनलाइन लूडो खेल कर पेटीएम कैश जीत सकते हैं।

paise kamane wala ludo game

Ludo के आलावा भी यहाँ बहुत से Games मौजूद है जिन्हें खेलकर आप Unlimited Money Earn कर सकते हैं। यहाँ लगातार टूर्नामेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें हिस्सा लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Steps to Earn Money from Ludo Game

  1. सबसे पहले नीचे दिए लिंक से एमपीएल ऐप डाउनलोड करें और Invite Code: MRZD5K डालकर अकाउंट बनाएं।

  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने लूडो किंग का टूर्नामेंट दिखाई देगा जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं।
  3. और अगर आप यह Challenge या Tournament जीत जाते हैं तो Winner को निर्धारित राशि दे दी जाती है।
  4. जिसे आप आपके Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसका अर्थ यह है कि यह एक रियल मनी देने वाला ऐप है।

 

9. PlayerzPot – Online Ludo Challenge

PlayerzPot एक बेहद ही शानदार लूडो गेम है, यहां आप लूडो, सांप सीढ़ी, कैरम और शीप फाइट जैसी गेम्स खेल कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अभिनेत्री रश्मिका मंधाना इसकी ब्रांड एंबेसडर है।

यहां लूडो की तीन वैरायटी लूडो, लूडो रफ्तार और स्नेक लैडर और लूडो उपलब्ध है। यहां ट्रेडिशनल पचीसी मोड भी उपलब्ध है जिसके रूल सामान्य लूडो गेम से थोड़े अलग होते हैं।


PlayerzPot Play Ludo Earn Money in Hindi

प्लेयर्ज़पॉट पर लूडो कैसें खेलें:
  • PlayerzPot ऐप में अपना पसंदीदा गेम चुने
  • विभिन्न पोट में से अपने बजट के अनुसार कोई भी टूर्नामेंट ज्वॉइन करें।
  • आपके प्रतिद्वंद्वी के गेम ज्वाइन करने का इंतजार करें।
  • गेम खेलना शुरू करें और गेम जीतकर इंस्टेंट पैसे विड्रॉ करें (निकाले)।


अगर आप Ludo Game खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप PlayerzPot को ट्राई कर सकते हैं और जो आपको अच्छा पैसा देता है आप वहां गेम खेल कर आसानी से पेटीएम कैश अर्न कर सकते हैं। प्लेयर्ज़पॉट पर साइन अप करने आपको बोनस के रूप में 50 रूपये मिलते हैं, इसके अलावा यहाँ मनी डिपॉजिट करने पर भी कैशबैक मिलता हैं।


 

10. Skill Clash – Ludo Khelo Paise Jito

स्किल क्लास एक वेब-बेस्ड गेमिंग एप्लीकेशन है इसे आप बिना डाउनलोड किए क्रोम ब्राउज़र की मदद से भी चला सकते हैं। Ludo के अलावा इसमें कैरम, फ्रूट कट, तीरंदाजी, बोतल शूट जैसे कई अन्य बेहतरीन Games भी मौजूद है।

Skill Clash Ludo With Friends
Skill Clash Ludo With Friends

Skill Clash App Features:

  • कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
  • पहले डिपॉजिट पर 100% का प्रोमो कैश पाए।
  • यहां वेरीफाइड और रियल प्लेयर्स हैं, जिनके साथ आप किसी भी समय खेल सकते हैं।
  • Amazon Pay के लिए मिनिमम पेआउट 1 रुपए हैं। आप अपनी कमाई बैंक ट्रांसफर, यूपीआई और रिचार्ज के जरिए भी ले सकते हैं।
  • इसका यूजर एक्सपीरियंस और इंटरफेस आसान और बढ़िया है।

नीचे दिए गए लिंक से रजिस्टर करें और ₹10 का Cash Bonus पाए और इसका इस्तेमाल गेम खेलने के लिए करें।

 

 

लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए? (लूडो गेम खेलो पैसा जीतो)

यदि आपके पास Ludo खेल का कौशल है, तो आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अर्निग कर सकते है।

  1. सबसे पहले कोई भी पैसे कमाने वाला लूडो एप डाउनलोड करें।
  2. इस पर Sign Up करें और अकाउंट बनाए।
  3. यहाँ होने वाले टूर्नामेंट और चैलेंज में हिस्सा ले।
  4. अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में बढ़त बनाएं।
  5. Challenge को जीत कर पैसे कमाए और अपने अकाउंट या PayTM में ट्रांसफर करें।

 

लूडो गेम क्या है? इसे कैसे खेलते है?

लूडो एक मजेदार बोर्ड गेम है जिसे प्राचीन काल में ‘पचिसी‘ नाम से जाना जाता था यह काफी आसान खेल है जिसे खेलने के लिए एक पासे, गोटियो और बोर्ड पर अंकित संरचना की आवश्यकता होती है।

लूडो खेलने के नियम काफी आसान है और यह 2, 3 या 4 खिलाडियों के बीच खेला जा सकता है। यहां 1 प्लेयर को एक ही रंग की चार गोटीयां मिलती है और जीतने के लिए आपको अपनी सभी गोटियो को बोर्ड के बीचो-बीच बने होम में पहुंचाना होता है, जो सबसे पहले यह कर लेता है वो जीत जाता है।

यहां आपका भाग्य पासे पर निर्भर होता है लेकिन यदि आप पासे पर आए अंकों के हिसाब से गोटियों को ठीक तरीके से बढ़ाते हैं तो इस खेल में जीतने के सम्भावनाए बढ़ जाती हैं।

 

आरएनजी सर्टिफिकेशन क्या है?

RNG रेंडम नंबर जनरेट करने के लिए एक मान्यता प्राप्त एल्गोरिदम का उपयोग करता है, इसका इस्तेमाल ज्यादातर ताश, पोकर, रमी, रोलेट और लूडो आदि जैसे गेमिंग प्लेटफार्म पर किया जाता है। जो न्याय पूर्ण और ईमानदार गेम प्ले को सुनिश्चित करता है।

आइटेक लैब्स (ऑस्ट्रेलिया) ऑनलाइन गेमिंग सिस्टम के लिए दुनिया की जानी मानी आरएनजी टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन कंपनी है। जो इन Apps पर उपलब्ध Games प्रासंगिक मानकों का अनुपालन करती है या नही इसका मूल्यांकन करती है और RNG सर्टिफिकेट देती है।

लिस्ट पर वापस जाएं ()

 

जिम्मेदार गेमिंग और मेरी सलाह

  • लूडो गेम को हमेशा मनोरंजन के लिए खेलें पैसे कमाने के लिए नहीं।
  • गेम में हारने के बाद गुस्से में ज्यादा बड़े दांव खेलने से बचे।
  • खेलने के लिए कर्ज या लोन ली गई राशि का इस्तेमाल ना करें, केवल उन्हीं पैसे से खेले जिन्हें आप खो सकते हैं।
  • इन एप्स की लत से बचें रहे, और इन्हें अपनी आदत में शामिल ना करें।
  • अच्छे इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही गेम ज्वाइन करें।
  • हमेशा साइनअप बोनस, कम पैसे या फिर फ्री वाले टूर्नामेंट खेल कर ही शुरुआत करें।

आपको बता दें कि नए नियमों के अनुसार स्किल गेमिंग पर 28% जीएसटी देना होता है, जिससे अब इन एप्स से होने वाली कमाई काफी कम होती जा रही है, और इससे इन प्लेटफॉर्म्स को भी खासा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।


डिस्क्लेमर

इन लूडो से पैसे कमाने वाला गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है और इनकी आदत भी लग सकती है, कृपया समझदारी, जिम्मेदारी और अपने जोखिम पर खेलें। यह ऐप्स केवल केवल 18+ के लिए और उन्ही राज्यों के लिए उपलब्ध है जहाँ स्किल गेमिंग की अनुमति है। प्रतिबंधित राज्यों और देशों में इसे न खेलें।


फ्रेंड्स इन सभी लूडो टूर्नामेंट्स और चैलेंज में आपको इसकी Entry Fees देनी होती है, अगर आप इस प्रतियोगिता को जीत जाते है तभी आपको Paytm Cash मिलता है जो एक तरह से Real Money है। आप अपने Risk पर यह सभी लूडो से पैसे कमाने वाली गेम (Play Ludo Game and Earn Paytm Cash India) खेल सकते है।