Non Chinese Mobile Phone Brands in India: ऐसे फोन जो चाइनीज नहीं है (Not Made in China Company)
Smartphones not made in China 2020: दोस्तों कुछ समय पहले हमने आपको मेड इन इंडिया स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दीजिए लेकिन अगर आप अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो आप नॉन चाइनीस स्मार्टफोन को भी खरीद सकते हैं क्योंकि हमारी जंग चीन से है और उसके नापाक इरादों से। इसीलिए आप चाहें तो इन 9 नॉन चाइनीस स्मार्टफोन कंपनीज के फोन भी खरीद सकते हैं।
![]() |
Non Chinese Mobile Phones List in India |
दोस्तों देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है और लोग चाइना के प्रोडक्ट का विरोध और बहिष्कार (Boycott Chinese Phones) कर रहे हैं ऐसे में अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते है तो यह लिस्ट आपके काम आ सकती है जहां से आप इन Best Not Made In China Brands in India 2020 के साथ जा सकते है और इनके Smartphones को खरीद सकते हैं।
List of Non Chinese Smartphone Brands Available in India 2020
1. SAMSUNG
![]() |
Samsung is a Korean Company |
सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है जिसके भारत में काफी अच्छे स्मार्टफोन और बजट स्मार्टफोन मिल जाते हैं यह फोन लम्बे समय तक चलने वाले भी होते हैं। साथ ही Samsung के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है और इसके स्मार्टफोन हर प्राइस रेंज में मौजूद है।
Samsung Popular Smartphones: Galaxy Series, and Note series etc.
2. SONY
![]() |
Sony is Belongs to Japan Country |
सोनी एक जापानी कंपनी है और भारत में इसने काफी अच्छे स्मार्टफोन लांच किए गए हैं और लोगों ने सोनी के स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद भी किया है सोनी कंपनी का Xperia काफी चर्चा में रहा था और लोगों ने उसे जमकर खरीदा था। तो वही सोनी एरिक्सन भी साल 2010 के आस पास लोगो के दिलों पर राज करता था।
Sony Popular Smartphones: Xperia Series is Awesome.
यह भी पढ़ें: 15+ Chinese Apps Use in India and Alternatives: चाइनीज ऐप और उनके जैसा भारतीय ऐप
3. HTC
![]() |
HTC Mobile Begongs to Taiwan Country |
HTC ताइवान की कंपनी है जिसके स्मार्टफोन भारत में काफी चर्चा में रहते हैं हालांकि इसके स्मार्टफोन की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इसकी क्वालिटी भी उस हिसाब से ही बनाई जाती है। आप चाहे तो नॉन चाइनीस स्मार्टफोन की लिस्ट में से एचटीसी के स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। यह एक Non Chinese Mobiles Manufacturing Company है।
HTC Popular Smartphones: HTC Desire Series, Wildfire and HTC U series etc.
4. NOKIA
![]() |
Nokia or HMD Global is a Finland Based Mobile Company |
Nokia फिनलैंड की कंपनी है और भारत में इसकी लोकप्रियता हर कोई जानता है शायद आपने भी अपना सबसे पहला फोन नोकिया का ही खरीदा होगा। Nokia का फोन भारत में काफी तेजी से बिकता है और अब नोकिया एचएमडी ग्लोबल द्वारा चलाया जा रहा है। नोकिया ने भी पिछले कुछ महीनों में अपने काफी अच्छे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं आप चाहें तो उन्हें खरीद सकते हैं।
Nokia Popular Smartphones: Nokia 9. 8.1, 7.2, 6.1 Plus, 4.2, and Nokia Feature Phones etc.
यह भी पढ़ें: [100% भारतीय] टिकटोक जैसे ऐप - Best TikTok Alternative Indian Apps
5. GOOGLE
![]() |
Google Is An American Company |
इसके बाद नंबर आता है गूगल का गूगल के स्मार्टफोंस को जॉइंट के भी नाम से भी जाना जाता है और यह अमेरिका की बेस्ट कंपनी है और भारत में भी इसके स्मार्टफोन निकाले जाते हैं। लेकिन Google के स्मार्टफोन की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है अगर आप अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो आप गूगल के फोन खरीद सकते हैं।
Google Popular Smartphones: Nexus, and Pixel Series etc.
6. APPLE
![]() |
Apple is an US Based Company |
Apple एंड्रॉयड Phone तो नहीं निकालती लेकिन इसके iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित iPhone काफी अच्छी सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आते हैं और यह यूएस की कंपनी है इसीलिए आप इसके स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं जो की कीमत में थोड़े महंगे और प्रीमियम होते हैं। इसके कुछ फ़ोन चाइना में भी बनते है और कुछ फोन India में भी बनाए जाते है आप iphone लेने Tine Made in India वाले फोन्स को खरीद सकते है।
Apple Popular Smartphones: iPhone 11 Series, iPhone X Series etc.
7. ASUS
![]() |
Asus Mobile Company is Belongs to Taiwan |
आसुस एक ताइवानी कंपनी है और इसकी Mobile Phone की लिस्ट में कई गेमिंग और पॉपुलर स्मार्टफोन शामिल है, आप चाहे तो Asus के Smartphones को भारत में खरीद सकते हैं। इसके कई अच्छे HighEnd Phones और नॉर्मल Mobiles भारतीय बाजार में मौजूद है।
Asus Popular Smartphones: Asus Rog Series, and Zenphone Series etc.
8. LG
![]() |
LG is a South Korean Mobile Company |
LG भी South Korean कम्पनी है यह Phones के साथ साथ TV, फ्रिज और कई अन्य तरह का सामान भी बनाती है। लेकिन Mobile के मामले में भी यह काफी भरोसेमंद है। अगर आप चीनियों के मोबाइल को नहीं खरीदना चाहते तो आप LG के साथ जा सकते है। यह एक Best Not Made in China Company है।
LG Popular Smartphones: LG G8s. V40, G7 Plus ThinQ and V30 Plus etc.
9. Panasonic
![]() |
Panasonic is Belongs to Japanese Company |
Panasonic Japanise कम्पनी है यह Mobile Phones के साथ साथ AC, Audia System, कैमरा, वाशिंग मशीन, और TV, फ्रिज जैसे कई दुसरे प्रोडक्ट भी बनाती है। लेकिन Mobile के मामले में भी यह काफी भरोसेमंद है। अगर आप चीनियों के मोबाइल को नहीं खरीदना चाहते तो आप LG के साथ जा सकते है।
Panasonic Popular Smartphones: Eluga Series, and P Series etc.
अंतिम शब्द
Friends, यह थी कुछ List of Non Chinese Smartphone Brands Available in India 2020 जिसमें हमने आपको कुछ ऐसे Mobile Phones के बारे में बताया जो ना चीनी है और ना ही भारतीय, दोस्तों अगर आप Made in India मोबाइल को Quality या Features के चलते नहीं खरीदना चाहते तो आप इन नॉन चाइनीज स्मार्टफोन को खरीद सकते है। क्योकि हमें चीन का पूर्णतः बहिष्कार करना है।
अगर आपको इन Popular 9 best Smartphones Companies Not Made in China की List अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।