फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना अवतार कैसे बनाएं?

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप अवतार कैसे बनाएं? (Create Your Cartoon Avatar)

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपने यूजर को खुश करने के लिए एक बार फिर से एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम फेसबुक अवतार रखा गया है दोस्तों यह फीचर स्नैपचैट के बिटमोजी और एप्पल के मेमोजी स्टीकर के जैसा ही है जिसमें आप अपना कस्टम कार्टून क्रिएट कर सकते हैं।

यहां आपको अपने चेहरे के हिसाब से एक अवतार क्रिएट करने का विकल्प मिलता है जिसके हेयर स्टाइल, आउटफिट और चेहरे को आप चेंज कर सकते हैं और इसे फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि फेसबुक Cartoon अवतार कैसे क्रिएट करें?

Facebook Par Avatar Sticker Kaise Banaye bitmoji App

 

फेसबुक पर अपना अवतार स्टीकर कैसे बनाएं? (Create Your Avatar in Hindi)

  • Step-1: फेसबुक अवतार बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक एप को और अगर आपका फोन अपडेट नहीं है तो अपने फोन को भी अपडेट कर ले।

  • Step-2: इसके बाद अपना फेसबुक ऐप खोलें इस पर अपनी आईडी से लॉगिन करें तथा ऊपर की तरफ 3 लाइंस के हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें।
  • how to check avatar on facebook in hindi 2020

  • Step-3: यहाँ आपको See More का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

  • Step-4: See More में पहला ऑप्शन ही अवतार का होगा इस Avatars के विकल्प पर क्लिक करें।
  • facebook avatar not working or showing up

  • Step-5: अब यहां आप अवतार बनाना शुरु कर सकते हैं सबसे पहले आप अपने स्किन टोन या चेहरे के रंग को चुने।
  • Make and Share Avatar on Facebook

  • Step-6: अब एक-एक करके आप आंखें, चेहरे का आकार, हेयर स्टाइल, नाक, कपड़े और बाकी सब चीजें भी एक-एक करके चेंज कर सकते हैं।
  • Create Your Free Avatar on Facebook in Hindi

  • Step-7: और जब आपका कार्टून अवतार या स्टीकर पूरी तरह से तैयार हो जाए तब आप इसे Save कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Facebook Par VIP Account Kaise Banaye Trick In Hindi

 

फेसबुक और व्हाट्सएप पर अवतार शेयर कैसे करे? (Share Your Avatar)

आप बिटमोजी ऐप और फेसबुक ऐप पर बनाए गए अवतारों को बड़ी ही आसानी से फेसबुक के कमेंट, पोस्ट या चैट मैसेंजर के साथ साथ व्हाट्सएप चैट पर भी आसानी से शेयर कर सकते हैं।

अवतार को फेसबुक कमेंट्स में Share करने के लिए, बस इमोजी आइकन पर टैप करें और अपना मन पसंद Avatar Sticker चुनें।

Get Your Avatar From Bitmoji App Download For Android

अगर आप बिटमोजी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप बिटमोजी ऐप के कीबोर्ड को भी बिटमोजी ऐप से ही एक्टिवेट कर ले, जिससे आपको किसी भी ऐप में आसानी से यह सभी कार्टून स्टिकर अवतार भेज सकें।


यह भी पढ़ें: फोटो का कार्टून बनाने वाला App Free Download


यह भी पढ़ें: Facebook Par Like Badhane Wala Moblie App


Create Your Avatar in Hindi (Using Bitmoji App)

  • अपना अवतार क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आप बिटमोजी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इसे ओपन करें।
  •  

  • यहां अगर आपके पास स्नैपचैट अकाउंट है तो उससे लॉगिन करें या फिर आप अपनी ईमेल आईडी से भी Login या Signup कर सकते हैं।

  • अकाउंट बनाने और लॉग इन करने के बाद आपको सेल्फी लेने का विकल्प मिलेगा आप अगर अपने चेहरे जैसा ही अवतार बनाना चाहते हैं तो एक सेल्फी क्लिक कर लें और आगे की प्रक्रिया शुरू करें या फिर आप Selfie के विकल्प को स्किप भी कर सकते हैं।

  • अब बाकी की प्रक्रिया ऊपर बताए तरीके से ही फॉलो करके अपना अवतार क्रिएट कर लें।

 

अंतिम शब्द

तो दोस्तों अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि फेसबुक का अवतार फीचर क्या है और अपने खुद के फेसबुक अवतार कैसे बनाएं और दोस्तों के साथ कैसे शेयर करें।

दोस्तों अगर आपको आपके फोन में फेसबुक के ऐप में यह सब नहीं दिखाई देता तो एक बार आप अपने फेसबुक एप का Cache क्लियर कर ले और उसके बाद फिर से ट्राई करें।

अगर आपको हमारा Create Avatar on Facebook in Hindi का यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस तरह की रोचक और अच्छी जानकारी मिल सके और वे भी अपना Cartoon Avatar Sticker बना सके।