Whatsapp पर Sticker कैसे Send करें – Animated Stickers Download

Whatsapp पर Sticker कैसे Send करें – Whatsapp Animated Sticker Download

Whatsapp Par Animated Sticker Kaise Bheje: व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स को नए नए फीचर देकर लुभा रहा है ऐसे में व्हाट्सएप ने Hike जैसा एनिमेटेड स्टिकर भेजने वाला फीचर लॉन्च कर दिया है। और अगर आप भी अपने दोस्तों को स्टीकर भेजना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर ले, क्योंकि यह Feature व्हाट्सएप के नए Update में दिया जा रहा है।

और आपको बता दें कि यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अभी Whatsapp का Animated Sticker Feature Web Version के लिए लांच नहीं किया गया है।

whatsapp par sticker kaise bheje Download kare
2020 Whatsapp par sticker kaise bheje Download kare

साथ ही व्हाट्सएप पर जारी अपडेट में कुछ खास स्टीकर ही दिए गए हैं जिनमें Rico’s Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies और Chummy Chum Chums आदि Stickers शामिल हैं। और इन्हें आपको भेजने से पहले डाउनलोड भी करना होगा आइए अब आपको बताते हैं कि Whatsapp Messenger पर में Animated Sticker कैसे Send और Download Kare.

Whatsapp Animated Sticker कैसे Download करे और भेजें – 2 मिनट में

Whatsapp पर Sticker Send करने के लिए आप व्हाट्सएप्प चैट के स्टीकर Option में जाए और अपने दोस्तों को मनपसंद Sticker भेजें।

  • Update & Open Whatsapp

    सबसे पहले आप व्हाट्सएप को अपडेट करें और इसे खोलें।

    Open Whatsapp

  • Click on Emoji Icon

    आप जिसे भी एनिमेटेड स्टीकर भेजना चाहते हैं उनके चैट विंडो को ओपन करें और यहां Emoji के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    Whatsapp Animated Sticker Step By Step

  • Open Sticker Tab

    आपको यहां Sticker का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके इसे ओपन करें।

    Whatsapp Sticker Feature Option

  • Click on + Icon to Add Stickers

    इसके बाद Whatsapp Sticker Store पर जाने के लिए प्लस के आइकन (+) पर क्लिक करें।

    whatsapp me sticker kaise add kare

  • Download The Stickers

    अभी यहां से आप जिस भी स्टेटस स्टीकर को इस्तेमाल करना चाहते हैं उस स्टीकर पैक को डाउनलोड करें और उसके बाद इसे आप भेज सकेंगे।

    whatsapp par sticker kaise download kare

  • Send Stickers to Friends on Chat

    स्टीकर भेजने के लिए Sticker tab में जाए और अपने हिसाब से किसी भी स्टीकर पर क्लिक करे, वह अपने आप Send हो जाएगा।

    whatsapp pe sticker kaise send kare
    whatsapp pe sticker kaise send kare

आप अगर इसके अलावा कोई और स्टिकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई अलग-अलग एनिमेटेड स्टिकर ऐप्स को डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ????‍♂️ फेसबुक पर अवतार कैसे बनाएं – Create Avatar on Facebook in Hindi 2020

Whatsapp Security & Privacy Setting In Hindi

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट क्या है कब और कैसे यूज़ करें?

Whatsapp Animated Sticker Features In Hindi

  • Whatsapp पर आपको भेजा गया कोई खास स्टिकर आप अपने Favourite मे save कर सकते है जो आपको Sticker Tab मे Favourite Section मे मिलेगा।
  • whatsapp me sticker add to Favorite kare

  • आपने अगर अपना कोई स्टिकर बनाया है तो उसे आप Personal Sticker For WhatsApp के जरिए व्हाट्सएप स्टीकर पर Add या Import करके किसी को भी Send कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप के लिए अलग-अलग स्टिकर डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से अलग तरह के Apps भी डाउनलोड करके वहां से स्टीकर भेज सकते हैं।
  • व्हाट्सएप द्वारा भेजे गए स्टीकर केवल एक ही बार एनिमेट होंगे उसके बाद रुक जाएंगे।

    हालांकि ये नॉर्मल GIF से बहुत अलग होंगे और आपको रिसीव होते ही यह अपने आप ही एक बार एनिमेट होगा।

    दोबारा एनिमेशन देखने के लिए आपको ऊपर और नीचे की ओर स्क्रॉल करना होगा।

अंतिम शब्द

अब तो पता चल ही गया होगा कि Whatsapp Par Sticker Kaise Bheje और Download कैसे करें? अगर आपको भी Whatsapp Animated Sticker का यह है Feature अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही आप व्हाट्सएप से कोई भी स्टिकर पैक को डाउनलोड करके एक दूसरे को Send कर सकते हैं और आप दूसरों के द्वारा भेजे गए Stickers को फॉरवर्ड भी कर सकते है।

अगर आपको WhatsApp के इस New Feature की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Facebook और WhatsApp पर अपने Friends और Relatives के साथ जरूर Share करें।