नरेंद्र मोदी बर्थडे विशेज फोटो 2024: 74वें जन्मदिन की शुभकामना संदेश और अनमोल वचन
मोदी जी का बर्थडे कब है 2024: भारत के अब तक के सबसे अधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक नरेंद्र मोदी जी का 74वां जन्मदिन 17 सितंबर को मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है, उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था। वे देश के 14वें और वर्तमान प्रधानमंत्री भी हैं, जिन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला तो वही 2024 में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए अगले कार्यकाल में भी बने हुए हैं।
आज उनकी जयंती के मौके पर हम आपको मोदी जी के जन्मदिन की शुभकामना फोटो, बधाई संदेश, कोट्स (उद्धरण) और Birthday Wishes, शायरी फोटो तथा व्हाट्सएप स्टेटस साझा करने जा रहे है।

विषय सूची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं? (हैप्पी बर्थडे मोदी जी)
आमतौर पर लोग अपने जन्मदिन को बर्थडे केक आदि काटकर ही मनाते (Celebrate) है, परन्तु नरेंद्र मोदी जी अपने जन्मदिवस के अवसर पर मंदिर जाते है और ज्यादातर अपना बर्थडे गुजरात में ही मनाते है।
आपके जन्मदिन के उपलक्ष पर आपको देश के सभी नागरिकों की ओर से नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थडे नरेंद्र मोदी जी

प्रधानमन्त्री मोदी भारत समेत विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है और सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों करोड़ों फॉलोअर्स है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 74 साल के होने जा रहे हैं तो इस मौके पर भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आइए अब नरेंद्र मोदी बर्थडे विशेज (narendra modi birthday wishes in hindi) शेयर करते है।
एक बार जब हम
यह तय कर लेते है…
की हमें कुछ करना है
तो हम मीलों
आगे जा सकते है।नरेंद्र दामोदरदास मोदी
यहाँ नरेंद्र मोदी जी के बर्थडे पर उन्हें हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए कुछ खास मैसेजेस, विशेज और फोटोस तथा शायरी वॉलपेपर दिए गए हैं, जिनसे आप उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकें।
मोदी जी के बर्थडे पर उनके अनमोल विचार (Inspirational Quotes & Thougths in Hindi)
प्रधानमन्त्री मोदी अपने भाषणों में भी कुछ ऐसी बाते कह देते है जो लोगों के लिए अनमोल वचनों से कम नहीं है, यहाँ आपको कुछ ऐसे ही प्रेरणादायक कोट्स (Inspirational Quotes) देखने को मिलेंगे साथ ही इसमें कुछ ऐसे अनमोल विचार (Precious Thougths) भी है जो उन पर फिट बैठते है।
Prime Minister Modi Shayari Photo

भारत आँख झुकाकर
या आँख उठाकर नहीं
बल्कि आँख मिलाकर
बात करने में
विश्वास करता है।

“मैं एक ऐसा भारत बनाऊंगा जहाँ…
सारे अमेरिकी भारत का वीज़ा लेने के लिए लाइन में खड़े रहेंगे।”
पी.एम. मोदी के प्रेरणादायक कोट्स

“एक गरीब परिवार का बेटा..
आज तुम्हारे सामने खड़ा है,
यही प्रजातंत्र की ताकत है।”
हैप्पी बर्थडे मोदी जी

मेरी पूंजी है– कठोर परिश्रम
और सवा सौ करोड़ लोगों का प्यार।

हमें आजादी की लड़ाई में मरने का सौभाग्य नहीं मिला।
लेकिन हमें देश के लिए जीने का..
और देश सेवा करने का सौभाग्य आवश्य मिला है।
नरेन्द्र मोदी पर शायरी
मोदी जी एक बात सुनो अब आरपार हो जाने दो,
सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो

Scale, Skill और Speed पर..
ज़ोर दें तो हम
चीन को चुनौती दे सकते है।

हर किसी में सपने देखने की ताकत होती है…
परंतु सपनों को संकल्प में बदलना चाहिए।
और अपने किसी भी विचार को कभी मरने नहीं देना चाहिए।
Happy Birthday Narendra Modi Wishes Photo Images Status in English
Best wishes to PM Modi on his 74th birthday, may you live for thousands of years.
Happy Birthday Wishes Images In English Font

With a shotgun you can make the earth red, but if you have the plow, you can make the earth green.
Modi Ji Status In Hindi

Birthday Wishes To Prime Minister Quotes

India is a young country, a country with such a large percentage has the potential to change not only India, but the fate of the whole world.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारें में 10 Lines
- नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वड़नगर में 17 सितंबर सन् 1950 को हुआ।
- उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और उनकी मां का नाम हीराबेन है।
- उनके घर की हालत इतनी अच्छी नहीं थी और शुरुआती जीवन काफी संघर्ष पूर्ण था।
- घर चलाने के लिए वे रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे और साधु संतों से वे खासा प्रभावित थे इसके बाद उन्होंने महज 17 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया।
- भारत भ्रमण कर देश के अलग-अलग धार्मिक केंद्रों का दौरा किया और हिमालय के कई संन्यासियों और साधुओं के साथ भी रहे।
- इसके बाद वह वापस आए और उन्होंने सन्यासी जीवन त्याग कर चाय का काम दोबारा शुरू किया।
- बचपन से ही वे RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बारे में सोचा।
- और वे 1985 से 1987 के बीच बीजेपी से जुड़ने के बाद 2011 तक पार्टी के अंदर रहते हुए कई कार्य गए और अन्य तरह के पदभार को भी संभाला।
- सचिव पद के बाद 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने और लगातार 4 बार (मई 2014 तक) इस पद पर बने रहे।
- आज वे देश और विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं और अब प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त है तथा देश के हितों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
- वे स्वामी विवेकानंद जी एवं महात्मा गांधी को आपना आदर्श मानते है।
यह भी पढ़ें: इंदिरा गाँधी का जन्मदिन: जानें कौन थी आयरन लेडी
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मोदी साहब
Narendra modi happy birthday sir