PubG Alternative Games Download: पबजी जैसा गेम कौन सा है?
Similar Games as PubG: भारत के केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 2 सितंबर को 118 मोबाइल एप्स एवं गेम्स को बैन कर दिया है ऐसे में चीन को तो इसे लेकर बड़ा झटका लगा ही है साथ ही इन एप्स के इस्तेमाल करने वाले यूजर को भी इन एप्स एवं गेम्स के बैन होने से काफी निराशा हुई है।
ऐसे में देश भर में पब्जी गेम खेलने वालों में भी रोष है क्योंकि इन 118 Banned Games और Apps की लिस्ट में पब्जी मोबाइल और पब्जी लाइट भी शामिल है।
आपको बता दें कि भारत समेत दुनिया भर में इस पॉपुलर बैटल रॉयल गेम PubG को काफी पसंद किया जाता है परंतु अब इसे देश में बैन किए जाने के बाद गूगल प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया है।
इसके साथ ही कई अन्य Survival एवं Battle Royal Games को भी गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है।
लेकिन यदि आप भी Pubg जैसा कोई और Game है या पब्जी जैसा गेम अब भी खेलना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको 7 Best Games Like Pubg के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ट्राई करके देख सकते हैं और यदि इनमें से आपको कोई गेम पसंद आता है तो आप इसे खेल कर अपना टाइम पास और मनोरंजन कर सकते हैं।
![]() |
Similar Games Like Pubg |
7 Best PubG Alternative Battle Royal Games - पबजी के जैसा गेम्स
कॉल ऑफ़ ड्यूटी, बैटल प्राइम, गरेना फ्री फायर, वर्ल्ड वॉर हीरोस, इनफिनिटी ऑप्स, शैडो लेजेंड्स तथा इंडियन एयर फाॅर्स आदि PubG जैसा Game है जिन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से Download किया जा सकता है। यह Offline एवं Online दोनों मोड में काम करती है, आप भी इन्हें आज ही try करें।
आइए आपको इन सभी गेम्स के बारे में 1-1 करके विस्तार से बताते है। और इनके डाउनलोड लिंक भी देते है।
1. Call of Duty®: Mobile
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल काफी पुराना गेम है और यह पब्जी को सीधे-सीधे टक्कर देता दिखाई देता है साथ ही यह गूगल प्ले स्टोर के और एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध है।
तथा गूगल प्ले स्टोर पर तो इसे 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चुका है।
यह भी Tencent द्वारा ही डिवेलप किया गया है परंतु इसमें कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर भी दिए गए हैं जो आपको Pubg में नहीं मिलते।
2. Battle Prime - Online Multiplayer Shooting FPS
बैटल प्राइम ऑनलाइन गेम भी दुनियाभर में लोकप्रिय गेमों में से एक हैं। इस गेम में हाई डेफिनेशन ग्राफिक्स, साउंड एवं बेहतरीन गेम प्ले जैसे फीचर्स है, जिससे खेलने वाले का गेम के प्रति रोमांच बढ़ता है।
यह गेम भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोनों के लिए उपलब्ध है। Play Store पर इसे 4.3 रेटिंग मिली है तो वाही इसे 10 लाख़ से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चूका है।
यह भी पढ़ें: 5 बेस्ट चोर पुलिस वाली गेम फ्री डाउनलोड | Gangster Crime City Games
3. Garena Free Fire: 3volution
Garena Free Fire के ज्यादातर गेमप्ले Pubg से मिलते जुलते हैं। यहां भी आपको पब्जी की तरह है एक जगह पर छोड़ दिया जाता है। जहां आप अपना स्क्वायड टीम बनाकर खेल सकते हैं और लास्ट में जो बचता है वह जीत जाता है। इसमें भी पब्जी गेम की तरह है दूसरों से हथियार और दूसरे सामान को लूटना होता है।
हालांकि इंटरनेट पर गरेना फ्री फायर का काफी ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है और इसे पब्जी की तरह बताने वालों को भी बख्शा नहीं जाता। ऐसे में जब भारत में PubG बैन हो गया है तो अब आपको एक बार जरूर गरेना फ्री फायर को ट्राई करना चाहिए यह भी एक सर्वाइवल शूटर गेम है जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध हैं।
4. Infinity Ops: Online FPS
![]() |
Similar Game Like Pubg Or Best Alternative |
पबजी के एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर आप Infinity Ops ऐप गेम को भी ट्राई कर सकते हैं यह एक मल्टीप्लेयर साइंस फिक्शन गेम है।
यहां आपको इंटरएक्टिव गेम प्ले के साथ-साथ हाई क्वालिटी ग्राफिक्स और साउंड भी मिलता है इसे Android और iOS डिवाइस इसके लिए बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
प्ले स्टोर पर इसे 4.4 की रेटिंग मिली है तथा इसे एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड भी किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: कार रेसिंग और गाड़ी चलाने वाला गेम फ्री डाउनलोड | Car Wala Games 2020
5. Shadowgun Legends: FPS Multiplayer Shooting Games
शैडोगन लीजेंड्स को मशहूर गेम कंपनी मैडफिंगर गेम्स द्वारा डिवेलप किया गया है इस गेम में आपको साइंस फिक्शन, हाई डेफिनेशन ग्राफिक्स और इंटरएक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर मिलते हैं यह एंड्रॉयड एवं iPhone दोनों के लिए मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Thrilling Story Campaign
- PvP Multiplayer Battles
- Epic PvE Looter Shooter with Raids and Arenas
- 700+ Unique Weapons and Gun Skins
- Endless Customization Options
आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल है।
6. Indian Air Force: A Cut Above [DISHA - IAF HQ]
Pubg Jaisa Indian Game: यदि आप बैटल गेम के शौकीन है तो भारत की वायु सेना द्वारा निर्मित इस गेम को ट्राई कर सकते हैं। यह एक मेड इन इंडिया पब्जी जैसा गेम है जिसे पिछले साल 2019 में लांच किया गया था।
गेम के ग्राफिक्स काफी शानदार है और इसमें सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
अभिनंदन के बारे में तो आप अब तक भूले नहीं होंगे इस गेम में आपको एयर वरियर की भूमिका निभाने का मौका मिलता है।
साथ है इसमें टुटोरिअल मिशन भी दिया गया है जिससे आप बड़ी आसानी से चीजों को सीख सकते हैं और मल्टीप्लेयर में आप इंटरनेट के जरिए अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट होकर भी इस गेम को आसानी से खेल सकते हैं।
यह गेम 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.7 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: 🔥 सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम फ्री डाउनलोड 2020 💰
7. World War Heroes: WW2 FPS
यदि आप एक बेहतरीन बैटल गेम की तलाश में हैं तो आपको वर्ल्ड वॉर हीरोज एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
यह दूसरे विश्व युद्ध के युग वाली गेम है जहां ऑनलाइन दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं। यहां पर बर्लिन और दूसरे शहरों में टैंक बैटल गेम प्ले शामिल हैं।
साथ ही बम प्लांट करना और उनसे बचना भी इस गेम की काफी अहम खूबियां हैं।
- 7 legendary WWII बैटल जोन!
- 4 प्रकार के combat equipments
- 6 गेम मोड्स and Custom Games!
- Operate your own tank!
- 57 अनूठे हथियार जैसे: पिस्टल, राइफलें, मशीन गन, शॉटगन आदि!
यह भी पढ़ें: लूडो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए | Earn Real Paytm Cash India
अन्तिम शब्द
इन सभी Pubg Jaisa Game में से आपको सबसे अच्छा गेम कौन सा लगा और आप इन में से कौन से गेम Download करके ट्राई करना चाहेंगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही यदि आपको भी कोई पब्जी जैसा गेम (Similar Games Like Pubg) पता है तो आप नीचे कमेंट करके उस Game का नाम बता सकते हैं ताकि दूसरे लोग भी उसे ट्राई कर सकें।
हालाकी पब्जी जैसा मजा इनमें से आपको कोई भी गेम नहीं दे पाएगी PubG के लोकप्रिय होने का भी मुख्य कारण यही था कि उसके टक्कर की गेम अभी तक मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं आपको Best Alternatives of Pubg Game की यह लिस्ट अच्छी लगी होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे।