हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं? जानिए फायदे और रजिस्ट्रेशन का तरीका

Digital Health ID Card क्या है? डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/अप्लाई कैसे करें? (मोबाइल से)

Digital Health Card Registration 2022: बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ करते हुए देश के सभी लोगों को एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड प्रदान करने बात कही। जिसका मकसद भारत में एक मजबूत डिजिटल Health Ecosystem बनाना है।

यह डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड भारत के सभी नागरिकों के लिए जारी किया जाएगा और इसके जरिए लाभार्थी को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिए जाने की योजना है।

Digital Health ID Card Online Apply Details Hindi
Digital Health ID Card Online Apply Details Hindi

आज के इस लेख में हम आपको PM Modi की नई स्वास्थ्य स्कीम आयुष्मान भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन कैसें करें? (Ayushman Bharat Digital Mission Health Card Registration 2022) इस स्वास्थ्य योजना के फायदे (Benefits of health scheme) के बारें में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

 

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? (Health ID in Hindi)

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड भारत सरकार की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जारी किया जाने वाला एक हेल्थ कार्ड है, जिसमें कार्डधारक का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड जैसे बीमारियों का डाटा, टेस्ट रिपोर्ट, डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, डायग्नोसिस और दवाईयों का लेखा जोखा होता है। यह टेली कंसल्टेशन, टेलीमेडिसिन और डिजिटल ईलाज की सुविधाओं को आसान और प्रभावी बनाएगा।

इस Health Card की मदद से डॉक्टर किसी भी मरीज का इलाज करने से पहले ही उसकी सभी मेडिकल हिस्ट्री देख सकेंगे जिससे इलाज करने में आसानी होगी। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा दी जाने वाले सभी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ इसके जरिए लाभार्थी को मिल सकेंगे।

स्वास्थ्य आईडी नंबर:
डिजिटल हेल्थ आईडी 14 अंकों का रेंडमली जेनरेटेड यूनिक नंबर है जो Card पर अंकित होता है। इसके साथ ही Health Card पर आपका नाम, एड्रेस/ Username व फोटो तथा क्यूआर कोड समेत अन्य जानकारियां भी अंकित होती है।

 

Ayushman Bharat Digital Mission Health Card Details
Department Ministry of Health and Family Welfare, 

Government of India

Authority National Digital Health Mission (NDHM)
Scheme Name Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM)
Launch Date 27 September 2021 (All States)
Required Documents Aadhaar Card and Mobile Number
If don’t have Aadhaar Only Mobile Number Required
Total ID Generated 19,44,304+
Fees/ Charge Free
Health ID Card Uses To store the medical data of cardholder like previous diseases, medicines taken, doctors visiting, tests & lab reports etc.
Registration Mode Online (Apply Now)
Helpline Numbers 1800-11-4477 / 14477
Official Website https://ndhm.gov.in/

 

आइए जानते हैं कि आयुष्मान भारत मिशन डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसें बनवाएं या बनवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन कैसे करें?

 

हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनवाएं? (Health ID Card Apply Online 2022)

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) की वेबसाइट ndhm.gov.in पर नाम, लिंग, उम्र, मोबाइल नंबर और आधार नंबर देकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। पंजीकरण होने के बाद लॉग इन करके आप तुरंत अपना स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

 

हेल्थ कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें:

  • स्टेप-1: सबसे पहले राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाएं।
  • Create Your Health Id Now

     

  • स्टेप-2: यहां Create Your Health Id ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  

  • स्टेप-3: नया पेज खुलने के बाद यहां Generate via Aadhaar Card, Don’t have aadhaar id/Don’t want to use aadhaar for creating health id और Already have health id के ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां अपनी सुविधा अनुसार कोई भी विकल्प सेलेक्ट करें।
  • Generate Health id Via Aadhaar Online from ndhm.gov.in

     

  • स्टेप-4: यदि आपके पास आधार कार्ड है और आप उससे हेल्थ आईडी क्रिएट का करना चाहते हैं तो Generate via Aadhaar पर क्लिक करें। और यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है या आप आधार से हेल्थ आईडी नहीं बनाना चाहते तो Don’t have aadhaar id/Don’t want to use aadhaar for creating health id के सामने Click Here Link पर क्लिक करें।
  •  

  • स्टेप-5: अब अपना आधार नंबर/ मोबाइल डालें, i agree को टिक (✔) करें और Captcha Verify कर Submit बटन पर क्लिक करें
  • Ayushman Bharat Digital Mission Health Card Registration 2022
    Ayushman Bharat Digital Mission Health Card Registration 2022

     

  • स्टेप-6: Aadhaar Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करें।
  •  

  • स्टेप-7: आधार वेरिफ़िकेशन के बाद यहां अपना PHR Address/यूजरनेम, नाम, लिंग, उम्र, प्रोफाइल फोटो व अन्य जरूरी डिटेल्स डाल कर Registration पूरा करें।

    ध्यान रखें कि PHR Address (Personal Health Record) को Unique बनाएं जैसे आप अपने नाम के साथ कुछ नंबर जोड़ सकते है जो आपको याद रहे।

  •  

  • स्टेप-8: Health id Create हो जाने के बाद ndhm.gov.in पोर्टल पर Login कर इसे Download करें।

 

अपना हेल्थ रिकॉर्ड कैसें देखें?

कार्डधारक की सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां NDHM Health Records App पर उपलब्ध होंगी। आप इस Personal Health Viewer App को Google Play Store और App Store से Download कर सकते है या आप अपने हेल्थ रिकार्ड्स को ndhm.gov.in पर Login करके भी देख सकते है?

डिजिटल हेल्थ कार्ड के लाभ (Benefits of Health card)

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ कार्ड के फायदे
  • इस स्वास्थ्य कार्ड के जरिए भारत सरकार द्वारा दी जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  •  

  • आपका पूरा मेडिकल रिकॉर्ड जैसे पिछली बीमारियां, इलाज, जांच रिपोर्ट, दवाइयों का डाटा तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ एक जगह पर मिल जाएगी जिससे डॉक्टर को आप का इलाज करने में आसानी होगी।
  •  

  • रिपोर्ट खो जाने की झंझट या अपने साथ फिजिकल रिपोर्ट को अस्पताल लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी।
  •  

  • हेल्थ आईडी से ऑनलाइन इलाज व टेली मेडिसिन की सुविधाएं आसान और प्रभावी हो जाएंगी। जिससे समान्य बिमारियों का इलाज घर बैठे डिजिटली हो जाएगा।
  •  

  • आईडी के तहत सरकार आपकी जानकारियों को क्लाउड पर रखती है जिसे आप जब चाहें प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

Digital Health Card Scheme Related FAQs

प्रश्न: आधार से मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर कैसे बनेगा हेल्थ आईडी?

उत्तर: यदि आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आईडी बनाते समय रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से अपनी हेल्थ आईडी क्रिएट कर सकते हैं।

यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नही है या आप आधार से आईडी बनाना नहीं चाहते तो आप Mobile Number और self declared information का इस्तेमाल कर Health ID create कर सकते है।

सलाह दी जाती है कि यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप नजदीकी केंद्र पर जाकर आधार की मदद से बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के विकल्प का चुनाव कर स्वास्थ्य आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रश्न: क्या हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है?

उत्तर: हेल्थ कार्ड आप अपनी इच्छा के अनुसार जनरेट कर सकते हैं, यह कार्ड बनवाना जरूरी नहीं है। हालांकि सब्सिडी या आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसे अनिवार्य किया जा सकता है।

यदि आपने हेल्थ आईडी बनवा लिया है तो आप NDHM पोर्टल पर जाकर अपनी हेल्थ आईडी को परमानेंटली डिलीट या इसे डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं?

 

प्रश्न: क्या मेरा हेल्थ डाटा सुरक्षित (safe) है?

उत्तर: NDHM के अनुसार वह किसी का भी डाटा रिकॉर्ड या स्टोर नहीं करते तथा आपका रिकॉर्ड NDHM नेटवर्क पर आपकी परमिशन के बाद ही एंक्रिप्शन तंत्र के जरिए शेयर किया जाता है।

यहां स्टोर किया जाने वाला हेल्थ डाटा रिटेंशन पॉलिसी के अंतर्गत हेल्थकेयर इंफॉर्मेशन प्रोवाइर्स के पास Store रहता है।

कोई भी डॉक्टर केवल एक बार ही आपका Record देख सकता है दोबारा रिकॉर्ड एक्सेस करने के लिए उसे आप से परमिशन लेनी होगी।

 

 

अंतिम शब्द

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने इलाज में होने वाली परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। इसके आलावा आप भारत सरकार द्वारा दी जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

आपको Ayushman Bharat Digital Mission Health Card Registration और इसके Use और Benefits की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

प्रश्न: क्या बच्चों के भी हेल्थ आईडी कार्ड बनेंगे?

उत्तर: फिलहाल बच्चों के लिए हेल्थ आईडी जनरेट करने की सुविधा नहीं दी गई है, लेकिन आने वाले समय में इस फीचर को डिवेलप कर बच्चे के जन्म से ही उसका हेल्थ रिकॉर्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।