T20 World Cup 2022: फाइनल और सेमीफाइनल शेड्यूल, पॉइंट्स टेबल, टीम स्क्वाड की जानकारी

ICC Men’s T20 World Cup 2022 का Final Schedule, Points Table, Team Squad और Venue की जानकारी

स्टार्ट डेट और स्थान: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 के बीच खेला जाएगा जिसमें दुनिया की 16 बेस्ट टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 45 मुकाबले होंगे। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल, ब्रिस्बेन (गब्बा), जिलॉन्ग (कार्दिनिया पार्क), होबार्ट (बेलेरिव ओवल), पर्थ, मेलबोर्न और सिडनी के मैदानों में खेले जाएंगे। यहां की पिचें तेज मानी जाती है।

यह ट्वेंटी-20 विश्वकप का आठवां संस्करण है और ऐसा पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया इसे होस्ट करेगी। हालंकि यह टूर्नामेंट 2020 में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना था परंतु कोविड-19 महामारी के चलते इसे 2022 तक के लिए स्थागित कर दिया गया।

ICC T20 World Cup 2022 All Details
ICC T20 World Cup 2022 All Details
T20 World Cup 2022 ओवरव्यू
Logo
t20 world cup 2022 logo
शेड्यूल16 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक
प्रशासकअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)
मेज़बान देशऑस्ट्रेलिया
मैच प्रारूपT20 (20 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
पहला मैच16 अक्टूबर (श्रीलंका बनाम नामीबिया)
फाइनल मैच13 नवम्बर 2022
कुल टीम16
कुल मैच खेले जाएंगे45
आधिकारिक वेबसाइटhttps://aus2022.t20worldcup.com/

 

फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले कब है?

सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों (पाकिस्तान और इंग्लैंड) के बीच रविवार, 13 नवम्बर को खिताबी भिडंत देखने को मिलेगी जो इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले 9 नवम्बर को पहला सेमीफाइनल (न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान) हुआ जिसे पाकिस्तान ने जीता और फाइनल में पहुँची।

इसके बाद 11 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल (भारत बनाम इंग्लैंड) हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर गयी।

T20 World Cup 2022 Semifinal/Final Fixture
तारीखटीमसेमी-फ़ाइनल | फाइनलस्थान
09-नवंबर-22 (1:30PM)न्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तानपहला सेमीफाइनलसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
11-नवंबर-22 (1:30PM)इंडिया वर्सेज इंग्लैंडदूसरा सेमीफाइनलएडिलेड ओवल
13-नवंबर-22 (1:30PM)पाकिस्तान बनाम इंग्लैंडफाइनलमेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड

 

T20 वर्ल्ड कप 2022 का फॉर्मेट (Format)

इस साल T20 वर्ल्ड कप ग्रुप और नॉक आउट फॉर्मेट में होगा जिसमें दुनिया की 16 टीमें हिस्सा लेंगी हालांकि आईसीसी रैंकिंग में टॉप 8 टीमों को सीधे सुपर 12 में एंट्री मिलेगी तो वहीं शेष चार टीमें क्वालीफायर मुकाबलों के आधार पर सुपर 12 में अपनी जगह बनायेंगी।

क्वालीफायर राउंड में आठ टीमों को दो ग्रुप में (ग्रुप ए और ग्रुप बी) में बाटा गया है, इन दोनों ग्रुप की दो-दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर 12 में पहुंची 12 टीमों को दो ग्रुप में (ग्रुप 1 और ग्रुप 2) में बांटा गया है, सभी टीमें अपने ग्रुप की दूसरी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।

 

T20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल (Match Time Table)

आईसीसी मेंस T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर (रविवार) से ऑस्ट्रेलिया में श्री लंका वर्सेज नामीबिया के मुकाबले के साथ हो गयी और इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर (रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

हालांकि सुपर 12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच से होगी और 23 अक्टूबर को इंडिया और पाकिस्तान के भिड़ंत होगी।

टी२० विश्वकप २०२२ फर्स्ट राउंड मैच शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

  • 16-अक्टूबर को श्री लंका Vs नामीबिया – सुबह 9:30 बजे
  • 16-अक्टूबर को UAE Vs नीदरलैंड – दोपहर 01:30 बजे
  • 17-अक्टूबर को वेस्टइंडीज Vs स्कॉटलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 17-अक्टूबर को वेस्ट इंडीज Vs स्कॉटलैंड – दोपहर 01:30 बजे
  • 18-अक्टूबर को नामीबिया Vs नीदरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 18-अक्टूबर को श्री लंका Vs UAE – दोपहर 01:30 बजे
  • 19-अक्टूबर को स्कॉटलैंड Vs आयरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 19-अक्टूबर को वेस्टइंडीज Vs जिम्बाब्वे – दोपहर 01:30 बजे
  • 20-अक्टूबर को श्री लंका Vs नीदरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 20-अक्टूबर को नामीबिया Vs UAE – दोपहर 01:30 बजे
  • 21-अक्टूबर को वेस्टइंडीज Vs आयरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 21-अक्टूबर को स्कॉटलैंड Vs जिम्बाब्वे – दोपहर 01:30 बजे

 

 

टी२० विश्वकप २०२२ सुपर 12 मैच टाइम टेबल

  • 22-अक्टूबर को न्यूजीलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 12:30 बजे
  • 22-अक्टूबर को इंग्लैंड Vs अफगानिस्तान – शाम 4:30 बजे
  • 23-अक्टूबर को श्रीलंका Vs आयरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 23-अक्टूबर को भारत Vs पाकिस्तान – दोपहर 01:30 बजे
  • 24-अक्टूबर को बांग्लादेश Vs नीदरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 24-अक्टूबर को साउथ अफ्रीका Vs जिम्बाब्वे – दोपहर 01:30 बजे
  • 25-अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका – शाम 4:30 बजे
  • 26-अक्टूबर को इंग्लैंड Vs आयरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 26-अक्टूबर को न्यूजीलैंड Vs अफगानिस्तान – दोपहर 01:30 बजे
  • 27-अक्टूबर को साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश – सुबह 8:30 बजे
  • 27-अक्टूबर को भारत Vs नीदरलैंड – दोपहर 12:30 बजे
  • 27-अक्टूबर को पाकिस्तान Vs जिम्बाब्वे – शाम 4:30 बजे
  • 28-अक्टूबर को अफगानिस्तान Vs आयरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 28-अक्टूबर को इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 01:30 बजे
  • 29-अक्टूबर को न्यूजीलैंड Vs श्रीलंका – दोपहर 01:30 बजे
  • 30-अक्टूबर को बांग्लादेश Vs जिम्बाब्वे – सुबह 8:30 बजे
  • 30-अक्टूबर को पाकिस्तान Vs नीदरलैंड दोपहर 12:30 बजे
  • 30-अक्टूबर को भारत Vs साउथ अफ्रीका – शाम 4:30 बजे
  • 31-अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया Vs आयरलैंड – दोपहर 01:30 बजे
  • 01-नवम्बर को अफगानिस्तान Vs श्रीलंका सुबह 9:30 बजे
  • 01-नवम्बर को इंग्लैंड Vs न्यूजीलैंड – दोपहर 01:30 बजे
  • 02-नवम्बर को जिम्बाब्वे Vs नीदरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 02-नवम्बर को भारत Vs बांग्लादेश – दोपहर 01:30 बजे
  • 03-नवम्बर को पाकिस्तान Vs साउथ अफ्रीका – दोपहर 01:30 बजे
  • 04-नवम्बर को न्यूजीलैंड Vs आयरलैंड – सुबह 9:30 बजे
  • 04-नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान – दोपहर 01:30 बजे
  • 05-नवम्बर को इंग्लैंड Vs श्रीलंका – दोपहर 01:30 बजे
  • 06-नवम्बर को साउथ अफ्रीका Vs नीदरलैंड – सुबह 5:30 बजे
  • 06-नवम्बर को पाकिस्तान Vs बांग्लादेश – सुबह 9:30 बजे
  • 06-नवम्बर को भारत Vs जिम्बाब्वे – दोपहर 01:30 बजे

 

टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में शामिल टीमें (ICC Mens T20 World Cup 2022 Teams list)

8वे ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जो इस प्रकार है:

  1. भारत ????????
  2. न्यूज़ीलैंड ????????
  3. ऑस्ट्रेलिया ????????
  4. इंग्लैंड ????????
  5. पाकिस्तान ????????
  6. दक्षिण अफ्रीका ????????
  7. वेस्ट इंडीज
  8. अफ़ग़ानिस्तान ????????
  9. श्रीलंका ????????
  10. बांग्लादेश ????????
  11. स्कॉटलैंड ????????????????????????????
  12. नामिबिया ????????
  13. जिम्बाब्वे ????????
  14. आयरलैंड ????????
  15. नीदरलैंड ????????
  16. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ????????

 

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 Super 12s Teams

Super 12 Teams: ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के लिए सुपर 12 की आठ टीमों की घोषणा कर दी गई है जो अपने आप क्वालीफाई हुई है इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। अन्य 4 टीमों (आयरलैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे) ने क्वालीफायर मुकाबले के बाद अपनी जगह सुपर 12 में पक्की की है।

सुपर12 ग्रुप 1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान तथा आयरलैंड, श्रीलंका
सुपर12 ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल है।

 

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 टीमें
क्र.सं.ग्रुप 1क्र.सं.ग्रुप 2
1.अफगानिस्तान7.भारत
2.ऑस्ट्रेलिया8.बांग्लादेश
3.न्यूजीलैंड9.नीदरलैंड
4.इंग्लैंड10.पाकिस्तान
5.आयरलैंड11.दक्षिण अफ्रीका
6.श्रीलंका12.जिम्बाब्वे

 

Round 1 Teams (क्वालीफ़ायर):

वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नामीबिया और स्कॉटलैंड को राउंड 1 में स्थान मिला है तो वहीँ शेष चार स्पॉट पांच क्षेत्रों में हुए क्वालिफिकेशन पाथवे के माध्यम से भरे गए है।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 राउंड 1 टीमें
क्र.सं.टीमों के नाम
1.वेस्टइंडीज
2.श्रीलंका
3.नामीबिया
4.स्कॉटलैंड
5.संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
6.नीदरलैंड
7.आयरलैंड
8.जिम्बाब्वे

क्वॉलीफायर ग्रुप-ए: यूएई, नीदरलैंड्स, नमीबिया और श्रीलंका
क्वॉलीफायर ग्रुप-बी: वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे

 

ICC T20 World Cup 2022 POINTS TABLE/Standings (अंक तालिका)

सुपर 12 ग्रुप 1 पॉइंट्स टेबल
स्थानटीममैच खेलेंजीतेहारेनेट RRपॉइंट्स
1न्यूजीलैंड531+2.1137
2इंग्लैंड531+0.4737
3ऑस्ट्रेलिया531-0.1737
4श्रीलंका523-0.4224
5आयरलैंड513-1.6153
6अफगानिस्तान5030.5712

 

सुपर 12 ग्रुप 2 पॉइंट्स टेबल
स्थानटीममैच खेलेंजीतेहारेनेट RRपॉइंट्स
1भारत541+1.3198
2पाकिस्तान532+1.0282
3साउथ अफ्रीका522+0.8745
4नीदरलैंड523-0.8492
5बांग्लादेश523-1.1764
6जिम्बाब्वे513 -1.1383

 

t20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया स्क्वाड (Team Squad for India)

2021 के विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद अब इंडिया की टीम के खिलाड़ी इस साल हुए एशिया कप और कुछ अन्य टूर्नामेंट के आधार पर चुने गए है।

 

t20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया स्क्वाड
विराट कोहलीरोहित शर्मा (कप्तान)केएल राहुल (उपकप्तान)
अक्षर पटेलसूर्यकुमार यादवऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अर्शदीप सिंहहार्दिक पांड्यारविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमारयुजवेंद्र चहलदिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
दीपक हूडाहर्षल पटेलमोहम्मद शमी

 

 

आपको बता दें कि पहला T20 विश्व कप वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था।

2021 के विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गयी, उम्मीद करते है टी२० विश्व कप २०२२ में भारत अच्छा खेलते हुए एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगा।