CBSE Board Exam Date Sheet 2022 Class 10th & 12th (PDF Download) – cbse.nic.in

Cbse Board Exam Date Sheet 2022: Class 10th & 12th की डेट शीट Pdf कैसे Download करें? (Time Table cbse.nic.in)

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेट शीट: शुक्रवार 11 मार्च 2022 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी कर दी है।

CBSE Term 2 Class 10th और 12th की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी जिसे एक ही शिफ्ट में (सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक) आयोजित किया जाएगा।

Cbse Board Class 10th and 12th Date Sheet 2022 Pdf
Cbse Board Class 10th and 12th Date Sheet 2022 Pdf

 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट पीडीएफ 2022 कैसे Download करें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की ओफिसिअल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर छात्र दसवीं और बारहवी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट पीडीएफ में डाउनलोड कर देख सकते है।

  • Step#1: सीबीएसई की नयी आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर लॉग ऑन करें।
  •  

  • Step#2: यहाँ उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर “Date Sheet for Board Exam Term-II (2021-22). | Class X | Class XII” लिखा हुआ है।
  •  

  • Step#3: CBSE Class 10th Board Date Sheet 2022 pdf के लिये CLASS X पर क्लिक करें और 12th के लिए CLASS XII पर।
  •  

  • Step#4: समय सारिणी और समय की जाँच करें। और अपने सब्जेक्ट और विषय कोड के अनुसार अपनी डेट शीट नोट बुक पर लिख लें।
  •  

  • Step#5: चाहे तो इसे डाउनलोड लें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट लें।

 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट 2022 पीडीएफ डायरेक्ट लिंक:
Cbse Class 10th Term-II (2022) Date Sheet Pdf Download

 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट 2022 पीडीएफ डायरेक्ट लिंक:
Cbse Class 12th Term-II (2022) Date Sheet Pdf Download

 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं टर्म 2 एग्जाम डेट शीट 2022

26 अप्रैल 2022 (मंगलवार) से 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहे है और पहला पेपर पेंटिंग (049) का है तो वहीं अगला एग्जाम 27 अप्रैल (बुधवार) को अंग्रेजी का है। 10th Term-2 परीक्षाएँ 24 मई को इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा के साथ समाप्त हो जाएंगे।

CBSE Board 10th Class Term-II Exam Date Sheet 2022
तारीख (दिन) विषय (कोड) परीक्षा का समय
26 अप्रैल (मंगलवार) पेंटिंग (049) सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक
27 अप्रैल (बुधवार) अंग्रेजी (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) (184) सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
02 मई (सोमवार) होम साइंस (064) सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
05 मई (गुरुवार) गणित (041) सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
07 मई (शनिवार) संस्कृत (122) सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
10 मई (मंगलवार) विज्ञान (086) सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
12 मई (गुरूवार) उर्दू (086), पंजाबी (004),
बंगाली (005), तमिल (006),
तेलुगु (007), मराठी (009),
गुजरती (010), मणिपुरी (011),
उर्दू बी (303)
सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
14 मई (शनिवार) सामाजिक विज्ञान (087) सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
18 मई (बुधवार) हिंदी पाठ्यक्रम-ए (002)
हिंदी पाठ्यक्रम-बी (085)
सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
23 मई (सोमवार) कंप्यूटर एप्लीकेशन (165) सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
24 मई (बुधवार) इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (402) सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक

 

 

 

CBSE Term-2 Exam: कब से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा

2022 में 12वीं क्लास की टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू हो रही है और इस दिन आंत्रप्रेन्योरशिप और ब्यूटी और वेलनेस का पेपर होगा। वहीं, लास्ट पेपर 15 जून, 2022 को मनोविज्ञान के विषय का है। यहाँ आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के सामान्य एक्साम्स की डेट शीट साझा की गयी है।

CBSE Board Exam Date Sheet of Class 12th (Arts Stream) 2021-22

तारीख विषय (कोड)
02 मई (सोमवार) हिंदी इलेक्टिव (002)
हिंदी कोर (302)
06 मई (शुक्रवार) समाजशास्त्र (039)
13 मई (शुक्रवार) अंग्रेजी इलेक्टिव (001)
अंग्रेजी कोर (301)
18 मई (बुधवार) भूगोल (029)
24 मई (मंगलवार) राजनीति विज्ञान (028)
25 मई (बुधवार) होम साइंस (064)
28 मई (शनिवार) अर्थशास्त्र (030)
02 जून गुरूवार) फिजिकल एजुकेशन (048)
10 जून (शुक्रवार) इतिहास (027)
15 जून (बुधवार) मनोविज्ञान (037)

 

Cbse Class 12th Date Sheet (Commerce Stream):

तारीख विषय
26 अप्रैल (मंगलवार) उद्यमिता (066)
13 मई (शुक्रवार) अंग्रेजी इलेक्टिव (001)
अंग्रेजी कोर (301)
17 मई (गुरूवार) (054) बिज़नस स्टडीज
23 मई (गुरूवार) एकाउंटेंसी (055)
28 मई (शनिवार) अर्थशास्त्र (030)
07 जून (मंगलवार) गणित (041)

 

Cbse Class 12th Date Sheet 2022 (Science Stream):

तारीख विषय
07 मई (शनिवार) केमिस्ट्री (043)
13 मई (शुक्रवार) अंग्रेजी इलेक्टिव (001)
अंग्रेजी कोर (301)
20 मई (शुक्रवार) फिजिक्स (042)
30 मई (सोमवार) बायोलॉजी (044)
07 जून (मंगलवार) गणित (041)
13 जून (सोमवार) कंप्यूटर साइंस (083)

 

बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • अपना खुद का हैण्ड सेनिटाईज़र (पारदर्शी बोतल में) साथ लाएं।
  •  

  • अपने नाक और मुह को अच्छी तरह मास्क से कवर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पाल करें।
  •  

  • एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
  •  

  • माता-पिता अपने बच्चों को कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियो के बारें में मार्गदर्शन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका बच्चा बीमार न हो।
  •  

  • सुबह 10 से 10:15 बजे के बीच उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी।
  •  

  • सुबह 10:15 बजे प्रश्नपत्र वितरित किया जाएगा
  •  

  • सुबह 10:30 बजे, उम्मीदवार परीक्षा लिखना शुरू करेंगे।
  •  

  • अपडेट के लिए छात्र www.cbse.gov.in पर जा सकते है।

 

यह भी पढ़े: इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करने वाला बेस्ट ऐप

 

अंतिम शब्द – Cbse Board Exam Date Sheet 2022 Class 10th 12th Pdf Download

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की स्थापना 3 नवंबर, 1962 को हुई थी। इसका मुख्यालय प्रीत विहार, नई दिल्ली में है।
और दोस्तों अब तो आप सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट पीडीएफ 2022 कैसे Download करें, 12th Date Sheet 2022 Arts, Science & Commerce Stream 2021-22, CBSE Board Exam Class 10th Date Sheet 2022: के बारे मे जान ही गए है, अगर आपको जानकारी पसन्द आए तो शेयर जरूर करें।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇