CTET 8 दिसम्बर 2019 के Exam की Answer Key, Objection Challenge Process की पूरी जानकारी हिंदी में

CTET 2019 के Exam की Answer Key, Objection Challenge Process की पूरी जानकारी हिंदी में

CTET 2019 Exam Answer Key 8 December 2019 Date (सीटेट परीक्षा उत्तर कुंजी 2019): CTET पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा के आयोजित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर कुंजी (Answer Key) 8 दिसंबर 2019 को सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा प्रश्न पत्र (CBSE CTET Exam Question Paper) की उत्तर पुस्तिका (ANswer Key) Pdf 2019 डाउनलोड कर सकते है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET परीक्षा) Paper 1 और Paper 2 का आयोजन किया जाता है।

CTET पेपर 1 को उत्तीर्ण (Pass) करने वाले उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और पेपर 2 को उत्तीर्ण करने वाले उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

CTET 8 December 2019 Exam Answer Key Date Information In Hindi
CTET 8 December 2019 Exam Answer Key Date Information In Hindi

इस साल CTET 2019 की परीक्षा रविवार 08 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई है। और CTET Exam 2019 के बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवार CTET Paper 1 और 2 की आधिकारिक उत्तर कुंजी 2019 के तलाश कर रहे हैं। दिसंबर महीने के इस सप्ताह में आधिकारिक ओएमआर (Official OMR) उत्तर पुस्तिका या सीटीईटी पेपर 1 (सेट P, Q, R, S) और CTET पेपर 2 (W, X, Y, Z) 2019 की उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है।

आइए अब आपको Step to Download CTET Answer Key 2019, CTET Answer Key 2019 – Objection Challenge Process, क्या है, सीटेट 2019 की परीक्षा की आंसर की कब आएगी, और पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे, और Objection Challenge के लिए कैसे अप्लाई करें.

CTET पेपर 1 और पेपर 2 उत्तर कुंजी 2019 हाइलाइट्स

CTET पेपर 1 और पेपर 2 उत्तर कुंजी 2019 हाइलाइट्स
परीक्षा आयोजित की गई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
स्तर पेपर- I और पेपर- II
परीक्षा का उद्देश्य कक्षा एक से 5वी प्राथमिक शिक्षक (पेपर 1) की भर्ती के लिए पात्रता के रूप में और कक्षा छठी से आठवीं उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए
तारीख 08 दिसंबर 2019
उत्तर कुंजी रिलीज की तारीख नीचे दिए गए विवरण
सरकारी वेबसाइट ctet.nic.in

Step to Download CTET Answer Key 2019

  • Step.1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – www.ctet.nic.in पर जाएं
  • Step.2: यहाँ अपने रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर लॉग इन करें.
  • Step.3: यहाँ CTET Paper 1 और Paper 2 परीक्षा 2019 की उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें.
  • Step.4: अपने हिसाब से CTET Paper 1 या Paper 2 की उत्तर कुंजी पीडीएफ (Answer Key PDF) को करें.
  • Step.5: उत्तर कुंजी Pdf (SET: P, Q, R, S, W, X, Y, Z) के अनुसार मिल जाएगा.
  • Step.6: CTET उत्तर कुंजी पीडीएफ में अपने उत्तर का मिलान करें।

CTET Answer Key 2019 – Objection Challenge Process

CTET Answer Key Objection 2019: Exam के होने के बाद सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति (Objection) प्रपत्र के लिए भी आवेदकों को आमंत्रित करता है। CTET आधिकारिक उत्तर कुंजी 2019 Paper 1 और Paper 2 के आंसर की को चुनौती (Objection Challenge) देने की सुविधा ctet.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

जिन अभ्यर्थियों को Answer Key आने के बाद पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कोई संदेह है या कोई त्रुटि मिली है, तो ऐसे Applicant CTET 2019 के उस प्रश्न और उत्तर को Objection Challenge दे सकते हैं। Official उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही आप वेबसाइट पर आपत्तिजनक कॉल करने के लिए Direct Link पर Call करने की प्रक्रिया को अंतिम तारीख से पहले अपना Objection Challenge कर सकते है।

  • Step.1 CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।
  • Step.2 CTET आंसर की Objection Challenge के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • Step.3 यहाँ Roll Number और जन्म तिथि (DOB) डालें।
  • Step.4 Login पर क्लिक करें।
  • Step.5 Objection Challenge को प्रस्तुत करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • Step.6 Answer Key को चुनौती देने के निर्देशों के साथ एक पृष्ठ स्क्रीन पर खुल जाएगा। सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • Step.7 ड्रॉपडाउन मेनू से Challenge दिए जाने वाले प्रश्न का चयन करें।
  • Step.8 Select for Challenge ’बटन पर क्लिक करें।
  • Step.9 ‘Click to Enter Your Answer’ लिंक पर क्लिक करें।
  • Step.10 चुने गए प्रश्न के Objection में सही उत्तर विकल्प का Choose करें।
  • Step.11 Update लिंक पर क्लिक करें।
  • Step.12 Final Submission बटन पर क्लिक करें।
  • Step.13 ऑनलाइन मोड से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 1,000 रुपये का भुगतान करें।

Frequently Asked Questions For Neet 2020 Hindi

Q.1 CTET उत्तर कुंजी (Answer Key) कब जारी होगी?
Ans: CTET Answer Key जारी करने की तारीख (Date) की घोषणा अभी नहीं की गई है। हालांकि, परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी (Answer Key) दिसंबर के अंत तक Release की जाने की उम्मीद है।

Q.2 CTET उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?
Ans: परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट (ctet.nic.in) पर आप अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके CTET की उत्तर कुंजी (Answer Key) ऑनलाइन देख सकते हैं।

Q.3 क्या CBSE द्वारा CTET उत्तर कुंजी को Objection Challenge देने के लिए सुविधा प्रदान करता है??
Ans: जीहां, CBSE द्वारा CTET Answer Key जारी करने के साथ ही कुंजी को Objection Challenge का Option देता है।

Q.4 मैं CTET उत्तर कुंजी के खिलाफ Objection कैसे उठा सकता हूं?
Ans: आप अपने CTET Account में Login करके परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं।

Q.5 NTA NEET का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?
Ans: NEET के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

Q.6 इस साल Neet 2020 में कुल कितनी सीटें है?
Ans: एमसीआई के आंकड़ों के अनुसार एमबीबीएस की 77,298 और डीसीआई के अनुसार 26693 बीडीएस सीटें हैं।

अंतिम शब्द | Summary

दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि सीटेट 2019 की परीक्षा की आंसर की आएगी और इसकी CTET Answer Key 2019 – Objection Challenge Process क्या है, के लिए कैसे अप्लाई करें. साथ ही यहां आपको CBSE CTET के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिली है अगर आपको CBSE CTET All Information in Hindi की यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में पता चल सके.

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇