Jio Meet App APK Download Link: जिओ मीट ऐप से वीडियो मीटिंग कैसे करें?
Jio Meet Video Meeting App Download: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio द्वारा Jio Meet वीडियो मीटिंग एप्लीकेशन को 30 जून 2020 को लॉन्च कर दिया गया है। जियो मीट के जरिए आप 100 लोगों से एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉलिंग या मीटिंग कर सकेंगे।
जिओ मीट की टक्कर Zoom, Google Meet, और Microsoft के Skype वीडियो कॉलिंग एप से होगी और इसमें कई बेहतरीन और खास फीचर भी दिए गए हैं और यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड वीडियो कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है।
लोग जिओ मीट के ऑफिशियली लॉन्च होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे। ऐसे में अगर आप भी कोई वीडियो मीटिंग या फिर ग्रुप वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है।
आइए अब आपको इसके कुछ ख़ास Features तथा JioMeet App Download for Android and iOS Phone और Pc या Laptop के Windows और Mac Operating System में इसे कैसे डाउनलोड करे और इसमें सिंगल वीडियो कॉल, ग्रुप वीडियो कॉल और 100 लोगों के साथ वीडियो मीटिंग कैसे करें इन सभी के बारे में Hindi में बताते हैं।
विषय सूची
JioMeet App Download for Pc/Laptop/Windows/Mac/iOS and Android
अगर आप जियो मीट ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यह एंड्रॉयड, Computer, iOS, Web Version, Mac और कई अन्य प्लेटफार्म के लिए भी उपलब्ध है।
For Android | Download |
PC/Laptop – Windows | Download |
PC/Laptop – Mac | Download |
iPhone/iOS | Download |
Web Version | Download |
Outlook Plugin | Download |
यह भी पढ़ें: Jio TV Camera: जिओ टीवी कैमरा से करे अपनी टीवी पर वीडियो कॉल
Jio Meet Video Meeting App Features in Hindi
-
- जिओ Meet से आप हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं जो 720 पिक्सल Resolution को सपोर्ट करता है। हालांकि वीडियो कॉल की quality आपकी इन्टरनेट स्पीड पर भी निर्भर करती है।
-
- आप अपने आप को मिलकर एक साथ 100 लोगों के साथ Free में Video Meeting कर सकते है।
-
- इसमें आप को म्यूट, अन म्यूट, ऑडियो कॉलिंग और इसके साथ ही बिना डाउनलोड किए यह वेबसाइट के जरिए भी वीडियो मीटिंग जॉइन और होस्ट करने का विकल्प देता है।
-
- आप बिना अकाउंट बनाए किसी भी वीडियो मीटिंग में शामिल हो सकते हैं बस इसके लिए आपको उस मीटिंग का मेंबर आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए।
- आप यहां अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी से साइन इन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वाई-फाई कॉलिंग क्या है बिना नेटवर्क के कॉलिंग कैसे करें | WiFi Calling In Hindi
जिओ मीट ऐप से Single वीडियो कॉल कैसे करे – Account Create करें
-
- Jio Meet में Single कॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी से Signup करें।
-
- Contact Page पर जाएं,
-
- Jio Meet पर रजिस्टर्ड उस व्यक्ति के नाम पर टैप करें जो इस समय Available है और जिसे आप Video Call करना चाहते है।
- अगर वह अवेलेबल है तो वीडियो कॉल करने के लिए मीट आइकन पर टैप करें।
यह भी पढ़ें: सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें | पूरी जानकारी
How Can i Create a Video Calling Group in Jio Meet App Hindi
- Contact टैब पर जाएं
- “+” आइकन पर क्लिक करें
- “Create a New Group” पर क्लिक करें
- ग्रुप का नाम दर्ज करें और Next पर click करे।
- लोगों को Invite करें
- क्रिएट ग्रुप पर क्लिक करें।
ध्यान दें:
केवल registered उपयोगकर्ता ही ग्रुप का मेम्बर बन सकते हैं।
केवल ग्रुप बनाने वाला ही समूह को हटा सकता है।
Group बनाने वाला ही समूह से Members को जोड़ या हटा सकता है।
JioMeet पर 100 लोगों के साथ Video Meeting Kaise करे – Easy Method
-
- सबसे पहले आप Jio Meet App पर Signin करें
-
- अब यहाँ Meetings Tab में जाए,
-
- और Send Invitation के आप्शन को चुने तथा उन सभी लोगों को यह मेसेज भेज दे जिन्हें आप इस मीटिंग में Invite करना चाहते हैइस मैसेज में आपका विडियो मीटिंग का लिंक और Meeting ID Password दोनों होते है।
-
- इसके बाद Start पर क्लिक करके विडियो मीटिंग को शुरू कर दें।
-
- या आप चाहे तो कोई विडियो मीटिंग Schedule भी कर सकते है और अपने हिसाब से Date और Time चुन सकते है।
- या आप चाहे तो कोई विडियो मीटिंग Schedule भी कर सकते है और अपने हिसाब से Date और Time चुन सकते है।
-
- इसके लिए आपको होमपेज पर ही Schedule का आप्शन मिल जाता है।
- जिसमें आप Meeting का Topic, Duration और कई दुसरे Options का भी इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़ें: जियो में कॉलर ट्यून कैसें सेट करें | Set Jio Tune For Free
जियो मीट में वीडियो मेटिंग ज्वाइन कैसे करें?
जिओ मेट ऐप के जरिए कोई भी वीडियो मीटिंग ज्वाइन करने के लिए ऐप को ओपन करें यहां साइन इन करें और फिर ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा मीटिंग आईडी या फिर लिंक डाल कर मीटिंग को ज्वाइन कर ले।
अंतिम शब्द
इस तरह से आप JioMeet App को अपने Android Smartphone या iPhone में या फिर Pc या Laptop के Windows और Mac OS में आसानी से Free में Download कर सकते है। साथ ही आप group बना कर या फिर Invite करके एक साथ JioMeet पर 100 लोगों के साथ Video Meeting भी कर सकते है। सबसे अच्छी बात यह है की यह बिलकुल Free है और Made in India है।
तो दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा कि Jio Meet App में कितने दमदार features दिए गए हैं और अब आपको क्या लगता है कि Jio का यह Video Meeting App Zoom App को टक्कर दे पाएगा या नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं।