Wemedia Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best We Media Platform

Wemedia Se Paise Kaise Kamaye

Wemedia Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best We Media Platforms: हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है Online Earning के बारे में आपने कई तरह से Earning करने के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम बात करने वाले की किस तरह आप Wemedia पर Article/News लिखकर पैसे कमा सकते हैं. यानि कि आप एक Article Writer बनकर पैसे कमा सकते हैं।

और आज हम यह भी जानेगे कि यह कौन से Best Wemedia Platform है, जिसकी मदद से आप अपनी Earning कर सकते हैं, तो आज का हमारा टॉपिक है Wemedia Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best We Media Platforms.

आपने यू तो UC We media का नाम तो बहुत सुना होगा, लेकिन आज हम Uc News की तरह ही दूसरी News Application के बारे में बात करेंगे। जिससे आप अपनी Earning कर सकते हैं। तो आइए जानते है, Wemedia Se Paise Kaise Kamaye और 5 Best We Media Platform जिनका Use आपने भी किया होगा।

Wemedia se paise kaise kamaye best

Wemedia Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best Platforms

आपने बहुत से Wemedia Platforms के बारे में सुना होगा जो आपको News Publish करने के पैसे देती है। और इनमें आपने सबसे ज्यादा UC News का नाम सुना होगा तो आपको बता दें UC News ही नहीं Internet पर कुछ और ऐसी Application है जिन पर आप News Publish करके पैसे कमा सकते हैं।

और आपको तो यह पता ही होगा कि UC News पर कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, और इस पर Earning भी बहुत कम होती हैं।

यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala App {100% Working}

तो अब इन पांच We media Platforms का Use करके भी अपनी Earning कि शुरुआत कर सकते हैं, जो कि आसान है।

सबसे पहले आपको बता दें कि यह पांच Application आपकी News को अपने News Application पर Publish करने के लिए कुछ पैसे आपको देती है तो अगर आपकी News अच्छी है और आपकी News पर काफी अच्छे Views आ रहे हैं। तो यह कंपनी भी आपको अच्छी Earning देगी।

तो बिना समय गवाएं चलिए जानते हैं कि यह कौन सी WeMedia Platforms है जो आपको News Publish या लिखने के पैसे देंगे।

5 Best We media Platforms To Make Money In India

  1. UC We media
  2. Daily Hunt We media
  3. News Republic We media
  4. News Dog We media
  5. RozBuzz We media
  6. Oye Wiki We Media
  7. Shareit We Media

1. UC We media:-

दोस्तों UC We media के बारे मे तो आप सभी जानते ही होगें, Uc News भारत की सबसे विश्वसनीय Application में से एक है। जहाँ अधिकतर लोग अपने Article/Videos को UC We media पर Publish कर के Online Earnings कर रहे है, और यह खासा पॉपुलर भी हो चुका है। परन्तु Popular होने के कारण यहाँ अपना Account बनाना काफी मुस्किल भी हो गया है। यहाँ आपको अपना Account बनाने के लिए Pan Card और एक Blog कि जरुरत होगी। यहाँ आपको बहुत से Rules को Follow करना‌ होगा और आपको पोस्ट लिखने पर भी बहुत ध्यान देना होगा। क्योंकि यहाँ ज्यादातर पोस्ट Suspend कर दी जाती‌ है।

Sign Up Link: https://mp.ucweb.com/index.html

2. Daily Hunt We media:-

Daily Hunt भारत की सबसे Best News Application है। जहाँ रोज लाखो लोग News पढ़ते है। तो आप यहाँ Article लिखकर अच्छी Earning भी कर सकते है। इसे Join करने का Procedure थोडा अलग है। Daily Hunt को Join करने के लिये आपको daily Hunt की Website पर जाकर आपको एक Mail करना होगा। और शायद आपको एक Simple सा Interview भी Clear करना होगा जिसके बाद आप इसे Join कर पाएगें। Daily Hunt. को Join करने के लिए आपके पास एक अच्छे Content वाला ब्लोग भी होना जरुरी हैं।

3. News Dog We media:-

यह बिल्कुल UC News जैसा ही है, इस पर Account बनाने का Procedure भी same UC News जैसा ही है, यहाँ आपको एक Pan Card और एक Blog की जरुरत पड़ेगी। यहाँ से आप अपने Article को Post करके Earning कर सकते है लेकिन इसकी सबसे खराब बात यह है की यहाँ आपकी Post Pending मे चली जाती है। तो इसमे आपको UC News की तरह ही एक अच्छी Writing Skills के साथ पोस्ट को लिखना होगा। लेकिन यहाँ आपको सबसे ज्यादा Traffic और Earning मिलेगी।

  • सबसे पहले आप http://mp.newsdog.today/ पर visit करें
  • Signup करे, और अपनी Pan Card Details भी भरे.
  • अप्लाई करने के बाद आपका अकाउंट 5-6 दिन में Approve हो जाता है.

यह भी पढ़े: Tik Tok Kya Hai – Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye

4. RozBuzz We media:-

Roz Buzz एक We Media Program है, जहाँ आप अपने Article और Videos Publish करके अच्छी Earning कर सकते है। यहाँ आपको News Publish करने के साथ साथ कुछ Competitions मे भी भाग लेने का मौक़ा मिलेगा। यहाँ आपको दो तरह के Competitions देखने को मिलेगे जिसमे पहला है Article Competition तथा दूसरा है Video Competition और अगर आप इन Competition को जीत जाते है तो आपकी कुछ Extra Earning भी हो जायेगी। यानि कि आपकी News Publish करने कि Earning मे यह Earning भी जोड़ी जाएगी। तो यह एक बहुत अच्छा Platform है।

Rozbuzz Wemedia पर अकाउंट बनाना काफी आसान है यहाँ आप कुछ सिम्पल steps को फॉलो करते हुए अपना Account Create कर सकते हैं।

Sign Up: https://www.wemedia.co.in/

5. News Republic We media:-

News Republic भी‌ इसी तरह कि‌ एक News Application है। जहा आप Article लिखकर या Video Upload कर के Earning कर सकते है। यहाँ आपको बहुत‌ सी भाषाएँ मिल जाएगी लेकिन यहाँ आपको English News पर अच्छा Traffic मिलेगा। क्योंकि यहाँ ज्यादातर लोग English News पढ्ने वाले हैं। इसे Join करने के लिए आप News Republic Application को‌ Download करके Agreement मे जाकर इसे Join कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Internet Se Online Paise Kaise Kamaye – बेस्ट तरीके

6. Oye Wiki We Media

दोस्तों आपने Oye Wiki We Media का नाम तो जरूर सुना होगा, आप यहाँ Educational Related Information शेयर करके काफी अच्छी इनकम पा सकते हैं, Oye Wiki We Media Valuable Contents शेयर करने के लिए जाना जाता है.

    • Oyewiki पर अकाउंट बनाने के लिए आप https://author.oyewiki.com/ पर visit करें.
  • और यह Sign Up करें.

7. Shareit We Media

जी हाँ SHAREit ने भी अपना We Media प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया हैं, यहाँ आप Video पोस्ट करके पैसेकमासकते है जिसके बारे में मैं अपनी Shareit We Media Se Paise Kaise Kamaye की इस पोस्ट में पहले ही बता चूका हूँ, अगर आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं और इस पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं. इसका Sign Up Link भी आपको हमारी इसी पोस्ट में मिल जायेगा.

यह भी पढ़े: We Media Shareit Se Paise Kaise Kamaye

यह थी 5 Best News Applications जिनसे आप पैसे कमा सकते है। तो अब तक आपके मन मे जो सवाल था की News Application से पैसे कैसे कमाए और Best News Application कौन सी है उसका जवाब आपको मिल ही गया होगा। और इस सब पर कैसे Account बनाना है इसकी जानकारी इस पोस्ट पर अच्छा Response मिलने पर जरुर दीं जाएगी यानि की अगर आपके इस पोस्ट पर इन सभी Applications के Joining Procedure को लेकर ज्यादा Comments होंगे तो मैं इस विषय मे जरुर एक नयी पोस्ट लिखूंगा।

अंतिम शब्द

आपको हमारी आज कि पोस्ट Wemedia Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best Platforms कैसी लगी हमें Comments कर के जरुर बताए और अगर आपके मन मे‌ कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो हम जरुर बातए ताकि हम आपको और भी अच्छी जानकारी Provide कर सकें।

आज के लिए बस इतना ही जल्द वापस आऊगा कुछ और Online Earning से जुड़ी जानकारी लेकर तब तक के लिए हँसते रहें कमाते रहें। और पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ भी Share करना ना भूले।