Best Free Ads Ready Blogger Templates 2021 (SEO Optimized & Fast Loading)
क्या आप एक New Blogger है? और आपने अपना ब्लॉग गूगल के Blogspot पर होस्ट किया है? और Adsense Approval पाना चाहते है? तो आप अपने Blog पर Adsense Optimized Template का इस्तेमाल करके आसानी से ऐडसेंस अप्रूवल पा सकते हैं।
आपके Blog के कंटेंट के साथ-साथ इसका Design भी SEO फ्रेंडली होना चाहिए, यहाँ आपको कुछ Best Adsense Friendly Blogger Templates के बारे में बताने जा रहें है और आप इन सभी टेम्पलेट को Free में Download कर सकते हैं। और Demo/Preview भी देख सकते है।

10+ Best Free Blogger Template for Adsense Approval (Responsive + SEO Optimised)
अगर आप यह सोच रहे है की Adsense Approval के लिए Template का क्या Role हैं? तो आपको बता दें कि, अगर आपके Blog का Template SEO Friendly, Fast Loading और Good Looking नहीं हैं यानी UX और UI अच्छा नहीं है तो यह Google में ठीक से Rank नहीं होगा और अगर एडसेंस द्वारा आपको अप्रूवल मिल भी जाता है तो आपकी Ad Placement सही ना होने के कारण आपकी कमाई ठीक से नहीं हो सकेगी।
UX का मतलब हैं User Experince और UI का मतलब User Interface, यानि आपके Blog का Design और Navigation अच्छा होना चाहिए। इसी के साथ ही Text Visible होने चाहिए, ताकि आपके Visiters का Experince अच्छा हो।
1. SEO Boost
SEO Boost एक clean, fast loading और fully SEO optimized Blogger Theme हैं। यह lifestyle, fashion, food, blog, health, travel, technology, business or entertainment जैसे blog के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
यह Template Ads Ready है इसमें आपको बहुत से Ads Slots मिल जाते हैं जहाँ आप अपने Ads लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Sitemap क्या है? कैसें बनाते है?
2. Magify - Responsive News & Magazine Blogger Template
Magify टेंपलेट templateify.com पर सबसे ज्यादा बिकने वाली Themes में शामिल है, लेकिन इसका फ्री वर्जन भी आपके लिए काफी अच्छी तरह काम करता है।
यह एक प्रीमियम लुकिंग ब्लॉगर टेंप्लेट है जिसमें आपको मेगा मेंन्यू के साथ-साथ अच्छी स्पीड और परफॉर्मेंस भी मिलती हैं।
हालांकि यह एक पेड़ थीम है लेकिन इसका फ्री वर्जन भी उपलब्ध है।
पहली बार देखने पर यह टेंप्लेट बिल्कुल वर्डप्रेस की तरह ही लगती है। यदि आप GalaxyMag और OnePress का फ्री वर्जन ढूंढ रहे हैं तो यह इन प्रीमियम टेंप्लेट का फ्री वर्जन कहा जा सकता है।
हालांकि इसमें ऐड Customization का ऑप्शन पैड वर्जन में दिया गया है लेकिन आप इसके फ्री वर्जन में भी अपना ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं।

3. SeoRocket
इस Template का नाम सुनकर ही आप समझ गए होंगे की इस Theme की क्या खासियत हैं, यह बहुत Fast Load होने वाली Template हैं।
Responsive और SEO ready Blogger Template होने के साथ साथ इसका Design काफी उम्दा हैं।
इस Theme में ज्यादा Ads Slots तो नहीं है परन्तु इसका Premium Looking Design इसे बेहतरीन बनाता है।

यह भी पढ़ें: 10 Best AMP Blogger Templates (Fast Loading + SEO Friendly)
4. Flexzine
यह एक simple, attractive और फ़्री टेम्पलेट हैं, आप Flexzine template को Download कर फ्री मे इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह template black & white color combination के साथ आता हैं, और इसका background color bright white होने के कारण आपके द्वारा लिखे गए शब्द काफी Clear दिखते हैं। जिसे Blog Readers काफी दिलचस्पी के साथ पढते हैं।

यह भी पढ़े: AdSense Auto Ad कैसे इस्तेमाल करें?
5. MiniFast - Responsive Blogger Template
MiniFast हाई परफॉर्मेंस Template है जिसका गूगल पेज स्पीड पर 100% स्कोर और मेट्रिक्स पर 99% स्कोर है, यह मोबाइल फ्रेंडली और बिल्कुल लेटेस्ट टेंपलेट भी है।Ads Ready: इसके आर्टिकल एरिया में आपको तीन एड्स लगाने का Option मिलता है जहां आप अपना ऐडसेंस का कोड पेस्ट कर सकते हैं, और इसके होम पेज पर आप Infeed एड्स को लगा सकते हैं। (Total 6 Ads)
अन्य फीचर्स:
» फिक्स साइड बार,
» ऑटो ऑथर बॉक्स,
» हेडर एंड फूटर एड्स,
» फिक्स्ड मेन्यू,
» टॉप बार

6. Shouters
Shouters Template Design में अच्छी होने के साथ साथ एक Letest, Seo Friendly blogger Template हैं, यह एक बेस्ट Theme हैं जिसमें आपको UX और UI दोनों का Perfact Balance मिलता हैं। वैसे तो यह Paid Template हैं लेकिन आप इसका फ्री version भी use कर सकते हैं।
Features:
» Responsive
» Google Testing Tool Validator
» Mobile Friendly
» Custom 404 Page
» Fast Loading
» Ads Ready & Clean Layout

यह भी पढ़े: Bloggers के लिए Best Tools/Website
7. Top Magazine
यह Blogger Theme news, magazines, timelines, आदि Online digital magazine publishers और owners के लिए बनाई गई हैं, इसमें आपको Drop down menu, tabbed widget ready, post thumbnails, free premium और कई दूसरे Premium Features मिलते हैं। इसका रंग भी काफी Attractive हैं और यह देखने में भी काफी प्रीमियम लगती हैं।

8. Sora Book
यह Template specially लेखकों और Ebook Sellers के लिए बनाया गया है, आप चाहे तो इसे किसी Movie Downloading Website के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ साथ यह एक SEO Friendly Template भी हैं।
इसके कुछ ख़ास Features:
» Slideshow,
» Right Sidebar,
» Gallery,
» Drop Down Menu,
» Social Bookmark Ready,
» Post Thumbnails आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़े: Blog को Google Search Console में कैसे Submit करे?
9. Sora Front
यह अब तक का सबसे बेहतरीन Template हैं कयोंकि इसमें आपको आसानी से बहुत से बदलाव और Customization करने का मौका मिलता हैं, अगर आपका ब्लोग jobs और online results पर हैं तो आपको इस template का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े: Wordpress Me Plugin Install Kaise Kare – Complete Guide
10. Life Hack
यह एक responsive और free blogger template होने के साथ साथ एक AdSense Friendly Template भी हैं। इसका Simple Design और Light Blue रंग देखने में काफी अच्छा लगता हैं।
हालांकि यह बहुत पुराना Template हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इसे फ़्री में डाउनलोड कर अपने ब्लोग पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: [Solved] Data-Vocabulary.Org Schema Deprecated Breadcrumbs Error Blogger
11. Palki2 Popular Template

12. NewsPlus

अंतिम शब्द
आशा है कि आपको हमारा आज का Blogger Templates का यह लेख पसंद आया होगा और आप इनमे से कौन सा Template Use करना पसंद करेंगे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप पहले से ही इनमें से कोई Template Use कर रहे हैं तो आप उसका नाम भी जरूर बताएं।
और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे दूसरे Bloggers के साथ भी जरूर शेयर करें। इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद।