AdSense क्या है? अकाउंट बनाएं और इससे पैसे कैसे कमाएं?

Google AdSense क्या है? Account कैसे Create करें? (अप्लाई करें और अप्रूवल लें?)

क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है? या आपका ब्लॉग है और आप इस Ads लगाकर Earning करना चाहते है तो आपको दुनियाभर में सबसे विश्वशनीय Ad Network Google Adsense के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

एडसेंस अपने पब्लिशर के साथ सबसे ज्यादा Revenue शेयर करने वाला अब तक का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। दुनिया में ज्यादातर लोग ऑनलाइन Money Earn करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। इसका सबसे बड़ा कारण है गूगल का भरोसा, लोकप्रियता और ज्यादा पैसे देना।

Adsense Par Account Kaise banaye
Adsense Par Account Kaise banaye

अगर ऐडसेंस के बारे में इतना सब जानने के बाद आप भी अपने Blog को Monetize करना चाहते है, तो आइए अब आपको Adsense Account Kaise Banaye, Approve कैसे करे और इसके Ads लगा कर पैसे कैसे कमाएं इन सबके बारे में विस्तार से जानते है।


गूगल एडसेंस क्या है? (AdSense Meaning in Hindi)

AdSense Google द्वारा संचालित एक Ad Network है, जिसका इस्तेमाल ब्लॉग/वेबसाइट, ऐप्प या यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसा कमाने के लिए किया जाता है। Google अपनी GoogleAds Service का इस्तेमाल करके एडवरटाइजर (कम्पनी) से उनके Ad (विज्ञापन) दिखाने का पैसा लेती है, और इसका कुछ हिस्सा पब्लिशर्स (Ads दिखाने वाले Blog/Website) को देती हैं।

एडसेंस से पैसा कमाने के लिए आपको पब्लिशर बनना होता है, और अपने ब्लॉग/वेबसाइट, एप या यूट्यूब चैनल की तरफ से ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर Ads सेटअप करना होता है। AdSense CPC (Cost-per-click) और CPM (Cost-per-impression) के हिसाब से पैसा देता है।

 

Google AdSense अकाउंट कैसे बनाये?

 

Website पर Adsense के Ads कैसे लगाएं?

  1. ऐडसेंस अप्रूव होने के बाद अपने Adsense Account पर Signin करें।
  2. यहाँ Sidebar में Ads पर क्लिक करें।
  3. Auto Ads लगाने के लिए Get code पर Click करें।
  4. Copy code snippet क्लिक कर अपना Ad Code Copy करें और इसे अपने ब्लॉग/वेबसाइट के <head></head> tag के बीच में Paste करें।
  5. अब गूगल आपके ब्लॉग पर बेस्ट जगहों पर अपने आप ही एड्स दिखाना शुरू कर देगा।
  6. यदि आप अपने हिसाब से Ad Create और Placement करना चाहते है तो आप Ad Unit Create करके इसे अपने ब्लॉग में Add कर सकते है।
  7. एडसेंस फिलहाल Display, In-Feed, In-article और Multiplex Ads तथा Search Engine Type के विज्ञापनों को सपोर्ट करता है।

 

Payment बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करें? (Payment Details)

AdSense का Minimum Payout $100 है, यानि जब आपके Adsense Account में $100 हो जाते है तो यह अपने आप ही हर महीने की 21 तारीख को आपके एडसेंस से Linked Bank Account में ट्रांसफर कर दिए जाते है, जो 3-7 दिनों में आपके बैंक में आ जाते है। इसके लिए आपको अपनी Details Submit करनी होगी और अपना Address और आईडी वेरीफाई करना होगा।

  1. सबसे पहले Google Adsense पर Signin करें।
  2. यहाँ Sidebar में से Payment के Option को चुने।
  3. Add payment method पर क्लिक कर अपनी सभी डिटेल्स को सही-सही भरें।
  4. Swift Code को Bank में जाकर या Call करके पता करें और Adsense Pin वेरीफाई करने के बाद अपना पैसा बैंक में ट्रान्सफर करें।


गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे कमाए?

  • Blog/Website या YouTube Channel बनाएं।
  • सभी पालिसी और गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए कंटेंट क्रिएट करें।
  • Google Adsense पर Account बनाएं
  • एलिजिबल होने पर एडसेंस के लिए Apply करें और अप्रूवल लें।
  • Ads को अपने Blog/Website या YouTube Videos पर लगाएं।
  • आइडेंटिटी और एड्रेस वेरिफिकेशन को पूरा करें और अपनी पेमेंट डिटेल्स दें।
  • अर्निंग $100 या इससे अधिक हो जाने पर अपने Bank में ट्रांसफर करें।

 

मुझे गूगल एडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए?

Blog/Website को Adsense के जरिए मोनेटाइज करने या जल्दी Approval पाने के लिए आप इसके लिए Apply करने से पहले अपने ब्लॉग/वेबसाइट को पूरी तरह तैयार कर लें। इस पर गूगल ऐडसेंस की कंटेंट पालिसी को ध्यान में रखते हुए 20-30 हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखे। साथ ही Contact Us, About Us, Terms & Conditions, और Privacy Policy जैसे जरुरी Pages भी बना लें। अब जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आने लगे तब आप को गूगल ऐडसेंस पर अकाउंट बनाना चाहिए।


ऐडसेंस फॉर यूट्यूब: Youtube Channel पर Adsense अप्रूवल लेने के लिए आपको YouTube Monetization Rules को फॉलो करना होगा, जिसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करने की जरूरत होती है। इसके साथ ही आपको YouTube Monetization Policy और गाइडलाइन्स को भी Follow करना होता है।