10 सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स फॉर YouTube 2024
यदि आप भी एक यूट्यूबर हैं या यूट्यूब वीडियोज और शॉर्ट्स को एडिट करते हैं लेकिन आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो यहां हम आपके स्मार्टफोन के लिए 10 बेस्ट यूट्यूब वीडियो बनाने वाला ऐप्स साझा करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी यूट्यूब वीडियो एडिटिंग को और अधिक आसान व अपनी वीडियो को खतरनाक बना सकते हैं। यहां तक की यह मोबाइल ऐप्स लैपटॉप पर चलने वाले बड़े-बड़े एप्स को टक्कर देते हैं।
यहां बताए गए यूट्यूब वीडियो एडिटर ऐप्स बेहद एडवांस फीचर उपलब्ध कराते हैं और इनमें से ज्यादातर फ्री भी है, इसके साथ ही यूट्यूब पर इनके कई फ्री ट्यूटोरियल भी उपलब्ध है, जहां से आप इन एप्स का इस्तेमाल करके वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं। तो आइए अब इन 10 बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स फॉर यूट्यूब के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।
विषय सूची
यूट्यूब वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2024 (10 Best YouTube Video Editing Apps)
इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स, मौज और इसी तरह के अन्य शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफार्म पर अपने वीडियोस को वायरल करने के लिए आपको उन्हें अच्छे से एडिट करने की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप VN Video Editor, YouCut, Kinemaster, Power Director और Vita आदि बेस्ट यूट्यूब वीडियो बनाने वाला ऐप्स है। इनसे आप बहुत ही खतरनाक और बढ़िया वीडियो बना सकते हैं।
- 1. YOUTUBE CREATE
- 2. VN VIDEO EDITOR
- 3. KINEMASTER
- 4. POWER DIRECTOR
- 5. YOUCUT
- 6. VITA VIDEO MAKER
- 7. VIDEO.GURU
- 8. ADOBE PREMIER RUSH
- 9. FILMORA
- 10. INSHOT APP
1. YouTube Create
हाल ही में यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स के लिए वीडियो एडिटिंग को आसान बनाने के लिए अपना खुद का वीडियो एडिटर लॉन्च किया है, जिसका नाम यूट्यूब क्रिएट है। यह ऐप किसी भी नौसिखिए या एडवांस लेवल के क्रिएटर के लिए काफी बेस्ट है, यहां से आप चंद मिनटों में अपने शॉट्स वीडियो को एडिट करके यही से इसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब क्रिएट यूट्यूब की ऑफिशिअल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। यहां ऑटोमेटिक कैप्शन का ऑप्शन मिलता है, जो बड़े काम का फीचर है। फिलहाल यह ऐप बेटा वर्जन में है और आने वाले समय में इसमें कई और फीचर देखने को मिलेंगे।
युटुब क्रिएट एप के फीचर्स:
- 1000 से अधिक म्यूजिक ट्रैक और साउंड इफेक्ट (रॉयल्टी फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी)
- फिल्टर एंड इफेक्ट का बड़ा कलेक्शन
- 40 से अधिक ट्रांजिशन विंडो इफेक्ट
- बेसिक वीडियो एडिटिंग जैसे ट्रिम, क्रॉप, फास्ट एंड स्लो वीडियो
- एक टैप में ऑटोमेटिक कैप्शन और सबटाइटल (सिलेक्टेड लैंग्वेज)
- रिमूव डिस्ट्रक्टिंग बैकग्राउंड नॉइस और वीडियो बैकग्राउंड
- क्रोमा की या कट आउट इफेक्ट
- सैकड़ो फोंट और एनीमेटेड टेक्स्ट इफेक्ट
- फ्री स्टीकर, GIF और इमोजीस
2. VN Video Editor (Youtube Shorts Editor)
वीएन वीडियो एडिटर एक बेहद पॉपुलर शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप है, जो यूजर्स को कुछ ही क्लिक्स में एक बेहतरीन शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा देता है। यहां उपलब्ध कस्टम एस्पेक्ट रेशों जैसे 9:16 की मदद से आप शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं, वीडियो को स्टाइलिश बनाने के लिए यहां ट्रांजैक्शन और ढेर सारे इफेक्ट उपलब्ध है।
इतना ही नहीं यहां आपको एक फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी, स्टीकर और कई स्टाइलिस फॉण्ट भी मिल जाते हैं, जो वीडियो को बेहद आकर्षक बनाने देते हैं। इतना ही नहीं एडवांस लेवल की वीडियो एडिटिंग करने के लिए इसमें ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट (क्रोमा की), PIP सिनेमैटिक फिल्टर, स्पीड कंट्रोल भी किया गया है।
यहां आप फोटो को जोड़कर उस पर गाना लगाकर बढ़िया ट्रांजिशन इफेक्ट के साथ एक बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं, इसलिए इसे फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप भी कहा जाता है।
यहाँ देखें:
» Instagram पर Reels Video कैसें बनाएं?
» Instagram पर फोलोअर्स बढाने वाला App?
3. काइन मास्टर (Kinemaster)
मोबाइल से यूट्यूब वीडियो एडिट करने वाले क्रिएटर्स की कैटेगरी में सबसे अधिक पॉपुलर ऐप Kinemaster है, यूट्यूब पर इसके ढेरों ट्यूटोरियल्स मौजूद है आप यहां बेसिक के साथ ही एडवांस लेवल की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। यह ऐप किसी भी पीसी/डेक्सटॉप वाले बड़े-बड़े ऐप्स को टक्कर देने की काबिलियत रखता है।
इसकी कुछ खासियतों की बात करें तो यहां आपको वॉइस ओवर ऐड करने, बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ने, वीडियो को रिवर्स करने, ब्लेंडिंग मोड अप्लाई करने, कलर एडजेस्टमेंट टूल और मल्टी लेयर वीडियोस को कंबाइन करने का भी ऑप्शन मिल जाता है, साथ ही यहां ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट भी उपलब्ध है।
यहाँ देखें: यूट्यूब शॉर्ट्स पर विडियो कैसे बनायें?
4. पावर डायरेक्टर (Power Director)
पावरडायरेक्टर एप ऑल इन वन वीडियो एडिटर ऐप है, यह एंड्रॉयड, आईओएस और पीसी/लैपटॉप के लिए भी उपलब्ध है। यहां आप ड्रैग ऐण्ड ड्राप फीचर की मदद से बस कुछ मिनटों में ही यूट्यूब शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील्स के साथ ही Long फॉर्मेट की Awesome वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इसके AI स्मार्ट कट-आउट फीचर की मदद से किसी भी FEATURE से बैकग्राउंड को बड़ी ही आसानी से हटाया जा सकता है।
अगर आप इंफॉर्मेशन या टुटोरिअल आदि वीडियो बनाते हैं, तो यहां आपको लाखों रॉयल्टी फ्री स्टॉक फोटोस और वीडियोस मिल जाते हैं।यहां आप एनिमेटेड स्टीकर और एनिमेटेड टाइटल, कलर मैच, ओवरले और डबल एक्स्पोज़र इफेक्ट भी देखने को मिलता है।
5. यूकट (YouCut Video Editer for YouTube)
यदि आप एक बेसिक लेवल की आसान एडिटिंग करना चाहते हैं तो YouCut सबसे बेस्ट ऐप है, यह ऐप बिजनेस के लिए बेहद खास है इसके आसान इंटरफेस के मदद से आप कुछ ही मिनटों में यूट्यूब वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, यूट्यूब पर इसके ढेरो शॉट्स ट्यूटोरियल्स उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल आप इंस्टाग्राम रील्स बनाने, YouTube Shorts बनाने आदि के लिए कर सकते है।
यह ऐप नॉर्मल वीडियो एडिटिंग के लिए है, यहां आपको कुछ बेसिक ऑप्शंस मिलते हैं, जैसे कट, ट्रिम, Split, Transition आदि। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड भी हो चुके हैं और 4.6 की अच्छी रेटिंग भी मिली है।
6. VITA (Youtube Video Maker App)
VITA ऐप एक बहुत ही बेहतरीन वीडियोग्राफी एप्लीकेशन है, यहां उपलब्ध हजारों टेंपलेट्स की मदद से आप अपनी वीडियो को बस कुछ ही सेकंड में बेहतरीन इफेक्ट्स के साथ तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पसंदीदा टेंपलेट चुनना होता है और अपनी वीडियो को यहां अपलोड करना होता है, जिसके बाद यह ऑटोमेटिकली सभी इफेक्ट को वीडियो के अकॉर्डिंग अप्लाई कर देता है और आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाती है।
हालांकि यहां वीडियो को बेहतरीन बनाने के लिए 6000 से ज्यादा एडिटिंग टूल्स मुफ्त में उपलब्ध है, और 2 हजार से अधिक कॉपीराइट फ्री म्यूजिक भी मिल जाते हैं। इसका इस्तेमाल Moj और Josh App के आलावा Instagram Reels बनाने के लिए किया जा सकता है।
7. Video.Guru (Youtube Video Editor App )
Inshot द्वारा निर्मित गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स के साथ Video.Guru वीडियो एडिटिंग का शानदार ऐप है, जो यूट्यूब पर आपको व्यूज और सब्सक्राइबर दिलाने में मदद करता है, इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है और इसमें दिए गए फीचर्स किसी भी सामान्य एडिटिंग को अंजाम दे सकता है।
Video.guru App एक स्टाइलिश वीडियो, फोटो और Vlog बनाने के लिए और इन्हें एडिट करने के लिए एक फ्री मोबाइल सॉफ्टवेयर है, जो बिना वाटर मार्क के साथ पूरी तरह से मुफ्त है। यदि आप Youtube Shorts बनाते हैं तो यह आपके बहुत काम आने वाली है।
Video.Guru के Features:
- वीडियो मर्जर ज्वाइनर मल्टीप्ल क्लिप
- वीडियो ट्रीमर और वीडियो कटर
- फुली लाइसेंस म्यूजिक लाइब्रेरी
- पिक्चर में पिक्चर और ग्रीन स्क्रीन फीचर
- ढेर सारे ट्रांजिशन इफेक्ट और फिल्टर
- प्रोफेशनल वीडियो क्रिएटर और मूवी मेकर
- वीडियो स्लाइड शो और एनीमेटेड टेक्स्ट
» 15 सबसे अच्छा Video बनाने वाला Apps
» WhatsApp के लिए Video Status कहाँ से Download करें?
» 10 बेस्ट गाना बनाने वाला एप्प?
» Photo से Video बनाने वाला Apps?
यूट्यूब पर सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन सा है?
KINEMASTER यूट्यूब की बड़ी वीडियो बनाने और VN VIDEO EDITOR यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। जहां काइनमास्टर कई एडवांस फीचर के साथ आता है, तो वहीं VN वीडियो एडिटर युटुब शॉर्ट्स क्रिएट करना आसान बनाता है।
यदि आप वीडियो एडिटिंग के एक्सपर्ट है तो Adobe Premier Rush का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इनके अलावा पावरडायरेक्टर, ऐक्शन डायरेक्टर जैसे एप्स भी वीडियो एडिटिंग में चार चांद लगा देते हैं।