वीडियो से बैकग्राउंड शोर कैसे हटायें? (इस ऐप से 2 मिनट में)

मोबाइल पर Lexis Audio Editor और PC/लैपटॉप पर Filmora तथा AudaCity जैसे ऐप्स की मदद से किसी भी वीडियो/ऑडियो से Background Noise Remove किया जा सकता है। आइए जानते है पूरा तरीका...

Video से Background Noise कैसे Remove करें? (Best Removal App for PC & Smartphone)

यदि आप भी एक वीडियो क्रिएटर है और आउटडोर वीडियोस शूट करते हैं, अथवा ऐसी जगह रिकॉर्डिंग करते हैं जहां शोर काफी ज्यादा होता है तो आपकी वीडियो में बाहर की आवाजें जैसे गाड़ी का इंजन या होर्न, लोगों का शोर, तेज हवा आदि भी रिकॉर्ड हो जाती है। इन Distracted Background Noise के कारण आपके व्यूवर्स को आपकी बात समझने में परेशानी होती है, और ऑडियंस के साथ आपका रिलेशन भी खराब होता है।

यदि आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो, यहां हम आपको वीडियो या ऑडियो से बैकग्राउंड शोर कैसे रिमूव करें? इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Remove Background Noise From Video in Hindi
Remove Background Noise From Video in Hindi

वीडियो से बैकग्राउंड शोर कैसे कम करें? (स्टेप-बाय-स्टेप जानिए)

PC/लैपटॉप पर किसी भी वीडियो से बैकग्राउंड नॉइस हटाने के लिए आप ‘फिल्मोरा‘ और ऑडियो के लिए ओडासिटी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो वहीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर लेक्सिस ऑडियो एडिटर के जरिए आप अपनी वॉइस रिकॉर्डिंग को और एन्हांस (बढ़िया) कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने PC/Laptop पर Wondershare Filmora ऐप को डाउनलोड और इसे इंस्टॉल कर लें।
  • App खोलें और यहां वह वीडियो इंपोर्ट करें, जिससे आप बैकग्राउंड नॉइस हटाना चाहते हैं।
  • वीडियो पर राइट क्लिक करें और यहां Detach Audio ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपकी ऑडियो, वीडियो से अलग हो जाएगी।
  • अब ऑडियो के स्पेक्ट्रम पर क्लिक करें और यहां रिमूव बैकग्राउंड नॉइज़ ऑप्शन को चुने।
  • कुछ ही देर में आपके वॉइस रिकॉर्डिंग से बैकग्राउंड का शोर पूरी तरह से रिमूव हो जाएगा।

 

मोबाइल से वॉइस रिकॉर्डिंग की पृष्ठभूमि का शोर हटाएँ?

एंड्राइड मोबाइल में आप Lexis Audio Editor App के जरिए अपनी Voice Recording से बैकग्राउंड का शोर कम कर सकते है, या इसे करीब-करीब पूरी तरह हटा भी सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर Lexis Audio Editor एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
  • ऐप खोले और यहाँ Open आप्शन पर क्लिक कर अपनी ऑडियो फाइल को इम्पोर्ट कर लें।
  • अब राईट कॉर्नर में 3 बिन्दुओं () पर क्लिक करे और यहाँ Noise Reduction को सेलेक्ट करें।
  • अपने अनुसार Thereshold, Rate, Attack/Release आदि को एडजस्ट करें और Apply पर क्लिक करें।
  • अब आपकी वॉइस रिकॉर्डिंग की पृष्ठभूमि का शोर काफी हद तक कम हो जाएगा।
  • आप यहाँ दिए गए अन्य फीचर्स जैसे Normalize, Amplifier, Compressor आदि का भी इस्तेमाल कर सकते है।

 

वीडियो से ऑडियो कैसे निकाले?

किसी भी वीडियो से उसका ऑडियो निकालने के लिए आप पीसी पर Filmora ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वही मोबाइल पर Inshot से यह काम बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। आप चाहे तो किसी अन्य वीडियो टू ऑडियो कनवर्टर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

ऑडियो से बैकग्राउंड नॉइज़ हटाने वाला ऐप

यदि आप किसी ऑडियो से Background Noise Remove करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए AudaCity App का इस्तेमाल कर सकते है। Auda City एक प्रोफेशनल ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो Window और Mac के लिए उपलब्ध हैं।

  • Step 1. सबसे पहले आप जिस ऑडियो से Background Noise Remove करना चाहते हैं, उसे AudaCity पर import करा ले।

  • Step 2. ऑडियो तरंग पर क्लिक करके Noise Remove करने वाला Area, Drag करके Select कर ले।

  • Step 3. अब Effect Tab पर जाएं और Noise Deduction पर क्लिक करें। अब वहां Get Noise Profile पर क्लिक कर दे।

  • Step 4. अब फिर से Effect Tab में जाएं और वहां Amplify पर क्लिक कर दे। जिससे आप की ऑडियो से Noise फिक्स कर दिया जाएगा।

  • Step 5. यहाँ Preview पर क्लिक करें, अगर आपकी ऑडियो से Background Noise Remove हो गया है, तो Ok पर क्लिक करें और फिर अपनी ऑडियो को mp3 में एक्सपोर्ट कर ले।

 

अच्छी वॉइस रिकॉर्डिंग की कुछ टिप्स?

  • अच्छी क्वालिटी के नॉइज़ कैंसिलिंग माइक का इस्तेमाल करें।
  • अपनी वीडियो किसी शांत या एकांत जगह पर रिकॉर्ड करें।
  • यदि आउटडोर वीडियो शूट कर रहे हैं, तो बाद में शांत जगह पर ऑडियो डबिंग कर इसे वीडियो में ऐड कर सकते हैं।
  • थोड़ा बहुत शोर आप एक ‘शांत नॉन कॉपीराइट बैकग्राउंड म्यूजिक‘ से भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *