गलती से डिलीट हुई फोटो कैसे वापस लाएं? (DiskDigger Photo Recovery)

डिस्कडिगर फोटो रिकवरी ऐप से डिलीट फोटो वापस कैसे लायें? (Recover Deleted Photos)

कई बार ऐसा होता है जब हमसे जल्दबाजी में कोई फोटो या जरूरी डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाता है और हम यह सोच कर परेशान हो जाते हैं कि अब वह वापस नहीं आएगी, लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध डिस्कडिगर एप (DiskDigger) का दावा है कि वह मोबाइल से डिलीट हुई तस्वीरों और अन्य फाइलों को रिकवर करने का सामर्थ्य रखता है।

अगर आपने भी गलती से कोई पिक्चर/वीडियो डिलीट कर दी है या अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दिया है और अब आप उन्हें वापस पाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इंटरनल स्टोरेज से डिलीट हुई फोटो को रिकवर कैसे करें? (डिस्कडिगर फोटो पुनर्प्राप्ति) इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Diskdigger se Delete Photos Recover Kaise Kare
Diskdigger se Delete Photos Wapas Kaise Laye
DiskDigger Photo Recovery App Details
ऐप का नामडिस्कडिगर फोटो रिकवरी
साइज़4.4 MB
प्राइजफ्री
रेटिंग3.7★
रिक्वायर्ड OSएंड्राइड 4.4 या इससे अधिक
काममिटाएं या हटाए गए फोटोज/वीडियोस को पुनःप्राप्त करना

 

डिस्कडिगर क्या है? इसका उपयोग किस लिए किया जाता है?

DiskDigger App आपकी इंटरनल या एक्सटरनल मेमोरी कार्ड से डिलीट हुई तस्वीरों, वीडियो और अन्य फाइलों को पुनःप्राप्त (Recover) करने की सुविधा देता है। चाहे आपने गलती से इसे डिलीट कर दिया हो, या अपने मेमोरी कार्ड/फ़ोन को फॉर्मेट कर दिया हो, डिस्कडिगर का पावरफुल डेटा रिकवरी फीचर, मिटाएं या खोए हुए डाटा और फाइलों को बड़ी ही आसानी से वापस ला सकता हैं।

हालांकि डिस्कडिगर केवल उन्ही फोटो को पुनर्स्थापित कर पाता है जो किसी ऐप को अनइंस्टॉल करते समय गलती से डिलीट हो गयी है, या खो गई है, आप इस ऐप की मदद से उन्हें अपने डिवाइस की स्टोरेज में फिर से सेव सकते हैं।

 

DiskDigger App से Deleted Photos को Recover कैसे करें?

DiskDigger Photo Recovery App आपको दो तरीके से के डिलीट हुए डाटा को Scan और Recover करने की सुविधा देता है, पहला Without Root (बेसिक स्कैन) और दूसरा With Root (डीप स्कैन), आपका डिवाइस रूटेड है या नहीं यह कुछ परमिशन के बाद इसे अपने आप ही डिटेक्ट कर लेता है।

  • Step 1: सबसे पहले आप Diskdigger एप्लीकेशन को Play Store से डाउनलोड तथा Install कर लें।
  • DiskDigger Photo Recovery App Download
    DiskDigger Photo Recovery App Download

  • Step 2: एप्प Install हो जाने के बाद इसे Open करें और ‘Start Basic Photo Scan पर क्लिक करें।
  • Search For Lost Photos or Videos

  • Step 3: अब आपके फोन की सभी फोटोज स्कैन होनी स्टार्ट हो जाएगी और इसमें डिलीट हुई तस्वीरें भी दिखाई देंगी।

  • Step 4: अब आप जिन पिक्चर्स को वापस लाना चाहते हैं, उन्हें Select करें और Recover बटन पर क्लिक करें।
  • Select and Recover Photos

  • Step 5: इसके बाद आप इन Images को कहाँ सेव करना चाहते है, Cloud, Custom Location या FTP में से कोई एक विकल्प चुने, अगर आप इन्हें SD Card मे save करना चाहते हैं तो Save to Custom Location वाले option पर Click करें और अपना मनपसंद फोल्डर सेलेक्ट करे।

  • Step 6: बस हो गया, अब सभी Images अपने आप आपके Phone में Save हो जायेंगी।

 

Diskdigger Supported File Formats:

यह एप्लीकेशन अधिकांश File Formats को वापस लाने मे कारगर सिद्ध हुआ हैं, यहाँ इसके द्वारा सपोर्ट की जाने वाली फाइल एक्सटेंशन की सूची दी गई हैं:

JPG, PNG, MP4 / M4A / 3GP / MOV, GIF, MP3, AMR, WAV, TIF, CR2, SR2, NEF, DCR, PEF, DNG, ORF, DOC / DOCX, XLS / XLSX, PPT / PPTX, PDF, XPS, ODT / ODS / ODP / ODG, ZIP, APK, EPUB, SNB, VCF, RAR.

 

 

डिस्कदिगर फाइल रिकवरी के फायदे और नुकसान

  • एंड्राइड के साथ आप सभी फोटो और फाइल्स को पुनः प्राप्त कर सकते हैं, वो भी फोन को बिना रूट किए।
  • डिस्कदिगर तस्वीरों और कई अन्य फाइलों की 20 से ज्यादा एक्सटेंशन को वापस लाने में सक्षम है।
  • यह इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों तरह के स्टोरेज से डाटा को रिकवर कर सकता है।
  • यह एंड्रॉयड, आईओएस, मैक और विंडोज आदि ओपरेटिंग सिस्टम के लिए मुफ्त उपलब्ध है।

Diskdigger की कुछ इसकी कमियाँ

  • यह स्टोरेज की स्कैनिंग में काफी ज्यादा समय लेता है।
  • ज्यादातर स्कैन के बाद आपको फोटोस के थंबनेल ही हाथ लगते हैं, असली फोटो नहीं मिल पाती।
  • डीप स्कैनिंग के लिए आपको फोन रूट करने की जरूरत पड़ती है।
  • यह अन सपोर्टेड एक्सटेंशनों को डिटेक्ट नहीं करता, इसलिए आप इन्हे रिकवर नहीं कर सकते।

 

क्या डिसकदिगर फोटो रिकवरी ऐप सुरक्षित है?

जी हाँ! डिस्कडिगर फोटो रिकवरी एप पूर्ण रूप से सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह इंस्टॉल होने के बाद आपसे कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता। हालांकि फाइल्स को स्कैन करने के लिए इसे आपको फोन के स्टोरेज को एक्सेस करने की अनुमति देनी होती है, आप इसे अपने रिस्क पर इस्तेमाल कर सकते है।

 

क्या डिस्कडिगर फाइल रिकवरी एप फ्री है?

जी हां! डिस्कडिगर एप बिल्कुल मुफ्त में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और आप इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरें व अन्य फाइलें भी रिकवर कर सकते हैं, लेकिन ऐप से विज्ञापनों को हटाने, अच्छी तरह से स्केनिंग और हाई रिजोल्यूशन पिक्चर्स पाने के लिए आप इसका प्रो वर्जन भी ट्राई कर सकते हैं।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *