टीम बनाकर पैसा कमाने वाला ऐप्स (Fantasy Cricket Apps List 2023)

Team बनाने और मैच लगाने वाला Apps 2023 (क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप)

Fantasy Apps 2023: भारत में लोगों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर उत्साह काफी ज्यादा है इसलिए ज्यादातर लोग इस खेल के बारे में अच्छे से जानते हैं यदि आप भी पिच रिपोर्ट, प्लेयर्स की फॉर्म और अन्य संभावनाओं के आधार पर अच्छा प्रीडिक्शन कर लेते हैं तो आप अपनी इस स्किल के जरिए मैच लगाने वाला ऐप्स पर अपनी टीम बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आने वाले समय में वर्ल्ड कप, प्रो कबड्डी लीग और आईपीएल जैसे बड़े खेलों की शुरूआत होने जा रही है, ऐसे में यदि आप भी कबड्डी, फुटबॉल या क्रिकेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो यहाँ हम आपके साथ टीम बनाने वाला ऐप्स (टॉप 10 फैंटसी क्रिकेट ऐप्स) साझा करने जा रहे हैं जहाँ आप प्रेडिक्शन करके ऑनलाइन काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Team Banane Wala Apps - Fantasy Gaming
Team Banane Wala Apps – Fantasy Gaming

 

10+ बेस्ट टीम बनाने वाला ऐप्स 2023 (फंतासी गेम्स)

विंजो, ड्रीम11, MPL, बिगकैश, माय टीम 11, गेमजी आदि बेस्ट फंतासी क्रिकेट ऐप्स है, जहाँ आप अपनी टीम बनाकर पैसा कमा सकते है। इन्हें आम भाषा में लोग मैच लगाने वाला ऐप्स या टीम बनाने वाला ऐप्स भी कहते है।

Fantasy Gaming Apps to Earn Money
S. No.Fantasy App NameJoining Bonus
1.WinZoRs. 55
2.BigCashRs. 30
3.GamezyRs. 500
4.Dream 11Rs. 100
5.MPLRs. 50
6.MyTeam 11Rs. 100
7.Paytm First GamesRs. 50
8.BalleBaaziRs. 50
9.HowzatRs. 500*
10.My11circleRs. 500
11.HalaplayRs. 500
12.11WicketRs. 25
13.FanFightRs. 10

नोट: कंपनी द्वारा रेफ़र अमाउंट/बोनस में बदलाव किए जाने पर राशि कम या ज्यादा हो सकती है।

 

#1. WinZo App

Winzo फेंटेसी क्रिकेट के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म और मैच लगाने वाला ऐप है, जहां आप आईपीएल के क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम बनाकर अपने बजट के हिसाब से खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Winzo fantasy cricket app

Winzo एक बहुत ही जाना माना पैसा कमाने वाला ऐप है, आपने इसका विज्ञापन करते हुए कई बड़े सेलिब्रिटीज को भी देखा होगा। विनजो प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने पर आपको कुछ बोनस कैश भी मिल जाता है, जिसे लगाकर आप इन गेम्स को खेलना सीख सकते हैं।

यह सीधे बैंक, फोनपे, गूगल पे, यूपीआई, और पेटीएम के जरिए पैसा विथड्रा करने का विकल्प देता है।


ऐसे कमाए फंतासी ऐप से पैसे:
  • विंजो एप डाउनलोड करें।
  • यहां फेंटेसी सेक्शन में जाएं।
  • आईपीएल या कोई अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट सेलेक्ट करें।
  • यहां अपने बजट के अनुसार किसी भी ग्रुप में शामिल हो जाएं।
  • अपनी टीम बनाएं प्रीडीक्शन करें और टूर्नामेंट जीतकर पैसा कमाए।

 

#2. BigCash

BigCash App में आपको फेंटेसी का ऑप्शन मिलता है, जहाँ से आप IPL में पैसा लगा सकते है। इस गेमिंग ऐप में कई टूर्नामेंट जैसे क्रिकेट, फूटबॉल और कबड्डी आदि खेलने को मिलते है।

bigcash fantasy cricket app

पहली बार डाउनलोड करने पर यह आपको ₹30 का बोनस कैश देते हैं, इसका इस्तेमाल आप गेम में कोई टूर्नामेंट ज्वाइन कर सकते हैं। बिगकैश आपको पेटीएम, UPI और बैंक ट्रांसफर के जरिए आपको कमाई को रिडीम करने का आप्शन देता है। फिलहाल यहाँ आपको मनी ऐड करने पर 100% तक कैशबैक भी मिल रहा है।

ज्यादा पॉपुलर ऐप ना होने के कारण यहाँ आपके जीतने के चांस बढ़ सकते है।


कैसे ज्वाइन करें:
  • बिगकैश ऐप डाउनलोड करें।
  • यहाँ Fantasy टैब में जाएं।
  • अपने हिसाब से कोई भी कांटेस्ट ज्वाइन करें।
  • टीम बनाए, कप्तान और उप कप्तान चुने।
  • कांटेस्ट जीतकर पैसा अपने बैंक में मंगवाए।

 

 

#3. Gamezy (फेंटेसी क्रिकेट ऐप)

Gamezy - फेंटेसी क्रिकेट ऐप

Gamezy App को IPL 2020 के दौरान गेमस्क्राफ्ट द्वारा लांच किया गया था जिसके ब्रांड इनफ्लुएंसर क्रिकेटर केएल राहुल है। यह एक नया लेकिन काफी अच्छा फैंटेसी गेमिंग ऐप है, जहां फुटबॉल, रमी, क्विज और क्रिकेट जैसे गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं।

यहां साइन अप करने पर आपको ₹50 का कैश बोनस मिलता है, साथ ही आप हर रेफरल के ₹220 तक कमा सकते हैं।

यहां से कमाई गई धनराशि को आप बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में विड्रो कर सकते हैं साथ ही यहां पैन कार्ड या बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने की भी आवश्यकता नहीं है।



Refer Code: CJ25LN

 

#4. Dream11 (टीम बनाने वाला ऐप)

Dream11 - टीम बनाने वाला ऐप

आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर करने वाली dream11 काफी Popular Cricket Fantasy App है, यहां करोड़ों खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में Prediction करके रोज लाखों रुपए जीतते हैं।

कैसे खेलें:

  • Dream11 पर अकाउंट बनाएं।
  • क्रिकेट गेम को चुने।
  • Paid या Free League में से कोई एक चुने।
  • अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम बनाएं और खेलना शुरू करें।
  • और मैच खत्म होने पर रैंक के हिसाब से पुरस्कार प्राप्त करें और इसे अपने बैंक में ट्रांसफर करें।


फीचर्स:

  • यहां केवाईसी के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

  • जीतने के मौके बढ़ाने के लिए आप मल्टीपल टीम बनाकर भी खेल सकते हैं।

  • Dream11 नए यूजर्स को ₹100 बोनस दे रहा है जिसे आप मैच प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

#5. MPL (Mobile Premier League)

MPL App Fantasy Cricket

MPL एक बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप है, यहां आप अलग अलग तरीके की गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं साथ ही यह आपको फैंटेसी क्रिकेट गेम खेल कर पैसा कमाने का भी मौका देता है।

यह एक विश्वसनीय ऐप है जिसका इस्तेमाल भारत में बहुत से लोग करते हैं तथा इसका विज्ञापन भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा भी किया जा चुका है।


फीचर्स:

  • इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है।
  • इस पर साइन अप करने पर ₹25 का बोनस भी मिलता है।
  • फेंटेसी लीग के सुपर टीम फीचर की मदद से आप हाल ही के क्रिकेट मैच में शामिल हो सकते हैं।

Invite Code: MRZD5K

 

#6. MyTeam11 (Top Fantasy App)

myteam11

मैच लगाने वाला MyTeam11 App भी dream11 की तरह ही एक शानदार फंतासी क्रिकेट गेम है। इसके कुछ फीचर dream11 से काफी ज्यादा अच्छे हैं जिसमें टीमों और क्लबों की कम संख्या होना आपके Single bet matches जीतने के chances को बढ़ाता है।

MyTeam11 App पर नया अकाउंट बनाने पर ₹100 का बोनस दिया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल Paid League खेलने के लिए किया जा सकता है यहां यूजर रेगुलर फेंटेसी के साथ-साथ safe fantasy भी खेल सकता है। इसमें फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल आदि जैसे अन्य Fantasy खेल भी शामिल है।



 

#7. Paytm First Games

यह पेटीएम द्वारा ही बनाया गया है जिसमें अलग-अलग तरह के गेम्स हैं यहां भी आप अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं। साथ ही यहाँ आप अपने Friends को Refer करके भी पैसा कमा सकते है।

paytm first games

Paytm First Games Fantasy Gaming को समर्पित इस बेहद उम्दा प्लेटफार्म है, यहाँ आपको फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और क्रिकेट जैसे स्पोर्ट्स को भी शामिल कर दिया गया है। आप आईपीएल, वर्ल्डकप या भारत-पाकिस्तान मैचों के दौरान यहाँ टीम बनाकर रोमांचकारी गेमिंग का लुफ्त उठाते हुए कमाई कर सकते है।

आपने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को इसका प्रचार करते हुए जरूर देखा होगा। अभी Download करें और 50 रूपये Bonus Cash पाएं।


 

#8. Ballebaazi (फैंटास्टिक क्रिकेट ऐप)

Ballebaazi

Ballebaazi App क्रिकेट से पैसा कमाने वलेा बेस्ट ऐप में से एक है तथा भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह इसके ब्रांड एंबेसडर हैं।

यहां भी आप अपनी एक वर्चुअल टीम बनाकर खेल सकते हैं और मल्टी लीग मैच में पार्टिसिपेट करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।


इसमें तीन गेमिंग मोड शामिल है:

  • बॉलिंग फैंटेसी मोड
  • बैटिंग फैंटेसी मोड
  • और क्लासिक फेंटेसी मोड

यहां आपको ₹50 का बोनस और रेफरल प्रोग्राम भी मिलता हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


 

 

#9. Howzat (मैच लगाने वाला ऐप)

HowZat - मैच लगाने वाला ऐप

यह एक नया लेकिन तेजी से उभरता हुआ टीम बनाने वाला फंतासी गेमिंग एप है, इसमें आईपीएल, वर्ल्ड कप जैसे लोकप्रिय खेलों के Fantasy Cricket Tournament शामिल है।

बस टीम बनाकर गेम खेलना शुरू करें और अच्छा पॉइंट्स प्राप्त कर शीर्ष रैंक हासिल करें और पैसे जीते तथा इसे अपने बैंक में ट्रांसफर करें।

यहां मिनिमम पेआउट 250 रुपए का है और आपको इसके लिए पैन कार्ड की जानकारी देनी होती है। साथ ही साइन अप करने पर 250 का जॉइनिंग बोनस भी मिल जाता है जिसे आप paid leagues में इस्तेमाल कर सकते हैं।


 

#10. My11circle (बेस्ट फंतासी क्रिकेट एप)

my11circle

My11circle भी तेजी से उभरता हुआ एक Cricket Fantasy App है जिसके ब्रांड एंबेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली है। यदि आप कोई बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहते और कम पैसे तथा छोटे खेल खेलना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।

यहां बहुत कम प्रतियोगी ही होते हैं जिससे आपके जीतने के Chances बढ़ जाते हैं साथ ही यहां कम एंट्री फीस में ही आप कांटेस्ट ज्वाइन कर सकते हैं और नंबर वन आने पर आप हज़ारों रुपए भी जीत सकते हैं।



 

#11. HalaPlay

Halaplay fantasy Cricket

यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध एक बेस्ट क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, क्विज और रम्मी प्रदान करने वाली गेम ऐप है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप कुछ विशिष्ट प्रतियोगिताओं में 100% बोनस का उपयोग कर सकते हैं जो आपको साइन अप करने पर मिलता है।

तथा इसकी एक सबसे अलग बात यह है कि इसमें आप केवल एक ही कप्तान चुन सकते हैं, उपकप्तान चुनने के लिए यहां कोई ऑप्शन नहीं मिलता।

इतना ही नहीं यहां Reverse contest भी चलता है जिसमें शामिल होने पर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों को कम से कम अंक प्राप्त करने होते हैं। HalaPlay Reverse contest में सबसे कम रैंक हासिल करने वाले को विजेता (Winner) घोषित किया जाता है।


 

#12. 11Wicket

11wickets

11Wicket भी सबसे अच्छा बैट-बॉल खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप्स में से एक है इसमें कुछ यूनिक विशेषताएं भी हैं। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद 11wickets में ₹25 का बोनस मिलता है।

SignUp करने पर मिलने वाले Bonus का कुछ प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल आप कुछ प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए कर सकते हैं, वहीं कुछ प्रतियोगिताओं में शामिल होने पर 100% तक बोनस का उपयोग करने का भी ऑफर मिलता है।



 

#13. FanFight (New Fantasy App)

fanfight - New Fantasy App

FanFight एक न्यू 100% बोनस Use के साथ बेहतरीन फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम है, इसकी सबसे खास बात इसमें केवल 6 प्लयेर्स को ही चुन सकते हैं साथ ही कैप्टन और वाइज़ कैप्टन भी किसी एक प्लेयर को ही बनाया जा सकता है।

FanFight पर ₹500 referral bonus और पहले Deposit पर 100% cash back मिलता है। FanFight के Bonus Cash या Refferal Cash मेगा लीग में 100% प्रयोग किया जा सकता हैं। इसका अर्थ है कि बिना कोई पैसा लगाए आप आसानी से लाखों जीत सकते हैं।


 

 

Fantasy Gaming क्या है?

फैंटेसी क्रिकेट एक ऑनलाइन आभासी या काल्पनिक गेम है, जिसमें यूजर अपने कौशल का इस्तेमाल कर आगामी मैच के लिए पूर्वानुमान के आधार पर रियल क्रिकेट प्लेयर्स के साथ ऑनलाइन एक वर्चुअल टीम बना सकते है। यहाँ पॉइंट्स या स्कोर आपके द्वारा उस मैच के लिए चुने गए प्लेयरों के असली परफॉरमेंस पर निर्भर करता है।

आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए खिलाड़ी वास्तविक मैच में जितना अच्छा प्रदर्शन करते है, आपके जीतने के चांस उतने ही बढ़ जाते है। मैच समाप्त होने के साथ ही जीतने वाले (Winner) को कांटेस्ट में हिस्सा लेने से पहले तय की गई ईनाम राशि (रियल पेटीएम कैश) दे दी जाती है।

लाइव मैच में चाहे कोई भी टीम जीते आपकी जीत आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर करती हैं।

 

क्या भारत में फेंटेसी क्रिकेट गेमिंग वैध है?

जी हां, कुछ राज्यों जैसे असम, ओडिशा, सिक्किम, नागालैंड और तेलंगाना आदि को छोड़कर भारत में यह पूरी तरह से कानूनी है। भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने फैंटेसी खेलों के पक्ष में फैसला सुनाया है और इसे ‘कौशल का खेल’ घोषित किया है।

कौशल के खेल में मैच का परिणाम मुख्य रूप से खिलाड़ियों के कौशल, अनुभव और ज्ञान पर निर्भर करता है, न कि केवल भाग्य या संयोग पर। Fantasy Sprots में सफलता पाने के लिए खेल और खिलाड़ियों के फॉर्म, आंकड़ों, पिच और मौसम की स्थिति आदि के बारे में जानकारी और जागरूकता की आवश्यकता होती है।

 

भारत के किन राज्यों में फेंटेसी गेमिंग प्रतिबंधित है? (Fantasy Sports is Legal in India)

इंडियन गेमिंग एक्ट में हुए कुछ संशोधनों के कारण, भारत के कुछ राज्यों में फैंटेसी गेमिंग प्रतिबंधित (Ban) है। इन राज्यों में असम, ओडिशा, सिक्किम, नागालैंड और तेलंगाना शामिल है, तथा कानून का उल्लंघन करने पर सज़ा का प्रावधान भी है।


डिस्क्लेमर: इन ऐप्स में वित्तीय जोखिम शामिल है और इनकी आदत भी लग सकती है, कृप्या समझदारी से और अपने जोखिम पर खेलें और प्रतिबंधित देशों और राज्यों में इसे ना खेला जाए।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

1 Comment

Comments are closed.