IPL 2023: समय सारिणी, स्टेडियम, टीम स्क्वाड, पॉइंट टेबल और विजेता लिस्ट

TATA IPL का मैच कब-कब है? मैच शेड्यूल, स्टेडियम और स्थान (Start Date, Fixture, Points Table, Venue)

टाटा आईपीएल के सोलहवें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो गयी है, जिसे भारत में ही खेला जा रहा है, पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें 10 टीमें हिस्सा ने हिस्सा लिया है और कुल 74 मैच खेले जाने है। हालंकि 70 लीग मैच होने के बाद अंक तालिका की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी जहाँ दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा।

रविवार, 28 मई को निर्धारित आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही लगातार बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया, जिसे अगले रिजर्व दिन यानी सोमवार, 29 मई को शाम 7:30 बजे खेला गया, इस मुकाबले को चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता और पांचवी बार इस टूर्नामेंट की विजेता बनी और गुजरात टाइटन्स रनरअप रही। विनर्स लिस्ट देखें

इस साल 2023 का सीजन जीतने के बाद चेन्नई की टीम इस बार की चैंपियन है। आपको बता दें कि इस बार क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट जिओ सिनेमा ऐप के जरिए मुफ्त में देखा जा सकता है, जिससे यह और अधिक रोमांचकारी हो गया है।

आईपीएल 2023 टाइम टेबल और शेड्यूल
आईपीएल 2023 टाइम टेबल और शेड्यूल
IPL 2023 लीग इंडिया ओवरव्यू
शेड्यूल31 मार्च से 28 मई 2023 तक
स्थानभारत (India)
प्रशासकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
स्वरूपग्रुप स्टेज और प्लेऑफ (20 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
फाइनल मैच28 मई 2023
प्रतिभागी टीम10
कुल मैच74
विजेताचेन्नई सुपरकिंग्स
रनरअपगुजरात टाइटन्स
सर्वाधिक रनशुभमन गिल (890)
सर्वाधिक विकेटमोहम्मद शमी (28)
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

टाटा आईपीएल 2023 कब शुरू होगा? किस स्टेडियम में खेला जाएगा?

TATA IPL 2023 31 मार्च से 28 मई तक भारत के 12 स्टेडियमों में खेला जा रहा है। यह आईपीएल का 16वां सीजन है, जिसके लिए 31 मार्च को एक धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हुआ। आपको बता दें कि इस साल से महिला आईपीएल यानि वूमेंस प्रीमियर लीग का भी शुभारम्भ हुआ है।


IPL 2023 का आयोजन कहां होगा? (Venue)

आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 70 मैच खेले जाने है, जिनमें सभी टीमों को 14 मुकाबले (जिनमें से 7 घरेलू और 7 प्रतिद्वंद्वी मैदान में) खेलने का मौका मिलेगा। यह सभी मैच भारत के 12 स्टेडियमों में खेले जाएंगे, जो इस प्रकार है:

आईपीएल 2023 स्थल (वेन्यू)
क्र.सं.स्टेडियमशहरकुल मैच
1.नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद7
2.पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियममोहाली5
3.भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियमलखनऊ7
4.चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु7
5.एम ए चिदंबरम स्टेडियमचेन्नई7
6.अरुण जेटली स्टेडियमदिल्ली7
7.बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियमगुवाहाटी2
8.ईडन गार्डनकोलकाता7
9.वानखेड़े स्टेडियममुंबई7
10.सवाई मानसिंह स्टेडियमजयपुर5
11.राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमहैदराबाद7
12.हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियमधर्मशाला2

जहाँ धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान होगा, तो वहीं गुवाहाटी का बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का सेकंड्री होम ग्राउंड हैं।

 

TATA IPL 2023 का टाइम टेबल (Schedule)

बीसीसीआई द्वारा शुक्रवार, 17 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की समय सारिणी (Fixture) को जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार सीजन का पहला मैच 31 मार्च को और फाइनल मैच 28 मई को होना तय हुआ।

आइए अब आपको IPL मैच कब-कब है? और किस समय से शुरू होगा, इसकी पूरे टाइम टेबल और स्टेडियम पर एक नजर डालते है।

आईपीएल समय सारणी (Time Table)
तारीखमैचसमयस्थान
31 मार्च 2023गुजरात टाइटंस
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
01 अप्रैल 2023पंजाब किंग्स
बनाम
कोलकत्ता नाइट राइडर्स
दोपहर 03:30 बजेपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
01 अप्रैल 2023लखनऊ सुपर जायंट्स
बनाम
दिल्ली कैपिटल्स
शाम 07:30 बजेभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
02 अप्रैल 2023सनराइज़र्स हैदराबाद
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
दोपहर 03:30 बजेराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
02 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
बनाम
मुंबई इंडियंस
शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
03 अप्रैल 2023चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम
लखनऊ सुपरजायंट्स
शाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
04 अप्रैल 2023दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
गुजरात टाइटन्स
शाम 07:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
05 अप्रैल 2023राजस्थान रॉयल्स
बनाम
पंजाब किंग्स
शाम 07:30 बजेबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
06 अप्रैल 2023कोलकत्ता नाइट राइडर्स
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
शाम 07:30 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
07 अप्रैल 2023लखनऊ सुपर जायंट्स
बनाम
सनराइज़र्स हैदराबाद
शाम 07:30 बजेभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
08 अप्रैल 2023राजस्थान रॉयल्स
बनाम
दिल्ली कैपिटल्स
दोपहर 03:30 बजेबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
08 अप्रैल 2023मुंबई इंडियंस
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
शाम 07:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
09 अप्रैल 2023गुजरात टाइटन्स
बनाम
कोलकत्ता नाइट राइडर्स
दोपहर 03:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
09 अप्रैल 2023सनराइज़र्स हैदराबाद
बनाम
पंजाब किंग्स
शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
10 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
बनाम
लखनऊ सुपर जायंट्स
शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
11 अप्रैल 2023दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
मुंबई इंडियंस
शाम 07:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 अप्रैल 2023चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
शाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
13 अप्रैल 2023पंजाब किंग्स
बनाम
गुजरात टाइटन्स
शाम 07:30 बजेपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
14 अप्रैल 2023कोलकाता नाइट राइडर्स
बनाम
सनराइज़र्स हैदराबाद
शाम 07:30 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
15 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
बनाम
दिल्ली कैपिटल्स
दोपहर 03:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
15 अप्रैल 2023लखनऊ सुपर जायंट्स
बनाम
पंजाब किंग्स
शाम 07:30 बजेभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
16 अप्रैल 2023मुंबई इंडियंस
बनाम
कोलकत्ता नाइट राइडर्स
दोपहर 03:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
16 अप्रैल 2023गुजरात टाइटन्स
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
17 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
18 अप्रैल 2023सनराइजर्स हैदराबाद
बनाम
मुंबई इंडियंस
शाम 07:30 बजेराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
19 अप्रैल 2023राजस्थान रॉयल्स
बनाम
लखनऊ सुपरजायंट्स
शाम 07:30 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
20 अप्रैल 2023पंजाब किंग्स
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दोपहर 03:30 बजेपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
20 अप्रैल 2023दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
कोलकत्ता नाइट राइडर्स
शाम 07:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
21 अप्रैल 2023चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम
सनराइज़र्स हैदराबाद
शाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईसनराइज़र्स हैदराबाद
22 अप्रैल 2023लखनऊ सुपर जायंट्स
बनाम
गुजरात टाइटन्स
दोपहर 03:30 बजेभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
22 अप्रैल 2023मुंबई इंडियंस
बनाम
पंजाब किंग्स
शाम 07:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
23 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
दोपहर 03:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
23 अप्रैल 2023कोलकत्ता नाइट राइडर्स
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
शाम 07:30 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
24 अप्रैल 2023सनराइज़र्स हैदराबाद
बनाम
दिल्ली कैपिटल्स
शाम 07:30 बजेराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
25 अप्रैल 2023गुजरात टाइटन्स
बनाम
मुंबई इंडियंस
शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
26 अप्रैल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बनाम
कोलकाता नाइट राइडर्स
शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
27 अप्रैल 2023राजस्थान रॉयल्स
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
शाम 07:30 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
28 अप्रैल 2023पंजाब किंग्स
बनाम
लखनऊ सुपर जायंट्स
शाम 07:30 बजेपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
29 अप्रैल 2023कोलकत्ता नाइट राइडर्स
बनाम
गुजरात टाइटन्स
दोपहर 03:30 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
29 अप्रैल 2023दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
सनराइजर्स हैदराबाद
शाम 07:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
30 अप्रैल 2023चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम
पंजाब किंग्स
दोपहर 03:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
30 अप्रैल 2023मुंबई इंडियंस
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
शाम 07:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
01 मई 2023लखनऊ सुपर जायंट्स
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शाम 07:30 बजेभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
02 मई 2023गुजरात टाइटन्स
बनाम
दिल्ली कैपिटल्स
शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
03 मई 2023पंजाब किंग्स
बनाम
मुंबई इंडियंस
शाम 07:30 बजेपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
04 मई 2023लखनऊ सुपर जायंट्स
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
दोपहर 03:30 बजेभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
04 मई 2023सनराइज़र्स हैदराबाद
बनाम
कोलकत्ता नाइट राइडर्स
शाम 07:30 बजेराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
05 मई 2023राजस्थान रॉयल्स
बनाम
गुजरात टाइटंस
शाम 07:30 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
06 मई 2023चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम
मुंबई इंडियंस
दोपहर 03:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
06 मई 2023दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर
शाम 07:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
07 मई 2023गुजरात टाइटंस
बनाम
लखनऊ सुपरजायंट्स
दोपहर 03:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
07 मई 2023राजस्थान रॉयल्स
बनाम
सनराइज़र्स हैदराबाद
शाम 07:30 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
08 मई 2023कोलकाता नाइट राइडर्स
बनाम
पंजाब किंग्स
शाम 07:30 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
09 मई 2023मुंबई इंडियंस
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शाम 07:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
10 मई 2023चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम
दिल्ली कैपिटल्स
शाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
11 मई 2023कोलकाता नाइट राइडर्स
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
शाम 07:30 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
12 मई 2023मुंबई इंडियंस
बनाम
गुजरात टाइटंस
शाम 07:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
13 मई 2023सनराइज़र्स हैदराबाद
बनाम
लखनऊ सुपर जायंट्स
दोपहर 03:30 बजेराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
13 मई 2023दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
पंजाब किंग्स
शाम 07:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
14 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
दोपहर 03:30 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
14 मई 2023कोलकत्ता नाईट राइडर्स
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
शाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
15 मई 2023गुजरात टाइटंस
बनाम
सनराइज़र्स हैदराबाद
शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
16 मई 2023लखनऊ सुपरजायंट्स
बनाम
मुंबई इंडियंस
शाम 07:30 बजेभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
17 मई 2023पंजाब किंग्स
बनाम
दिल्ली कैपिटल्स
शाम 07:30 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
18 मई 2023सनराइज़र्स हैदराबाद
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
शाम 07:30 बजेराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
19 मई 2023पंजाब किंग्स
बनाम
राजस्थान रॉयल्स
शाम 07:30 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
20 मई 2023दिल्ली कैपिटल्स
बनाम
चेन्नई सुपर किंग्स
दोपहर 03:30 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
20 मई 2023कोलकत्ता नाइट राइडर्स
बनाम
लखनऊ सुपर जायंट्स
शाम 07:30 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
21 मई 2023मुंबई इंडियन्स
बनाम
सनराइज़र्स हैदराबाद
शाम 03:30 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
21 मई 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
बनाम
गुजरात टाइटन्स
शाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

IPL का Playoff और Final Match List

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 28 मई को खेला जाएगा, दोनों ही टीमें इससे पहले होने वाले क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के मैचों को जीतने के बाद इस अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी।

फिक्सचर के अनुसार लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले क्रमशः 26 मई और 28 मई को शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेले जाएंगे।

फाइनल मैच की समय सारिणी
मैच सं.राउंडमैचतारीख़समयस्थान
71क्वालीफ़ायर-1गुजरात (GT) Vs चेन्नई (CSK)23 मई 2023शाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
72एलिमिनेटरलखनऊ (LSG) Vs मुंबई (MI)24 मई 2023शाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
73क्वालीफ़ायर-2गुजरात टाइटन Vs मुंबई इंडियन26 मई 2023शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
74फाइनलचेन्नई सुपरकिंग्स Vs TBD28 मई 2023शाम 07:30 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

 

IPL में शमिल टीमें और उनके कप्तान (All Teams Captain)

Indian Premier League 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन, कोलकत्ता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर, सनराईजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आलवा गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के रूप में दो नई टीमें जुड़ने से टीमों की कुल संख्या 10 हो गयी है।

 

S. No.Team NameCaptainLogo
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्रसिंह धोनी
2.दिल्ली कैपिटल्स (DC)डेविड वोर्नर
3.गुजरात टाइटन्स (GT)हार्दिक पांड्या
4.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)नितीश राणा
5.लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)केएल राहुल
6.मुंबई इंडियंस (MI)रोहित शर्मा
7.पंजाब किंग्स (PBKS)शिखर धवन
8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)फाफ डू प्लेसिस
9.राजस्थान रॉयल्स (RR)संजू सैमसन
10.सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)एडेन मार्कराम

 

 

आईपीएल 2023 की सभी टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट (IPL All Teams Squad)

मुंबई इंडियन्स टीम के खिलाडियों की सूची

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, डेवाल्ड ब्रेविस, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्केंडे, तिलक वर्मा, संजय यादव, मोहम्मद अरशद खान, डेनियल सैम्स, तायमल मिल्स, रिले मेरेडिथ, टिम डेविड, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धी, ऋतिक शौकीन, आर्यन जुयाल, फैबियन एलन, अर्जुन तेंदुलकर

 

चेन्नई सुपरकिंग्स खिलाड़ी लिस्ट

रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हंगरगेकर, डेवन कॉनवे, ड्वाइन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, शुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया

 

दिल्ली कैपिटल्स टीम स्क्वाड

रिषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्ट्जे, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बर, सरफराज खान, कमलेश नागरकोट, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, टिम साइफर्ट, विक्की ओस्तवाल

 

कोलकाता नाईट राइडर्स खिलाडियों की लिस्ट

आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान

 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर्स लिस्ट

केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जे सूचित, एडन मार्क्रम, मार्को जैनसेन, रोमारियो सैफर्ड, शॉन एबट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फैजलहक फारुकी

 

पंजाब किंग्स टीम स्क्वाड

मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा, शिखर धवन, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरा, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताएडे, भानुका राजपक्षा, बैनी होवैल

 

राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी

संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी केरियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अरुणय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदिप यादव, शुभम गढ़वाल, डेरिल मिशेल, रासी वैन डेर डुसेन, नाथन कुल्टर नाइल, जिमी नीशम

 

Lucknow Super Giants Full Squad

केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हूडा, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुशमांथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, करन शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स

 

Gujarat Titans Full Squad

हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, साई सुदर्शन, वरुण एरॉन


 

IPL 2023 का Format और Groups?

पिछली बार की तरह इस बार भी 10 टीमें शामिल होने से आईपीएल 2023 को ग्रुप फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसलिए सभी दस टीमों को दो समूहों (ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’) में बांटा गया है। हर टीम को 14 लीग मैच खेलने है तथा अंत में 2 क्वालीफायर, 1 एलिमिनेटर और फाइनल मैच होगा।


अपने ग्रुप की सभी टीमों को एक दूसरे से दो-दो मैच खेलने हैं तो वही अन्य ग्रुप की चार टीमों के साथ एक-एक मैच और समान स्थान वाली एक अन्य टीम के साथ दो मैच खेलने होंगे।

कौन सी टीम किस ग्रुप में है:

आईपीएल 2023 में सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को जगह मिली है।

तो वही ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस को (GT) शामिल किया गया है।

Indian Premier League Group Teams
Group AGroup B
मुंबई इंडियन्स (MI)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
राजस्थान रॉयल्स (RR)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)पंजाब किंग्स (PBKS)
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)गुजरात टाइटंस (GT)

नोट: ग्रुप टीमों का विभाजन सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने और फाइनल मैच खेलने के आधार पर किया गया है।

 

आईपीएल 2023 अंक तालिका (IPL Season 16 Points Table)

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्टैंडिंग के आधार पर ही प्ले ऑफ़ में जगह निश्चित होती है। अंक तालिका की टॉप 4 टीमों को क्वालीफायर और सेमी फाइनल राउंड में खेलने का मौका मिलता है।

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 पॉइंट्स टेबल
रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेपॉइंट्स
Q1गुजरात1410420
Q2चेन्नई148517
Q3लखनऊ148517
Q4मुंबई148616
5राजस्थान147714
6बैंगलोर147714
7कोलकाता146812
8पंजाब146812
9दिल्ली145910
10हैदराबाद144108
यहाँ देखें: IPL 2023 Points Table All Seasons

 

आईपीएल 2023 कैसे देखें? किस चैनल पर आएगा?

इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखें जा सकते है, इसके अलावा स्मार्टफोन, PC/लैपटॉप आदि पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को मुफ्त में देखा जा सकता है। आपको बता दें कि वायकॉम 18 ग्रुप ने आईपीएल 2023-2027 तक के सभी मैच के लिए डिजिटल प्रसारण के राइट्स 23,758 करोड़ रुपये में हासिल किए है। इससे पहले इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव देखा जा सकता था।


यहाँ जानिए: आईपीएल 2023 लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कैसे देखें?

 

IPL के सभी विजेताओं की लिस्ट (All Season Winners from 2008 to 2023)

सालविजेता टीमरनर-अप टीम
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स
2021चैन्नई सुपर किंग्सकोलकत्ता नाईट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023चेन्नई सुपरकिंग्सगुजरात टाइटन्स
यहाँ देखें: IPL के सभी विजेताओं की लिस्ट और प्राइज मनी

 

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction 2023)

आईपीएल के 16वें सीजन (2023) के लिए नीलामी का आयोजन 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि हुआ, जहां कुल 80 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इस दौरान सैम कुर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से बीसीसीआई ने केवल 405 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया था। इस साल ऑक्शन पर्स की वैल्यू को 90 करोड़ से बढ़ाकर 95 करोड़ कर दिया गया है।

यहाँ देखे: नीलामी में कौन खिलाड़ी कितने में बिका पूरी लिस्ट?

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇