एशिया कप 2023: फाइनल मैच शेड्यूल, पॉइंट्स टेबल, टीम स्क्वाड और विनर्स लिस्ट

Asia Cup 2023 का Final Schedule, Time Table, Team Squad, Venue और Winners List

2023 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा आयोजित एशिया कप का सोलवा संस्करण 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला गया, जिसे भारत ने जीता। इसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 13 मैच खेले गए। सभी मुकाबले वन डे इंटरनेशनल फॉर्मेट (50 ओवर) में खेले गए, जिसकी मेजबानी संयुक्त रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका ने की। पिछला सीजन जीतने के बाद श्रीलंका इस सीजन की मौजूदा चैंपियन थी।

आमतौर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन हर दूसरे साल होता है, लेकिन वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते इसे 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। यहां हम आपको Asia Cup 2023 का टाइम टेबल, स्थान (वेन्यू), टीम स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट,3 प्वाइंट्स टेबल, होस्ट कंट्री, विनर्स लिस्ट, क्वालीफायर टीम, और इसे कैसे देखें इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Asia Cup 2023 Schedule, Time Table, Team Squad
Asia Cup 2023 Schedule, Time Table, Team Squad

Asia Cup 2023 Overview
शेड्यूल30 अगस्त से 17 सितम्बर 2023 तक
प्रशासकएशियाई क्रिकेट परिषद (ACC)
मेज़बान देशपाकिस्तान और श्रीलंका
कुल टीमें6
मैच प्रारूपODI (50 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
पहला मैच30 अगस्त (पाकिस्तान Vs नेपाल)
फाइनल मैचरविवार, 17 सितंबर
मौजूदा चैंपियनश्रीलंका
कुल मैच खेले जाएंगे13
आधिकारिक वेबसाइटhttps://asiancricket.org/

 

Asia Cup 2023 कब स्टार्ट होगा? (फाइनल मैच डेट)

30 अगस्त से शुरू हुआ एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम पडाव पर है, जहाँ इसका पहला मैच पाकिस्तान Vs नेपाल दोपहर 02:30 बजे से पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और सुपर 4 के मुकाबले 06 सितम्बर से शुरू हुए थे।

Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को दोपहर 3 बजे से कोलंबो के ‘आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ में भारत और श्रीलंका के बीच होना निर्धारित किया गया है। हालंकि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 02 सितम्बर को भारतीय समयानुसार शाम 03:00 बजे से श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी में होना है।

19 जुलाई को ACC ने आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट का शेड्यूल (टाइम-टेबल) जारी कर दिया है, आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी समय-सारिणी और अपने पसंदीदा मैचों की तारीखे देख सकते है।

 

ASIA CUP 2023 कहाँ होगा? Venue (स्थान और होस्ट कंट्री)

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका और पाकिस्तान को संयुक्त तौर पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए चुना है, इसलिए एशिया कप 2023 के सभी मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के स्टेडियमों में खेले जाएंगे। जिसमें से चार मुकाबले पाकिस्तान में और अन्य 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब दो देश संयुक्त तौर पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

एशिया कप 2023 वेन्यू (स्टेडियम)
स्थान (देश)स्टेडियम
पाकिस्तानमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
गद्दाफी स्टेडियम, लाहोर
श्रीलंकापल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

यह टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान द्वारा ही होस्ट किया जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण भारत, पाकिस्तान की यात्रा के लिए राजी नहीं हुआ, और पाकिस्तान से मेजबानी अधिकार वापस लिए जाने पर इसके टूर्नामेंट से हटने की आशंकाओं के चलते यह प्रस्तावित किया गया कि पाकिस्तान मेंजबान बना रहेगा और ग्रुप चरण के चार मैच पाकिस्तान में और भारत तथा दूसरे चरण के सभी मैच और फाइनल श्रीलंका में होगा।

 

एशिया कप 2023 फाइनल मैच शेड्यूल (टाइम टेबल)

एशिया कप 2023 समय सारिणी
तारीखमैचसमयस्थान
30 अगस्तपाकिस्तान Vs नेपालदोपहर 2:30 बजेमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, पाकिस्तान
31 सितंबरबांग्लादेश Vs श्रीलंकादोपहर 3:00 बजेपल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय. क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
02 सितंबरपाकिस्तान Vs भारतदोपहर 3:00 बजेपल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय. क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
03 सितंबरबांग्लादेश Vs अफगानिस्तानदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
04 सितंबरभारत Vs नेपालदोपहर 3:00 बजेपल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय. क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
05 सितंबरअफगानिस्तान Vs श्रीलंकादोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
सुपर-4 लीग का शेड्यूल
06 सितंबरबांग्लादेश vs पाकिस्तानदोपहर 3:00 बजेआर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
09 सितंबरश्रीलंका vs बांग्लादेशदोपहर 3:00 बजेआर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
10 सितंबरपाकिस्तान vs भारतदोपहर 3:00 बजेआर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
12 सितंबरभारत vs श्रीलंकादोपहर 3:00 बजेआर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
14 सितंबरपाकिस्तान vs श्रीलंकादोपहर 3:00 बजेआर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
15 सितंबरभारत vs बांग्लादेशदोपहर 3:00 बजेआर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
Final Match Schedule
17 सितंबरभारत बनाम श्रीलंकादोपहर 3:00 बजेआर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
18 सितंबरफाइनल के लिए रिज़र्व दिन

 

ASIA CUP 2023 Format

इस साल एशिया कप 2023 को ODI (वन डे इंटरनेशनल) फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस दौरान कुल 13 मुकाबले होंगे, जिसमें ग्रुप स्टेज के 6 मैच, सुपर फोर के 6 मैच और एक फाइनल मैच शामिल है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 6 टीमों को 3-3 के दो ग्रुप (ग्रुप A और ग्रुप B) में बांटा गया है। इन दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद सुपर 4 की शीर्ष 2 टीमों के बीच सितंबर में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट की शुरूआत वर्ष 1984 में हुई जिसे 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया, जिसके बाद 2016 में टी-20 विश्व कप की वजह से इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस बार 2023 में फिर से इसे 50 ओवर फॉर्मेट में आयोजित जा रहा है।

 

एशिया कप 2023 में शामिल टीमों की लिस्ट (Groups)

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट में खेले जा रहे 16वें एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल की 5 पूर्ण सदस्य टीमों (भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका) के आलावा एसीसी पुरुष प्रीमियर लीग जीतकर एशिया कप‚ 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली नेपाल की टीम भी हिस्सा लेगी। नेपाल की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हुई है।


 

Asia Cup 2023 में कौन-सी टीम किस ग्रुप में है?

इस टूर्नामेंट में शामिल टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है जहां ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम नेपाल है, तो वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है। इन दोनों ही ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर 4 में जाएंगी।

ASIA CUP 2023 Groups
ग्रुप Aग्रुप B
श्री लंकाइंडिया
अफगानिस्तानपाकिस्तान
बांग्लादेशनेपाल

ग्रुप में शामिल हुई छठी टीम निर्धारित करने के लिए क्वालीफायर राउंड या एसीसी पुरुष प्रीमियर लीग 18 अप्रैल से 1 मई 2023 के बीच मेजबान देश नेपाल में आयोजित हुए थे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात, होंगकोंग, कुवैत, मलेशिया, ओमान, क़तर, साउदी अरब, सिंगापुर, बहरीन और नेपाल की टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद नेपाल की टीम ने इस लीग को जीत लिया।

 

एशिया कप 2023 के सभी टीमों के खिलाडियों की लिस्ट (Team Squad)

यहाँ Asia Cup 2023 में शामिल सभी 6 टीमों की Players List और उनके कप्तान के बारे में जानकारी दी गयी है।


एशिया कप 2023 टीम इंडिया स्क्वॉड (Players List):

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल,केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

 

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम:

बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, हारिस रऊफ, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, नसीम शाह मोहम्मद वसीम जूनियर, और शाहीन शाह अफरीदी।


 

एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका के खिलाडियों की लिस्ट (Predicted):

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (वीसी), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश तिक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियन डेनियल

 

एशिया कप 2023: बांग्लादेश टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, लिटन दास, महेदी हसन, तनजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन मम्हूद, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, नजमुल हुसैन शान्तो, शोरफुल इस्लाम और मोहम्मद नईम

 

एशिया कप 2023: अफगानिस्तान स्क्वाड (सम्भावित):

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, अफसर ज़ज़ई, राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, करीम जनत, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, क़ैस अहमद, निजत मसूद, मुजीब उर रहमान, रहमानुल्लाह गुरबाज, शरबुद्दीन अशरफ़।

 

2023 एशिया कप के लिए नेपाल क्रिकेट टीम स्क्वाड:

रोहित पौडेल (कप्तान), संदीप लामिछाने, आसिफ शेख (विकेटकीपर), दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, कुशल भुरटेल, प्रतीश जीसी, सोमपाल कामी, कुशल मल्ला, करण के.सी, आरिफ शेख, ललित राजबंशी, भीम शर्की, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।

 

Asia Cup 2023 लाइव कैसे देखें?

एशिया कप 2023 का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर किया जाएगा, इसके अलावा दर्शक मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार ऐप और इसकी वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं। तो वही लाइव स्कोर देखने के लिए फैन्स को क्रिकबज, ESPN वेबसाइट और गूगल आदि का सहारा लेना होगा।

इसके आलावा पाकिस्तान में PTV और Ten Sports चैनल्स पर, श्रीलंका में ITN Sri Lanka चैनल पर तथा बंगलादेश में इसे जीटीवी और नागोरेक टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा सकता है।

 

ASIA CUP 2023 Points Table Group A & B and Super Four

जहाँ ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप 2 टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी तो वहीं सुपर 4 की टॉप 2 टीमों को फाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा।

एशिया कप 2023 पॉइंट्स टेबल (GROUP A)
पोजीशनटीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
Q1पाकिस्तान2103+4.760
Q2भारत2103+1.028
3नेपाल2020–3.572

 

Asia Cup 2023 Team Standings (GROUP B)
पोजीशनटीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
Q1श्रीलंका2204+0.594
Q2बांग्लादेश2112+0.373
3अफगानिस्तान2020-0.910

 

सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हुई टीमें और अंक तालिका

ग्रुप स्टेज में दोनों ग्रुप में टॉप पोजीशन वाली दो-दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हुई है, ये टीमें है भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश।

Asia Cup 2023 Points Table (Super 4)
पोजीशनटीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
Q1भारत3214+1.753
Q2श्रीलंका3214-0.134
3बांग्लादेश3122-0.463
4पाकिस्तान3122-1.283

 

ASIA CUP Winners List 1984 to 2023 (विनर्स लिस्ट)

भारत एशिया कप टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम है जो इस टूर्नामेंट के 14 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सर्वाधिक 8 बार चैंपियन बनी है तो वही तीन बार की उपविजेता रही है।

इसके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसने अब तक 6 बार यह खिताब जीता है और 6 बार उपविजेता रही है। हालांकि पाकिस्तान भी अब तक दो बार इस ट्रॉफ़ी को जीतने में कामयाब हुई है और 3 बार रनरअप रही है। लेकिन 14 बार इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली बांग्लादेशी टीम ने अब तक इसका कोई भी खिताब नहीं जीता है, लेकिन 3 बार रनरअप रह चुकी है।

एशिया कप के सभी विजेताओं की लिस्ट
वर्षविजेताउप-विजेतामेजबान देश
2023भारतश्रीलंकाश्रीलंका और पाकिस्तान
2022श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका (UAE)
2018भारतबांग्लादेशUAE
2016भारतबांग्लादेशबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानबांग्लादेश
2012पाकिस्तानबांग्लादेशबांग्लादेश
2010भारतश्रीलंकाश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2004श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
1997श्रीलंकाभारतश्रीलंका
1995भारतश्रीलंकाUAE
1991भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1988भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1986श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1984भारतUAEश्रीलंका