जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम 2022: प्लेयर्स लिस्ट, मैच शेड्यूल और अब तक का प्रदर्शन

जयपुर पिंक पैंथर कबड्डी टीम 2022-23: Jaipur Pink Panthers Team प्लेयर्स List & Time Table (Pro Kabaddi league)

Jaipur Kabaddi Team Profile 2022: पिंक सिटी जयपुर (राजस्थान) स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी के डेब्यू सीजन (2014) से ही इसका हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के पास है, टीम अपने सभी घरेलू मैच सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेलती है।

प्रो कबड्डी के नौवें सीजन (PKL 2022) के लिए सुनील कुमार को टीम का कप्तान बनाया गया है, तो वही मुख्य कोच संजीव बालियान जी हैं।

Jaipur Pink Panthers Kabaddi Team 2022
Jaipur Pink Panthers Kabaddi Team 2022

जयपुर पिंक पैंथर्स के ओनर भले ही अभिषेक बच्चन हो लेकिन टीम का प्रबंधन विशेष रुप से जीएस एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड द्वारा किया जाता है जिसके प्रमुख फिल्म प्रड्यूसर और स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर श्री बंटी वालिया और श्री जसप्रीत सिंह वालिया है।

जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम डिटेल्स
Jaipur Pink Panthers logo
टीम का नामजयपुर पिंक पैंथर्स
स्थापित2014
स्थानजयपुर (राजस्थान)
मालिकअभिषेक बच्चन
कप्तानसुनील कुमार
प्रमुख कोचसंजीव बालियान
घरेलू मैदानसवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम
वेबसाइटwww.jaipurpinkpanthers.com

 

जयपुर पिंक पैंथर्स का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

जयपुर, राजस्थान की कबड्डी टीम का प्रदर्शन इस लीग में ठीक-ठाक ही रहा है जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पीकेएल के डेब्यू सीजन में यू मुंबा को 11 अंको से हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। इसके अलावा टीम चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स से फाइनल हारने के बाद उपविजेता (Runner Up) रही थी।

जयपुर की कबड्डी टीम ने अब तक कुल 148 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से इसने 64 मुकाबलों को जीता हैं और 71 मुकाबलों में इसे हार मिली है, साथ ही 13 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

जयपुर पिंक पैंथर के पिछले कुछ आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 1161231चैंपियन (फाइनल में यू मुंबा को हराया)
सीजन 2146715वां
सीजन 314482छठा
सीजन 416961रनर अप (फाइनल में पटना पाइरेट्स ने हराया)
सीजन 5228131पांचवां (जोन ए)
सीजन 6226133पांचवां (जोन ए)
सीजन 7229112सातवां
सीजन 82210102आठवां
कुल148647113

 

प्रो कबड्डी सीजन 9 जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी? (Jaipur Pink Panthers Players List)

जयपुर की कबड्डी टीम में पोस्टर बॉय राहुल चौधरी और अर्जुन देशवाल के साथ ही अजीत कुमार जैसे रेडर्स शामिल है, अप्रत्याशित रूप से अर्जुन देशवाल पिंक पैंथर्स के लिए बेस्ट रेडर साबित हो सकते हैं, वे पिछले सीजन के दूसरे सर्वश्रेष्ठ रेडर थे।

टीम को डिफेंड करने के लिए कप्तान सुनील कुमार, साहुल कुमार और दीपक राठी जैसे खिलाड़ी मेट पर मौजूद होंगे। फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडरों पर भरोसा ना करते हुए राहुल गोरख धनावाड़े के रूप में केवल एक ही ऑल राउंडर शामिल किया है।

जयपुर पिंक पैंथर्स टीम स्क्वाड
रेडर्स (Raiders)
अर्जुन देशवालराहुल चौधरीअजिथ कुमार
भवानी राजपूतनवनीत शहरावतनितिन पंवार
देवांक
डिफेंडर्स (Defenders)
सुनील कुमारसाहुल कुमारदीपक राठी
नितिन चंदेललकी शर्माअंकुश
अभिषेक केएसवूसन कोरेजा मीरबघेरी
आशीष
ऑलराउंडर (All Rounders)
राहुल धनावाड़े

 

 

Jaipur Pink Panthers Schedule 2022 (मैच टाइम-टेबल)

जयपुर पिंक पैंथर का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को यूपी योद्धा के साथ शाम 7:30 बजे बेंगलुरु में खेला गया जिसमें इसे हार झेलनी पड़ी, इसके बाद टीम 9 अक्टूबर को पटना पाइरेट्स के खिलाफ, 14 अक्टूबर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ, 15 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ और 18 अक्टूबर को बंगाल वॉरियर्स खिलाफ जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया।

मैच शेड्यूल और टाइमिंग
दिनांकमैचटाइम
7 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धा9:30PM, बैंगलोर
9 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स7:30PM, बैंगलोर
14 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स8:30PM, बैंगलोर
15 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंट्स7:30PM, बैंगलोर
18 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वॉरियर्स7:30PM, बैंगलोर
22 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस8:30PM, बैंगलोर
25 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन7:30PM, बैंगलोर
28 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज7:30PM, पुणे
30 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स7:30PM, पुणे
04 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली8:30PM, पुणे
07 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा7:30PM, पुणे
11 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स9:30PM, पुणे
12 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली9:30PM, पुणे
15 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुम्बा7:30PM, पुणे
19 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धा7:30PM, हैदराबाद
23 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs पुणेरी पलटन7:30PM, हैदराबाद
25 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थालाईवाज8:30PM, हैदराबाद
28 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटन8:30PM, हैदराबाद
30 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स7:30PM, हैदराबाद
03 दिसम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वोरियर्स9:30PM, हैदराबाद
05 दिसम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स8:30PM, हैदराबाद
09 दिसम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंट्स7:30PM, हैदराबाद
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

अब जयपुर पिंक पैंथर को अपने अगले मुकाबले 22 अक्टूबर को तेलुगू टाइटंस, 25 अक्टूबर को पुनेरी पलटन, 28 अक्टूबर को तमिल थलाइवास और 30 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेलना है।

इसके अलावा नवंबर में जयपुर की कबड्डी टीम दबंग दिल्ली से 4 नवंबर को भिड़ेगी और 7 नवंबर को यु मुम्बा के साथ खेलने के लिए मेट पर उतरेगी।

 

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

जयपुर पिंक पैंथर अंक तालिका
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
2541021

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल प्वाइंट टेबल

 

जयपुर कबड्डी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

सुनील कुमार (कैप्टेन), अर्जुन देशवाल, दीपक, राहुल चौधरी, साहुल कुमार, देवांक, वी अजीत कुमार, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, वूसन को, रेजा मीरबघेरी, राहुल, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, नवनीत, लकी शर्मा, और भवानी राजपूत।

 

जयपुर पिंक पैंथर्स 2022 के कप्तान कौन है?

जयपुर की कबड्डी टीम ने डिफेंडर अनिल कुमार (Anil Kumar) को पीकेएल 2022 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने इस साल नीलामी में उन्हें 90 लाख रुपये में खरीदा है।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇