प्रो कबड्डी लाइव कैसे देखें 2024? (मोबाइल और टीवी पर)

2024 में खेला जाने वाला प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 अक्टूबर महीने से शुरू हो सकता है, ऐसे में यहाँ मोबाइल और टीवी पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग या टेलीकास्ट कैसे देखें इसके बारे में जानकारी दी गयी है।

Vivo Pro Kabaddi Live Telecast 2024: प्रो कबड्डी लाइव स्ट्रीमिंग देखने का तरीका?

PKL Season 10 Live Streaming App: वीवो प्रो कबड्डी लीग के 11वें संस्करण का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 से हो सकता है, जिसका फाइनल मैच इसी साल दिसंबर महीने में खेला जाएगा। पीकेएल 2024 के सभी मैच रात 8:00 बजे से शुरु होंगे और जिस दो मुकाबले होंगे उस दिन दूसरा मैच रात 9:00 बजे खेला जाएगा। आप इसके सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स चैनल और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप के जरिए लाइव देख सकते है।

आपको बता दें कि प्रो कबड्डी भारत में आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्पोर्ट्स इवेंट है। 2 महीनों से अधिक तक चलने वाले इस कबड्डी टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया है, और 130 से अधिक मैच खेले जाने है। ऐसे में यहाँ हम आपको टीवी और मोबाइल पर PKL के सभी मैचों का हाइलाइट्स और लाइव प्रसारण (टेलीकास्ट) देखने और Free Score Check करने का तरीका बताने जा रहे है।

Pro Kabaddi Kis Channel Par Aayega 2024
Pro Kabaddi Kis Channel Par Aayega 2024

 

प्रो कबड्डी 2024 लाइव मैच कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग 2024 के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है, तो वही मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

आपको बता दें कि टीवी पर Star Sports Channel देखने के लिए आपको डीटीएच रिचार्ज कराते समय स्टार स्पोर्ट्स को अपने पैक में शामिल करना होता है, तो वही मोबाइल पर Vivo Pro Kabaddi League की Live Streaming देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar का Subscription लेना होता है जो सालाना ₹499 से शुरू होता है।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सस्ता प्लान:
  • 3 महीने: ₹149
  • 6 महीने: ₹199
  • 12 महीने: ₹499

पीकेएल सीजन 11 के लिए नीलामी का आयोजन 15-16 अगस्त 2024 को मुंबई में हुआ था, जिसमें सबसे महंगी बोली सचिन तंवर के लिए लगी। ऑक्शन के हाईलाइट्स को आप डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के माध्यम से देख सकते है।

 

Vivo Pro Kabaddi League किस Channel पर आएगा?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (SD और HD), Star Sports 2 (SD & HD), स्टार स्पोर्ट्स फ़र्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार माँ गोल्ड और स्टार सुवर्ण प्लस टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।

PKL देखने के लिए चैनल्स की लिस्ट:
  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 1 Hindi HD
  • Star Sports 2 (English)
  • Star Sports 2 HD (English)
  • Star Sports FIRST
  • Star Sports 1 Tamil
  • Star Sports 1 Telugu
  • Star Sports 1 Kannada
  • Star Maa Gold (YUPPTV)
  • Star Suvarna Plus (YUPPTV)

 

प्रो कबड्डी देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

मोबाइल पर Pro Kabaddi League के सभी मैचों को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिए देख सकते है, हालांकि इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मोबाइल डिवाइस पर यह 3 महीने के लिए 149 रूपए से शुरू होता है। इसके आलावा एयरटेल, Jio और वोडाफोन-आईडिया (VI) जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने कुछ रिचार्ज प्लान के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती हैं।


  • स्टेप-1: सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डिजनी+ हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें।

  • स्टेप-2: अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले या फिर टेलीकॉम कंपनी के द्वारा ऑफर किए जा रहे Disney+ Hotstar Plans से रिचार्ज करें।

  • स्टेप-3: App खोले और जिस नंबर से आपने मेंबरशिप ली है, या रिचार्ज कराया है उसी नंबर से ऐप पर साइन इन करें।

  • स्टेप-4: कुछ आवश्यक जानकारियों को भरें और अपने सब्सक्रिप्शन को एक्टिव करें।

  • स्टेप-5: अब मैच शुरू होने के समय अप्प में स्पोर्ट्स सेक्शन में जाएं और पीकेएल का लाइव मैच देखना शुरू करें

 

Jio, Airtel और Vi का Disney+ Hotstar वाला Plan

Airtel ₹499 में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डाटा और Disney Plus Hotstar का 3 माह की Membership उपलब्ध कराती है, तो वहीं रिलायंस Jio यही सब्सक्रिप्शन मात्र 328 रूपए में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोजना 100 SMS के साथ देती है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

जियोएयरटेलवोडा-आईडिया(VI)
कीमत₹328₹499₹399
डाटा1.5GB/दिन3GB/दिन2.5GB/दिन
वैधता28 दिन
कालिंगअनलिमिटेड
लाभ3 महीने डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल एक्सेस

VI भी ₹399 में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2.5GB डेटा के साथ 3 महीने का डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल एक्सेस मुफ्त देती है।


 

PKL लाइव स्कोर कैसे Check करें?

यदि आप फ्री में इस कबड्डी चैंपियनशिप के स्कोर कार्ड देखना चाहते हैं, तो गूगल पर ‘प्रो कबड्डी लीग 2024‘ लिखकर सर्च करें। यहां आपको मैच शुरू होने पर आंकड़े दिखाई देने लगेंगे। पीकेएल को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

Live Score on google.com
Live Score on google.com

 

Vivo Pro Kabaddi की वेबसाइट पर कमेंट्री:
आप इस कबड्डी टूर्नामेंट के मैचों के लाइव स्कोर को prokabaddi.com वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है। यहाँ Live मुकाबलों के Score board पर क्लिक करें और नीचे पूरी लाइव कमेंट्री पढ़े या सुने।

Live Commentary on prokabaddi.com
Live Commentary on prokabaddi.com

 


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *