IPL Playoff Schedule 2023: Final, Qualifier और Eliminator Match Date
21 मई को लीग मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमों (गुजरात टाइटन्स, चैन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियन्स) को IPL के प्ले ऑफ राउंड में जगह मिली है, इस प्ले ऑफ में दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला शामिल है। बीसीसीआई ने IPL के नॉकआउट चरण के लिए सभी मैचों की तारीख़, समय व स्थान (Schedule) घोषित कर दिए है।
31 मार्च से शुरू हुआ दमदार टाटा इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 10 टीमों के साथ भारत में ही आयोजित किया गया, जिसका फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों (CSK Vs GT) के बीच 28 नहीं बल्कि 29 मई को खेला गया। आइए अब इसके Playoff (Knockout) मुकाबलों के टाइम टेबल पर एक नजर डालते है
विषय सूची
IPL 2023 Semifinal और Final Match कब और कहाँ होगा?
आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर 23 मई को ‘गुजरात टाइटन्स (GT) Vs चैन्नई सुपरकिंग्स (CSK)‘ के बीच हुआ जिसे चेन्नई (CSK) ने जीता तथा एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को ‘लखनऊ सुपरजायंट्स Vs मुंबई इंडियन्स‘ के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसे मुंबई (MI) ने जीता।
तो वही इस टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 26 मई को मुंबई और गुजरात के बीच हुआ जिसे गुजरात ने जीता और फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों गुजरात और चैन्नई के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसे चेन्नई ने जीता। नॉकआउट स्टेज के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू हुए थे।
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच कौन जीता?
29-30 मई को खेले गए आईपीएल के 16वें सीज़न के फाइनल मैच में 5 विकेटों से जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स 2023 की विजेता (Winner) है। आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाये थे, लेकिन बारिश के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इसे 15 ओवर कर दिया गया और 171 का लक्ष्य निर्धारित हुआ, जिसे CSK ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से हासिल किया और एक बार फिर इस टूर्नामेंट की विजेता बन गयी।
आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सूपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना निर्धारित किया गया था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मैच स्थगित करना पड़ा जिसके बाद यह मुकाबला अगले रिज़र्व दिन यानी 29 मई को खेला गया। हालांकि इस दिन भी बारिश के चलते DRS Method का सहारा लिया गया।
IPL 2023 PlayOff/Knockout Match List
राउंड | तारीख़ | मैच | स्थान |
---|---|---|---|
क्वालीफायर-1 | 23 मई (7:30 PM) | गुजरात टाइटन्स Vs चैन्नई सुपर किंग्स | एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) |
एलिमिनेटर-1 | 24 मई (7:30 PM) | लखनऊ सुपरजायंट्स Vs मुंबई इंडियन्स | एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) |
क्वालीफायर-2 | 26 मई (7:30 PM) | गुजरात टाइटन Vs मुंबई इंडियन | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
फाइनल | 29 मई (7:30 PM) [रिज़र्व डे] | चेन्नई सुपरकिंग Vs गुजरात टाइटन्स | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
● IPL 2023 पॉइंट्स टेबल
● IPL में ऑरेंज और पर्पल कैप
● IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
● IPL में सर्वाधिक रन किसके है?
Qualifier-1: 23 May 2023 (GT vs CSK)
पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों यानि Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच पहला क्वालीफ़ायर 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम की एंट्री सीधा फाइनल में होगी और हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा।
Eliminator: 24 May 2023 (LSG vs MI)
अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों यानि Lucknow Super Giants और Mumbai Indians के बीच एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम में होगा। यहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पहुँच जायेगी।
Qualifier 2: 26 May 2023 (GT vs MI)
क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम यानि गुजरात टाइटन और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम (मुंबई इंडियन) के बीच दूसरा क्वालीफ़ायर 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेला जाना तय किया गया है।
Final Match: 29 May 2023 (CSK vs GT)
क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 के विजेताओं यानि चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे RESERVE DAY यानि 29 मई के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया है।
IPL का फाइनल मैच कैसे देखें?
आप IPL के सभी मैचों के साथ ही फाइनल और Playoff मुकाबलों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए देख सकते हैं। इसके अलावा नॉकआउट मैचों को स्टेडियम में दर्शकों की सौ फ़ीसदी क्षमता के साथ आयोजित किया जाएगा आप चाहे तो स्टेडियम की टिकट भी ले सकते हैं और वहां जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं।