IPL 2024 का प्ले ऑफ शेड्यूल आया सामने, जानिए फाइनल कब होगा?

आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ में पहला क्वालीफ़ायर 21 मई को, एलिमिनेटर 22 मई को, दूसरा क्वालीफ़ायर 24 मई को और फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है।

आईपीएल प्ले ऑफ शेड्यूल 2024: फाइनल, क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर मैच की तारीखें

22 मार्च से शुरू होने वाला दमदार टाटा इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 10 टीमों के साथ भारत में ही आयोजित किया जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच रविवार, 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना निर्धारित हुआ है। आइए अब इसके Playoff (Knockout) मुकाबलों के टाइम टेबल पर एक नजर डालते है

दरअसल आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमों प्ले ऑफ राउंड में जगह मिली है, इस दौरान दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला शामिल है। बीसीसीआई ने IPL के नॉकआउट चरण के लिए मैचों की तारीख़, समय व स्थान (Schedule) फ़िलहाल घोषित नहीं किए है।

आईपीएल 2024 का फाइनल कब होगा?
आईपीएल 2024 का फाइनल कब होगा?

 

आईपीएल 2024 का फाइनल और सेमीफाइनल कब और कहाँ होगा?

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर 21 मई को अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच और एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच 22 मई को खेले जाने की संभावनाएं है। तो वही इस टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 24 मई को और फाइनल मुकाबला सीजन की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 26 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना निर्धारित किया गया है। नॉकआउट स्टेज के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होते है।

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 प्ले ऑफ मैच लिस्ट

IPL 2024 Playoff: आईपीएल सीजन 17 का पहला क्वालीफ़ायर 21 मई को, 22 मई को एलिमिनेटर, 24 मई को दूसरा क्वालीफ़ायर और 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

IPL 2024 नॉकआउट स्टेज टाइम टेबल (अनुमानित)
राउंडतारीख़मैचस्थान
क्वालीफायर-121 मई (7:30 PM)TBD Vs TBDनरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
एलिमिनेटर22 मई (7:30 PM)TBD Vs TBDनरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
क्वालीफायर-224 मई (7:30 PM)TBD Vs TBDएमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
फाइनल26 मई (7:30 PM)TBD Vs TBDएमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)

 

 

क्वालीफ़ायर-1: 21 मई 2024

पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वालीफ़ायर 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्रमोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। इसमें जीतने वाली टीम की एंट्री सीधा फाइनल में होगी और हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा।


एलेमिनेटर: 22 मई 2024

अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला सम्भवतः 24 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में होगा। यहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पहुँच जायेगी।


क्वालीफ़ायर 2: 24 मई 2024

क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफ़ायर 26 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना तय किया गया है।


फाइनल मैच: 26 मई 2024 (एक्सपेक्टेड)

क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 के विजेताओं के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार, 26 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

 

आईपीएल का फाइनल मैच कैसे देखें?

आप IPL के सभी मैचों के साथ ही फाइनल और Playoff मुकाबलों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए देख सकते हैं। इसके अलावा नॉकआउट मैचों को स्टेडियम में दर्शकों की सौ फ़ीसदी क्षमता के साथ आयोजित किया जाएगा आप चाहे तो स्टेडियम की टिकट भी ले सकते हैं और वहां जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *