तमिल थलाइवाज कबड्डी टीम 2022: खिलाड़ी, मैच शेड्यूल, पिछले आंकड़े (कप्तान और कोच)

तमिल थलाइवास कबड्डी टीम 2022-23: Tamil Thalaivas Team Squad & Schedule (Pro Kabaddi league)

Tamil Thalaivas Team Profile 2022: तमिलनाडु स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम तमिल थलाइवाज की स्थापना वर्ष 2017 में हुई और टीम PKL 5 से ही इस लीग का हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व मैग्नम स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स एफसी की पैरंट कंपनी है और तमिल एक्टर विजय सेतूपति इस फ्रेंचाइजी के ब्रांड एंबेसडर हैं। टीम अपने सभी घरेलू मैच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलती है।

प्रो कबड्डी 2022 के लिए फ्रेंचाइजी ने नीलामी में पीकेएल के इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर पवन सहरावत को खरीदा है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। इसके अलावा हेड कोच के रूप में अहशान कुमार सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।

Tamil Thalaivas Team Pro Kabaddi
Tamil Thalaivas Team Pro Kabaddi
तमिल थलाइवा कबड्डी टीम डिटेल्स
Tamil Thalaivas logo
टीम का नामतमिल थलाइवाज
स्थापित2017
स्थानतमिलनाडु (चेन्नई)
मालिकमैग्नम स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
कप्तानपवन सहरावत
प्रमुख कोचअहसान कुमार
घरेलू मैदानजवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
वेबसाइटwww.tamilthalaivas.co.in

 

तमिल थालाईवास का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में तमिल थलाइवास की एंट्री होने के बाद से अब तक टीम कुल 4 सीजन खेल चुकी है लेकिन एक बार भी प्ले-ऑफ तक नहीं पहुंच पायी हैं, क्योंकि ज्यादातर बार यह पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर ही रही है।

अपने डेब्यू सीजन में तमिलनाडु की कबड्डी टीम ने नीलामी से डिफेंडर अमित हुड्डा को 63 लाख़ रुपए में खरीदा और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को भी अपनी टीम में शामिल किया। इसके बावजूद यह कुल 22 मैच खेलकर छह मैच ही जीत सकी, दो मैच बेनतीजा रहे तो वही 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

तमिल थलाइवाज़ का अब तक का प्रदर्शन
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 52261426
सीजन 62251346
सीजन 722415312
सीजन 822511611
सीजन 983419

 

 

Tamil Thalaivas Players List 2022 (टीम स्क्वाड)

इस साल तमिल थलाइवाज ने पवन कुमार सेहरावत को दो करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा है और उन्हें कप्तनी सौपी है। उनके अलावा टीम में अजिंक्य पवार, साहिल और अभिषेक जैसे खिलाड़ी भी हैं, लेकिन अब भी यह अंकतालिका में निचले स्थानों पर ही बनी हुई है।

तमिल थलाइवाज़ टीम फुल स्क्वाड (प्लेयर्स लिस्ट 2022-23)
पवन सहरावत
Raider/Captain
नरेंद्र
Raider/Captain
हिमांशु सिंह
Raider
अजिंक्य अशोक पंवार
Raider
हिमांशु नरवाल
Raider
सचिन
Raider
मोहित
Defender
अंकित
Defender
एम. अभिषेक
Defender
हिमांशु
Defender
सागर
Defender
अर्पित सरोहा
Defender
आशीष
Defender
साहिल गुलिया
Defender
मोहम्मद आरिफ रब्बानी
Defender
थानुशन लक्ष्मणमोहन
All Rounder
विश्वनाथ वी
All Rounder
के. अभिमन्यु
All Rounder

 

 

तमिल थलाइवाज मैच शेड्यूल (Time Table 2022)

समय-सारिणी
दिनांकतमिल थलाईवाज वर्सेजटाइम /रिजल्ट
08 अक्टूबरVs गुजरातबेनतीजा
11 अक्टूबरVs हरियाणाहार
14 अक्टूबरVs मुंबईहार
17 अक्टूबरVs पटनाजीत
19 अक्टूबरVs बेंगलुरुहार
23 अक्टूबरउत्तर प्रदेशहार
28 अक्टूबरजयपुरजीत
30 अक्टूबरदिल्लीजीत
02 नवम्बरबंगाल वॉरियर्सरात 8:30 बजे
05 नवम्बरतेलुगु टाइटंसरात 8:30 बजे
06 नवम्बरपुनेरी पलटनरात 8:30 बजे
09 नवम्बरपुनेरी पलटनरात 8:30 बजे
13 नवम्बरबैगलुरुरात 8:30 बजे
16 नवम्बरपटनाशाम 7:30 बजे
21 नवम्बरबंगालशाम 7:30 बजे
22 नवम्बरमुंबईशाम 7:30 बजे
25 नवम्बरजयपुररात 8:30 बजे
27 नवम्बरगुजरातशाम 7:30 बजे
30 नवम्बरदिल्लीरात 8:30 बजे
03 दिसम्बरतेलुगुरात 8:30 बजे
07 दिसम्बरयूपी योद्धारात 8:30 बजे
10 दिसम्बरहरियाणारात 8:30 बजे

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

तमिल थलाईवाज पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
9834120

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल

 

तमिल थलाइवास टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

पवन सहरावत (कैप्टेन), अजिंक्य पवार, सागर, मोहित, नरेंद्र, साहिल, एम अभिषेक, जतिन, हिमांशु सिंह, हिमांशु, आशीष, अर्पित सरोहा, अंकित, विश्वनाथ, के अभिमन्यु, हिमांशु, थानुशन लक्ष्मणमोहन और मोहम्मद आरिफ रब्बानी।

 

तमिलनाडु कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2022 में?

प्रो कबड्डी के नौवें सीजन में तमिल थलाइवास कबड्डी टीम की कप्तानी पवन सेहरावत करेंगे, वह इस लीग के सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में 2.26 करोड रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है, इस तरह वे प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇