तमिल थलाइवाज कबड्डी टीम 2023-24: खिलाड़ी, कप्तान, कोच और मैच शेड्यूल

चेन्नई, तमिलनाडू स्थित प्रो कबड्डी की फ्रेंचाइजी टीम तमिल थलाइवाज पीकेएल के 5वें सीजन से ही इसका हिस्सा रही है, PKL 2023-24 में टीम के कप्तान सागर राठी है। आइए अब आपको इसके सभी प्लेयर्स की लिस्ट और पिछले आंकड़ो पर एक नज़र डालते है।

Tamil Thalaivas Players List 2023-24, Captain, Coach & Match Schedule

Tamil Thalaivas Team Profile 2023-24: तमिलनाडु स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम तमिल थलाइवाज की स्थापना वर्ष 2017 में हुई और टीम PKL 5 से ही इस लीग का हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व मैग्नम स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स एफसी की पैरंट कंपनी है और तमिल एक्टर विजय सेतूपति इस फ्रेंचाइजी के ब्रांड एंबेसडर हैं। टीम का घरेलू मैदान चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम है।

तमिल थलाइवास ने प्रो कबड्डी 2023-24 सीजन के लिए दिग्गज डिफेंडर सागर राठी (Sagar Rathee) को टीम का कप्तान (Captain) बनाया है। तो वहीं हेड कोच के रूप में अहशान कुमार सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम जारी रखेंगे। तमिलनाडु कबड्डी टीम ने अब तक प्रो कबड्डी का कोई भी खिताब नहीं जीता है। हालांकि वर्ष 2022 में टीम सेमीफाइनल तक पहुँची थी, जहाँ यह पुनेरी पल्टन से हार गई।

Tamil Thalaivas Team Pro Kabaddi
Tamil Thalaivas Team Pro Kabaddi

तमिल थलाइवास कबड्डी टीम 2024
तमिल थलाइवाज logo
टीम का नामतमिल थलाइवाज
स्थापित2017
स्थानतमिलनाडु (चेन्नई)
मालिकमैग्नम स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
कप्तानसागर राठी
प्रमुख कोचअहसान कुमार
घरेलू मैदानजवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
वेबसाइटwww.tamilthalaivas.co.in

 

तमिल थलाइवाज के खिलाड़ियों की सूची 2023-24

Retained Players: तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग 2023 के लिए अजिंक्य अशोक पंवार, अभिषेक, साहिल, मोहित, सागर, हिमांशु, आशीष, नरेंद्र, जतिन और हिमांशु को रीटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने इस बार सागर राठी को कप्तान बनाया है।

ऑक्शन से खरीदे गए खिलाड़ी: हिमांशु सिंह (₹13 लाख), सेल्वामणि के (₹13 लाख), रितिक (₹9 लाख), मसानामुथु लक्षणन (₹9 लाख), सतीश कन्नन (₹9 लाख), अमीरहोसैन बस्तामी (₹13 लाख), मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी ( ₹13 लाख)

Released Players: तमिल थलाइवास ने PKL 2023-24 सीजन की नीलामी से पहले दिग्गज रेडर पवन सहरावत को रिलीज़ कर दिया था। पिछली साल 2022 में फ्रेंचाइजी ने पवन कुमार सहरावत को ऑक्शन से 2.26 करोड रुपए की सबसे महंगी बोली लगाकर ख़रीदा था, लेकिन शुरू के मुकाबलों में ही वे चोटिल होकर पूरी लीग से बाहर हो गए थे।

तमिल थलाइवाज टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023-24
नितिन सिंह
Raider
नरेंद्र
Raider
हिमांशु सिंह
Raider
अजिंक्य अशोक पंवार
Raider
हिमांशु नरवाल
Raider
विशाल चहल
Raider
सेल्वामणि के
Raider
जतिन
Raider
मसानामुथु लक्षणन
Raider
सतीश कन्नन
Raider
अमीरहोसैन बस्तामी
Defender
एम. अभिषेक
Defender
हिमांशु
Defender
सागर राठी
Defender
रौनक
Defender
आशीष
Defender
साहिल गुलिया
Defender
नितेश कुमार
Defender
मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी
Defender
मोहित
Defender
रितिक
All Rounder

 

 

तमिल थलाइवास का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में तमिल थलाइवास की एंट्री होने के बाद से अब तक टीम कुल 5 सीजन खेल चुकी है और बस एक बार प्ले-ऑफ तक पहुंच पायी हैं। ज्यादातर बार यह पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर ही रही है।

अपने डेब्यू सीजन में तमिलनाडु की कबड्डी टीम ने नीलामी से डिफेंडर अमित हुड्डा को 63 लाख़ रुपए में खरीदा और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को भी अपनी टीम में शामिल किया। इसके बावजूद यह कुल 22 मैच खेलकर छह मैच ही जीत सकी, दो मैच बेनतीजा रहे तो वही 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

पिछली साल 2022 में तमिल थलाइवाज ने पवन कुमार सेहरावत को 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदकर उन्हें कप्तनी सौपी थी। उनके अलावा टीम में अजिंक्य पवार, साहिल और अभिषेक जैसे खिलाड़ी भी थे, और टीम सेमी फाइनल तक पहुँची थी।

तमिल थलाइवाज़ का अब तक का प्रदर्शन
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 52261426
सीजन 62251346
सीजन 722415312
सीजन 822511611
सीजन 92210845

 

 

तमिल थलाइवाज का मैच कब-कब है? (Match List)

प्रो कबड्डी लीग 2023 इस बार 2 दिसंबर से शुरू हो गया है, जिसमें तमिल थलाइवाज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है।

तमिल थलाइवा मैच टाइम टेबल (शेड्यूल)
दिनांकतमिल थलाइवाज वर्सेजटाइमस्थान
03-दिसंबर-23दबंग दिल्ली8:00 PMअहमदाबाद
10-दिसंबर-23बंगाल वॉरियर्स8:00 PMबेंगलुरु
13-दिसंबर-23तेलुगु टाइटंस8:00 PMबेंगलुरु
17-दिसंबर-23यू मुंबा9:00 PMपुणे
22-दिसंबर-23पटना पाइरेट्स8:00 PMचेन्नई
23-दिसंबर-23जयपुर पिंक पैंथर8:00 PMचेन्नई
25-दिसंबर-23हरियाणा स्टीलर्स9:00 PMचेन्नई
27-दिसंबर-23गुजरात जायंट्स9:00 PMचेन्नई
31-दिसंबर-23बेंगलुरु बुल्स9:00 PMनोएडा
07-जनवरी-24पुनेरी पलटन8:00 PMमुंबई
10-जनवरी-24ऊपर। योद्धा8:00 PMमुंबई
14-जनवरी-24हरियाणा स्टीलर्स8:00 PMJaipur
16-जनवरी-24पटना पाइरेट्स8:00 PMJaipur
21-जनवरी-24बेंगलुरु बुल्स9:00 PMहैदराबाद
24-जनवरी-24तेलुगु टाइटंस9:00 PMहैदराबाद
28-जनवरी-24यू मुंबा8:00 PMपटना
31-जनवरी-24जयपुर पिंक पैंथर्स8:00 PMपटना
04-फरवरी-24गुजरात जायंट्स8:00 PMदिल्ली
06-फरवरी-24यूपी योद्धा8:00 PMदिल्ली
11-फ़रवरी-24पुनेरी पलटन8:00 PMकोलकाता
14-फ़रवरी-24दबंग दिल्ली के.सी.8:00 PMकोलकाता
18-फ़रवरी-24बंगाल वॉरियर्स8:00 PMपंचकुला

 

Tamil Thalaivas Standing (Points Table)

तमिल थलाइवाज पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
52210845

 

तमिल थलाइवास टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

रेडर: अजिंक्य अशोक पवार, नितिन सिंह, हिमांशू, नरेंद्र, हिमांशू सिंह, विशाल चहल, जतिन, मसानामुथु लक्षणन, सेल्वामणि के, सतीश कन्नन
डिफेंडर: सागर राठी (कप्तान), एम. अभिषेक, हिमांशु, साहिल, मोहित, अमीरहोसैन बस्तामी, नितेश कुमार, रौनक, आशीष, मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी
ऑलराउंडर: रितिक

 

 

तमिलनाडु कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2023 में?

प्रो कबड्डी सीजन 10 में तमिल थलाइवास कबड्डी टीम की कप्तानी सागर राठी कर रहे है, पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। आपको बता दें की प्रो कबड्डी 2022 के लिए फ्रेंचाइजी ने पवन सहरावत को नीलामी से सीजन की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिलीज़ कर दिया था।