तमिल थलाइवाज कबड्डी टीम 2024-25: खिलाड़ी, कप्तान, कोच और मैच शेड्यूल

चेन्नई, तमिलनाडू स्थित प्रो कबड्डी की फ्रेंचाइजी टीम तमिल थलाइवाज पीकेएल के 5वें सीजन से ही इसका हिस्सा रही है, PKL 2024-25 में टीम के कप्तान सागर राठी है। आइए अब आपको इसके सभी प्लेयर्स की लिस्ट और पिछले आंकड़ो पर एक नज़र डालते है।

Tamil Thalaivas Players List 2024-25, Captain, Coach & Match Schedule

Tamil Thalaivas Team Profile 2024: तमिलनाडु स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम तमिल थलाइवाज की स्थापना वर्ष 2017 में हुई और टीम PKL 5 से ही इस लीग का हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व मैग्नम स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब केरला ब्लास्टर्स एफसी की पैरंट कंपनी है और तमिल एक्टर विजय सेतूपति इस फ्रेंचाइजी के ब्रांड एंबेसडर हैं। टीम का घरेलू मैदान चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम है।

तमिल थलाइवास ने प्रो कबड्डी 2024-25 सीजन के लिए दिग्गज डिफेंडर सागर राठी (Sagar Rathee) को टीम का कप्तान (Captain) बनाया है। तो वहीं हेड कोच के रूप में उदय कुमार और धर्मराज चेरलाथन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम जारी रखेंगे। तमिलनाडु कबड्डी टीम ने अब तक प्रो कबड्डी का कोई भी खिताब नहीं जीता है। हालांकि वर्ष 2022 में टीम सेमीफाइनल तक पहुँची थी, जहाँ यह पुनेरी पल्टन से हार गई।

Tamil Thalaivas Team Pro Kabaddi
Tamil Thalaivas Team Pro Kabaddi

तमिल थलाइवास कबड्डी टीम 2024-25
तमिल थलाइवाज logo
टीम का नामतमिल थलाइवाज
स्थापित2017
स्थानतमिलनाडु (चेन्नई)
मालिकमैग्नम स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
कप्तानसागर राठी
प्रमुख कोचउदय कुमार और धर्मराज चेरलाथन
घरेलू मैदानजवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
वेबसाइटwww.tamilthalaivas.co.in

 

तमिल थलाइवाज के खिलाड़ियों की सूची 2024-2025

Retained Players: तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग 2024-25 के लिए एम. अभिषेक, साहिल, मोहित, सागर, आशीष, नरेंद्र, विशाल चहल, नितिन सिंह, नितेश कुमार, रोनक और हिमांशु को रीटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने इस बार भी सागर राठी पर भरोसा जताते हुए उन्हे कप्तान बनाया है।

ऑक्शन से खरीदे गए खिलाड़ी: सचिन (₹2.15 करोड़), अमीरहोसैन बस्तामी (₹16 लाख), मोइन सफाघी (₹13 लाख), सौरभ फगारे (₹9 लाख)

Released Players: तमिल थलाइवास ने PKL 2024-25 सीजन की नीलामी से पहले दिग्गज रेडर अजिंक्य अशोक पंवार को रिलीज़ कर दिया था, जिन्हे बेंगलुरू बुल्स ने ₹1.107 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।

तमिल थलाइवाज टीम प्लेयर्स लिस्ट 2024-25
धीरज रविंद्र बैलमारे
रेडर
रामकुमार मयानंदी
रेडर
अनुज कालूराम गवाड़े
रेडर
नितीश कुमार
डिफेंडर
नितिन सिंह
डिफेंडर
रौनक
डिफेंडर
विशाल चहल
डिफेंडर
नरेंद्र
रेडर
आशीष
रेडर
हिमांशु
रेडर
एम. अभिषेक
रेडर
मोहित
डिफेंडर
सागर
डिफेंडर
साहिल
डिफेंडर
सचिन
डिफेंडर
सौरभ फगारे
डिफेंडर
मोइन सफाघी (विदेशी खिलाड़ी)
डिफेंडर
अमीरहोसैन बस्तामी (विदेशी खिलाड़ी)
डिफेंडर

 

 

तमिल थलाइवास का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में तमिल थलाइवास की एंट्री होने के बाद से अब तक टीम कुल 5 सीजन खेल चुकी है और बस एक बार प्ले-ऑफ तक पहुंच पायी हैं। ज्यादातर बार यह पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर ही रही है।

अपने डेब्यू सीजन में तमिलनाडु की कबड्डी टीम ने नीलामी से डिफेंडर अमित हुड्डा को 63 लाख़ रुपए में खरीदा और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को भी अपनी टीम में शामिल किया। इसके बावजूद यह कुल 22 मैच खेलकर छह मैच ही जीत सकी, दो मैच बेनतीजा रहे तो वही 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

पिछली साल 2022 में तमिल थलाइवाज ने पवन कुमार सेहरावत को 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदकर उन्हें कप्तनी सौपी थी। उनके अलावा टीम में अजिंक्य पवार, साहिल और अभिषेक जैसे खिलाड़ी भी थे, और टीम सेमी फाइनल तक पहुँची थी।

तमिल थलाइवाज़ का अब तक का प्रदर्शन
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 52261426
सीजन 62251346
सीजन 722415312
सीजन 822511611
सीजन 92210845
सीजन 102291309

 

 

PKL 2024-25: तमिल थलाइवाज का मैच कब-कब है? (Match List)

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 इस बार 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गया है, जिसमें तमिल थलाइवाज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है।

तमिल थलाइवा मैच टाइम टेबल (शेड्यूल)
दिनांकसमयमैचस्थान
शनि, 19 अक्टूबर8:00 PMतेलुगू टाइटंस बनाम तमिल थलाइवाजगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम
बुध, 23 अक्टूबर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम पुणेरी पलटनगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम
शुक्र, 25 अक्टूबर8:00 PMपटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाजगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम
रवि, 27 अक्टूबर8:00 PMजयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तमिल थलाइवाजगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम
बुध, 30 अक्टूबर8:00 PMगुजरात जायंट्स बनाम तमिल थलाइवाजगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम
सोम, 4 नवम्बर9:00 PMबेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाजगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम
बुध, 6 नवम्बर9:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम तेलुगू टाइटंसगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम
गुरु, 14 नवम्बर9:00 PMदबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाजशहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
शनि, 16 नवम्बर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम यू मुंबाशहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
रवि, 17 नवम्बर8:00 PMबंगाल वारियर्स बनाम तमिल थलाइवाजशहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
शुक्र, 22 नवम्बर8:00 PMहरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाजशहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
मंगल, 26 नवम्बर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम यूपी योद्धाशहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
शुक्र, 29 नवम्बर8:00 PMयूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाजशहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
रवि, 1 दिसम्बर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्सशहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
शुक्र, 6 दिसम्बर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम दबंग दिल्लीश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
बुध, 11 दिसम्बर9:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम गुजरात जायंट्सश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
शुक्र, 13 दिसम्बर8:00 PMयू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाजश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
रवि, 15 दिसम्बर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम पटना पाइरेट्सश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
बुध, 18 दिसम्बर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
रवि, 22 दिसम्बर8:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम बंगाल वारियर्सश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
सोम, 23 दिसम्बर9:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्सश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
शुक्र, 27 दिसम्बर8:00 PMपुणेरी पलटन बनाम तमिल थलाइवाजश्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे

 

PKL 11: Tamil Thalaivas Standing (Points Table)

तमिल थलाइवाज पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
52210845

 

तमिल थलाइवास टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

रेडर: अजिंक्य अशोक पवार, नितिन सिंह, हिमांशू, नरेंद्र, हिमांशू सिंह, विशाल चहल, जतिन, मसानामुथु लक्षणन, सेल्वामणि के, सतीश कन्नन
डिफेंडर: सागर राठी (कप्तान), एम. अभिषेक, हिमांशु, साहिल, मोहित, अमीरहोसैन बस्तामी, नितेश कुमार, रौनक, आशीष, मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी
ऑलराउंडर: रितिक

 

2024 में तमिल थलाइवाज टीम का कोच कौन है?

PKL इतिहास में पहली बार, तमिल थलाइवाज ने दो कोच की प्रणाली अपनाई है। उन्होंने उदय कुमार को मुख्य कोच और धर्मराज चेरलाथन को रणनीति कोच नियुक्त किया है ताकि सीजन 11 में टीम को मिलकर मार्गदर्शन दे सकें।


 

तमिलनाडु कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2024 में?

प्रो कबड्डी सीजन 11 में तमिल थलाइवास कबड्डी टीम की कप्तानी सागर राठी कर रहे है, पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उनसे पहले प्रो कबड्डी 2022 के लिए फ्रेंचाइजी ने पवन सहरावत को नीलामी से सीजन की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया था।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇