लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम प्लेयर्स लिस्ट, नया कप्तान, अगला मैच और प्लेइंग-11

Lucknow Super Giants IPL Team Players List, Playing 11, Captain, Match & Owner Details

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), लखनऊ (उत्तर प्रदेश) आधारित एक क्रिकेट टीम है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (2022) से अपना डेब्यू किया है। इसके मालिक (Owner) संजीव गोयंका के स्वामित्व वाला आरपीएसजी ग्रुप है जिसे टीम की फ्रेंचाइजी 7090 करोड रुपए में मिली है। टीम अपने सभी घरेलू मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेलती है।

न्यू अपडेट

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 के 43वें मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के कारण अब आने वाले मैचों में नहीं खेल सकेंगे। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह करुण नायर (Karun Nair) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी है। राहुल की जगह लेने वाले करुण ने आईपीएल में अब तक 76 मैच खेलकर 1496 रन बनाए हैं। साथ ही वे वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। करुण नायर 50 लाख रुपये में टीम के साथ जुड़े है।


Lucknow Super Giants IPL Team Details
Lucknow Super Giants IPL Team Details

Lucknow Super Giants के बारे में
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
स्थापित25 अक्टूबर 2021
स्थानलखनऊ, उत्तरप्रदेश
मालिकRPSG ग्रुप (संजीव गोयनका)
कप्तानके.एल राहुल
कोचएंडी फ्लावर, विजय दहिया
टॉप बल्लेबाजलोकेश राहुल – (890 रन)
टॉप गेंदबाजरवि बिश्नोई – (25 विकेट)
घरेलू मैदानBRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

आइए आपको Lucknow IPL Team की पूरी जानकारी टीम स्क्वाड, (LSG Full Squad) ओनर, प्लेयर लिस्ट, कैप्टेन और मैच शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हैं।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे? (LSG Players List & Captain)

LSG द्वारा 2023 की नीलामी से ख़रीदे गए खिलाड़ी: निकोलस पूरन (16 करोड़), डेनियल सैम्स (75 लाख़), जयदेव उनादकट (50 लाख), रोमारियो शेफर्ड (50 लाख), नवीन-उल-हक (50 लाख), अमित मिश्रा (50 लाख) तथा यश ठाकुर (45 लाख), प्रेरक मांकड (20 लाख), स्वप्निल सिंह (20 लाख) और युद्धवीर चरक (20 लाख)।

रिलीज किए गए खिलाड़ी: मनीष पांडे, एंड्रयू टाय, जेसन होल्डर, अंकित सिंह राजपूत, दुष्मंत चमीरा, एविन लुईस, शाहबाज़ नदीम

एलएसजी टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023
खिलाड़ीप्रकारकीमत
लोकेश राहुलविकेटकीपर बल्लेबाज17 करोड़
निकोलस पूरनविकेटकीपर16 करोड़
मार्कस स्टोइनिसऑलराउंडर9.2 करोड़
रवि बिश्नोईलेग स्पिन गेंदबाज4 करोड़
दीपक हुड्डाऑलराउंडर5.75 करोड़
क्विंटन डी कॉकविकेटकीपर6.75 करोड़
अवेश खानगेंदबाज10 करोड़
कुणाल पंड्याऑलराउंडर8.25 करोड़
डेनियल सैम्सऑलराउंडर75 लाख़
रोमारियो शेफर्डबल्लेबाज50 लाख़
नवीन उल हकगेंदबाज50 लाख़
जयदेव उनादकटगेंदबाज50 लाख़
यश ठाकुर गेंदबाज45 लाख़
स्वप्निल सिंहऑलराउंडर20 लाख़
युद्धवीर चरकऑलराउंडर20 लाख़
प्रेरक मांकडऑलराउंडर20 लाख़
आयुष बडोनीऑलराउंडर20 लाख़
करण शर्माऑलराउंडर20 लाख़
कृष्णप्पा गौतमऑलराउंडर90 लाख़
काइल मेयर्सऑलराउंडर50 लाख़
मनन वोहराबल्लेबाज20 लाख़
मयंक यादवगेंदबाज20 लाख़
मोहसिन खानगेंदबाज20 लाख़
अमित मिश्रागेंदबाज50 लाख़
यहाँ देखें: IPL 2023 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

 

लखनऊ टीम का नया कप्तान कौन हैं 2023 में?

IPL 2023 में लखनऊ टीम के कप्तान (Captain) भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल थे, लेकिन अब उनके चोटिल होने पर टीम के नए कैप्टन ‘क्रुणाल पंड्या‘ हो सकते है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल थे, जिन्हें टीम ने 17 करोड़ की कीमत में रिटेन किया था। तो वहीं टीम के मुख्य कोच जिंबाब्वे टीम के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर है, तथा गौतम गंभीर को मेंटर नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया Lucknow IPL Team के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे है।

 

 

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

LSG Playing 11 (सम्भावित): काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आवेश खान, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।

 

IPL में लखनऊ का मैच टाइम-टेबल (LSG Match Schedule)

लखनऊ IPL टीम को ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ रखा गया है, और इसका पहला मैच 01 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ है।

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 मई, दोपहर 3:30 बजे, राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेलेगी। और इसके बाद मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 16 मई को और कोलकत्ता के खिलाफ 20 मई को कुछ अन्य मुकाबले खेले जाने है।

लखनऊ सुपर जायंट्स का रोस्टर
तारीखमैच (लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम)समयस्थान
01 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्सशाम 07:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
03 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्सशाम 07:30 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
07 अप्रैलसनराइजर्स हैदराबादशाम 07:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
10 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरशाम 07:30 बजेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
15 अप्रैलपंजाब किंग्सशाम 07:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
19 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स शाम 07:30 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
22 अप्रैलगुजरात टाइटनदोपहर 03:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
28 अप्रैलपंजाब किंग्सशाम 07:30 बजेपंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, मोहाली
01 मईरॉयल चैलेजर्स बैंगलोरशाम 07:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
04 मईचेन्नई सुपरकिंग्सदोपहर 03:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
07 मईगुजरात टाइटनदोपहर 03:30 बजेनरेंद्रमोदी स्टेडियम, गुजरात
13 मईसनराइजर्स हैदराबाददोपहर 03:30 बजेराजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
16 मईमुंबई इंडियन्सशाम 07:30 बजेइकाना स्टेडियम, लखनऊ
20 मईकोलकाता नाइट राइडर्सशाम 07:30 बजेईडन गार्डंस, कोलकत्ता
यहाँ देखें: IPL 2023 के सभी मैचों का शेड्यूल

एलएसजी का लाइव मैच कैसे देखें:

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और अन्य टीमों के मैचों का लाइव प्रसारण आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को फ्री में देख सकते हैं जो आईपीएल के ऑफिशियल डिजिटल ब्राडकास्टिंग पार्टनर है।

 

Lucknow IPL Team New Jersey (एलएसजी टीम जर्सी)

इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी फ्रेंचाइजियों की तरह लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) टीम की जर्सी भी यूनिक और अलग कलर कॉन्बिनेशन की है, जो टीम को रिप्रेजेंट करती है। Lucknow Super Giants का मुख्य प्रायोजक होने के कारण टीम की जर्सी पर ‘माई11सर्किल’ का Logo (प्रतीक चिन्ह) दिखाई देगा।

KL Rahul wears the new LSG jersey for IPL 2023
KL Rahul wears the new LSG jersey for IPL 2023 | Photo Credit: Instagram Lucknow Supergiants

मुख्य प्रायोजक: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम ने आधिकारिक ‘टाइटल स्पोंसर’ के रूप में फैंटसी गेम प्लेटफार्म ‘MY11Circle’ के साथ तीन साल का करार किया है।


IPL की लखनऊ टीम का मालिक (ओनर) कौन है?

आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी को RPSG वेंचर्स लिमिटेड (गोयनका ग्रुप) के चेयरमैन संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। इसका ऐलान BCCI ने 25 अक्टूबर 2021 को किया था।

इससे पहले 2008 में मुकेश अंबानी ने मुंबई इंडियंस को 111.9 मिलियन डॉलर में खरीदा था, इसका रिकॉर्ड इस साल आरपी-संजीव गोयनका समूह ने लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए उससे नौ गुना ज्यादा की बोली (950 मिलियन डॉलर) लगाकर तोड़ दिया है।

आईपीएल की लखनऊ टीम के ओनर RPSG ग्रुप है जिसके चेयरमैन भारत के जाने माने उद्योगपति संजीव गोयनका जी है और उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 260 करोड़ डॉलर (जनवरी 2022) है।

कंपनी का कारोबार कई क्षेत्रों तक फैला हुआ है, इसमें स्पोर्ट्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिटेल व कंजूमर, पावर और प्राकृतिक संसाधन, शिक्षा और आईटी, सारेगामा इंडिया और फिलीप्स कार्बन ब्लैक आदि शामिल है।

कोलकाता आधारित 61 वर्षीय (आयु 29 जनवरी 2022 को) बिजनेसमैन संजीव गोयनका जी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक रह चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2016-17 के बीच IPL में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स नाम की टीम को मैदान में उतारा था जो फाइनल में मुंबई इंडियन्स से हार गयी थी।


 

1 Comment

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने….. येसी ही आईपीएल से जुडी जानकारी देते रहे ताकि हमें पता चलते रहे|

Comments are closed.