IPL 2025 Auction: नीलामी कब और कहाँ होगी? (लाइव कैसे देखें?)

IPL 2025 के लिए ऑक्शन का आयोजन इसी साल 24 और 25 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिसे स्टार स्पोर्ट्स चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है। आइए आपको हाईएस्ट बेस प्राइस वाले प्लेयर्स और नई पर्स वैल्यू के बारे में बताते है।

आईपीएल 2025 ऑक्शन: IPL 18 की बोली कब और कहाँ लगेगी? (लाइव कैसे देखें?)

IPL 18 Auction Date: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर 2024 को नीलामी का आयोजन करेगी, यह एक मेगा-ऑक्शन होगा, जिसे भारत से बाहर दुबई में कराया जा रहा है। इस दौरान Auction के लिए रजिस्टर्ड 1574 खिलाड़ियों में से शोर्टलिस्ट किए गए 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी। इस बार पर्स की रकम बढ़कर 120 करोड़ रूपये कर दी गई है।

परिषद ने सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों से 31 अक्टूबर 2024 से पहले उनके द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा है। इसके बाद 04 नवंबर 2024 तक रिलीज किए गए खिलाड़ी और कुछ नए प्लेयर्स ऑक्शन के लिए नामांकन (रजिस्ट्रेशन) कर सकते थे। आइए अब आपको आईपीएल 2025 की नीलामी कब होगी?, ऑक्शन की तारीख, लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कैसे देखें? इसके बारे में बताते है।

IPL 2025 Mega Auction Date
IPL 2025 Mega Auction Date
IPL 2025 Auction Schedule
रिटेन करने की आखिरी तारीख़31 अक्टूबर 2024
ऑक्शन की तारीख24 और 25 नवंबर 2024
नीलामी का समयदोपहर 3:30 बजे (भारत)
नीलामी में शामिल खिलाड़ी574
सैलेरी कैप120 करोड़ रूपए प्रति फ्रेंचाइजी
स्थानजेद्दा, दुबई, UAE

 

आईपीएल 2025 की नीलामी कब और कहाँ होगीा?

TATA IPL 2025 के लिए एक मेगा-नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से दुबई के जेद्दा शहर में होने जा रहा है। यह दूसरी बार है जब इंडियन प्रीमियर लीग के लिए प्लेयर्स की नीलामी भारत से बाहर होगी। इस बार बोली में प्लेयर्स की संख्या ज्यादा अधिक होने के कारण यह नीलामी 2 दिनों तक चलेगी।

इस बार आईपीएल सीजन 18 की नीलामी में शामिल होने के लिए 1574 खिलाड़ियों (1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी) ने नामंकन दर्ज कराया है, जिसमें से 320 कैप्ड खिलाड़ी जबकि 1224 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि यदि हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखती है तो अधिकतम 204 खिलाड़ी ही नीलामी में बिकेंगे

 

IPL 2025 ऑक्शन लाइव कैसे देखें? टीवी और मोबाइल पर

24-25 नवंबर 2024 को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाले IPL 2025 के ऑक्शन का लाइव प्रसारण टीवी पर भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को Viacom 18 के JioCinema App पर मुफ्त में देखा जा सकता है।

2023 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार को डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स नहीं मिले थे, Viacom 18 ने ई-नीलामी में 2023-2027 तक के लिए डिजिटल अधिकार 23,758 करोड़ रुपये में प्राप्त किए है। इसलिए अब आपको इंडियन प्रीमियर लीग देखने के लिए जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा।

 

 

IPL Auction 2025 की पर्स वैल्यू कितनी है? (Salary Cap)

आईपीएल 2025 में प्रत्येक टीम को खिलाडियों पर खर्च करने के लिए वेतन सीमा ₹100 करोड़ से बढाकर ₹120 करोड़ कर दिया गया है। जिसका इस्तेमाल प्लेयर के रिटेंशन और ऑक्शन में से खरीदारी के लिए करना है।

इस दौरान मेगा-नीलामी के नियमों के मुताबिक हर टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है, जबकि बाकी खिलाडियों को रिलीज करना होगा। इसके अलावा हर टीम ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही अपने साथ रख सकती है और कम से कम 18 खिलाडी होने ही चाहिए।

क्र.संटीम (फ्रेंचाइजी)पर्स में बची रकम (रूपये में)
1पंजाब किंग्स110.5 करोड़
2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु83 करोड़
3दिल्ली कैपिटल्स73 करोड़
4लखनऊ सुपर जायंट्स69 करोड़
5गुजरात टाइटन्स69 करोड़
6चेन्नई सुपर किंग्स55 करोड़
7कोलकाता नाइट राइडर्स51 करोड़
8सनराइजर्स हैदराबाद45 करोड़
9मुंबई इंडियंस45 करोड़
10राजस्थान रॉयल्स41 करोड़

रिटेंशन के बाद सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू (110.5 करोड़ रुपये) पंजाब किंग्स के पास हैं।


 

 

आईपीएल 2025 कब शुरू होगा? (स्टार्ट डेट)

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीज़न (TATA IPL 2025) अपने तय समय पर यानी मार्च या अप्रैल महीने में शुरू होगा, जिसे भारत में ही खेला जाएगा, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी। फिलहाल इसके लिए नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर 2024 को मुंबई में होने की उम्मीद है।

टाटा आईपीएल 2025 की नीलामी में कैप्ड खिलाडी (यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हुए), अनकैप्ड खिलाडी (यानि जिन्होंने कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला) और एसोसिएट देशों (यानी नेपाल, स्कॉटलैंड आदि देशों) के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे देशों के होते है।

 

IPL 2024 Auction Base Price: हाईएस्ट बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल 2024 की नीलामी में 2 करोड़ रूपये वाला बेस प्राइस सबसे हाईएस्ट था, जिसमें कुल 23 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, इस स्लॉट में भारत के केवल तीन खिलाड़ी रजिस्टर हुए हैं जिसमे हर्शल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव शामिल थे। बाकी के 20 हैरी ब्रूक, पेट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, आदिल राशिद और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े विदेशी दिग्गज खिलाड़ी थे।

इसके अलावा 1 करोड़ और 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले स्लॉट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, 1.5 करोड़ के ब्रेकेट में वनिंदु हरसरंगा, क्रिस जॉर्डन, टिम साऊदी, रोमेन पॉवेल को मिलकर कुल 13 खिलाड़ी शामिल थे, तो वहीं 1 करोड़ वाले बेस प्राइस वाले स्लॉट में काइल जेमीसन, एडम मिल्ने, डेविड विनसे, अल्जारी जोसेफ और सैम बिलिंग्स को मिलाकर कुल 14 खिलाड़ी शामिल थे।

2 करोड रुपए के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी:

  • हर्षल पटेल – ऑल-राउंडर
  • शार्दुल ठाकुर – ऑल-राउंडर
  • उमेश यादव – गेंदबाज
  • हैरी ब्रूक – बल्लेबाज
  • रैसी वैन डेर डुसेन – बल्लेबाज
  • जेम्स विंस – बल्लेबाज
  • ट्रेविस हेड – बल्लेबाज
  • रिली रोसो – बल्लेबाज
  • स्टीव स्मिथ – बल्लेबाज
  • जेराल्ड कोएटजी – ऑल-राउंडर
  • पैट कमिंस – ऑल-राउंडर
  • शॉन अबॉट – ऑल-राउंडर
  • जेमी ओवरटन – ऑल-राउंडर
  • डेविड विली – ऑल-राउंडर
  • क्रिस वोक्स – ऑल-राउंडर
  • जोश इंग्लिस – विकेट-कीपर
  • बेन डकेट – विकेट-कीपर
  • लॉकी फर्ग्युसन – गेंदबाज
  • जोश हेजलवुड – गेंदबाज
  • मिचल स्टार्क – गेंदबाज
  • मुजीब रहमान – गेंदबाज
  • आदिल रशीद – गेंदबाज
  • मुस्ताफिजुर रहमान – गेंदबाज

1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले प्लेयर्स

  • वानिंदु हासरंगा – ऑल-राउंडर
  • शेरफेन रथरफोर्ड – बल्लेबाज
  • टॉम करन – ऑल-राउंडर
  • जेसन होल्डर – ऑल-राउंडर
  • मोहम्मद नबी – ऑल-राउंडर
  • जेम्स नीशम – ऑल-राउंडर
  • डेनियल सैम्स – ऑल-राउंडर
  • कॉलिन मुनरो – बल्लेबाज
  • फिलिप सॉल्ट – विकेट-कीपर
  • क्रिस जोर्डन – गेंदबाज
  • टिमल मिल्स – गेंदबाज
  • झाय रिचर्डसन – गेंदबाज
  • टिम साउदी – गेंदबाज

आईपीएल नीलामी: 1 करोड़ के Base Price वाले खिलाड़ी

  • एश्टन टर्नर – बल्लेबाज
  • रोवमन पाउवेल – बल्लेबाज
  • डेविड वीस – ऑल-राउंडर
  • एश्टन अगर – ऑल-राउंडर
  • डेरिल मिचेल – ऑल-राउंडर
  • माइकल ब्रेसवेल – ऑल-राउंडर
  • ड्वेन प्रेटोरियस – ऑल-राउंडर
  • सैम बिलिंग्स – विकेट-कीपर
  • गस अटकिंसन – गेंदबाज
  • काइल जैमीसन – गेंदबाज
  • अल्ज़ारी जोसेफ – गेंदबाज
  • राइली मेरेडिथ – गेंदबाज
  • एडम मिल्न – गेंदबाज
  • वेन पर्नेल – गेंदबाज

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 Comment