YouTube से पैसे कैसे कमाए? (कुछ बेहतरीन तरीके 2024)

यहाँ Youtube पर पैसे कमाने से लेकर बैंक में आने तक का पूरा प्रोसेस और यूट्यूब से पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीके भी बताएं गए है, जैसे स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट आदि। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? (Make Money From Youtube in Hindi)

Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024 Hindi: आज के इस डिजिटल युग में यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे उपयोगी प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां लोग वीडियोस बनाकर इसके जरिए लाखों रूपये कमा रहे है। अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां हम आपको युटुब से कमाई और पैसा बैंक में आने तक का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे है।

इस विस्तृत गाइड में हम यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे किया जाता है? इसकी नियम और शर्तों तथा यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? इसके बारे में बात करेंगे और बात करेंगे कम सब्सक्राइबर्स के साथ भी अपने यूट्यूब चैनल को प्रभावी तरीके से मोनेटाइज करने के शीर्ष 10 तरीकों, जैसे कि स्पॉन्सर वीडियो, Ads रेवेन्यू, एफिलिएट मार्केटिंग, और मार्चेंडाइजिंग बेचने आदि के बारे में भी बात करेंगे।

YouTube से पैसे कैसे कमाए
Youtube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां हर Category का Video Content उप्लब्ध है। यहाँ अपनी खुद की वीडियो अपलोड और इन्हें मोनेटाइज करके पैसा भी कमाया जा सकता है, यूट्यूब ने कई लोगों को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

 

YouTube से पैसे कैसे कमाए 2024 में?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना होगा, और इस पर वीडियोस अपलोड करनी होगी। जिसके बाद आपको इसके मोनेटाइजेशन प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है। यदि आप सभी नियम और शर्तों को पूरा करते हैं, और इसके लिए एलिजिबल है तो आप अपनी वीडियो पर ऐडसेंस के जरिए विज्ञापन दिखाकर युटुब से कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

  • 1. यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं।
  • 2. वीडियो अपलोड करना शुरू करें।
  • 3. अपने चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाएं।
  • 4. चैनल को मोनेटाइज कर पैसा कमाना शुरू करें।
  • 5. एडसेंस से पैसा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करें।

 

1. यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं।

  • यूट्यूब से कमाई करने के लिए सबसे पहले एक टॉपिक चुने और उस टॉपिक से संबंधित अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा नाम सोच लें।

  • यू-ट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपने PC या लैपटॉप पर क्रोम ब्राउज़र खोले और यहां अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करें।

  • अब नए टैब में youtube.com वेबसाइट खोले और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर Your Channel या Create a Channel ऑप्शन में जाएं।


  • यहां कस्टमाइज चैनल पर क्लिक करें और अपने चैनल का नाम प्रोफाइल फोटो और हैंडल सिलेक्ट कर क्रिएट चैनल या सबमिट पर क्लिक करें।

  • बधाई हो आपका चैनल सफलतापूर्वक बन गया है, आप यहां क्रिएटर स्टूडियो (Studio.Youtube.Com) में अपने चैनल को और अभी कस्टमाइज हुआ और विभिन्न सेटिंग कर सकते हैं।

 

2. वीडियो अपलोड करना शुरू करें

युटुब की कंटेंट पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए अपने टॉपिक से सम्बंधित वीडियो और शॉट्स अपलोड करना शुरू करें।

वीडियो अपलोड या मैनेज करने के लिए studio.youtube.com पर जाएं और यहां अपलोड वीडियो पर क्लिक करें। अब फाइल मैनेजर से अपनी वीडियो को सेलेक्ट कर अपलोड करें वीडियो के लिए एक अच्छा टाइटल, डिस्क्रिप्शन और कुछ टैग्स सेलेक्ट करें।



अच्छी वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा या उच्च गुणवत्ता वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है। अच्छी आवाज के लिए, आपको एक माइक्रोफोन में निवेश करना चाहिए, और आप लाइटिंग का भी सही तरीके से उपयोग करके अपने वीडियो को बेहतर बना सकते हैं। वीडियो संपादन के लिए, वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप और एक बढ़िया वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी।

 

3. अपने चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाएं।

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 से अधिक सब्सक्राइबर होने में बेहद आवश्यक है, इसके लिए आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर्स और व्यूज बढ़ाने की कोशिश करें।

  • नियमितता से वीडियो और शॉर्ट्स शेयर करें।
  • संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन करें।


  • लोगों को कमेंट करने के लिए कहें और कमेंट्स का रिप्लाई करें।
  • चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करें।

 

4. चैनल मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करें

युटुब मोनेटाइजेशन या युटुब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के लिए अप्लाई करने हेतु studio.youtube.com पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें। यहां Earn ($) ऑप्शन में जाए और अप्लाई Now पर क्लिक करें।

अब आपकी एप्लीकेशन यूट्यूब की टीम के पास भेज दी जाएगी, जहां आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाएगा। अगर आप युटुब मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ ही दिनों में आपको इसके सूचना दे दी जाएगी।


YouTube Channel Monetization Rules

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के नियम और शर्तों 2024

आपके यूट्यूब चैनल को मॉनेटाइज करने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • 1. आपके चैनल पर 1000 या इससे अधिक सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  • 2. पिछले 1 साल में आपकी वीडियोस पर 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए।


  • 3. पिछले 1 साल में आपकी वीडियो पर 10 मिलियन व्यूज होने चाहिए। यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए यह सीमा 3 महीने की है।
  • 4. आपके चैनल पर कोई भी कॉपीराइट या कम्युनिटी स्ट्राइक नहीं होना चाहिए।

 

5. चैनल मोनेटाइज कर पैसा कमाना शुरू करें।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (यूपीपी) के तहत Watch Page Ads का अप्रूवल मिल जाने या आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाने के बाद आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट को सेटअप करना होता है। इसके लिए AdSense.Com पर जाएं और अपनी Gmail id से Sign in करें और अपना अकाउंट सेटअप करें। अधिक जानकारी और अकाउंट सेटअप करने के लिए यहाँ देखिए Adsense सेटअप करने की पूरी जानकारी

ऐडसेंस के जरिए ही आपको आपकी हर दिन की कमाई दिखाई देगी और यहीं पर आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स व अन्य जानकारियां सबमिट करनी होगी।

 

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स और अन्य शर्ते पूर्ण करने के बाद मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाने के बाद एडसेंस से हर महीने की 21 तारीख को आपके पिछले महीने की कमाई अपने आप ही आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है, जो कुछ ही दिनों में आपके खाते में आ जाती है। एडसेंस से भुगतान प्राप्त करने के लिए आपको टैक्स इनफॉर्मेशन और पर्सनल इन्फॉर्मेशन देना तथा पेमेंट का माध्यम चुनना और सेट अप करना होता है।

Tax Information देने के लिए अपने ऐडसेंस अकाउंट में लॉग इन कर पेमेंट ऑप्शन में जाएं और यहाँ Payments Info पर क्लिक करें। अब पेमेंट प्रोफाइल सेक्शन में जाएं ओर यहाँ US Tax Info में अपना टैक्स फॉर्म भरें।



पर्सनल इंफॉर्मेशन वेरिफाई करने के लिए Payments में Verification Check आप्शन में जाएं और यहाँ पेमेंट एड्रेस और आइडेंटिटी वेरीफाई करें। जैसे ही के ऐडसेंस अकाउंट में $10 के अर्निंग हो जाएगी आपके एड्रेस पर लैटर डाक के माध्यम से रसीव होगा, जिसमें एक छह डिजिट का पिन होगा, इसी पिन से आपको एड्रेस वेरीफाई करना है।

इसके बाद आप Payment Info में Add Payment Method पर क्लिक कर अपना Bank Account Link कर सकते है।


 

YouTube Partner Program से पैसा कैसे कमायें?

यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) है, यहाँ से आप विज्ञापन, चैनल मेम्बरशिप, शॉपिंग, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स, Super थैंक्स और यूट्यूब प्रीमियम की मदद से सीधे कमाई कर सकते हैं।

  • विज्ञापन (AdSense) से होने वाली कमाई: अपनी वीडियोस पर मोनेटाइजेशन इनेबल करें और इस पर डिस्प्ले, ओवरले और वीडियो एड्स लगाकर पैसा कमाए।

  • चैनल मेंबरशिप स्टार्ट करके: आपके सब्सक्राइबर आपकी कुछ खास सर्विस या फायदों का लाभ उठाने के लिए आपके चैनल की Paid Membership लेते हैं जिससे आपकी कमाई होती है।

  • मर्चेंडाइज बेचकर: यूट्यूब पर आपकी वीडियोस देखने वाले आपके फैन आपकी ऑफिशियल ब्रांडेड चीजों को खरीद सकते हैं जो आपके चैनल के देखे जाने वाले Video में शोकेस की गई होती हैं।

  • सुपर चैट और सुपर स्टीकर: आपकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले चैट स्ट्रीम में अपने मैसेज को हाईलाइट करने के लिए आपको सुपर चैट या सुपर स्टीकर दे सकते हैं इन सुपर चैट और सुपर स्टीकर के लिए उन्हें पैसे चुकाने होते हैं।

  • युटुब प्रीमियम से होने वाली कमाई: यूट्यूब प्रीमियम के मेंबर द्वारा आपका कंटेंट देखने पर उसके सब्सक्रिप्शन के लिए दिए जाने वाले शुल्क का कुछ हिस्सा युटुब क्रिएटर को भी मिलता है।

इन सभी तरीकों से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब द्वारा कुछ जरूरी शर्तें और नियम रखे गए हैं, जब आप उन सभी नियम और शर्तों को पूरा करते हैं तभी आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

 

1. YouTube Monetization (AdSense)

  1. सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाएं और इस पर यूट्यूब पॉलिसी और गाइडलाइन को फॉलो करते हुए वीडियो अपलोड करना शुरू करें।

  2. चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा वीडियो पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 10,000 व्यूज के टारगेट को पूरा करें।

  3. युटुब मोनेटाइजेशन (यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम) के लिए अप्लाई करें और AdSense अकाउंट जोड़े।

  4. यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की एप्लीकेशन अप्रूव हो जाने पर यूट्यूब वीडियो पर Ads On करें।

  5. पैसा कमाना शुरू करें और अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें।

 

2. Channel Membership

यूट्यूब पर Monetization On होने के बाद Channel Membership के Feature से अच्छी कमाई की जा सकती है। यह फीचर ON करने के बाद आपके Channel के Subscribe बटन के साथ ही Join का Button Add हो जाता।

इस पर क्लिक करने पर आपके द्वारा तय की गयी अलग-अलग Lavel की Monthly Fees को देकर लोग आपकी Membership ले सकते है।

  • मेम्बरशिप के बदले आप सब्सक्राइबर को Loyality Badges दे सकते है।
  • Members के लिए एक्सक्लूसिव या स्पेशल कंटेंट दे सकते है।
  • मेंबर्स के लिए Live Stream कर सकते है।
  • Community Tab में उनके लिए Post कर सकते है।
  • या कोई भी दूसरी तरह की सर्विस दे सकते हैं।

सब्सक्राइबर को बैज मिल जाता है जिससे उसका कमेंट उस चैनल पर सभी जगहों पर एक ख़ास बैज के साथ हाईलाइट होता है। Membership से Generate होने वाले Revenue का 70% क्रिएटर को और 30% Youtube को मिलता है।

Channel Membership on YouTube
  1. आपके चैनल पर 30,000 से ज्यादा Subscribers होने जरुरी है।
  2. आपके Youtube Channel पर Monetization (YouTube Partner Program) Enable होना चाहिए।
  3. चैनल पर कोई भी Strike नहीं होनी चाहिए न Copyright strike, और ना ही community guidelines strike.

यदि आप इसके लिए Eligible है तो YouTube पर Channel Membership लेने के लिए https://studio.youtube.com/channel/UC/monetization/memberships पर जाएं और इसे Enable करें।

 

3. Super Chat & Super Sticker

यदि आपका कोई गेमिंग चैनल है या आप अपने चैनल पर ज्यादातर Live Streaming करते है तो Super Chat के फीचर से आप लाइव स्ट्रीम करते समय ही पैसा कमा सकते हैं।

Super Chat फीचर Enable करने के बाद आपके Live Chat में  $ का विकल्प दिखाई देगा जहाँ से लोग आपको Super Chat या स्टीकर भेज सकते है इन सुपर चैट और स्टीकर भेजने के लिए आपके Viewers को पैसे देने होते है। सुपर चैट और सुपर स्टीकर के जारिए आपको यह पैसा मिल जाता है।

Super Chat Feature in YouTube

सुपर चैट और सुपर स्टीकर के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:

  1. आपके चैनल पर 1,000 से ज्यादा Subscribers होने चाहिए।
  2. आपका चैनल Monetized होना चाहिए।
  3. आपके Location पर यह Service Available होनी चाहिए।

यदि आप सुपर चैट के लिए योग्य है तो आप https://www.youtube.com/features पर जाकर इसे चेक और On कर सकते है।

 

4. Merchandising या Shopping

अगर आप एक आर्टिस्ट या पोपुलर क्रिएटर है तो आप अपने Logo या Photo वाली T-shirt, Cap, Mobile Cover, Cup आदि Sale करके भी कमाई कर सकते है।

अगर आप किसी कार्टून या सुपरहीरो कैरक्टर या Popular Line का इस्तेमाल करते है तो आपकी अच्छी Selling हो सकती है। आपके द्वारा Create किया गया प्रोडक्ट आपकी विडियो के नीचे दिखाई देता है जिसे कोई भी Viewer आसानी से खरीद सकता है।

Merchandising on YouTube

यहाँ जानिए: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

 

5. YouTube Premium Revenue

अगर कोई यूट्यूब प्रीमियम सदस्य आपकी वीडियोस देखता है, तो उसके द्वारा प्रीमियम के लिए भुगतान किए गए पैसे में से कुछ हिस्सा आपको भी मिलता है। बस ध्यान रखें कि आपके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियोज यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू के योग्य हो और कंटेंट पालिसी और कम्युनिस्ट गाइडलाइन्स का पालन करती हो। इसीलिए ऐसे कंटेंट क्रिएट करें जो युटुब प्रीमियम के सदस्यों को पसंद आए।

अपने चैनल पर YouTube Premium से कमाई की सुविधा चालू करने के लिए लंबे प्रारूप के वीडियो हेतु Watch Page Monetization Module को स्वीकार करें और Watch Page Ads चालू करें। शॉर्ट्स के लिए Shorts Feed Monetization Module को स्वीकार करना होगा।

 

 

भारत में यूट्यूब से पैसे कमाने के 8 सर्वोत्तम तरीके

आजकल के समय में, यूट्यूब एक बड़े अवसरों का माध्यम बन गया है, जिसके माध्यम से लोग आय उत्पन्न कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप अपने पैशन को प्रॉफिट में बदल सकते हैं। चाहे आपको व्लॉगिंग में रुचि हो, टेक्नोलॉजी गुरु हो, कुकिंग का शौक हो, या संगीत के शौकीन हो, यूट्यूब प्लेटफार्म आपको अपनी विशेष योग्यताओं और रुचियों को दुनिया के साथ साझा करने और इसके साथ ही आपके पैसे कमाने के अवसर प्रदान करता है।

यदि आपका चैनल यूट्यूब की विज्ञापन पॉलिसी और गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहा है, और आप अपने चैनल को मोनेटाइज नहीं कर पा रहे हैं, तो आप स्पॉन्सरशिप, एफिलीएट मार्केटिंग, पेड़ चैनल प्रमोशन और गेस्ट युटुब वीडियो या फिर क्राउडफंडिंग जैसे तरीकों से अपने चैनल से कमाई कर सकते हैं। अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तो भी आप इन तरीकों से अपनी YouTube की Earning को बढ़ा सकते है।


1. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing यूट्यूब पर पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है, इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट का Review करना होता है और उसका एफिलिएट लिंक आपको अपने यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में देना होता है।

जब आपके Affiliate Link से लोग Product को खरीदते है तो उसका कमीशन आपको मिल जाता है।

Affiliate Links in YouTube video Description

2. Sponsorship

स्पॉन्सरशिप आपको अच्छे सब्सक्राइबर (कम से कम 10,000) के बाद ही मिलती है, साथ ही यदि आप किसी एक टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपको आसानी से स्पॉन्सरशिप मिल जाती है।

Sponsorship में आपको आपके Channel के Topic से Related कंपनियां आपसे सम्पर्क करती है और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को आपसे आपके ऑडियंस को इस्तेमाल करने या Suggest करने के लिए आपको इसके काफी अच्छे खासे पैसे देती है।

Sponsor Links in video Description

अगर आपके पास अच्छी Audience है तो आपके पास Sponsorship के Mails खुद-ब-खुद आने लगते है या फिर कम्पनीज आपसे खुद संपर्क कर लेती है। बस आप अपने YouTube के About में अपना Contact Email या Phone No. देकर रखें।

 

3. Donation/Crowdfunding

बहुत से YouTuber अपने यूट्यूब चैनल पर डोनेशन को भी एक्सेप्ट करते हैं अगर उनका कंटेंट किसी को अच्छा लगता है तो वह उन्हें PayPal, पेटीएम या फिर किसी अन्य ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से ₹1-₹2 से लेकर कितने रुपए भी Donate कर सकता है।

या फिर आप चाहे तो अब अपना खुद का एक Webpage बना सकते हैं जहां आप अपने बारकोड या फिर अपने नंबर को मेंशन कर सकते हैं और लिख सकते हैं कि मुझे और मेरे चैनल को सपोर्ट करने के लिए डोनेट करें, या अगले प्रोजेक्ट के लिए दान करें आदि।

इसे Crowdfunding भी कहा जाता है, और यदि आप सोच रहे हैं कि भारत में डोनेशन मिलना मुश्किल है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आपके कंटेंट में दम है तो आपको लोग जरूर सपोर्ट करेंगे।

 

4. Link Shortener Services

Link Shortener Websites किसी भी Link को Short कर देते है और जब इसे दुसरे लोगो से साथ Share करने पर जब कोई उस link को open करता है तो उसके Per Click के हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

मान लीजिए आपने किसी एप्लीकेशन के बारे में अपनी Video में बताया है तो आप उसका Download Link Short करके अपने Subscribers के साथ शेयर कर सकते है जहां से आप की ऑडियंस को वह Application भी मिल जाएगी और आपकी कमाई भी हो जाएगी।

 

5. Blog + YouTube

यूट्यूब पर ऐसे बहुत से Creators हैं जो अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए यूट्यूब चैनल का सहारा लेते हैं और YouTube पर कुछ वीडियो बनाकर उसके Description में अपने ब्लॉग का लिंक डाल देते हैं, जहां से Video देखने वाले लोग उनके ब्लॉग पर विजिट करते हैं।

इस तरह से उनके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है और उनकी YouTube के साथ ही Blog से भी कमाई हो जाती है।

इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप भी अपनी एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है।

 

6. Selling Self Products

अगर आप भी कोई सर्विस या प्रोडक्ट Provide कराते हैं तो आप उन्हें भी यूट्यूब पर Promote कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप का प्रोडक्ट अच्छा हुआ और लोग आपके Product/Service का पसंद करते हैं तो आप यूट्यूब से ही अपने प्रोडक्ट की Selling Increase कर सकते हैं।

यदि आपका अपना खुद का प्रोडक्ट नहीं है तो आप अपना खुद का प्रोडक्ट बना सकते हैं, जैसे: ऑनलाइन कोर्स या फिर किसी और तरह का स्टोर या सर्विस आदि।

 

7. Paid Channel Promotion

अगर आप चाहे तो किसी दूसरे YouTuber का चैनल प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको दूसरे YouTube Creator के यूट्यूब चैनल को अपने Community Tab या फिर चैनल में Promote करना होगा।

इससे उसे कुछ सब्सक्राइबर्स मिल जाएंगे और आप की भी Earning हो जाएगी।

आप अपने Subscriber और अपने हिसाब से किसी का भी चैनल प्रमोट कर सकते हैं।


YouTube Paid Channel Promotions Make Money

 

8. Guest YouTube Videos

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप जानते ही होंगे कि ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखी जाती है और इसी तरह यूट्यूब पर भी गेस्ट वीडियो होती है लेकिन यूट्यूब पर आपको बैकलिंक तो नहीं मिलता लेकिन यहां से आपका चैनल काफी अच्छी तरह से Grow हो जाता है।

मान लीजिए आप किसी दूसरे चैनल पर अपनी गेस्ट वीडियो डालते हैं तो इससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर, व्यूज और आपके चैनल पर लोगों का विश्वास बनता है।

अगर आप चाहे तो किसी कम Subscriber वाले YouTuber से 1 Guest Video के लिए ही अच्छी खासी रकम मांग सकते है, यह पूरी तरह से आपके Channel पर मौजूद Subscribers, Views और दुसरी Conditions पर भी निर्भर करता है।

 

 

अन्तिम शब्द

आज के इस लेख में हमने कुछ बेहतरीन और Unique तरीके से YouTube से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सीखा, अगर आपको हमारी YouTube Se Paise Kaise Kamaye की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

इन तरीको में से सबसे आसान और अच्छा तरीका कौन सा लगा? और अगर आपको भी यूट्यूब से कमाई करने का कोई और जबरदस्त तरीका पता है तो हमें कमेंट में उसके बारे में जरूर बताए।