यूट्यूबर्स किस ऐप का इस्तेमाल करते हैं? Must Have Android Apps For YouTubers
Best Apps For YouTubers 2025: क्या आप एक Youtuber है और अपने यूट्यूब चैनल के Views और Subscribers बढ़ाना चाहते है तो आपको इसके लिए अच्छी वीडियोस बनाने के साथ ही कुछ ऐसे Apps की भी जरूरत पड़ेगी, जिससे आपके चैनल को ग्रो करने में आसानी होगी और ये ऐसे Apps है जो सभी YouTube Video Creators के पास होने ही चाहिए।
यहाँ बताए गए सभी एप्स आप जैसे YouTubers के लिए आपकी वीडियो एडिट करने, वोइस क्वालिटी को अच्छा बनाने, टैग्स और keywords के जरिए SEO करने, Thumbnails बनाने और इसी के साथ-साथ आपके चैनल पर Views और Subscribers बढाने में भी आपकी सहायता करेंगे। तो आइए जानते है की पॉपुलर यूट्यूबर्स किस ऐप का इस्तेमाल करते हैं?
यूट्यूब क्रीएटर्स के लिए 10 बेस्ट ऐप्स लिस्ट 2025
वैसे तो यूट्यूब पर बहुत सारे क्रिएटर्स है जो यूट्यूबर्स कहलाते हैं और इनमें से कुछ ऐसे YouTubers भी हैं, जिनका टेक्निकल बैकग्राउंड नहीं है, और वह अपनी Videos और चैनल को Grow करने के लिए उन सभी टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते जो उन्हें अपने चैनल को Grow करने में करना चाहिए। ऐसे में यहाँ कुछ ऐसे ही Best Must Have Android Apps For YouTubers के बारे में बताया गया हैं।
- YouTube Studio (यूट्यूब चैनल और वीडियोस को मैनेज करने के लिए)
- Open Camera (हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए)
- Kinemaster (प्रो लेवल वीडियो एडिटिंग के लिए)
- Canva (Banners और Thumbnails बनाने के लिए)
- Lexis Audio Editor (ऑडियो रिकॉर्डिंग या वोइस को इम्प्रूव करने के लिए)
- VidIQ (चैनल का एनालिटिक्स देखने और SEO करने के लिए)
- Pexels (नॉन कॉपीराइट फोटोज और वीडियोस के लिए)
- XRecorder (मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए)
- EverNote (नोट्स बनाने या स्क्रिप्ट लिखने के लिए)
- Buffer (अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स मैनेज करने लिए)
- Intro Maker (अपनी वीडियो के लिए इंट्रो या एंडिंग स्क्रीन बनाने के लिए)
- TagYou (कॉम्पिटिटर के टैग्स देखने के लिए)
यह सभी Youtubers एप्स गूगल प्ले स्टोर पर भी फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है, जहां से आप Best YouTubers Apps डाउनलोड कर सकते हैं।
1. YouTube Studio
Youtube स्टूडियो यूट्यूब का ऑफिशियल ऐप है, जो कि यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है, यहां से आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं, और वीडियो पर किसी कमेंट का रिप्लाई, और Custom Video Thumbnails के साथ ही Tags और इसकी कुछ सेटिंग्स भी चेंज कर सकते हैं।
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल की Groth रिपोर्ट चेक करना चाहते हैं तो यहां से आप किसी भी टाइम पीरियड की Groth चेक कर सकते हैं। यहां आपको Watch Time, सब्सक्राइबर और Views के साथ ही किस देश में आपका चैनल कितना पॉपुलर है, आपकी वीडियोस किस उम्र के लोग देखते है, तथा आपकी Audience में महिलाएं ज्यादा है या पुरुष इसका भी पता चल जाता है।
- अपने चैनल का लेटेस्ट इनसाइड और एनालिटिक्स देखें।
- अपने ऑडियंस के साथ कनेक्ट रहे।
- अपनी वीडियो को मैनेज करें।
- अपने चैनल को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के जरिए मोनेटाइज करें।
यहाँ से आप अपनी अपलोड की गयी वीडियोस के वह Keywords या Query भी जान सकते है, जिसे सर्च करके लोग आपकी वीडियोस पर आते है। आपके चैनल को ग्रो करने और कंटेंट प्लानिंग करने के लिहाज से यह सभी डाटा काफी महत्वपूर्ण है, इनसे आप अपने चैनल को दुगुनी तेजी Grow कर सकते है।
2. Open Camera
यदि आप भी अपने स्मार्टफोन के कैमरे से वीडियो बनाते हैं, तो आपको ओपन कैमरा एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। ओपन कैमरा में आपका फोन में दिए गए डिफॉल्ट कैमरा के मुकाबले कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी वीडियो को और भी शानदार और हाई क्वालिटी बना सकते हैं।
ओपन कैमरा में आपको ISO, एपर्चर, एक्सपोजर, शटर स्पीड वीडियो फ्रेम और व्हाइट बैलेंस के साथ ही कई अन्य इफेक्ट भी मिल जाते हैं, जो आपकी वीडियो क्वालिटी को एनहांस करते हैं।
- पैनोरमा मोड फ्रंट कैमरे के साथ
- एचडीआर सपोर्ट और एक्स्पोज़र ब्रैकेटिंग
- नॉइस रिडक्शन फॉर डायनेमिक रेंज ऑप्टिमाइजेशन मोड
- किसी भी थर्ड पार्टी विज्ञापन के बिना पूरी तरह से मुफ्त
- आपकी पिक्चर को परफेक्ट बनाने के लिए ऑटो लेवल ऑप्शन
- हैडली रिमोट कंट्रोल टाइमर और ऑटो रिपीट मोड
3. Kinemaster Video Editer
Kinemaster Application एंड्रॉयड YouTubers के लिए Must Have एप्लीकेशन है, यह ऑफिशल वीडियो एडिटर है जिसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Install करके चला सकते हैं। यह वीडियो एडिटर आपको आपकी वीडियो को और भी ज्यादा अच्छा बनाने और उसमें जान डालने का काम करती है।
यहां आप अपनी वीडियो Clip को Cut, Trim, Add डिलीट भी कर सकते हैं, साथ-साथ आप अपने वीडियो की ब्राइटनेस, साउंड और अपने वीडियो में ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट को भी अप्लाई कर सकते हैं। क्रोमा की या ग्रीन स्क्रीन की मदद से आप अपनी वीडियोस को नेक्स्ट लेवल बना सकते है।
- हाई क्वालिटी वीडियो टैंफलेट्स फॉर ए आईपी विजुअल इफेक्ट
- इंक्रेडिबल ट्रांजैक्शंस फॉर क्वालिटी फ्री म्यूजिक
- बैकग्राउंड रिमूवर और ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट क्रोमा की
- प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग तो ओ टेक्स्ट और स्टीकर
- अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए हजारों असेट्स
- अपनी वीडियो को अपनी पसंद के अनुसार किसी भी क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें।
आपको बता दें कि यूट्यूब पर Kinemaster Video Editer को लेकर बहुत से टुटोरिअल अवेलेबल है, जिन्हें देखकर आप अपने यूट्यूब वीडियोस को और भी ज्यादा प्रोफेशनल बना सकते हैं।
4. Canva (Best Thumbnail Maker)
अपनी वीडियो पर अधिक से अधिक क्लिक पाने के लिए आपको एक क्रिएटिव और बढ़िया सा थंबनेल बनाना होता है, ऐसे में Canva एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिटर ऐप है जहां से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए अट्रैक्टिव थंबनेल बना सकते हैं। यहां पहले से ही हजारों टेंपलेट्स उपलब्ध है, आप अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें कस्टमाइज कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैनवा प्रीमियम के साथ आप अनलिमिटेड टेक्स्ट, एलिमेंट्स, के जरिए अपनी Thumbnails को और भी रियलिस्टिक और क्लीकेबल या क्लिकबेट बना सकते हैं, मैं खुद भी अपने ब्लॉग के लिए कवर या बैनर इमेज आदि बनाने के लिए केनवा का इस्तेमाल करता हूं।
- फोटो एडिटिंग के लिए हजारों फ्री टैंफलेट्स
- लाखों फ्री वीडियो फोटोस और ऑडियो
- सैकड़ो फोंट और इफेक्ट
- AI आर्ट टूल्स और लोगो मेकर
- टेक्स्ट टू इमेज एआई टूल
5. Lexis Audio Editor
अगर लेक्सिस ऑडियो एडिटर की बात करें तो लेक्सिस ऑडियो एडिटर आपको आपकी ऑडियो की क्वालिटी को और बेहतर बनाने और उसमें से बैकग्राउंड नॉइस को हटाने में काफी हद तक साथ देती है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से Voice Record करने के लिए करते हैं और अपनी Recorded Audio की Quality बढ़ाना चाहते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट है।
यहाँ से आप अपने Pitch को चेंज कर सकते हैं, साथ ही अपनी ऑडियो स्पीड को इनक्रीस-Decrease कर सकते हैं। साथ ही अगर आपकी आवाज कम है तो इसमें आपको Sound Boost करने का Option भी मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन से आप अपनी वोइस रिकॉर्ड करने के साथ ही पहले से रिकॉर्ड की गयी Voice को एडिट भी कर सकते हैं, यहां आप अलग-अलग फाइल एक्सटेंशन जैसे Mp3, Wav, M4a में ऑडियो को एक्सपोर्ट कर सकते है। इसके आलावा यहाँ 10 Band equalizer, Compressor के साथ ही Tempo, Speed और Pitch चेंज करने का भी आप्शन मिलता है।
6. VidIQ
vidIQ YouTube चैनल मैनेजमेंट के लिए वीडियो SEO और रीयल-टाइम YouTube एनालिटिक्स के लिए नंबर 1 ऐप है। यहाँ आप अपने 0 सब्सक्राइबर वाले चैनल को बड़ी आसानी से ग्रो कर सकते है, क्योंकि यहाँ Keyword Tool की मदद से New Content Ideas को कुछ ही सेकंड्स में खोजा जा सकता है।
VidIQ नए कीवर्ड की पहचान करने, संबंधित कीवर्ड और ट्रेंडिंग वीडियो का सुझाव देता है जिससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके Viewers वास्तव में क्या खोज रहे हैं। साथ ही यह आपको analytics and insights के बारे में भी विस्तृत जानकारी देता है।
- AI पावर्ड वीडियो आइडिया।
- ऐसे कीवर्ड्स खोजे जो आपकी विजिबिलिटी को बढ़ाएं।
- अपनी वीडियो को ऑप्टिमाइज करें।
- अपने कंपीटीटर्स को देखें और उन्हें पीछे करें।
- अपनी पॉपुलर वीडियो की रियल टाइम इनसाइट्स देखें।
● Youtube से पैसे कैसे कमाएं?
● YouTube पर सबसे ज्यादा Subscribers किसके है?
● Youtube Shorts Video बनाएं?
● Youtube का मालिक कौन है?
7. Pexels: HD+ videos & photos
पिक्सल्स एक बेहतरीन कॉपीराइट फ्री वीडियो और फोटोस उपलब्ध कराने वाला प्लेटफार्म है यहां से आप तीन मिलियन से अधिक हाई क्वालिटी फोटोस और वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं जिन्हें दुनिया भर के टैलेंटेड फोटोग्राफर ने शेयर किया है और यह इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध हैं।
कई बार हमें वीडियो बनाने के दौरान किसी बात को समझने के लिए एक फोटो या वीडियो की आवश्यकता होती है ऐसे में आप पिक्सल्स एप्लीकेशन से रॉयल्टी फ्री फोटोस और वीडियो डाउनलोड करके इन्हें अपने यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। रॉयल्टी फ्री इमेज और वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप Pixabay ऐप या वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- 300000 से अधिक फ्री हाई रेजोल्यूशन फोटोस और वीडियो
- आसानी से फोटोस या वीडियो सर्च और डाउनलोड करें
- हाई क्वालिटी फोटोस और वीडियो
- कलेक्टर टूल की मदद से अपनी फेवरेट फोटोस और वीडियो का कलेक्शन बनाएं
- हर दिन फ्रेश और नई फोटो और वीडियो का आनंद ले
8. XRecorder (Screen Recorder)
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के किसी फीचर को समझाने जा रहे हैं, तो आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डर का होना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि आप अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर अपने सभी सब्सक्राइबर को दिखाते हैं।
तो अगर वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन की बात की जाए तो उसके लिए बहुत सी स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन उपलब्ध है, अगर आप चाहे तो Screen Recorder – XRecorder का इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने लिए कुछ अच्छी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
- हाई क्वालिटी और क्लियर साउंड
- पावरफुल एडिटिंग टूल
- बिना किसी प्रॉब्लम के स्मूथ और क्लियर स्क्रीन रिकॉर्डिंग
- युटुब पर लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा
- कोई वाटर मार्क नहीं है और रिपोर्ट करने की कोई सीमा नहीं
- रिकॉर्डिंग को अपनी पसंदीदा फॉर्मेट या क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें।
9. Evernote – Notes Organizer
अगर आप एक Content Creator है आपके पास कोई भी नोटपैड या फिर लिखने वाली एप्लीकेशन होनी बहुत जरूरी है जिसमें आप आपने जरूरी नोट्स, टास्क या स्क्रिप्ट लिख सके। इससे आपको कंटेंट प्लानिंग या टॉपिक्स को क्लियर करने में मदद मिलेगी। यहाँ आप एक to-do List भी बना सकते है।
इससे आप अपने टाइम को काफी अच्छे से मैनेज कर सकते है और कॉन्फिडेंस के साथ आसानी से अपनी वीडियो में बोल कर वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं। इसके आलावा आपके पास एक ऐसी एप्लीकेशन जरूर होनी चाहिए जिसमें आप अपने विचार और अपनी स्क्रिप्ट लिख सकें।
- नोट्स या टू-डू लिस्ट बनाएं।
- आपके द्वारा बनाए गए नोट्स को सर्च करें।
- सिंक फीचर की मदद से अपने नोट्स को अपने लैपटॉप या टैबलेट पर एक्सेस करें।
- एवरनोट्स को गूगल कलेंडर के साथ कनेक्ट करें।
- विभिन्न प्रकार के टेक्स्ट, PDF, फोटो और ऑडियो, वेब क्लिपिंग आदि जोड़ें।
10. Buffer: Social Media Planner
यूट्यूब पर अपनी वीडियो वायरल करने के लिए या इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए आपको इसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो तक पहुंच सके और इसे एक इनिशियल बूस्ट मिले।
लेकिन एक-एक करके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर करना काफी टाइम कंजूमिंग हो जाता है, ऐसे में आप बफर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं बफर एप्लीकेशन पर आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साथ पोस्ट कर सकते हैं।
बफर एक सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल है, जहां से आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक साथ मैनेज कर सकते हैं। यहां आप अपनी पोस्ट को शेड्यूल और आपकी पोस्ट कैसा परफॉर्म कर रहे हैं उनका पूरा एनालिटिक्स देखने के साथ ही अपने ऑडियंस के साथ इंगेज रह सकते हैं।
- अपनी इंस्टाग्राम फेसबुक और टिकटोक आईडी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पोस्ट को शेड्यूल करें।
- आपकी पोस्ट किस तरह परफॉर्म कर रही है उसका पूरा एनालिटिक्स देखें।
- कमेंट की मदद से अपनी ऑडियंस के साथ इंगेज रहे।
- इंसटैंटली पोस्ट और स्टोरी बनाकर शेयर करें।
- अपना सोशल मीडिया कैलेंडर बनाएं।
11. Intro Maker: Video Intro & Outro
इंट्रो और एंडिंग बनाने के अलावा यहां आपको यूट्यूब ब्रांडिंग किट भी मिल जाती है जिससे आप अपने चैनल के लिए कर फोटो भी तैयार कर सकते हैं। यहां से आप फ्री टैंप्लेट्स का इस्तेमाल करके अपने चैनल के लिए 3D इंट्रो और और स्क्रीन बना सकते हैं।
लोगो इंट्रो बनाने के लिए आप Pixel Flow एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ कई बेहतरीन Free Intro & Outro Templates उपलब्ध है।
- 4000 से अधिक इंट्रो टैंफलेट्स
- 120 से ज्यादा नॉन कॉपीराइट साउंड इफेक्ट
- रियल टाइम एडिटिंग और ऑटोमेटिक सेव प्रोजेक्ट
- लोगों और फोटोस ऐड करने की सुविधा
- 100 से अधिक सब्सक्राइब बटन स्टीकर
- टाइपोग्राफी वीडियो बनाने के लिए परफेक्ट टेक्स्ट एनिमेटर
- आपकी पसंद के 120 से अधिक ऑसम फोंट
12. TagYou
TagYou युटुब क्रिएटर के लिए एक बहुत ही काम की एप्लीकेशन है, यहां से आप अपनी वीडियो के लिए कीवर्ड फाइंड करने के साथ ही आपके कंपीटीटर्स की वीडियो के टैग भी देख सकते हैं और उनका इस्तेमाल अपनी वीडियो में कर सकते हैं।
अगर देखा जाए तो TagYou Application पूरी तरह से आपकी वीडियो का SEO करने में हेल्प करता है, अगर आप अपनी वीडियो को अच्छी रैंकिंग दिलाना चाहते हैं, तो TagYou आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन है।
- SEO चेकलिस्ट
- रैंक चेकर
- कीवरड आईडिया खोजे
- अपना कंपीटीटर ढूंढें
- URL से Tags देखें
- यूट्यूब बैकलिंक्स बनाएं
- आज के टॉप टैग्स
● खुद का YouTube Channel कैसे बनाते है?
● भारत के टॉप 10 पॉपुलर यूट्यूबर्स की लिस्ट
● Instagram से पैसे कैसे कमाएं?