[2021] Best Must Have Android Apps For YouTubers

Must Have Android Apps For YouTubers: यूट्यूबर्स के लिए बेस्ट एंड्राइड ऐप्स

क्या आप एक Youtuber है और अपने यूट्यूब चैनल के Views और Subscribers बढ़ाना चाहते है तो आपको इसके लिए अच्छी वीडियोस बनाने के साथ ही कुछ ऐसे Apps की भी जरूरत पड़ेगी जिससे आपके चैनल को ग्रो करने में आसानी होगी और ये ऐसे Apps है जो सभी YouTube Video Creator के पास होने ही चाहिए। यह सभी YouTubers के लिए बनाए गए एंड्रॉयड एप आपको आपकी वीडियो एडिट करने, साउंड अच्छा बनाने, टैग्स ऐड करने, Thumbnails बनाने और इसी के साथ साथ आपके चैनल पर Views और Subscribers बढाने में भी आपकी सहायता करेंगे।

वैसे तो यूट्यूब पर बहुत सारे क्रिएटर्स है जो यूट्यूबर्स कहलाते हैं और इनमें से कुछ ऐसे YouTubers भी हैं, जिनका टेक्निकल बैकग्राउंड नहीं है, और वह अपनी Videos और चैनल को Grow करने के लिए उन सभी टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते जो उन्हें अपने चैनल को Grow करने में करना चाहिए। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसे ही Best Must Have Android Apps For YouTubers 2021 के बारे में बताने जा रहे हैं।

Must Have Android Apps For YouTubers 2021
Must Have Android Apps For YouTubers 2021

9 Best Must Have Android Apps For YouTubers In 2021

  1. YouTube Studio
  2. TubeBuddy/TagYou
  3. Kinemaster Video Editor
  4. Lexis Audio Editor
  5. VidIQ
  6. AZ Screen Recorder
  7. Legend – Animated Text
  8. Thumbnail Maker
  9. Google Keep

यह सभी Youtubers एप्स गूगल प्ले स्टोर पर भी फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है, जहां से आप Best YouTubers Apps डाउनलोड कर सकते हैं।

1. YouTube Studio

Creator Studio app for YouTube videos analytics

दोस्तों क्रिएटर स्टूडियो यूट्यूब का ऑफिशियल ऐप है जो कि यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है, यहां से आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं, और वीडियो पर किसी कमेंट का रिप्लाई, और Custom Video Thumbnails के साथ ही Tags और इसकी कुछ सेटिंग्स भी चेंज कर सकते हैं।

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल की Groth रिपोर्ट चेक करना चाहते हैं तो यहां से आप किसी भी टाइम पीरियड की Groth चेक कर सकते हैं, यहां आपको Watch Time, सब्सक्राइबर Views और किस देश से कितने Views आते है, आपकी वीडियोस किस उम्र के लोग देखते है,

आपकी Audience में महिलाएं ज्यादा है या पुरुष और इसी के साथ साथ आपकी वीडियो पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक कहां से आ रहा है, किसी वेबसाइट या किस Query को लोग सर्च करके आपकी वीडियोस देखते है, इन सभी की जानकारी मिल जाती है।

2. TubeBuddy/TagYou

Tubebuddy Application for Youtube Seo and Tags

दोस्तो TubeBuddy के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे दोस्तों TubeBuddy आप की वीडियो की रैंकिंग बूस्ट करने में काफी हद तक आपकी सहायता करता है, यहां से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, साथ-साथ Tags Explore भी कर सकते है और यहां आपको कमेंट मॉडरेशन का ऑप्शन मिल जाता है, और इसी के साथ साथ आप अपने वीडियोस को Edit भी कर सकते हैं।

अगर देखा जाए तो TubeBuddy Application पूरी तरह से आपकी वीडियो का SEO करने में हेल्प करता है. अगर आप अपनी वीडियो को अच्छी रैंकिंग दिलाना चाहते हैं, तो TubeBuddy आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन है, लेकिन आप चाहे तो TagYou एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उसमें आपको TubeBuddy जितने Features नहीं मिलते।

3. Kinemaster Video Editer

Kinemaster Best Video Editing App For YouTubers
Kinemaster Best Video Editing App For YouTubers

दोस्तों Kinemaster Video Editer की बात करें तो Kinemaster Application एंड्रॉयड YouTubers के लिए Must Have एप्लीकेशन है, यह ऑफिशल वीडियो एडिटर है जिसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Install करके चला सकते हैं। यह वीडियो एडिटर आपको आपकी वीडियो को और भी ज्यादा अच्छा बनाने और उसमें जान डालने का काम करती है.

यहां आप अपनी वीडियो Clip को Cut, Trim, Add डिलीट भी कर सकते हैं, साथ-साथ आप अपने वीडियो की ब्राइटनेस, साउंड और अपने वीडियो में ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट को भी अप्लाई कर सकते हैं।

जिससे कि आपकी यूट्यूब Video Quality बढ़ जाती है और जब आपकी Video Quality अच्छी होती है, तो आपका YouTube Channel भी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो जाता है।

हम आपको यह भी बता दें कि यूट्यूब पर Kinemaster Video Editer को लेकर बहुत से टुटोरिअल अवेलेबल है, जिन्हें देखकर आप अपने यूट्यूब वीडियोस को और भी ज्यादा प्रोफेशनल बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वीडियो एडिट करने वाला एप्प

4. Lexis Audio Editor

Lexis Audio Editor Android For Voice Clearity

दोस्तों अगर लेक्सिस ऑडियो एडिटर की बात करें तो लेक्सिस ऑडियो एडिटर आपको आपकी ऑडियो की क्वालिटी को और बेहतर बनाने और उसमें से बैकग्राउंड नॉइस को हटाने में काफी हद तक साथ देती है।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से Voice Record करने के लिए करते हैं और अपनी Recorded Audio की Quality बढ़ाना चाहते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट है, यहाँ से आप अपने Pitch को चेंज कर सकते हैं, साथ ही अपनी ऑडियो स्पीड को इनक्रीस-Decrease कर सकते हैं. साथ ही अगर आपकी आवाज कम है तो इसमें आपको Sound Boost करने का Option भी मिल जाता है.

इस एप्लीकेशन से आप अपनी ऑडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं, और अपनी ऑडियो को एडिट भी कर सकते हैं, यहां आप अलग-अलग फाइल एक्सटेंशन जैसे Mp3,Wav, M4a में ऑडियो एक्सपोर्ट कर सकते है।

यह भी पढ़े: Video को Audio (MP3) में कन्वर्ट करने वाला ऐप

5. VidIQ

vidIQ App for Youtubers

vidIQ YouTube चैनल मैनेजमेंट के लिए वीडियो एसईओ और रीयल-टाइम YouTube एनालिटिक्स के लिए नंबर 1 ऐप है। यहाँ आप अपने 0 सब्सक्राइबर वाले चैनल को बड़ी आसानी से ग्रो कर सकते है, क्योंकि यहाँ Keyword Tool की मदद से New content ideas को कुछ ही सेकंड्स में खोजा जा सकता है।

vidIQ नए कीवर्ड की पहचान करने, संबंधित कीवर्ड और ट्रेंडिंग वीडियो का सुझाव देता है जिससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके Viewers वास्तव में क्या खोज रहे हैं। साथ ही यह आपको analytics and insights के बारे में भी विस्तृत जानकारी देता है।

6. AZ Screen Recorder

Screen Recording Application For Youtube creators

दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के किसी फीचर को समझाने जा रहे हैं, तो आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डर का होना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि आप अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर अपने सभी सब्सक्राइबर को दिखाते हैं. तो अगर वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन की बात की जाए तो उसके लिए बहुत सी स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन उपलब्ध है, अगर आप चाहे तो AZ Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने लिए कुछ अच्छी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

7. Legend – Animated Text

Legend Intro Maker For Youtube With Music Animated Text
Legend Intro Maker For Youtube With Music Animated Text

Friends Legend एप YouTubers के लिए सबसे जरूरी एप्लीकेशन है, क्योंकि बहुत से लोग यूट्यूब Legend एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना Intro और Outro और टॉपिक्स को भी डिवाइड करते हैं.

दोस्तों Legend Application Text Animation करती है जहाँ से आप अपने video के लिए Intro बना सकते है, और इसमें आपको अलग-अलग तरह के एनिमेशन मिल जाते हैं।

आप चाहे तो इसके लिए Legend App की Alternative एप्लीकेशन Animated Text का भी इस्तेमाल करके भी ऐसा कर सकते हैं।

8. Thumbnail Maker/Photo Editor

Thumbnail maker App for Youtube creators

दोस्तों थंबनेल बनाने के लिए सभी अलग-अलग एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मैं अपनी बात करूं तो मैं पर्सनली PicsArt एप्लीकेशन का यूज करता हूं, जो कि किसी भी तरह के फोटो को एडिट करने में सक्षम है और यहां से आप कस्टम Text का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह Photo Editing के लिए काफी अच्छी एप्लीकेशन हैं.

लेकिन अगर आप दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए Canva और Thumbnail Maker Application Best रहेंगी, इसमें आप 3D Text को अपनी इमेजेस पर लगा सकते हैं, यहां आपको ब्यूटीफुल Stickers मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: फोटो एडिट करने वाला एप्प फ्री डाउनलोड करें

9. Google Keep

Google Keep For Online Notepad App For Content Creator

अगर आप एक Content Creator है आपके पास कोई भी नोटपैड या फिर लिखने वाली एप्लीकेशन होनी बहुत जरूरी है जिसमें आप अपनी स्क्रिप्ट लिख सके, दोस्तों यूट्यूब वीडियोस के लिए स्क्रिप्ट लिखना एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के जितना ही जरूरी होता है. क्योंकि जब आपके पास स्क्रिप्ट होती है तो आप आसानी से अपने टॉपिक को क्लियर कर पाते हैं,

और कॉन्फिडेंस के साथ आसानी से अपनी वीडियो में बोल कर वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं. तो आपके पास एक ऐसी एप्लीकेशन जरूर होनी चाहिए जिसमें आप अपने विचार और अपनी स्क्रिप्ट लिख सकें।

अन्तिम शब्द

दोस्तों यदि यह थी हमारी आज की पोस्ट जहां आज हमने आपको कुछ बेस्ट Must Have Android Apps For YouTubers 2021 के बारे में आपको बताया, लेकिन अगर आपको कोई और भी App पता है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और दोस्तों इनमें से आप कौन सी एप्लीकेशन पहले से इस्तेमाल कर रहे थे वह भी हमें कमेंट करके बताएं।

और दोस्तों अगर आपको यह YouTube Creator Ke Liye Best Android Apps कि यह पोस्ट अच्छी लगी तो, इससे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इनमें से आपको कौन सा ऐप सबसे अच्छा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇