Armaan Army App Download Latest Version 2023 (अरमान आर्मी एप)

अरमान आर्मी एप डाउनलोड एंडॉयड 2023 (Download Armaan Army App Latest Version For Android)

Armaan App Apk 2023 Version: अरमान आर्मी एप का लेटेस्ट वर्जन 1.6.4 आर्मी के जवानों और उनके परिवारों के लिए फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। हालांकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हाल ही में इसके वेब वर्शन armaan.gov.in को 2.0 में अपग्रेड किया गया है।

अरमान Army मोबाइल सॉफ्टवेर आर्मी जवानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार द्वारा लांच किया गया ऑफिशियल आर्मी ऐप है। जहां से भारतीय सेना के जवान Username and Password के जरिए Personal Login कर अपनी सभी सुविधाओं जैसें आरामगृह बुक और पेमेंट स्टेटस (Payslip) आदि को चेक कर सकते हैं।

Armaan Army App Download Latest Version 2023
Armaan Army App Download Latest Version 2023

Application Details
App NameArmaan Army App
DeveloperIndian Army
UpdatedToday
Current Version1.6.4
Total Downloads10 Million+
Popular Versionv1.5
RequirementAndroid Nougat 7.0
Download LinkClick Here

 

अरमान आर्मी एप डाउनलोड कैसे करें? (Armaan App Install APK)

अरमान आर्मी एप एक android app है जिसे अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लांच किया गया है। और यह ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है इसे आप केवल एम-सेवा एप स्टोर से ही डाउनलोड कर सकते हैं।


  • Step.1: Armaan Army App को डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://armaan.gov.in/ पर जाएं और यहाँ नीचे दिए गए Download Android App v1.6.4 बटन पर क्लिक करें। इसके आलावा आप इसे mSeva AppStore से भी डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।


  • Download Armaan Army App 2023
    Download Armaan Army App 2023

     

  • Step.2: यहाँ Captcha enter करें और ‘Download‘ Button पर क्लिक करें, अब आपको डाउनलोड पॉपअप दिखाई देगा यहाँ ओके पर क्लिक करें।
  • Download Armaan Army App Latest Version

     

  • Step.3: अब आपका आर्मी एप अरमान डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा डाउनलोड कंपलीट होने के बाद आप इंस्टॉल करने के लिए ओपन पर क्लिक करें।
    armaan app apk download
  •  

  • Step.4: Unknown sources की दिक्कत आने पर Phone की Settings में Security आप्शन में Unknown sources को Enable करें।
  •  

    Unknown Sources Enable to install

     

  • Step.5: अब Install बटन पर क्लिक कर अरमान ऐप को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में इंस्टॉल करे और Registration कर इस्तेमाल करना शुरू करें।

आइए अब इस पर पंजीकरण और इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानते है।

 

 

Armaan App पर Registration कैसें करें?

  • Step-1: Armaan App Registration करने के लिए अरमान ऐप खोलें और यहाँ अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करके I Agree पर टिक कर Register बटन पर क्लिक करें।
  • Armaan Army app Registration
    Armaan Army app Registration

     

  • Step-2: अब आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा ओटीपी को दर्ज कर Next पर Click करें।
  • Aadhaar Based OTP Verification at Armaan Army App
    Aadhaar Based OTP Verification at Armaan Army App

     

  • Step-3: ओटीपी सत्यापित होने के बाद आपको अपना User Name और 6 अंकों का MPIN सेट करना होगा।
  • Armaan App Setting User name and mPin
    Armaan App Setting User name and mPin

     

  • Step-4: अब आप यहां सिक्योरिटी क्वेश्चंस को सेट करें। जिससे जब आप MPIN भूल जाए तो इन प्रश्नों का उत्तर देकर अपने एमपिन को रिसेट कर सकें।
  • Answer the security Questions
    Answer the security Questions

     

  • Step-5: अब आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है। आर्मी अरमान ऐप को चलाने के लिए आप अपनी यूजर आईडी और एमपिन से लॉगिन करें।

 

MPIN Reset कैसें करें? (Forgot MPIN)

  • Step.1: अगर आप अपना एमपिन भूल गए हैं तो आप अरमान आर्मी ऐप्प को खोलें और यहाँ Forgot MPIN पर क्लिक करें।
  • armaan army app login
    armaan army app login

     

  • Step.2: यहां अपना Aadhaar Number डालें, I agree पर टिक करें और Submit कर दें।

  • Step.3: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई कर वेरीफिकेशन को पूरा करें।
  • Aadhaar Based OTP Verification
    Aadhaar Based OTP Verification

     

  • Step.4: ओटीपी दर्ज करें और Next बटन दबाए, एवं दोबारा से अपने क्वेश्चन और आंसर को चुने जो आपने Register करते समय चुने थे, और NEXT पर क्लिक करें।
  • Answer the security Questions
    Answer the security Questions

     

  • Step.5: आप यहाँ नया MPIN Type करें और Next पर क्लिक करें, इस तरह से अरमान मोबाइल अप्प पर आप अपने एमपिन को Reset कर सकते हैं।

 

Note: अगर आप Security Questions भूल गए है तो आप अपना mPin Reset नहीं कर पाएंगे, इसके लिए आपको Admin से सम्पर्क करना होगा।

 

 

Armaan Army App से आरामघर कैसे बुक करें?

  • स्टेप-1: सबसे पहले आप Armaan Army App खोले।

  • स्टेप-2: यहां साइड मैन्यू में My Aramgrah Application आप्शन पर क्लिक करें।
  • Check Aramgrah Application
    Check Aramgrah Application

     

  • स्टेप-3: अब गेस्ट हाउस बुक करने के लिए लाल रंग के ‘+‘ बटन पर क्लिक करें।
  • My Guesthouse Application
    My Guesthouse Application

     

  • स्टेप-4: यहां गेस्ट हाउस सर्च करने के लिए उसकी कैटेगरी और लोकेशन को सेलेक्ट करें।

  • स्टेप-5: अब लिस्ट में से अपने हिसाब से आराम घर को चुने। और Apply Now पर क्लिक कर टर्म्स एंड कंडीशन को Accept करें।
  • Apply for a Aramgrah
    Apply for a Aramgrah

     

  • स्टेप-6: अब जिस भी डेट के लिए आपको आराम घर चाहिए और जिस तारीख तक आपको आराम घर चाहिए वह चुने तथा कमरों की संख्या और अपनी बुकिंग के बारे में कुछ अन्य जानकारी देकर Next बटन पर क्लिक करें।
  •  

  • स्टेप-7: अगले टैब में जिस नाम से आप आराम घर बुक करना चाहते हैं उनका नाम उनके साथ अपना रिलेशन अगर आप खुद के लिए Book कर रहे हैं तो Self वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  

  • स्टेप-8: अपनी मोबाइल गैलरी से अपने आईडी प्रूफ की फोटो अपलोड करें। आप चाहे तो कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करके कैमरे से भी अपनी आईडी की फोटो क्लिक कर सकते हैं, फोटो अपलोड करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
  • Guest House Booking Status
    Guest House Booking Status

     

  • स्टेप-9: अब अपने मोबाइल नंबर को एंटर करके Next के बटन पर क्लिक कर सबमिट करें। यहां दिए गए नंबर पर आपको सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

 

अरमान आर्मी अप्प हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको अरमान आर्मी ऐप्प को लेकर अथवा पेंशन, पे स्लिप, रजिस्ट्रेशन या फिर आपके नाम या आधार नंबर को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो आप अरमान आर्मी एप के हेल्पलाइन नंबर 011-20862711 और 8092952652 पर कॉल या [email protected] पर उन्हें ईमेल करके सहायता हासिल कर सकते हैं।

Contact Information
Mobile No.7290049510
Email-Id[email protected]
Official Websitehttps://armaan.gov.in/

 

अगर आपको कोई भी सामान्य रजिस्ट्रेशन प्रॉब्लम आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं। परंतु ध्यान रखे आप अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल जैसे फोन नंबर, एड्रेस अपना यूजर नेम, पासवर्ड और किसी भी तरह की पर्सनल डिटेल यहां शेयर ना करें।

 

Armaan Army App क्या है?

भारत सरकार ने सेना के जवानों और कर्मचारियों के लिए अरमान एप और हमराज एप्प को लांच किया है, जिसकी मदद से सेना के कर्मचारी और जवान अपनी पेमेंट और बाकी गतिविधियां देख और चेक कर सकते है।

अरमान एप्प इस्तेमाल करने के लिए अपनी जरूरी जानकारी के साथ इस पर रजिस्ट्रेशन करें तथा MPIN के साथ नया अकाउंट बनाएं। इसे डाउनलोड करने के लिए https://armaan.gov.in/ पर जाएं।

 

अरमान आर्मी एप को Update कैसे करें?

अरमान आर्मी एप्लीकेशन को अपडेट करना काफी आसान है। जब भी आपके अरमान एप्लीकेशन का कोई भी नया अपडेट आता है तो आपको ऐप्प में ही इसकी जानकारी मिल जाती है, जहाँ से आप इसे अपडेट कर सकते है।

 

  1. अरमान आर्मी अप्प खोलें यहां आपको अरमान आर्मी एप का एक नया एप्लीकेशन अपडेट का पॉपअप मिलेगा। जिसके बाद आपको यहां ओके के बटन पर क्लिक करना है।
  2. Armaan app new version update
    Armaan app new version update

     

  3. अब यह आपको आपकी पुरानी एप्लीकेशन को Uninstall करने के लिए कहेगा आप इसे अनइनस्टॉल कर दें।

  4. अब Download New Updated Armaan App पर क्लिक करें और नया वर्जन डाउनलोड कर ले।

  5. लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड होने के बाद इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर अपने आधार नंबर से लॉगिन करें

 

Armaan Web 2.0 Version For iPhone and PC/Laptop 2023

अरमान आर्मी एप एक एंड्रॉयड ऐप्लिकेशन है, आईफोन, आईपैड और कंप्यूटर/लैपटॉप उपयोग करने वाले आर्मी जवानों के लिए यह ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं है, हालांकि आईओएस और पीसी लैपटॉप उपयोगकर्ता https://armaan.gov.in/ पर जाकर नए और अपग्रेडेड अरमान 2.0 वेब पोर्टल के जरिए इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यहां भी आप इसके एप्लीकेशन पर मिलने वाली सभी सर्विसेज को एक्सेस कर सकेंगे।

इसके आलावा आप अपने पीसी विंडोज या मैकबुक पर एंड्रॉयड एम्युलेटर (जैसे Bluestack, Nox आदि) डाउनलोड करके भी इस ऐप को आसानी से चला सकते हैं।

जैसे ही यह सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर और पीसी के लिए उपलब्ध होगा, हम उसके बारे में भी आपको Update दे देंगे।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇