Hamraaz Army App 7.2 Download Latest Version 2024 [Direct Link]

हमराज़ भारतीय सेना के जवानों की सेवा के संचार के लिए विकसित किया गया Hamraaz Army App अब बंद किया जा चूका है। इसलिए अब आपको इसका नया और ऑफिसियल वर्जन Hamraaz Web इस्तेमाल करना होगा। आइए जानते है कैसे...?

Hamraaz App Check PaySlip, Personal Login & Password Details (हमराज़ आर्मी ऐप डाउनलोड लेटेस्ट वर्जन)

Hamraaz App Download New Update 2024: यदि आप भी भारतीय सेना के जवान हैं और अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में हमराज आर्मी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिल रहा, तो यहां हम इसके डाउनलोड लिंक के साथ ही इस पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अकाउंट कैसे बनाएं? लॉग-इन कैसे करें तथा इसके पासवर्ड और पे स्लिप AFPP/ Pay Slip PDF (Form 16) Download करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें की पिछले कुछ समय से Hamraaz App और वेबसाइट पर काफी Problems चल रही है इसलिए आपको तरह-तरह के Errors देखने को मिल रहे होंगे, लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, यहाँ आपको हमराज़ एप्लिकेशन के नवीनतम संस्करण 7.2 और पुराने वर्शन 7.0, 7.1, 6.52 से जुडी सभी जानकारियाँ दी गयी है।

Hamraaz Army App Download
Hamraaz Army App Free Download New Version

Hamraaz Army App download, hamraaz app payslip, hamraaz 6.52 download, hamraaz app 7.0, 7.1 personal login, Hamraaz Army App Latest Version APK download, Hamraaz Army App installation process


 

Hamraaz App क्या है? इसका उपयोग किस लिए किया जाता है?

हमराज ऐप भारतीय सेना के जवानों के लिए बनाया गया एक एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग सेना के जवान अपनी सैलरी स्लिप तथा Form No. 16 डाउनलोड करने के साथ ही अपनी पेमेंट्स, अपॉइंटमेंट और प्रमोशन सम्बंधित जानकरियां चेक करने के लिए भी कर सकते है।

इसे सेना के जवानों की तकनीकी टीम (एडजुटेंट जनरल्स ब्रांच (MP-8)) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त भागीदारी में भारतीय सेना के सेवारत सैनिकों की सेवा के संचार हेतु विकसित किया गया है।

 

Hamraaz Army App Download कैसे करे?

अब हमराज एप्प नहीं चल रहा है क्योंकि hamraazmp8.gov.in द्वारा हमराज़ मोबाइल ऐप को 31 मार्च 2023 से बंद कर दिया गया है, इसका मतलब यह है कि अब आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालंकि आप अब भी Hamraaz Web (वेबसाइट) पर जाकर यहाँ Personal Login के जरिए अपना अकाउंट एक्सेस कर सकते है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

आपकी सुरक्षा के लिए सभी नागरिको और जवानों को सलाह दी जाती है कि वे हमराज़ ऐप को किसी भी फर्जी या मलिशियस वेबसाइट या Google Play Store से डाउनलोड न करें। और कभी भी इस तरह की फेक वेबसाइटों पर अपने आधार, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि की डिटेल्स साझा न करें।

 

Hamraaz वेबसाइट पर Sign Up/Register कैसे करें? (Web Login @hamraazmp8.gov.in)

Hamraaz Android App पर अपनी Payslip Check या Download करने के लिए और दूसरी सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको हमराज़ ऐप पर Sign in या Sign Up करना होता है, आप चाहे तो बिना एप्लीकेशन का इस्तेमाल किये, Hamraaz Web hamraazmp8.gov.in पर जाकर भी Personal Login, Signup या Registration कर सकते है।


  • Step.1- सबसे पहले Hamraaz Web यानि (https://hamraazmp8.gov.in/) पर जाएं और यहाँ Personal Login पर क्लिक करें।

  • Hamraaz Web Personal Login
    Hamraaz Web Personal Login

  • Step.2- अगर आपने Hamraaz App पर पहले से रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनाया हुआ है, तो आप यहाँ अपने Username और Password के साथ लॉग इन करें।

  • Hamraaz Personal Login 2024
    Hamraaz Personal Login 2024

  • Step.-3 अगर आपने हमराज़ ऐप पर Register नहीं किया है तो यहां Sign Up पर क्लिक करें, अब अपना Pan Card Number डालें और दूसरी Required डिटेल भरें और Submit पर क्लिक करें।

  • Hamraaz App Sign Up or Register

  • Step.4- बस हो गया इतनी सी डिटेल डालने के बाद आपका हमराज आर्मी एप इस्तेमाल के लिए तैयार है, यहां आप सभी सर्विसेज जैसे पेमेंट डिटेल, सर्विस डिटेल्स, पे स्लिप, सैलरी स्लिप और भी बहुत सी सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।

  • Step.5- अब यहाँ से आधार Verification हो जाने के बाद अपनी Salary Slip Download कर लें, जिसके बाद आप पासवर्ड की मदद से इसे Open कर सकते है।

Hamraaz App में Salary Slip डाउनलोड करने के बाद इसकी PDF file को ओपन करने के लिए आपको 8 Digit का पासवर्ड एंटर करना होता है, आइए अब इसे कैसे खोलना है और इसका Password क्या है, इसके बारे में जानते है।

 

हमराज़ आर्मी एप्लिकेशन 7.2 नवीनतम संस्करण (Download 7.0 & 7.1 Version)

ध्यान दें कि हमराज़ एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इसे भारत सरकार के mSeva AppStore पर उपलब्ध कराया गया था, जहाँ से कोई भी एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर इसे Download कर सकता था। हालंकि इसे विशेष रूप से भारतीय सेना के सेवारत सैनिकों के लिए बनाया गया था, इसका उपयोग आम नागरिक नहीं कर सकते थे।

हमराज़ इंडियन आर्मी ऐप की डिटेल्स
Hamraaz Army App
Current Version7.2
CategoryOthers
Last UpdatedToday
Old Versionv7.0
Polular Versionsv6.0, v6.52
Downloads44 Million+
PlatformAndroid Only
RequirementAndroid Nougat 7.0 & above
Download LinkClick Here
Official Websitehttps://hamraazmp8.gov.in/


वर्तमान में हमराज ऐप का सबसे लेटेस्ट वर्जन या नवीनतम संस्करण 7.2 था, यह Hamraaz App 7.0 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे 18 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ किया गया था। इसके शुरूआती और सबसे पुराने संस्करण V2.70 और 2.79 में काफी ज्यादा Bugs थे, जिन्हें फिक्स किया गया है, साथ ही कुछ Security features इसके 3.6 Version में Add किए गए और फिर 4.5, 5.0, 6.0 का Update आया। हालंकि इसका प्रीवियस वर्जन यानि v6.52 सबसे बड़ा ओल्ड वर्शन है।


Some Important Updates:
  • Online grievances management,
  • Change of AFPP fund subscription,
  • Individual specific pop up messages,
  • Information dissemination and fixation of certain bugs

इस पर पेमेंट चेक करने का Update 29 अगस्त 2017 को आया था।

 

Hamraaz Army App Download और Install कैसे करे?

मार्च 2023 में Hamraaz App Discontinue हो गया है, इसलिए अब आप इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। अपना अकाउंट लॉग इन करने और सैलेरी स्लिप देखने के लिए आपको इसके वेब वर्शन hamraazmp8.gov.in का इस्तेमाल करना होगा।


  • स्टेप-1: हमराज आर्मी एप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की official website apps.mgov.gov.in पर जाएं।
    और यहाँ सर्च बॉक्स में ‘Hamraaz‘ लिखकर Search करें, अब Captcha भरें और Download पर क्लिक कर इसे Download करें।


  • स्टेप-2: अब आपके सामने Download Popup दिखाई देगा, यहाँ Download Button पर क्लिक करें।
  • Hamraaz App For Android

  • स्टेप-3: डाउनलोड पर Click करते ही फ़ोन में हमराज आर्मी एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • Hamraaz Mobile App is Downloading

  • स्टेप-4: Download Complete होने के बाद यहाँ से Open पर Click कर दें। हालांकि यह डाउनलोड होकर अपने आप ही आपके फोन के SD Card में सेव हो जाता है।
  • Open and Install Hamraaz App

  • स्टेप-5: Unknown sources का Error आने पर अपने Phone की Settings में Security में जाएं। यहाँ Unknown sources आप्शन को ON करें।
  • Unknown Sources Enable

  • स्टेप-6: Open करने के बाद आप इसे अपने फोन में Install कर ले और इस पर Sign Up कर इसका इस्तेमाल करना शुरू करें।

 

 

हमराज़ ऐप में Pay Slip कैसे खोलें इसका Password क्या है?

Pay Slip Download करने के लिए हमराज आर्मी एप में लॉगिन करें, और यहाँ Click Here for Menu में जाकर ड्रॉपडाउन से Pay Slip/Form No. 16 को चुने। इसके बाद जिस भी महीने की सैलरी स्लिप डाउनलोड करनी है, वह महीना चुने और Download Pay Slip पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन में इसका PDF Save हो जाएगा, जिसे आप पासवर्ड की मदद से खोल सकते है।

हमराज एप में पेस्लिप का पासवर्ड 8 डिजिट का होता है, जिसमें पहले के चार अंक आपके पैन कार्ड के शुरुआती चार डिजिट और दूसरे 4 डिजिट आपके जॉइनिंग या एनरोलमेंट डेट के होते हैं।

उदाहरण के लिए: अगर आपके पैन कार्ड नंबर की पहले 4 डिजिट ABCD है और आपकी Joining/Enrollment Date: 01 June है तो आपका पासवर्ड ABCD0106 होगा।

Hamraaz App For Pc, iPhone & Windows 2024

Hamraaz App की ऑफिशियल एप्लीकेशन केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है यह PC Windows और iOS के लिए उपलब्ध नहीं है परन्तु आप इसका वेब वर्शन https://hamraazmp8.gov.in/ इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन अगर आप इस Android App को अपने Computer/Laptop में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप इसके लिए Android Emulator जैसे Bluestack और Nox Software डाउनलोड कर सकते हैं।

परंतु ध्यान रखें कि यह Low Configration वाले PC में Work नहीं करते। इसके लिए आपके आपके पीसी में अच्छी खासी रैम होनी चाहिए।

Simple Steps to Download Hamraaz App

  • Visit https://hamraazmp8.gov.in/
  • Goto ‘APP INFORMATION‘ Section.
  • Click on ‘Click Here for Download APP‘ Button to Download The App
  • All Done! Now Your App is Ready to Install.

 

 

Customer Care Number/ Email id

यदि आपको इस ऐप से जुडी कोई भी दिक्कत आती है या आपका कोई सवाल है तो आप Hamraaz Army App के Customer Care Number: 9560641424 पर Call करके या इसकी Email id:- [email protected] पर E-mail करके जानकारी ले सकते हैं।


अंतिम शब्द

आशा करते हैं इस लेख से आपको हमराज आर्मी एप डाउनलोड करने और सैलरी स्लीप पीडीएफ चेक करने में सहायता मिली होगी। अगर आपको भी हमराज आर्मी एप डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं, इसके अलावा आप Hamraaz App के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या इन्हें मेल करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हमराज आर्मी एप भारतीय सेना के लिए एकमात्र ऐसा ऐप हो सकता है जो सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए पूरी शिद्दत से काम कर रहा है, हालांकि सिक्योरिटी इश्यूज के चलते कई बार ऐप में प्रॉब्लम आ जाती है ऐसे में आपको इसके Web Login Version का इस्तेमाल करना चाहिए।


नोट: किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या अननोन सोर्स से कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें और कहीं भी अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अकाउंट डिटेल्स अथवा जन्मतिथि आदि साझा ना करें।