Threads App से पैसे कैसे कमाए? 6 बेस्ट तरीके जानिए

Threads एप क्या है? इससे पैसे कैसे कमाये? (Earn Money From Instagram Threads App)

Meta के इंस्टाग्राम द्वारा 06 जुलाई 2023 को लांच किया गया Threads App कुछ ही दिनों बेहद पॉपुलर हो चुका है, इसके यूजर्स की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह इंस्टाग्राम से कहीं ना कहीं कनेक्टेड है, इसीलिए आप एक क्रिएटर के रूप में यहां काफी तेजी से Grow कर सकते हैं और नयी ऑडियंस के साथ ही अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को भी Retarget कर Threads एप से पैसे भी कमा सकते हैं।

यहां हम आपको इंस्टाग्राम का थ्रेड्स ऐप क्या है? यह इंस्टाग्राम से कैसे अलग है? Threads App se Paise Kaise kamaye? इसके कुछ 5-6 बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी तेजी से अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App Se Paise Kaise Kamaye

 

Instagram Threads App क्या है?

Threads मेटा के Instagram द्वारा लांच किया गया एक नया सोशल नेटवर्किंग और टेक्स्ट आधारित कन्वर्सेशन ऐप है, जहां आप 500 शब्दों में अपने विचार लोगों के बीच साझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आप 5 मिनट की वीडियो और फोटो/इमेज के साथ ही Clickable Links भी शेयर कर सकते हैं।

कंपनी भविष्य में इसमें कई बदलाव भी करेगी जिससे यह और अधिक कंटेंट और ऑडियंस के साथ और अधिक रिच बढ़ाने और एक ओपन सोशल नेटवर्किंग ऐप बनाने के दिशा में आगे बढ़ेगा।

 

Threads App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से Threads App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • ऐप को खोलें और यहां अपनी इंस्टाग्राम के User Name पर क्लिक करें या Login with Instagram पर क्लिक करे।
  • अब अपनी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड के जरिये यहां लॉग इन करें।
  • अब इंस्टाग्राम से अपना बायो और अन्य इंफॉर्मेशन इंपोर्ट करने के लिए Import From Instagram पर क्लिक करें। आप चाहे तो मैनुअली भी यहां अपना बायो और लिंक ऐड कर सकते हैं।
  • Threads App Par Account Kaise Banaye
    Threads App Par Account Kaise Banaye

  • अब अकाउंट प्राइवेसी ऑप्शन में पब्लिक या प्राइवेट में से कोई एक विकल्प चुने।
  • आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने वाले सभी लोगों को यहां फॉलो करने के लिए Follow All बटन पर क्लिक करें। अगर उन्हें फॉलो नहीं करना चाहते तो आगे बढ़ जाए।
  • अब Join Thread पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका थ्रेड अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए रेडी हो जाएगा।

थ्रेड एप्प पर पोस्ट कैसे करें?

यहाँ कोई भी Thread पोस्ट करने के लिए नीचे मैन्युबार में से बीच में बने एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां आप टेक्स्ट में 500 शब्दों तक लिख सकते हैं और फोटो या वीडियो अटैच करने के लिए अटैच आइकन पर क्लिक कर गैलरी से उस मीडिया फाइल को चुन सकते हैं।

Share Post On Threads From Instagram
Share Post On Threads From Instagram

 

Threads ऐप से पैसे कैसे कमायें?

Threads ऐप पर भी आप विभिन्न प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक और ट्विटर आदि की तरह ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप आदि का सहारा ले सकते हैं इतना ही नहीं आप यहां जुड़े नए फॉलोअर्स को यूट्यूब या ब्लॉग पर भेज कर उसे मोनेटाइज कर पैसा कमा सकते हैं।

फिलहाल Threads ऐप पर ऑफीशियली किसी भी तरह का मोनेटाइजेशन फीचर लॉन्च नहीं किया गया है यह अभी न्यूली लॉन्च्ड एप्लीकेशन है इसीलिए आने वाले टाइम में इसमें कई बेहतरीन Features भी जोड़े जाएंगे और हो सकता है भविष्य में इसमें इंस्टाग्राम Reels Bonuses की तरह पैसे कमाने का कोई Feature भी जोड़ दिया जाए।

 

Threads App से पैसे कमाने के 6 बेस्ट तरीके:

इंस्टाग्राम Threads ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे: एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन या स्पोंसर पोस्ट, ट्रैफिक रीडायरेक्शन, रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन, प्रोडक्ट, कोर्स या ई-बुक सेलिंग और लिंक शोर्टनर आदि।


 

1. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं।

इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप पर एफिलियेट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट को किसी एक टॉपिक/Niche के लिए चुनना होगा और ऑडियंस के इंटरेस्ट को समझना होगा। जिसके बाद आप उस टॉपिक और ऑडियंस की रूचि के अनुसार एक बढ़िया Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं और थ्रेड पोस्ट के जरिए इन एफिलिएट लिंक को अपने फॉलोवर्स के साथ साझा कर सकते हैं।

आपके द्वारा साझा किए गए Affiliate Link पर जितने भी लोग क्लिक करके कुछ सामान या वह प्रोडक्ट या सर्विस खरीदेंगे, आपको उसके बदले तय किया हुआ कमीशन मिल जाएगा।

मान लीजिए आपका अकाउंट किसी फिजिकल प्रोडक्ट जैसे बिजली उपकरणों, गैजेट्स, कपड़े या हेल्थ एंड फिटनेस आदि पर है तो आप ऐमेज़ॉन एफिलिएट या CashKaro जैसे प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।

अगर आपका अकाउंट किसी डिवोशनल या भक्ति से आधारित है तो आप इन्हें प्लेटफार्म के जरिए सारेगामा कारवां भक्ति स्पीकर, भगवान की पेंटिंग, मूर्ति या पुजा-पाठ से जुड़ी सामग्री को प्रमोट कर सकते हैं।

इसी तरह ब्लॉगिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग SEO संबंधित टूल्स और यूट्यूब वीडियो या Vlog से सम्बंधित अकाउंट वाले Creator कैमरा, माइक्रोफोन, ट्राइपॉड अथवा Trip ऐप्स और इससे जुड़े अन्य प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।


बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए की जानकारी के लिए हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें।

 

2. ब्रांड प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप से

नया प्लेटफार्म होने के कारण थ्रेड्स ऐप की Reach काफी ज्यादा है, ऐसे में काफी कम फॉलोअर्स होने पर ही आपको यहां Brand Promotion और स्पॉन्सरशिप देखने को मिल सकती है। अगर आपके पोस्ट पर थोड़े-बहुत लाइक्स और रिप्लाई आते हैं, तो जल्द ही Brand आपसे संपर्क कर सकती हैं।

आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर मिलने वाले ब्रांड्स और स्पॉन्सरशिप को थ्रेड एप पर Pitch करने के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा भी मांग सकते हैं। अगर उन्हें अच्छा रिस्पांस मिलता है तो आगे से वे आपसे इसी के जरिए प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप करना चाहेंगे।

 

 

3. अपनी ऑडियंस को यूट्यूब और वेबसाइट पर भेज कर

अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है या आपने कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाया हुआ है, तो आप यहां मिलने वाली नई ऑडियंस और पुरानी ऑडियंस को रीटारगेट कर अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग/वेबसाइट की कमाई बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपने कोई नया चैनल या Blog बनाया है तो इसकी मदद से आप उससे काफी तेजी से Grow कर सकते हैं और इसे एडसेंस के जरिए मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं।

यहां ब्लॉग/वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के तरीके तथा यूट्यूब चैनल बनाकर इस पर वीडियो अपलोड करने और यूट्यूब से पैसे कमाने की जानकारी दी गई है।

 

4. खुद का प्रोडक्ट या कोर्स बेचकर

यदि आपका खुद का कोई प्रोडक्ट है या आपने कोई डिजिटल प्रोडक्ट (जैसे ईबुक, सॉफ्टवेयर, टूल आदि) अथवा कोर्स बनाया हुआ है, तो आप इसे इंस्टाग्राम थ्रेड पर मिलने वाली नई ऑडियंस और पुराने ऑडियंस को रीटारगेट करके इसे Sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपको किसी विषय जैसे ब्लॉगिंग, एफिलियेट मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग आदि की अच्छी खासी जानकारी है तो आप अपना एक ऑनलाइन वीडियो कोर्स बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं और शुरुआत में आप इसे थोड़ी कम कीमत में बेचते हैं तो यह काफी तेजी से बिक सकता है।

 

5. रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन से

इंटरनेट पर बहुत सी रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन मौजूद है जो दूसरे लोगों को एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के बदले अच्छा ख़ासा पैसा देती हैं। इसके तहत आपको अपनी ऑडियंस को उस एप्लीकेशन के फायदे और उपयोग बताकर और उन्हें इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित करना होता है।

अगर उन्हें यह प्लीकेशन पसंद आती है और वह आपके रेफर लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो बदले में आपकी अच्छी खासी रेफरल कमाई हो जाती है।

यहां कुछ ऐसे ही रेफर एंड अर्न या पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है। यहाँ देखें: Refer करके पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड?

 

6. लिंक शार्टनर वेबसाइट से

थ्रेड्स ऐप अभी यूजर को पोस्ट के जरिए लाइव लिंक शेयर करने की सुविधा दे रहा है, ऐसे में आप यहां जब भी कोई लिंक शेयर करते हैं तो उसे लिंक को Link Shortener साइट के जरिए Short करके ही शेयर करें। इससे आपको उस लिंक पर होने वाले हर क्लिक के बदले कुछ और कुछ पैसे मिलेंगे।

इसके लिए आपको ऐसी Link Shortner वेबसाइट पर साइन अप करना होगा, जो हर क्लिक के बदले पैसे देती हो। जैसे Shrinkearn, Shorte.st, Za.gl, Clickfly और Adf.LY आदि।

 

 

इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी (FAQs)

Instagram और Threads में क्या अंतर है?

इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है और थ्रेड्स एक टेक्स्ट बेस्ड कन्वर्सेशन प्लेटफार्म और सोशल नेटवर्किंग ऐप है।

जहाँ इंस्टाग्राम पर आप फोटो और वीडियोस ही शेयर कर सकते हैं तो वही थ्रेड्स ऐप पर आप फोटो और वीडियो के अलावा टेक्स्ट ओनली कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही यह पोस्ट पर लाइव लिंक शेयर करने की सुविधा भी दे रहा है जो इंस्टाग्राम में उपलब्ध नहीं है।

 

Twitter Vs Threads कौन है बेस्ट?

Threads एप माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट/ऐप ट्विटर का प्रतिद्वंदी है, जिसे मेटा के इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया है इसका इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर से मिलता जुलता है। साफ शब्दों में कहें तो यह ट्विटर जैसा ही है जहां आप अपने विचारों को लोगों के समक्ष रख सकते हैं और एक खुली बातचीत कर सकते है।

इसकी लोकप्रियता को आप इस तरह समझ सकते हैं कि इसे एक मिलियन डाउनलोड पूरे करने में 2 घंटे से भी कम समय लगा था, तो वही टि्वटर को अपने 2 मिलियन का आंकड़ा छूने में 2 साल लग गए थे। इतना ही नहीं इसने 1 दिन में 50 मिलन डाउनलोड्स का आंकड़ा भी पार कर दिया है।

 

क्या Threads ऐप से कमाई करना आसान है?

ऐसे क्रिएटर के लिए Threads App पर Earning करना आसान है जिनके इंस्टाग्राम पर पहले से ही थोड़े बोहोत फॉलोअर्स हैं, क्योंकि थ्रेड ऐप कहीं ना कहीं इंस्टाग्राम से कनेक्टेड है। इसीलिए आपके Followers थ्रेड पर आपको काफी आसानी से ढूंढ सकते हैं और आपका थ्रेड्स अकाउंट काफी तेजी से Grow हो सकता है।

इसके अलावा यह प्लेटफार्म हर पोस्ट के साथ क्लीकेबल लिंक शेयर करने की सुविधा भी देता है इसीलिए यहां से कमाई करना इंस्टाग्राम के मुकाबले काफी आसान हो जाता है।

 

अंतिम शब्द

दोस्तों फिलहाल यह थे Instagram Threads App से पैसे कमाने के कुछ आसान और नायाब तरीके जैसे ही हमें कुछ नए और ऑफिशियल थ्रेड मोनेटाइजेशन फीचर के बारे में पता चलता है, हम आपको इसके बारे में यहां अपडेट कर देंगे। इसके अलावा आप Threads पर हमारा अकाउंट भी फॉलो कर सकते हैं जो @HaxiTrick के नाम से है।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *