OG WhatsApp Latest Version Download (Updated APK 2024)

OG व्हाट्सएप Download और Update कैसे करें? (Anti Ban Latest APK)

OGWA Download For Android 2024: OG Whatsapp व्हाट्सएप के मोड वर्जन में से एक है इसका इस्तेमाल लोग व्हाट्सएप के Add On या hacked फीचर को एक्सेस करने के लिए करते हैं। ओजी व्हाट्सएप को थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा डिवेलप किया गया है यह GB Whatsapp, FM व्हाट्सएप और Whatsapp plus जैसे व्हाट्सएप के मॉडिफाइड वर्जन की तरह ही है।

यहाँ हम आपको 2024 में ओ जी व्हाट्सएप डाउनलोड और अपडेट कैसे करें? (OG Whatsapp Latest version Download Anti Ban APK) इसके फायदे (Benefits) और फीचर्स (Features/Advantages) तथा क्या इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है? (Safe or Not) के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

OGWhatsapp Download aur Update Kaise Kare
OGWhatsapp Download aur Update Kaise Kare
OGWA Details 2024
App NameOG WhatsApp Pro Apk
Android Version5.1 and Above
App Size70.3 MB
App Versionv17.57
Popular Versionv8.40, v8.16
DeveloperAlex Mods
TypeAnti Ban
Last Updated3 Hours Ago

 

ओजी व्हाट्सएप (OGWA) क्या है?

OG Whatsapp, ओरिजिनल व्हाट्सएप का Non-Official Version है, जिसे थर्ड पार्टी डेवलपर Alex Mods द्वारा Official Whatsapp के कोड में बदलाव कर इसे पुनः विकसित किया गया है। यह आपको अपना ब्लू टिक, Last Seen और ऑनलाइन स्टेटस छुपाने और इसकी थीम कस्टमाइज करने जैसे एडवांस आप्शन उपलब्ध कराता है।

OGWA में व्हाट्सएप की प्राइवेसी, सिक्योरिटी एवं डिजाइन को इस तरह से कस्टमाइज्ड करने की सुविधा दी गई है, कि आप इसकी Privacy और दूसरे Functions को अपनी सुविधा अनुसार मैनेज और हैंडल कर सकते हैं। लेकिन इसके फायदों के साथ-साथ आप इससे होने वाले नुकसान को भी दिमाग में रखें, जो यहाँ नीचे बताए गए है।

 

OG Whatsapp Pro Download कैसे करें? (Updated Latest Version APK File)

गूगल प्ले स्टोर की नीतियों का पालन ना करने के कारण यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, हालांकि आप इसे किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं, या आप इसे नीचे दिए गए Link से भी Download कर सकते है।


OGWA Latest Version Download:
  • सबसे पहले गूगल पर जाएं और यहां ‘OG Whatsapp Download‘ लिखकर सर्च करें।
  • अब सर्च रिजल्ट में से पहली या दूसरी वेबसाइट पर जाकर OG व्हाट्सएप की APK File को डाउनलोड करें।
  • अब इसे ओपन करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल करते समय Unknown Sources का Error आने पर Settings में Security में जाकर Unknown Sources को enable करें।

यहाँ देखें: Yo Whatsapp messenger App Download Apk

 

OG व्हाट्सएप के Features

  • CHANGE THEME: O G WhatsApp पर उपलब्ध हजारों थीम में से आप अपने हिसाब से मनपसंद Theme चुन सकते हैं और व्हाट्सएप के हरे रंग को अपने मनपसंद Color के साथ बदल सकते हैं।
  • Message scheduler: आप मैसेज को किसी विशेष समय पर भेजने के लिए शेड्यूल भी कर सकते हैं, जिससे आपके द्वारा शेड्यूल किए गए टाइम पर वह मैसेज अपने आप ही उस उपयोगकर्ता को भेज दिया जाएगा।
  • Anti Delete Messages: कई बार लोग आपको मैसेज भेज कर या फिर स्टेटस लगाने के बाद उसे डिलीट कर देते हैं, ऐसे में OGWA पर एंटी डिलीट मैसेज और स्टेटस को enable करने से भेजने वाले के द्वारा डिलीट किए गए मैसेज और स्टेटस आपके व्हाट्सएप चैट में दिखाई देंगे। यानी भेजने वाले के द्वारा डिलीट फॉर एवरीवन करने पर भी आपके फोन से डिलीट नहीं होंगे।
  • Save Status: आप ओजी व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के साथ ही अपने दोस्तों या रिश्तेदारों द्वारा अपलोड किए गए स्टेटस और स्टोरीज को डाउनलोड कर अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं। ऐसा ऑफिशियल व्हाट्सएप के साथ करना संभव नहीं है इसके लिए आपको आपको अलग से थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होता है।

  • OG Whatsapp Pro APK Settings
    OG Whatsapp Pro APK Settings

  • Block particular contact’s calls: यदि आप भी किसी के बार-बार व्हाट्सऐप कॉल करने से परेशान हैं तो अब आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में से किसी भी व्यक्ति के Call को Block कर सकते हैं।कॉल ब्लॉक करने पर वह आपको मैसेज तो भेज पायेगा लेकिन आपको उसकी Whatsapp Call नहीं आएगी, इसके लिए आप सेटिंग में जाकर किसी खास व्यक्ति के कॉल रिसीविंग ऑप्शन को बंद कर सकते हैं।
  • Anti-Ban APK: OG WhatsApp जैसे व्हाट्सअप के थर्ड पार्टी मॉडिफाइड वर्जनों का इस्तेमाल करने पर व्हाट्सएप अकाउंट को Ban कर दिया जाता है। लेकिन नया OGWA Anti-Ban फीचर के साथ आता है जिससे आपका व्हाट्सएप बैन नहीं होता। क्योंकि डेवलपर्स ने नवीनतम संस्करण में इस समस्या सुलझा लिया है अब आपका व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • Set Lock: यदि आप किसी Chat को दूसरे लोगों से Safe रखना चाहते हैं तो आप किसी भी चैट पर पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
  • Dual WhatsApp: यदि आप एक साथ दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल व्हाट्सएप के साथ ओजी व्हाट्सएप पर भी अकाउंट बना सकते हैं, और एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं।
  • Privacy Tweaks: यहां से आप अपना लास्ट सीन, टाइपिंग स्टेटस, ऑनलाइन स्टेटस तथा Blue Tick और डबल टिक को भी हाइड कर सकते हैं।
    किसी भी unknown नंबर पर कॉल और मैसेज भेज सकते हैं, आप एक साथ 90 से ज्यादा फोटोस Send कर सकते हैं।

 

ओजी व्हाट्सएप APK के नुकसान

  • इसे थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा डिवेलप किया गया है ऐसे में इस ऐप से मालवेयर और वायरस आने की संभावनाएं हैं।
  • प्ले स्टोर की पॉलिसी को फॉलो ना करने के कारण यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
  • इस तरह के मॉडिफाइड वर्जन में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं होता इसलिए यह आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए ठीक नहीं है।
  • आपकी चैट किसी थर्ड पार्टी सर्वर पर स्टोर की जा सकती है।
  • इसके कुछ फंक्शन ऑफिशियल व्हाट्सएप के मुकाबले थोड़ा स्लो काम कर सकते हैं।

 

 

ओजी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

ओजी व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए OGSetting में जाएं और यहां Update ऑप्शन पर क्लिक कर OG WHATSAPP Pro को अपडेट करना शुरू करें। आप चाहे तो गूगल पर सर्च कर इसका New Version Download कर इसे अपडेट कर सकते है।

App Not Installed का Error आने पर Chats का बैकअप लेकर पुराना वर्शन अनइनस्टॉल कर दे और फिर लेटेस्ट वर्शन को इंस्टॉल करें। अप्प खोले और अब उसी नंबर से OTP वेरीफाई कर Chats को रिकवर कर लें।

 

क्या OG व्हाट्सएप का इस्तेमाल सुरक्षित है?

आपने भी कभी ना कभी व्हाट्सएप के एक्स्ट्रा या एडवांस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इस तरह के UnOfficial Whatsapp को जरूर अपने फोन में इंस्टॉल किया होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि इस तरह के किसी भी अनजान सोर्स से डाउनलोड किए गए Mod Apk आपकी प्राइवेसी के लिए ज़रा भी सुरक्षित नहीं है।


यहाँ देखें: Unofficial Whatsapp इस्तेमाल करने पर हो सकते है ये बड़े नुकसान


डिस्क्लेमर: ओजी व्हाट्सएप एक थर्ड पार्टी Modified Application है, इसीलिए हम कभी भी इस तरह के मोड एपीके अपने फोन में इंस्टॉल करने की लिए प्रोत्साहित नहीं करते आप इसका इस्तेमाल अपने जोखिम (Risk) पर ही करें।